Dr. Raghubar Prasad Singh

  • Home
  • Dr. Raghubar Prasad Singh

Dr. Raghubar Prasad Singh Assistant Professor (Economics)
www.raghubar.in Thanks For Visiting Official Page Of Dr. Raghubar Prasad Singh. Economist, Social Activist & Entrepreneur.

Join On

Instagram/Twitter-

WhatsApp +919472669840

ऊंची उड़ान. ....।
17/07/2025

ऊंची उड़ान. ....।

15/07/2025

कीमत उसी की लगाई जा सकती है,
जो लालची और बिकाऊ हो।

13/07/2025

उपेक्षित होने से अनुपस्थित रहना ही बेहतर होता है।

इन लोगो को भी शिक्षक कहेंगे तो फिर शिक्षक किसे कहेंगे?
12/07/2025

इन लोगो को भी शिक्षक कहेंगे तो फिर शिक्षक किसे कहेंगे?

Ph.D. scholars of Periyar University accuse Tamil department professor of caste discrimination

12/07/2025

मनुष्य का चरित्र ऐसा नहीं होना चाहिए कि किसी के मोबाइल में साक्ष्य कैद हो और वायरल होने का डर बना रहे।

12/07/2025

मनुष्य को गुनाह करने से डरना चाहिए, खुलासे होने या सजा से बिल्कुल नहीं।

10/07/2025

अच्छे वक्त में इतराकर लोग बुरे वक्त को आमंत्रित कर लेते हैं।

बुरी संगत....।
10/07/2025

बुरी संगत....।

अतिथि शिक्षक उप परीक्षा नियंत्रक कैसे?यूजीसी और राज्य सरकार के नियम-परिनियम का उल्लंघन करने का अधिकार किसको और क्यों?क्य...
10/07/2025

अतिथि शिक्षक उप परीक्षा नियंत्रक कैसे?

यूजीसी और राज्य सरकार के नियम-परिनियम का उल्लंघन करने का अधिकार किसको और क्यों?

क्या विश्वविद्यालय के शिक्षक/पदाधिकारी को नियम-परिनियम का ज्ञान नही अथवा आजतक पढें नही?

बिहार सरकार के "संकल्प" ज्ञापांक 15/A2-01/2014-1594 दिनांक 28 Aug 2014 एवं विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के पत्रांक- F.25-1/2018(PS/MISC.) दिनांक 28 Jan 2019 का उल्लंघन करने का अधिकार किसको और क्यों?

नियमानुसार अतिथि शिक्षक वर्ग संचालन के अतिरिक्त किसी भी कार्य में शामिल नही हो सकते, वही ₹1500/- प्रति वर्ग व ₹50,000 प्रति माह से अधिक मानदेय (वेतन नहीं) नही दिया जा सकता। किसी भी परिस्थिति में स्थायी शिक्षक के समकक्ष नही माना जाएगा और किसी भी बैठक में शामिल नही हो सकते। मानदेय के अतिरिक्त किसी तरह का अन्य भुगतान नही होगा।

इसके बावजूद विश्वविद्यालय समाजशास्त्र विभाग के अतिथि शिक्षक पर IQAC बैठक में अवैध रूप से शामिल होने, PAT 2021-22 के साक्षात्कार में शामिल होने, पीजी का प्रोजेक्ट, सिनाॅपसिस, जर्नल, पीएचडी थीसिस लिखकर उगाही, फर्जी दृष्टिकोण जर्नल में प्रकाशित कर उगाही, प्लेगेरिज्म जांच रिपोर्ट के नाम पर दलाली सहित अन्य अपराधिक कुकृत्य का साक्ष्य मिला है। जो कि शिक्षा और शिक्षक के लिए अनुचित व अशोभनीय है।

एमकेएस कॉलेज चन्दौना के समाजशास्त्र विभाग का अतिथि शिक्षक अवैध रूप से उप परीक्षा नियंत्रक बने हुए है। जो कि यूजीसी और बिहार सरकार के संकल्प का उल्लंघन के साथ अपराधिक कुकृत्य माना गया है। आंतरिक मूल्यांकन व अंक में मनमानी एवं पक्षपात का गंभीर और संगीन आरोप भी है। जबकि वे किसी भी परिस्थिति में वर्ग संचालन के अतिरिक्त अन्य कार्य में शामिल नही हो सकते।

बता दे कि समाजशास्त्र विषय में रिक्ति से 02 अधिक शिक्षक कार्यरत है, ऐसे में इन दोनो विवादित शिक्षकों को हटाते हुए तत्काल उच्च स्तरीय जांच कर मानदेय के अतिरिक्त भुगतान या वसूली के सभी राशि ब्याज सहित वापसी के साथ विधिसम्मत कठोर कार्रवाई करना चाहिए।

ार_से......।

अब प्रकाशित खबर के सभी पहलू की जांच होनी चाहिए, क्या केवल परीक्षार्थी को रोकने पर बवाल हुआ या इसका अन्य प्रशासनिक पक्ष भी है।

आखिर क्यों?बिहार राज्य को दालान बनाने वाले पर कार्रवाई क्यों नही?राज्य में सौ फीसदी डोमिसाइल क्यों नहीं?राज्य से बाहर के...
10/07/2025

आखिर क्यों?
बिहार राज्य को दालान बनाने वाले पर कार्रवाई क्यों नही?
राज्य में सौ फीसदी डोमिसाइल क्यों नहीं?
राज्य से बाहर के सभी नियुक्त शिक्षक का दसवी से लेकर सभी डिग्री का सत्यापन क्यों नही?
साक्षात्कार में अधिक अंक देने वाले को अपराधिक धाराओ में जेल क्यों नही?

जीवनसूत्र
09/07/2025

जीवनसूत्र

09/07/2025

"चरित्र और वस्त्र कितने भी चमकदार हो"
देखने वाले सिर्फ दाग पर ही ध्यान देते है...!!

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Dr. Raghubar Prasad Singh posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Dr. Raghubar Prasad Singh:

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share