12/10/2025
राज्यमंत्री असीम अरुण ने किया जयप्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय, नरायनपुर का निरीक्षण
#प्रतापगढ़ ! राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) समाज कल्याण विभाग असीम अरुण ने आज जयप्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय, नरायनपुर का निरीक्षण किया।
मंत्री जी ने छात्र-छात्राओं से बातचीत कर पढ़ाई, भोजन और अन्य सुविधाओं की जानकारी ली।
भोजन की गुणवत्ता संतोषजनक पाई गई — उन्होंने इसे और बेहतर बनाने के निर्देश दिए।
विद्यालय में लगी विज्ञान प्रदर्शनी, कला-पेंटिंग और बच्चों की प्रतिभा देखकर मंत्री जी प्रसन्न हुए।
उन्होंने बच्चों की शैक्षिक गुणवत्ता बढ़ाने हेतु मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत कोचिंग क्लास शुरू कराने के निर्देश दिए।
साथ ही बच्चों में स्वावलंबन की भावना जगाने के लिए सफाई किट और प्रेस ग्रुप बनाने की घोषणा की।
मंत्री जी ने विद्यालय की साफ-सफाई, अनुशासन और व्यवस्थाओं की सराहना की।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव सहित विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।