Devbhumi Ganga

  • Home
  • Devbhumi Ganga

Devbhumi Ganga News

18/08/2025

भगवानपुर पहुंचे भीम आर्मी राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय रतन सिंह, कार्यकर्ताओं में भरा जोश
#भगवानपुर
#विनय_रतन_सिंह
#भीमआर्मी
#भीमआर्मी_अध्यक्ष
#सामाजिक_न्याय
#हरिद्वार_समाचार
#कार्यकर्ताओं_में_जोश









#जनआंदोलन
#समानता_की_लड़ाई
#जयभीम

18/08/2025

उत्तराखंड में मुस्लिम युवक से मारपीट व जबरन नारेबाजी पर चंद्रशेखर आज़ाद ने लिया संज्ञान, ASP प्रत्याशी फिरोज खान ने वीडियो कॉल पर दिलाया भरोसा
#उत्तराखंड
#मुस्लिम_युवक_पर_हमला
#मौलाना_रिजवान
#जयश्रीराम_के_नारे
#आजाद_समाज_पार्टी
#चंद्रशेखर_आजाद
#फिरोज_खान
#छुटमलपुर
#सांप्रदायिक_हिंसा
#इंसाफ_की_आवाज़
#न्याय_की_मांग
#मौलाना_के_साथ_जुल्म
#हिंदू_आतंकवाद_का_विरोध
#वीडियो_कॉल_पर_भरोसा
#समाज_में_एकता




इनसे मिलिये ओर गर्व महसूस कीजिये... 👍मोहम्मद असद मंसूरी पहले भारतीय हैं जिनका Sustainabale energy में PHD के लिये ग्लासग...
18/08/2025

इनसे मिलिये ओर गर्व महसूस कीजिये... 👍

मोहम्मद असद मंसूरी पहले भारतीय हैं जिनका Sustainabale energy में PHD के लिये ग्लासगो यूनिवर्सिटी लंदन के लिये चयन हुआ है, असद तीन सेंट्रल गवर्नमेंट सहित आठ नौकरी छोड़ चुके हैं, IB ओर रेलवे में भी इनका चयन हो चुका है, नाम सर्च करने भर से ही आप इनके बारे में गूगल पर कई किलोमीटर लम्बा पढ़ सकते हैं, साइंटिस्ट हैं, कई रिसर्च भी किये हैं, चाइना जैसा देश इनके रिसर्च यूज कर रहा है भाई के नाम के साथ, अपने देश ओर समाज के लिये कुछ अलग ओर बेहतर करने की सोच उनके दिल में है, उनकी यूनिवर्सिटी में उन्हे जूनियर कलाम नाम मिला हुआ है

उचित शिक्षा में आगे आना होगा हमें, सबसे बड़ी बात साधन पैदा करने होंगे ऐसे होनहारो के लिए, अपनी कोचिंग, कॉलेज, लाइब्रेरी इत्यादि बनानी होंगी, क्यों नही बना सकते मस्जिद मदरसे हम लोग अपने स्तर से बनाते है ना, तो हॉस्पिटल, कॉलेज क्यों नही....?

18/08/2025

"🪖🇮🇳 "भारत माता के सपूत से हाथापाई!" – टोलकर्मियों की करतूत पर टूटा कानून का कहर चार आरोपियों किया गिरफ्तार















18/08/2025

🚨 पुलिस-बदमाश मुठभेड़ 🚨
गंगनहर पुलिस को बड़ी सफलता
हिस्ट्रीशीटर ओवैस मुठभेड़ में गोली लगने से घायल, कई संगीन मामलों में था वांछित।

📍 लोकेशन: कोतवाली गंगनहर क्षेत्र, हरिद्वार

#गंगनहरपुलिस #हरिद्वारपुलिस #मुठभेड़ #हिस्ट्रीशीटरगिरफ्तार #उत्तराखंडपुलिस

17/08/2025

भगवानपुर के अलावलपुर : सोलानी नदी के उफान में बह गया श्मशान घाट, ग्रामीणों में हड़कंप

#भगवानपुर #अलावलपुर #सोलानीनदी #प्राकृतिकआपदा #श्मशानघाटबहा #हरिद्वारखबर #ग्राम्यजीवन #गांवकीखबर #अमरउजालाशैली #उत्तराखंडसमाचार #हरिद्वारन्यूज #ग्रामीणसंकट #नदीकाकहर

16/08/2025

गुमशुदगी निकली कत्ल, प्रेमिका ने रची थी साजिश — गंगनहर पुलिस ने किया सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा

हरिद्वार,रुड़की कोतवाली गंगनहर क्षेत्र में एक गुमशुदगी की जांच के दौरान पुलिस ने एक सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा किया है। प्रेम-प्रसंग के चलते 18 वर्षीय युवक दीपक रावत की उसकी नाबालिग प्रेमिका और उसके साथियों ने मिलकर बेरहमी से हत्या कर दी। युवक की लाश को गंगनहर में फेंक दिया गया था। पुलिस ने किशोरी और एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो आरोपी अभी फरार हैं।

गायब हुआ था दीपक, मोबाइल भी मिला था बंद

चन्द्रपुरी राणा चौक निवासी एक व्यक्ति ने 13 अगस्त को अपने बेटे दीपक रावत की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। युवक 10 अगस्त की रात मोटरसाइकिल से निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा। उसका मोबाइल भी बंद आ रहा था।

प्रेम-प्रसंग बना मौत की वजह

जांच में सामने आया कि दीपक का प्रेम संबंध मकतूलपुरी निवासी 17 वर्षीय किशोरी से था। दोनों शादी करना चाहते थे, मगर परिवारों ने उम्र का हवाला देकर रिश्ता मंजूर नहीं किया। इस बीच किशोरी की दोस्ती गाजियाबाद निवासी राजा शर्मा उर्फ सुखविंदर से हो गई।

राजा को जब किशोरी और दीपक के संबंधों की जानकारी मिली, तो उसने दीपक को चेतावनी दी थी कि वह लड़की से दूर रहे। वहीं दीपक लगातार किशोरी पर संबंध बनाने का दबाव बना रहा था, जिससे परेशान होकर किशोरी ने राजा को सारी बात बताई। इसके बाद दीपक को ठिकाने लगाने की साजिश रची गई।

मोदीनगर ले जाकर गला दबाकर की गई हत्या

10 अगस्त को किशोरी ने दीपक को फोन कर मोदीनगर छोड़ने की बात कही। दीपक उसे लेकर वहां पहुंचा, जहां सुभारती मेडिकल कॉलेज के पास राजा शर्मा अपने दो साथियों के साथ मिला। उन्होंने खुद को किशोरी की मौसी का पड़ोसी बताया। फिर वे दीपक को साथ ले गए और छोटा हरिद्वार के पास नहर पटरी पर रात करीब एक बजे उसका गला दबाकर हत्या कर दी। शव को नहर में फेंककर मोटरसाइकिल लेकर फरार हो गए।

किशोरी ने उगली सच्चाई, शव बरामद

एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर गठित पुलिस टीम ने मामले की गहन जांच की। किशोरी से सख्ती से पूछताछ की गई, तो उसने पूरी साजिश कुबूल कर ली। उसकी निशानदेही पर आरोपी मोहसीन को 15 अगस्त को गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों की मदद से पुलिस ने देहरा झाल, थाना धौलाना (हापुड़, यूपी) से दीपक का शव बरामद किया।

गिरफ्तार और फरार आरोपी

गिरफ्तार/संरक्षण में लिए गए:
17 वर्षीय नाबालिग किशोरी (प्रेमिका) — निवासी मकतूलपुरी, रुड़की।मोहसीन पुत्र मोबिन — निवासी सीकरी कलां, थाना मोदीनगर, गाजियाबाद।

फरार आरोपी:

राजा शर्मा उर्फ सुखविंदर और एक अन्य साथी, जो हत्या के बाद से फरार हैं। राजा के मुम्बई में छिपे होने की सूचना पर एक पुलिस टीम को वहां रवाना किया गया है।

पुलिस टीम को मिला इनाम

इस सफल अनावरण के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा पुलिस टीम को ₹2,500 रुपये तथा आईजी गढ़वाल रेंज द्वारा ₹10,000 रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया है।

एसएसपी बोले — “ब्लाइंड मर्डर की कामयाब गुत्थी”

एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने बताया कि यह ब्लाइंड मर्डर केस था, जिसमें कोई ठोस सुराग नहीं था। पुलिस टीम की सूझबूझ और सख्त पूछताछ के चलते पूरे घटनाक्रम का पर्दाफाश हो सका। जल्द ही फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी भी कर ली जाएगी।

#गंगनहरहत्याकांड
#हरिद्वारपुलिस
#हत्या_की_साजिश
#गुमशुदगी_निकली_कत्ल
#प्रेमिका_ने_रची_साजिश
#पुलिस_का_खुलासा
#सनसनीखेज_खुलासा
#क्राइमन्यूज़
#उत्तराखंडपुलिस



15/08/2025

🎉🇮🇳 मॉन्टफोर्ड इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में धूमधाम से मनाया गया 78वां स्वतंत्रता दिवस 🇮🇳🎉
विधायक शहजाद ने किया ध्वजारोहण 🚩
बच्चों के मनोरंजन के लिए आयोजित किया गया शानदार मैजिक शो 🎩✨

जय हिंद, जय भारत! 🙏🇮🇳

#स्वतंत्रता_दिवस







#देशभक्ति_का_उत्सव
िरंगा

मॉन्टफोर्ड इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस, विधायक शहजाद ने फहराया तिरंगालक्सर विधान...
15/08/2025

मॉन्टफोर्ड इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस, विधायक शहजाद ने फहराया तिरंगा

लक्सर विधानसभा स्थित नगर पंचायत सुल्तानपुर आदमपुर में मॉन्टफोर्ड इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 79 वां स्वतंत्रता दिवस पूरे उत्साह और देशभक्ति के माहौल में मनाया गया। मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे लक्सर विधायक मोहम्मद शहजाद ने ध्वजारोहण किया। विशिष्ट अतिथि के तौर पर चेयरमैन (पी.एन.) बाबू ताहिर हसन, सभी सभासदगण और विद्यालय संरक्षक-तरुण चौधरी कार्यक्रम में मौजूद रहे।

#स्वतंत्रता_दिवस





िरंगा
#देशभक्ति
#अभिमान_है_तिरंगा

🇮🇳 स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं 🇮🇳“आओ इस पावन अवसर पर उन वीरों को याद करें,जिनके बलिदान से हम स्वतंत्र हैं।देशभ...
14/08/2025

🇮🇳 स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं 🇮🇳

“आओ इस पावन अवसर पर उन वीरों को याद करें,
जिनके बलिदान से हम स्वतंत्र हैं।
देशभक्ति का जज़्बा हमेशा दिल में जगाएं,
भारत की शान को बढ़ाएं।

आप सभी को 15 अगस्त – स्वतंत्रता दिवस की ढेरों शुभकामनाएं
जय हिन्द! 🫡✨

14/08/2025

सुल्तानपुर आदमपुर में वरिष्ठ समाजसेवी प्रमोद खारी के नेतृत्व में निकाली भव्य तिरंगा यात्रा, गूंजे देशभक्ति के नारे

लक्सर। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर नगर पंचायत सुल्तानपुर आदमपुर में वरिष्ठ समाजसेवी प्रमोद खारी के नेतृत्व में गुरुवार को भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। हाथों में तिरंगा थामे सैकड़ों लोग देशभक्ति के जोश से लबरेज होकर यात्रा में शामिल हुए। पूरे नगर में देशभक्ति के नारों की गूंज सुनाई दी।

#तिरंगायात्रा #सुल्तानपुरआदमपुर #प्रमोदखारी #देशभक्तियात्रा #भारतमताकीजय #वंदेमातरम् #स्वतंत्रतादिवस #आजादीकाजश्न #देशभक्तियात्रा2025 #हरघरतिरंगा #देशभक्ति #लक्सरसमाचार

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Devbhumi Ganga posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share