Kapil singh

Kapil singh only news

04/07/2025

प्रयागराज। यमुनानगर के नैनी थाना क्षेत्र में हुई घटना के संबंध में DCP विवेक चन्द्र यादव का बयान।

*प्रयागराज में चाची और भतीजे की मौत, सल्फास खाने से आत्महत्या का मामला आया समने*प्रयागराज के यमुनानगर क्षेत्र में खीरी थ...
04/07/2025

*प्रयागराज में चाची और भतीजे की मौत, सल्फास खाने से आत्महत्या का मामला आया समने*
प्रयागराज के यमुनानगर क्षेत्र में खीरी थाने के अंतर्गत गडरी पहाड़ी पर एक दुखद घटना सामने आई है, जिसमें चाची और भतीजे के शव बरामद हुए हैं। दोनों के शवों के पास सल्फास अर्थात जहरीला पदार्थ का पैकेट मिला है, जिससे प्रारंभिक तौर पर आत्महत्या का संदेह जताया जा रहा है।

*प्रयागराज STF ने 50 हजार के इनामिया तस्कर को हरियाणा से दबोचा* *3 राज्यों में फैला हुआ था तस्कर का नेटवर्क* *यूपी के गा...
04/07/2025

*प्रयागराज STF ने 50 हजार के इनामिया तस्कर को हरियाणा से दबोचा*

*3 राज्यों में फैला हुआ था तस्कर का नेटवर्क*

*यूपी के गाजियाबाद-मेरठ में करता था ड्रग्स सप्लाई*

यूपी एसटीएफ की प्रयागराज फील्ड यूनिट ने अवैध शराब और मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त अंतरराज्यीय गैंग के सदस्य मनीष को धर दबोचा । मनीष पर 50 हजार रुपए का इनाम घोषित था। उसे हरियाणा के झज्जर जिले से STF ने गिरफ्तार किया ।

तस्कर की गिरफ्तारी 3 जुलाई को दोपहर 1:15 बजे बहादुरगढ़ के जटवाड़ा मोहल्ला में एक गुरुद्वारे के पास से की गई। मनीष बांदा जिले के थाना बबेरू में दर्ज गैंगस्टर एक्ट के मामले में था वांछित।

एसटीएफ की प्रयागराज फील्ड यूनिट ने पुलिस उपाधीक्षक शैलेश प्रताप सिंह के पर्यवेक्षण में यह कार्रवाई की। टीम का नेतृत्व निरीक्षक जय प्रकाश राय ने किया। उपनिरीक्षक रणेन्द्र कुमार सिंह समेत अन्य पुलिसकर्मी भी टीम में शामिल थे।

इनामिया तस्कर ने पूछताछ में बताया कि वह कई वर्षों से शराब और मादक पदार्थों की तस्करी कर रहा है। उसका गिरोह उत्तर प्रदेश के बांदा, चित्रकूट, फतेहपुर, गाजियाबाद, मेरठ के अलावा दिल्ली और हरियाणा में भी सक्रिय है। 2023 में उड़ीसा से गांजा तस्करी में भी उसकी संलिप्तता थी।

आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट और गैंगस्टर एक्ट के तहत कई मामले दर्ज हैं। उसे बहादुरगढ़ कोर्ट में पेश किया गया है। वहां से ट्रांजिट रिमांड लेकर उत्तर प्रदेश लाया जाएगा।

बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर एक बयान दिया है. इसमें उन्होंने सीएम योगी के राजनीति...
04/07/2025

बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर एक बयान दिया है. इसमें उन्होंने सीएम योगी के राजनीतिक भविष्य पर ही सवाल उठा दिया. निशिकांत यूट्यूबर प्रफुल्ल गर्ग के पॉडकास्ट पर इंटरव्यू दे रहे हैं. उनसे सवाल पूछा गया कि योगी आदित्यनाथ पर उनका क्या सोचना है. इस पर निशिकांत ने जवाब दिया !!
योगी आज मुख्यमंत्री हैं. और दिल्ली में जगह खाली नहीं है. 20-25 साल बाद क्या सिचुएशन होगी, किसी को पता नहीं है. 20 साल राजनीति में बड़ा समय होता है. तो इसलिए इस तरह के प्रश्न ना किसी के मन में हैं, ना किसी के मन में होने चाहिए.
निशिकांत से पूछा गया था कि मौजूदा राजनीतिक विमर्श पर, लेकिन उन्होंने जवाब दिया भविष्य को लेकर. अब कयास लग रहा है कि उन्होंने लगभग यह कहने की कोशिश की कि यूपी के मौजूदा मुख्यमंत्री का भविष्य अनिश्चित है. लेकिन बीजेपी सांसद सिर्फ इतने पर नहीं रुके. उन्होंने यह भी कहने की कोशिश की कि योगी आदित्यनाथ का अपना कोई वोटबेस नहीं है. उन्होंने कहा,
2017 में जब योगी जी मुख्यमंत्री बने तो योगी के नाम पर लोगों ने वोट नहीं दिया. प्रधानमंत्री मोदी के नाम पर वोट दिया. आज भी जनता पीएम मोदी के नाम पर वोट कर रही है.

उत्तर प्रदेशजौनपुर के बाहुबली नेता पूर्व सांसद धनंजय सिंह को बड़ी राहत, बेलाव डबल मर्डर केस में कोर्ट ने धनंजय सिंह समेत ...
04/07/2025

उत्तर प्रदेश
जौनपुर के बाहुबली नेता पूर्व सांसद धनंजय सिंह को बड़ी राहत, बेलाव डबल मर्डर केस में कोर्ट ने धनंजय सिंह समेत 4 लोगों को किया बरी l

कोर्ट के फैसले पर बातचीत में कहा उन्हें पूरी उम्मीद थी कि न्यायपालिका से उन्हें न्याय मिलेगा. क्योंकि, मामला पूरी तरह से पॉलिटिकल मोटिवेटेड था. उस वक्त मैं बसपा से सांसद था और अमर सिंह से मिलने जेल में चला गया था. उसके बाद मेरा पार्टी से निष्कासन कर दिया गया था. मुझे जिले में आने से रोका गया था और धारा 144 भी लगा दी गई थी.

उन्होंने कहा कि जनवरी-फरवरी 2010 के आसपास एक हत्या हुई थी, जिसमें 2011 नवंबर में मेरा नाम शामिल करवा दिया गया था. मैंने पार्टी में माफी नहीं मांगी थी जिसके चलते ये सब हुआ. एक बार इसमें CB-CID की रिपोर्ट लग चुकी थी फिर इसमें दोबारा CB-CID की रिपोर्ट लगी. 15 साल का समय लगा लेकिन आखिरकार न्याय मिल गया l

05/04/2025

जय जय श्री राम

त्योहारों के मद्देनज़र शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु मुख्यमंत्री के निर्देशों के तहत पुलिस उपायुक्त नगर ने गूग...
25/03/2025

त्योहारों के मद्देनज़र शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु मुख्यमंत्री के निर्देशों के तहत पुलिस उपायुक्त नगर ने गूगल मीट के माध्यम से बैठक की। इसमें धार्मिक स्थलों पर अवैध लाउडस्पीकर हटाने, सत्यापन अभियान, रात्रि पेट्रोलिंग बढ़ाने और गैर परंपरागत आयोजनों पर रोक जैसे निर्देश दिए गए। इसी क्रम में 25 मार्च को थाना करैली क्षेत्र में पीस कमेटी की बैठक हुई, जिसमें प्रशासनिक अधिकारियों, धर्मगुरुओं व समाज के जिम्मेदार नागरिकों ने भाग लिया। बैठक में साफ-सफाई, विद्युत आपूर्ति, जल आपूर्ति व यातायात प्रबंधन पर चर्चा की गई।

15/11/2024
03/10/2024

*पूर्व सांसद कपिलमुनि करवरिया और पूर्व एमएलसी सूरजभान की पेरोल मंजूर*

10 अक्टूबर तक रहेंगे जेल से बाहर, पूर्व विधायक नीलम उदयभान करवरिया के तेरहवीं संस्कार में होंगे शामिल

प्रयागराज। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने दिवंगत पूर्व भाजपा विधायक नीलम उदयभान करवरिया के क्रिया कर्म और तेरहवीं संस्कार में शामिल होने के लिए पूर्व सांसद कपिल मुनि करवरिया और पूर्व एमएलसी सूरजभान करवरिया का चार अक्टूबर से दस अक्टूबर तक पेरोल स्वीकृत किया है। यह आदेश न्यायमूर्ति अरविंद सिंह सांगवान एवं न्यायमूर्ति मोहम्मद अजहर हुसैन इदरीशी की खंडपीठ ने दोनों भाइयों की अर्जियों पर उनके अधिवक्ता सुरेश चंद्र द्विवेदी और सरकारी वकील को सुनकर पारित किया है। अधिवक्ता सुरेश चंद्र द्विवेदी ने न्यायालय को बताया कि हाल ही में न्यायमूर्ति राजीव गुप्ता एवं न्यायमूर्ति सुरेन्द्र सिंह की खंडपीठ ने स्वर्गीय नीलम उदयभान करवरिया के अंतिम संस्कार के लिए दोनों भाइयों को पुलिस हिरासत में 28 सितंबर से एक अक्टूबर तक अल्पकालिक जमानत दी थी। यह भी कहा कि उन्हीं शर्तों और नियमों पर दोनों भाइयों को नीलम उदयभान करवरिया के क्रिया कर्म और तेरहवीं में शामिल होने के लिए अल्पकालिक जमानत दी जानी चाहिए जो पांच अक्टूबर से आठ अक्टूबर तक आयोजित होना है।
सुनवाई के बाद खंडपीठ ने पूर्व सांसद कपिल मुनि करवरिया एवं पूर्व एमएलसी सूरजभान करवरिया को चार से 10 अक्टूबर तक अल्पकालिक पैरोल पर रिहा करने का आदेश दिया है। कोर्ट ने कहा कि इस अवधि में दोनों भाई अपने खर्च पर पुलिस हिरासत में रहेंगे। यह भुगतान जेल में आत्मसमर्पण करने पर या उससे पहले किया जाएगा। कोर्ट ने रजिस्ट्रार अनुपालन यह आदेश आज ही पक्षकारों को तामील कराना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। दोनों भाई दस अक्टूबर को शाम पांच बजे वरिष्ठ अधीक्षक सेंट्रल जेल नैनी के समक्ष आत्मसमर्पण करेंगे और अगली तिथि पर न्यायालय के समक्ष समर्पण प्रमाणपत्र दाखिल करेंगे।

Address


Telephone

+919335383482

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Kapil singh posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Kapil singh:

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share