Ourliveinida

Ourliveinida Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Ourliveinida, News & Media Website, .

दिग्विजय सिंह के बयान पर कमलनाथ का पलटवारसिंधिया को लगता था कि सरकार दिग्विजय सिंह चला रहे, इसी नाराजगी में उन्होंने हमा...
24/08/2025

दिग्विजय सिंह के बयान पर कमलनाथ का पलटवार

सिंधिया को लगता था कि सरकार दिग्विजय सिंह चला रहे, इसी नाराजगी में उन्होंने हमारी सरकार गिराई : कमलनाथ

इंदौर : 2020 में कांग्रेस की सरकार गिरने को लेकर मप्र कांग्रेस के दो दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह और कमलनाथ में एक बार फिर ठन गई है। शुरुआत दिग्विजय सिंह ने की थी, जिसपर पलटवार करते हुए कमलनाथ ने जवाब दिया है।

दरअसल, हाल ही में एक कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और दिग्विजय सिंह मौजूद थे। दिग्विजय सिंह को मंच के सामने बैठे देख ज्योतिरादित्य सिंधिया नीचे उतरे और हाथ पकड़कर उन्हें मंच पर ले गए थे। सिंधिया की सदाशयता से गदगद दिग्विजय सिंह ने उन्हें अपने बेटे जैसा बताया था। इसके बाद एक पॉडकास्ट में चर्चा के दौरान दिग्विजय सिंह ने 2020 में प्रदेश में सिंधिया द्वारा कांग्रेस की सरकार गिराने के लिए तत्कालीन मुख्यमंत्री कमलनाथ को जिम्मेदार ठहराया था। उनका कहना था कि कमलनाथ, ग्वालियर - चंबल क्षेत्र को लेकर सिंधिया की मांग मान लेते तो सरकार नहीं गिरती।

दिग्विजय सिंह के इस बयान पर पलटवार करते हुए कमलनाथ ने अपने X हैंडल पर पोस्ट करते हुए कहा, "मप्र में 2020 में मेरे नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार गिरने को लेकर हाल ही में कुछ बयानबाजी की गई है।

मैं सिर्फ इतना कहना चाहता हूं कि पुरानी बातें उखाड़ने से कोई फायदा नहीं है लेकिन यह सच है कि व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा के अलावा ज्योतिरादित्य सिंधिया को यह लगता था कि सरकार दिग्विजय सिंह चला रहे हैं।इसी नाराजगी में उन्होंने कांग्रेस के विधायकों को तोड़ा और हमारी सरकार गिराई।"

बता दें कि कमलनाथ के नेतृत्व वाली सरकार में भी दिग्विजय सिंह सुपर मुख्यमंत्री के रूप में जाने जाते थे। सरकार के कामकाज में उनका पूरा दखल रहता था। सिंधिया द्वारा कांग्रेस की सरकार गिराए जाने के लिए कमलनाथ के साथ दिग्विजय सिंह भी बराबर के दोषी थे। कमलनाथ जहां मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दोनों पदों में से एक भी पद छोड़ने को तैयार नहीं थे, वहीं दिग्विजय सिंह ने राज्यसभा सीट के लिए खुद को आगे रखा और सिंधिया को वह सीट भी नसीब नहीं हुई। यही कारण रहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने समर्थक विधायकों के साथ बगावत कर कमलनाथ के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार गिरा दी और बीजेपी का दामन थाम लिया।

निवेश पर बड़े लाभ का लालच देकर लाखों की ठगी करने वाले दो आरोपी पकड़ाएएनजीओ में निवेश कर बड़े लाभ का प्रलोभन देते हुए ठग ...
24/08/2025

निवेश पर बड़े लाभ का लालच देकर लाखों की ठगी करने वाले दो आरोपी पकड़ाए

एनजीओ में निवेश कर बड़े लाभ का प्रलोभन देते हुए ठग लिए थे 50 लाख रुपए।

इंदौर : एन.जी.ओ. में इनवेस्टमेंट के नाम पर 51 लाख की ठगी करने वाले बदमाशों को विजय नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी कम रुपये इनवेस्ट करके अधिक रुपये लाभ कमाने का लालच देकर ठगी करते थे।

ऐसे पकड़ में आए ठगोरे बदमाश।

दिनांक 23/08/2025 को आवेदक समरथ पिता कन्हैयालाल पाटीदार ने थाना विजयनगर में शिकायत की थी कि उसके दोस्त ने उसे अपने रिश्तेदार से मिलवाया और कहाँ की यह एन.जी.ओ. ग्रुप में जुड़ा हुआ है जिसमें यदि आप 50 लाख रुपये इंवेस्ट करते हो तो आपके खाते में 02 दिन बाद ऑनलाइन 70 लाख रुपये आ जाएंगे। इसके बाद दोस्त के रिश्तेदार ने एक व्यक्ति को फर्जी एंजेट बनाकर उससे (फरियादी) मिलवाया और 01 लाख रुपये टोकन मनी लेकर स्लाट बुक होने की बात कही। शेष 50 लाख रुपये विजयनगर क्षेत्र स्थित आर्बिट मॉल के आफिस में फर्जी एजेंटो को दिलवाये गये। 02 दिन बाद खाते में रुपये नही आने पर वह आर्बिट मॉल स्थित ऑफिस पहुंचा तो वहाँ कोई नही मिला। दोस्त के रिश्तेदार को कॉल लगाने पर बोला कि रुपये थोड़े समय में आ जायेगें थोडे दिन बाद उसने भी फोन बंद कर लिया। इस पर उसने थाना विजयनगर में अपने साथ हुई ठगी की शिकायत दर्ज कराई।

फरियादी की शिकायत पर विजय नगर पुलिस द्वारा अपराध क्रमांक 652/2025 धारा 318(4),316(2) बी. एन. एस. का पंजीबद्ध किया गया। इसके तत्काल बाद पुलिस आर्बिट मॉल पहुंची जहाँ आरोपियों के बारे में जानकारी एकत्रित कर उनकी तलाश करते हुए राऊ पहुंच गई। वहां से फरियादी द्वारा बताए गए संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लेकर विस्तृत से पूछताछ की गई। पूछताछ में आरोपियों ने फरियादी के साथ ठगी करना स्वीकार किया। आरोपियों के नाम मुरारी लाल उम्र 31 साल नि. ग्राम टारडा पोस्ट बिजौरा तहसील अंता जिला बारा राजस्थान एवं सुधीर बैकर उम्र 39 साल नि. वंदेमातरम चाल न. 03 न्यू सिद्धार्थ नगर भटवाडी, घाटकोपर वेस्ट मुंबई महाराष्ट्र का होना बताए गए। आरोपियों के अन्य साथी अभी फरार है जिनकी तलाश की जा रही है। पकड़े गए दोनों आरोपियों से ठगे गए रुपयों की बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं।

विधानसभा एक के दो वार्डों में करोड़ों के विकास कार्यों की सौगातआकाश विजयवर्गीय ने महापौर पुष्यमित्र भार्गव के साथ किया ल...
24/08/2025

विधानसभा एक के दो वार्डों में करोड़ों के विकास कार्यों की सौगात

आकाश विजयवर्गीय ने महापौर पुष्यमित्र भार्गव के साथ किया लोकार्पण एवं भूमि पूजन।

वार्ड क्रमांक 13 एवं 9 को मिली सौगात।

इंदौर : रविवार को मंत्र
विधानसभा क्रमांक 01 में पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय और महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने वार्ड 13 और 09 में करोड़ों रुपये की लागत के विकास कार्यों का भूमिपूजन और शिलान्यास किया। बता दें कि इस विधानसभा क्षेत्र से मंत्री कैलाश विजयवर्गीय विधायक हैं।

योग से तन के साथ मन भी स्वस्थ्य रहता है।

वार्ड 13 में आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए आकाश विजयवर्गीय ने कहा कि कांग्रेस के समय में देश-प्रदेश का विकास अवरुद्ध हो गया था। प्रदेश में चारों तरफ बिजली, पानी, सड़क का संकट था, लेकिन भाजपा की सरकार ने प्रदेश की कायापलट दी है। प्रदेश को बीमारु राज्य से बाहर निकालकर विकसित राज्य की श्रेणी में लाकर खड़ा किया है। कैलाश विजयवर्गीय जब इंदौर के महापौर बने तब महापौर को शहर में कोई नहीं जानता था, लेकिन कैलाश विजयवर्गीय ने अपने कार्यकाल में शहर को नई पहचान दी। स्वच्छ शहर की नींव उनके कार्यकाल में रखी गई थी। आज हम यहां योग केंद्र का उदघाटन कर रहे हैं। स्वच्छ इंदौर अब स्वस्थ्य इंदौर बन गया है। शहर में कई स्थानों पर हमारी सरकार ने योग केंद्र स्थापित किए हैं। इन योग केंद्रों का ज्यादा से ज्यादा लाभ ले, जिससे आप स्वस्थ रहें, आपको कोई बीमारी ना लगे।

स्वच्छ और स्वस्थ इंदौर की कल्पना को साकार किया।

कार्यक्रम में बोलते हुए महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि क्षेत्र के योग केंद्र स्वच्छ इंदौर, स्वस्थ इंदौर की कल्पना को साकार कर रहे हैं। आकाश विजयवर्गीय ने विधायक रहते हुए विधानसभा 3 में बहुत अच्छा काम किया था। उस समय एक-डेढ़ साल मैं उनके साथ महापौर के नाते रहा। उनके काम का ही प्रतिफल था कि अगले विधानसभा चुनाव में भाजपा 03 नंबर से 14 हजार से ज्यादा वोट से जीती। इतनी बड़ी जीत तीन नंबर विधानसभा में पहले कभी नहीं मिली थी। योग शरीर के साथ मन को भी स्वस्थ करता है। शहर के 85 वार्डों में योग होता है। इंदौर स्वच्छता में नंबर वन है, जहां सफाई रहती है वहां स्वास्थ अच्छा रहता है, लेकिन हम बीमार ही ना पड़े इसके लिए योग जरूरी है। फिर भी यदि बीमार हो जाएं तो स्वच्छ इंदौर को स्वस्थ इंदौर बनाने के लिए हमने शहर में संजीवनी क्लीनिक स्थापित किए। अब तक इंदौर में 70 संजीवनी क्लीनिक बनकर तैयार हो चुके हैं रोजाना इन क्लीनिक में 07 हजार लोगों को इलाज हो रहा है। 22 तरह की जांचे मुफ्त की जा रही है और 117 तरह की दवाइयां मुफ्त दी जा रही है। पिछले 03 सालों में हमने इंदौर में 15 सौ किलोमीटर की नर्मदा लाइन बिछाई है। 2045 तक इंदौर को पानी मिले इसलिए नर्मदा के चौथे चरण को स्वीकृति मिल गई है। 2028 में इंदौर का चौथा चरण आएगा। तब इंदौर को दोगुना पानी मिलेगा।

विकास कार्यों के क्रम में वार्ड 09 की वृंदावन कॉलोनी में 1 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया गया। इसके तहत 25 लाख की लागत से योगशाला का लोकार्पण, 5 लाख 41 हजार की लागत से ड्रेनेज लाइन डालने के कार्य का लोकार्पण, 5 लाख 96 हजार की लागत से बोरिंग लाइन डालने के कार्य का लोकार्पण, 2 लाख 50 हजार की लागत से लाल कुओं वाली गली में विधायक निधि से बोरिंग का लोकार्पण, 48 लाख 25 हजार की लागत से स्टॉर्म वॉटर लाइन डालने के कार्य का भूमि पूजन और अमृत योजना के अंतर्गत घर-घर जल प्रदाय कार्य का लोकार्पण किया गया। वार्ड 13 में स्कीम नंबर 51 के शिव मंदिर प्रांगण में 22 लाख की लागत से बाउंड्री वॉल का भूमि पूजन किया गया।

जनता ने किया भव्य स्वागत।

कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने पर आकाश विजयवर्गीय का ढोल-ताशों, हार-फूल, केसरिया दुपट्टों के साथ भव्य स्वागत किया गया।

कार्यक्रम में वार्ड 9 के पार्षद राहुल जायसवाल, वार्ड 13 के पार्षद पराग कौशल, भाजपा के वरिष्ठ नेता सत्यनारायण सत्तन ,पूर्व महापौर उमा शशि शर्मा, पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता, भाजपा नगर उपाध्यक्ष अशोक चौहान चांदू नेता के अलावा बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता और स्थानीय रहवासी मौजूद रहे।

28 सितंबर को होगा प्रज्ञा प्रवाह का 'नारी तू नारायणी' चिंतन सम्मेलनदेवी अहिल्या विवि में हुआ सम्मेलन के पोस्टर का विमोचन...
24/08/2025

28 सितंबर को होगा प्रज्ञा प्रवाह का 'नारी तू नारायणी' चिंतन सम्मेलन

देवी अहिल्या विवि में हुआ सम्मेलन के पोस्टर का विमोचन।

इंदौर : प्रज्ञा प्रवाह,इंदौर (वाग्देवी विचार न्यास) द्वारा आगामी 28 सितम्बर को “नारी तू नारायणी” शीर्षक के साथ एक दिवसीय चिंतन सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है।

पोस्टर का किया गया विमोचन।

इस वृहद कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में
विनय दीक्षित (संयोजक, मध्यक्षेत्र व पश्चिम क्षेत्र, प्रज्ञा प्रवाह), प्रोफेसर राकेश सिंघई (कुलगुरु,देअविवि), प्रोफेसर दीपक श्रीवास्तव, प्रज्ञा प्रवाह क्षेत्र संयोजक मिलिंद दांडेकर और प्रांत संयोजक मयंक सक्सेना द्वारा किया गया।

सम्मेलन का केंद्रीय विषय ‘स्त्री – कल, आज और कल’ रहेगा, जिसमें भारतीय दृष्टि से स्त्री जागृति, भविष्य के भारत में महिलाओं का योगदान और उनकी भूमिका पर विमर्श होगा।

ये होंगे सम्मेलन में प्रमुख वक्ता।

प्रज्ञा प्रवाह की महिला आयाम प्रांत प्रमुख समीक्षा नायक ने बताया कि इस एक दिवसीय सम्मेलन में चार सत्र होंगे, जिनमें सुप्रीम कोर्ट की वकील और अखिल भारतीय महिला आयाम प्रमुख मोनिका अरोड़ा, हरियाणा विश्वविद्यालय की पूर्व कुलपति प्रो. सुषमा यादव, संस्कृति स्कॉलर अमी गणात्रा, भारतीय स्त्री शक्ति चिंतक नयना सहस्त्रबुद्धे और दिल्ली विश्वविद्यालय की असिस्टेंट प्रोफेसर व लेखिका अदिति पासवान अपने विचार रखेंगी।

कार्यक्रम का उद्देश्य भारतीय इतिहास, संस्कृति और समाज में स्त्री की भूमिका पर गहन विमर्श कर वर्तमान और भविष्य के लिए नए दृष्टिकोण प्रस्तुत करना है।

सराफा बाजार की तरह चाट - चौपाटी भी इंदौर की धरोहर है : ,महापौरनहीं हटेगी सराफा चौपाटी, रात में 80 दुकानें तो लगेंगी ही।व...
24/08/2025

सराफा बाजार की तरह चाट - चौपाटी भी इंदौर की धरोहर है : ,महापौर

नहीं हटेगी सराफा चौपाटी, रात में 80 दुकानें तो लगेंगी ही।

व्यापारियों की चिंता आगजनी जैसी घटना हो जाए तो फायर ब्रिगेड तक नहीं जा सकता।

🔺कीर्ति राणा 🔺

इंदौर : महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने स्पष्ट कर दिया है कि सराफा चौपाटी वाली जो 80 दुकानें दशकों से लग रही हैं वही दुकानें एक सितंबर के बाद उसी स्थान पर लगेंगी। इनके अलावा शेष जितनी भी दुकानें अभी लग रही हैं, उन्हें हटा दिया जाएगा। इन 80 दुकानों को लेकर यदि सराफा व्यापारियों की कोई आपत्ति है तो उसका हल भी निकालेंगे। यह बात सराफा एसोसिएशन पदाधिकारियों के साथ हुई बैठक में समझा दी है। सराफा की तरह चाट - चौपाटी भी धरोहर है। इंदौर का कोई नागरिक नहीं चाहेगा कि चौपाटी यहां से हटाई जाए। नगर निगम ने तो 80 दुकानों को अनुमति वाली रिपोर्ट महीनों पहले जारी कर दी थी, फिर ये विरोध की बातें अब अचानक क्यों शुरु कर दी।

महापौर ने चर्चा में कहा यदि गैस टंकी का उपयोग और आगजनी के खतरे जैसी कोई बात है तो यह मुद्दा इतना बड़ा भी नहीं है कि जिसे हल नहीं किया जा सके। शनिवार को हुई बैठक फायनल है, अब जिसे जो करना है करे। प्रशासन भी नहीं चाहेगा कि त्यौहारी सीजन में शहर की शांति भंग हो।ऐसा कोई मुद्दा नहीं जिसे आपसी चर्चा से हल ना
किया जा सके।

संकरी गली होने के खतरे।

जिस सराफा, बोहरा बाजार, मारोठिया जैसी तंग गलियों में दो पहिया वाहन भी फर्राटे से नहीं निकल सकते, यदि इन बाजारों में सरेशाम कोई धमाका हो जाए तो फायर ब्रिगेड वाहन कैसे पहुंच पाएगा ? जाहिर है बाजार वाली गली के मुहाने/ चौराहे पर ही वॉटर टैंक वाले वाहन से अंदर तक पाइप बिछा कर काबू पाने के प्रयास किए जाएंगे।

होल्कर रियासत के वक्त सराफा बाजार की स्थापना।

सोना-चांदी-हीरे आदि का कारोबार करने के लिए व्यापारियों को दुकानें दी गई थी। राजबाड़ा के समीप ही सराफा क्षेत्र विकसित करने का उद्देश्य यह भी था कि सुरक्षा को लेकर व्यापारी निश्चिंत रहें। चौपाटी की दुकानें तो बाद में अस्तित्व में आई, कपड़ा मार्केट में दुकानें मंगल करने के बाद व्यापारी रात में ठंडाई छानने के बाद इन दुकानों पर तर माल खाने और तांगों में तफरीह करने के लिए निकलते थे। जिस धान गली में भांग ठंडाई की दुकान पर शाम ढलते ही ग्राहकों की भीड़ इसलिए भी बढ़ जाती थी कि सराफा चौपाटी पर रबड़ी, गुलाब जामुन, घेवर, जलेबी, चटपटी चाट, कचोरी, भुट्टे का किस आदि उपलब्ध रहता था।सराफा से खजूरी बाजार को जोड़ने वाली उस पतली वाली धान गली में भी अब सोना-चांदी जेवर सुधारने वाले बंगाली कारीगर इन व्यापारियों के लिए काम करते हैं।

सराफा के सोना-चांदी व्यापारी पिछले कुछ वर्षों से चौपाटी को अन्यत्र स्थानांतरित करने की मांग इसलिए भी कर रहे हैं कि स्वर्णाभूषण का कारोबार करने वालों ने सराफा से हटकर एमजी रोड पर अपने शो रूम खोल लिए हैं, जो रात दस बजे तक तो चालू रहते ही हैं। श्रमिक इलाकों में भी सोना-चांदी की दुकानें संचालित होने से सराफा के कारोबार पर भी असर पड़ा है।

इसके उलट सराफा में तो सूर्यास्त के बाद से ही चौपाटी वाले दुकानदार ठेलागाड़ी के साथ इन दुकानों के आगे अपना कारोबार जमाने की तैयारी करने लग जाते हैं तो कुछ यशोदा माता मंदिर, खजूरी बाजार, शक्कर बाजार में ठेले सहित पहुंच जाते हैं।

मल्हारगंज से खजूरी बाजार मार्ग चौड़ीकरण।

नृसिंह बाजार से खजूरी बाजार को जोड़ने वाले मार्ग का चौड़ीकरण जरूर हुआ है लेकिन दिन में ई रिक्शा चालकों के कब्जे से लेकर रॉंग साइड आने वाले वाहन चालकों पर सख्ती नहीं होने से दिन में यातायात प्रभावित रहता है और रात में सराफा चौपाटी तक पहुंचने वाले इन मार्गों पर चाहे जहां वाहन पार्क कर देते हैं।

गैस सिलेंडर बिना बंगाली कारीगरों की तरह चौपाटी वालों का काम नहीं चल सकता।

सराफा चौपाटी की दुकानों पर गैस भट्टी का इस्तेमाल, बंगाली कारीगरों द्वारा स्वर्णाभूषण सुधारने के लिए तेजाब और गैस सिलेंडर का इस्तेमाल वर्षों से हो रहा है, अब तक कोई आगजनी नहीं हुई यह अच्छा है लेकिन किसी दिन सराफा वाले रोड पर भगदड़ हो जाए, आपस में लोग झगड़ पड़े, ग्राहकों का टल्ला लगने से तेल का कड़ाव पलट जाए या अचानक गैस भभक जाने से आग लग जाए, अचानक सिलेंडर में ही ब्लास्ट हो जाए तो…? तब जो स्थिति बनेगी उसकी कल्पना ही चिंता बढ़ा देती है। किसी दुकान पर आगजनी, सिलेंडर में ब्लास्ट होने पर अन्य दुकानों के सिलेंडर में ब्लास्ट के साथ ही बंगाली कारीगरों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले सिलेंडर भी ब्लास्ट होते वक्त नहीं लगेगा। ऐसे हालता जिस दिन भी बनेंगे वो वक्त सराफा, बोहरा बाजार, पीपली बाजार, धान गली, बर्तन बाजार, मारोठिया, शक्कर बाजार से लेकर कपड़ा मार्केट तक की दुकानों और इन बाजारों वाले मकानों में रहने वाले परिवारों के लिए बेहद घातक हो सकता है। ठीक है कि नगर निगम के पास ऐसे हालात से निपटने के पर्याप्त संसाधन है, जिला-पुलिस प्रशासन भी मुस्तैद है लेकिन इसी शहर ने रंगपंचमी की गैर में महिलाओं के साथ अशोभनीय व्यवहार उसी राजवाड़ा क्षेत्र में देखा है जहां भारी भरकम पुलिस बल मौजूद रहता है। शहर के आमजन उस नेहरु प्रतिमा वाले चौराहे से गुजरते हुए आज भी सोचते हैं संसाधनों से लैस नगर निगम पता नहीं चौराहे का काम कब पूरा करेगा। सराफा में पिछले कुछ वर्षों में कमर्शियल कॉम्प्लेक्स जिस तेजी से बने हैं उनमें से कितनों ने तलघर में दुकानों का नक्शा पास कराया है यह नगर निगम को भी पता नहीं होगा।

एक भी दुकान के पक्ष में नहीं : हुकम सोनी ।

सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष हुकम सोनी के अनुसार हमने महापौर से साफ कह दिया है कि हम चाट - चौपाटी की एक भी दुकान लगाए जाने के पक्ष में नहीं हैं, एक सितंबर से व्यापारी एक जुट होकर शांतिपूर्ण तरीके से विरोध करेंगे। हमने महापौर से कहा है जिन 80 दुकानदारों को अनुमति दे रहे हैं वो सूची पहले हमें बताए। ऐसा तो नहीं कि पारंपरिक व्यंजन की आड़ में मोमोज, नूडल्स, पोटेटो ट्विस्टर, पान, गोली-चूर्ण जैसी दुकानों को तो अनुमति नहीं दे रहे हैं।

विरोध के खतरे भी पता हैं सराफा एसोसिएशन को ।

सराफा चौपाटी का विरोध करने वाले सराफा सोना-चांदी व्यापारी एसोसिएशन को नगर निगम द्वारा बदले में की जाने वाली कार्रवाई के खतरे भी पता हैं। नगर निगम अतिक्रमण विरोधी मुहिम चला कर आवाज दबा सकता है, इमारतों में नक्शे के विपरीत बने निर्माण तोड़ सकता है। व्यापारी ऐसे खतरों का सामना करने के लिए भी तैयार इसलिए हैं कि वोट तो हमने भी दिया है, नगर निगम और सरकार के अच्छे काम में सहयोग के आह्वान पर हम भी पीछे नहीं हटते। फिर हम चौपाटी हटाने की मांग व्यापक हित में कर रहे हैं। ठीक है कि अब तक कोई हादसा नहीं हुआ, हो गया तो सरकार मृतकों को दो लाख, घायलों को पचास हजार, टीआई, एसपी, कलेक्टर पर एक्शन से ज्यादा क्या करेगी। सराफा इस शहर की धरोहर है तो चौपाटी भी धरोहर है, प्रशासन का दायित्व है हमारी मांग की गंभीरता समझे और चौपाटी वालों को किसी अन्य खुली और पार्किंग सुविधा वाली जगह पर स्थानांतरित करे।

अवंतिका गैस वालों ने भी इंकार कर दिया।

बड़ा और छोटा सराफा में आगजनी जैसे हालात को टालने के लिए अवंतिका गैस की पाइप लाइन डालने के विकल्प पर भी चर्चा हुई थी। अवंतिका गैस वालों ने संकरी गलियों वाले इस क्षेत्र में पाइप लाइन डालने से इंकार कर दिया। गैस लाइन पीपली बाजार चौराहे तक ही है। सोचना जिला प्रशासन व नगर निगम को है कि सराफा बाजार में चौपाटी दुकानदारों के बीच ऐसा क्या समन्वय करें कि सर्वसम्मत हल निकलें। इतने छोटे मार्ग पर इतनी सारी गैस टंकियां और उनके बीच में से आपस में टकराते ग्राहक, फिर सड़क पर ही जगह रोक कर खाने को मजबूर ग्राहक, न कोई फायर सेफ्टी के इंतजाम, किसी भी दिन बड़ा हादसा होने की पूर्ण संभावना है।

जेल भेजे गए आदिम जाति कल्याण विभाग के उपायुक्त सरवटेEow की जांच में 12 करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति हुई थी उजागर।बाघ की...
24/08/2025

जेल भेजे गए आदिम जाति कल्याण विभाग के उपायुक्त सरवटे

Eow की जांच में 12 करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति हुई थी उजागर।

बाघ की खाल भी घर से हुई थी बरामद।

जबलपुर : मप्र के जबलपुर में आदिम जाति कल्याण विभाग के उपायुक्त जगदीश सरवटे को न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया गया है। सरवटे पर आय से अधिक संपत्ति रखने और वन्यजीव संरक्षण अधिनियम का उल्लंघन करने जैसे गंभीर आरोप हैं। बीते महीने आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) ने उनके घर और कार्यालय में छापामार कार्रवाई की थी. इसमें करोड़ों रुपये की अघोषित संपत्ति का खुलासा हुआ था।

कार्रवाई के दौरान सरवटे के पैतृक आवास से बाघ की खाल बरामद होने से उनके खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत भी केस दर्ज किया गया था। बताया गया था कि परिवारजन पूजा-पाठ में इस खाल का उपयोग करते थे। वन विभाग ने सरवटे के साथ उनकी मां सावित्री बाई को भी आरोपी बनाया है। सावित्री बाई को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था, जबकि सरवटे फरार हो गए थे।

शनिवार को उपयुक्त सरवटे अचानक अदालत में पेश हुए और जमानत याचिका दायर की। सुनवाई के बाद अदालत ने उनकी जमानत नामंजूर कर दी और उन्हें जेल भेज दिया।

EOW की टीम ने 22 जुलाई 2025 को उपायुक्त सरवटे के जबलपुर में शंकर शाह नगर स्थित सरकारी आवास सहित कई ठिकानों पर छापेमारी की थी। सरकारी आवास के अलावा भोपाल, सागर, मंडला स्थित उनके अन्य ठिकानों पर टीम ने दबिश दी थी। इस दौरान डिप्टी कमिश्नर के ठिकानों से करीब 12 करोड़ रुपये की संपत्ति, जमीनों के दस्तावेज, लाखों रुपये के सोने-चांदी के जेवरात, महंगी शराब की कई बोतलें और बाघ की खाल बरामद हुई थी।

मानसिक विकलांग बच्चों के बीच सखी बहिनपा मैथिलानी समूह ने मनाया अपना स्थापना दिवससामाजिक सरोकार और सांस्कृतिक रंगों से सज...
23/08/2025

मानसिक विकलांग बच्चों के बीच सखी बहिनपा मैथिलानी समूह ने मनाया अपना स्थापना दिवस

सामाजिक सरोकार और सांस्कृतिक रंगों से सजी रही 10वीं वर्षगांठ।

इंदौर : महिला शक्ति के संगठित प्रयास का अद्भुत उदाहरण ‘सखी बहिनपा मैथिलानी समूह’ ने अपनी स्थापना की 10वीं वर्षगांठ को सामाजिक सरोकार और सांस्कृतिक गतिविधियों के साथ मनाया। इंदौर इकाई की प्रमुख ऋतु झा, संगठन मंत्री शारदा झा, सुषमा झा, कविता झा, श्वेता मिश्रा सहित अन्य सक्रिय सदस्याओं ने बताया कि यह अवसर समूह की एक दशक की निरंतर सेवा और सांस्कृतिक संरक्षण यात्रा का प्रतीक रहा।
स्थापना दिवस की शुरुआत बौद्धिक रूप से दिव्यांग बच्चों के केंद्र से हुई। यहाँ समूह की सदस्याओं ने बौद्धिक दिव्यांग बच्चों के साथ मिलकर केक काटा और अपनी यात्रा को उनके बीच साझा किया। बच्चों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता भी आयोजित की गई, जिसमें उत्कृष्ट चित्र बनाने वाले संस्था के बच्चों को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर बच्चों को स्कूल बैग, ड्राइंग बुक, रंगीन पेंसिल, स्केच बुक व अन्य शैक्षिक सामग्री उपहार स्वरूप दी गई। पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताते हुए समूह की मैथिलानी महिलाओं द्वारा संस्था के परिसर वृक्षारोपण किया गया।

शाम को निजी होटल में आयोजित भव्य समारोह में गणेश वंदना की मनमोहक नृत्य प्रस्तुति से शुरुआत हुई, जिसे समूह की एक सदस्य की बेटी ने प्रस्तुत किया। इसके बाद महिलाओं और उनके बच्चों द्वारा गीत, नृत्य, कविता-पाठ और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने वातावरण को उल्लास से भर दिया। समूह ने इस अवसर पर शहर के मैथिल समाज के प्रतिभाशाली बच्चों और महिला सदस्यों को सम्मानित भी किया।

स्थापना दिवस समारोह पर अपनी अनुभव साझा करते हुए सखी बहिनपा मैथिलानी समूह की इंदौर इकाई प्रमुख ऋतू झा ने कहा, “हमारी यह दस साल की यात्रा इस बात का प्रमाण है कि महिलाएँ संगठित होकर समाज में गहरी छाप छोड़ सकती हैं। यह सिर्फ एक उत्सव नहीं, बल्कि सेवा का संकल्प है। सामूहिक संकल्प और सहयोग से समाज में बदलाव की ठोस पहल की जा सकती है।'

संगठन मंत्री शारदा झा ने कहा कि “मानसिक विकलांगता केंद्र के बच्चों के साथ समय बिताना हम सबके लिए सबसे भावुक पल रहा। उनकी मुस्कान ही हमारे काम की असली सफलता है।” "हमारा लक्ष्य समाज के वंचित वर्ग, खासकर मानसिक विकलांगता से जूझ रहे बच्चों को शिक्षा और कलात्मक अभिव्यक्ति का मंच देना है।"

समूह की सदस्य सुषमा झा ने कहा - “यह समूह हमारी दूसरी पहचान बन चुका है। हर कार्यक्रम हमें अपनी संस्कृति से जोड़ता है और बच्चों को हमारी परंपरा से अवगत कराता है।” कविता झा ने अपने विचार साझा करते हुए कहा कि “स्थापना दिवस पर बच्चों व महिलाओं की प्रतिभा देखकर लगा कि हमारी आने वाली पीढ़ियाँ भी मैथिल संस्कृति की मशाल थामे आगे बढ़ रही हैं।” वहीं समूह की एक अन्य सदस्य श्वेता मिश्रा ने कहा कि “हमने तय किया है कि आने वाले सालों में समूह के माध्यम से शिक्षा और महिला सशक्तिकरण के लिए और बड़े स्तर पर काम करेंगे।”

कनाडिया पुलिस ने 811 पेटी अवैध शराब की जब्तसीमेंट की आड में ट्रक में छुपाकर ले जाई जा रही थी अवैध शराब।85 लाख 32 हजार रु...
23/08/2025

कनाडिया पुलिस ने 811 पेटी अवैध शराब की जब्त

सीमेंट की आड में ट्रक में छुपाकर ले जाई जा रही थी अवैध शराब।

85 लाख 32 हजार रुपए कीमत की बताई गई है अवैध शराब।

इंदौर : सीमेंट की बोरियों की आड में बड़ी मात्रा में ट्रक में छुपाकर ले जाई जा रही अवैध शराब कनाडिया पुलिस इंदौर में जब्त की है। कुल 811 पेटी अवैध शराब कीमत करीब 85,32,000/- रुपये, जब्त की गई है। अवैध शराब के परिवहन में प्रयुक्त ट्रक भी जब्त किया गया है। पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है तथा विस्तृत पूछताछ की जा रही है।

गिरफ्तार आरोपी का नाम प्रेमाराम जाट उम्र 22 साल निवासी ग्राम सरणु पुंजी तहसील जिला बाडमेर राजस्थान होना बताया गया है।

चिकित्सकों, शोधकर्ताओं और तकनीकि कार्मिकों को दिया RT - PCR का प्रशिक्षणएमजीएम मेडिकल कॉलेज, इंदौर में “हैंड्स-ऑन ट्रेनि...
23/08/2025

चिकित्सकों, शोधकर्ताओं और तकनीकि कार्मिकों को दिया RT - PCR का प्रशिक्षण

एमजीएम मेडिकल कॉलेज, इंदौर में “हैंड्स-ऑन ट्रेनिंग एवं वर्कशॉप ऑन रियल टाइम पीसीआर” का सफल आयोजन

इंदौर : महात्मा गांधी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज, इंदौर के माइक्रोबायोलॉजी विभाग के तहत वायरल रिसर्च एवं डायग्नॉस्टिक लेबोरेट्री (VRDL) द्वारा “हैंड्स-ऑन ट्रेनिंग एंड वर्कशॉप ऑन रियल टाइम पीसीआर” का आयोजन शनिवार को किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ डॉ. अरविंद घनघोरिया (डीन एवं सीईओ, एमजीएम मेडिकल कॉलेज) और डॉ. अशोक कुमार यादव (सुपरिंटेंडेंट, एम.वाय. हॉस्पिटल, इंदौर) द्वारा किया गया। महाविद्यालय के मेडिकल एजुकेशन यूनिट में संपन्न हुई इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य आधुनिक आणविक तकनीक रीयल टाइम पीसीआर (RT-PCR) में चिकित्सकों, शोधकर्ताओं एवं तकनीकि कार्मिकों को व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान करना था।

इस अवसर पर डीन डॉ. अरविंद घनघोरिया ने कहा कि “रीयल टाइम पीसीआर तकनीक न केवल संक्रमणजन्य रोगों के निदान में महत्वपूर्ण है, बल्कि जीनोमिक रिसर्च और सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवाओं में भी मील का पत्थर सिद्ध हो रही है। ऐसे प्रशिक्षण से युवा वैज्ञानिकों और स्वास्थ्यकर्मियों को नई दिशा मिलेगी।”

एमवाय अस्पताल के अधीक्षक डॉ.अशोक कुमार यादव ने कहा, “एमजीएम मेडिकल कॉलेज और एम.वाय. अस्पताल हमेशा से शोध व स्वास्थ्य सेवाओं में अग्रणी भूमिका निभाते आए हैं। इस प्रकार की कार्यशालाएँ, प्रयोगशाला क्षमताओं को और अधिक सुदृढ़ करेंगी तथा रोगियों को त्वरित व सटीक जांच सुविधाएँ उपलब्ध कराने में सहायक होंगी।” कार्यक्रम का संचालन डॉ. निशात खान द्वारा किया गया। आभार डॉ. मनीष पुरोहित विभागाध्यक्ष, माइक्रोबायोलॉजी विभाग ने माना।

कार्यशाला में डॉ. सुमन कुमार डॉ. सुलेखा यादव, डॉ. सुनील कुमार अहिरवार, डॉ. रिद्धि हाथीवाला, निखिल पंड्या, नारायण सोलंकी, मुकेश मंडलोई और विनीत तिवारी आदि विशेषज्ञों ने प्रतिभागियों को पीसीआर की तकनीकि बारीकियों, उपकरण संचालन एवं क्वालिटी कंट्रोल का प्रशिक्षण दिया।

गुजराती कन्या महाविद्यालय की छात्राओं को गणेश प्रतिमा बनाने का दिया गया प्रशिक्षणइंदौर : त्योहार हमारी धार्मिक, सांस्कृत...
23/08/2025

गुजराती कन्या महाविद्यालय की छात्राओं को गणेश प्रतिमा बनाने का दिया गया प्रशिक्षण

इंदौर : त्योहार हमारी धार्मिक, सांस्कृतिक विरासत का अंग है। गणेशोत्सव भी एक ऐसा ही पर्व है जिसे देशभर में सामूहिक रूप से मनाया जाता है। गणेश चतुर्थी पर मिट्टी से बनीं गणेश प्रतिमा स्थापित करने का अपना महत्व है। यह पर्यावरण के अनुकूल होती हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए एमकेएचएस गुजरती कन्या महाविद्यालय में नि:शुल्क गणेश प्रतिमा निर्माण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में छात्राओं को पर्यावरण अनुकूल इको फ्रेंडली गणेश प्रतिमा बनाना सिखाया गया। डॉ. सोनाली जैन (राहिनी कॉल आफ आर्ट एण्ड डिजाइन )ने छात्राओं को गणेश प्रतिमा बनाना सिखाया। लगभग 100 छात्राओं ने इस नि:शुल्क कार्यशाला का लाभ उठाया। कार्यशाला डब्लूवीआई की विभागाध्यक्ष श्रीमती नुजहत यास्मीन के सहयोग से आयोजित की गई।

महाविद्यालय मे श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में मटकी फोड़ प्रतियोगिता एवं श्रीकृष्ण के जन्म पर आधारित क्विज स्पर्धा का आयोजन भी किया गया। चेयरमेन रमेश भाई शाह ने कहा भगवान श्रीकृष्ण केवल विष्णु के अवतार ही नहीं थे अपितु एक ऐसे पथ प्रदर्शक और मार्गदर्शक थे ,जिनकी सार्थकता हर युग में बनी रहेगी, उनके विचारों व कर्मों को यदि हम व्यवहारिक जीवन में आत्मसात करें तो प्रत्येक परिस्थिति में सफलता प्राप्त होना निश्चित है। प्राचार्य डॉ. गोविंद सिंघल ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन युवा पीढ़ी को अध्ययन के साथ-साथ संस्कृति और धार्मिकता से जोड़ते हैं
प्रशासनिक अधिकारी डॉ. राकेश मुंजे ने शैक्षिकं कार्यक्रमों के साथ सांस्कृतिक रूप से छात्राओं को उन्नत होने की जरूरत पर जोर दिया। कार्यक्रम का संचालन प्राचार्य प्रतिनिधि अंजू दवे एवं प्रोफेसर निकिता ठक्कर ने किया।

धरती मां का श्रृंगार हैं पेड़, पेड़ से  हमें विनम्रता सीखने को मिलती है : केंद्रीय मंत्री मेघवाल"एक पेड़ मां के नाम" अभि...
23/08/2025

धरती मां का श्रृंगार हैं पेड़, पेड़ से हमें विनम्रता सीखने को मिलती है : केंद्रीय मंत्री मेघवाल

"एक पेड़ मां के नाम" अभियान के अंतर्गत 5100 पौधों का रोपण।

केंद्रीय मंत्री एवं नगरीय प्रशासन मंत्री द्वारा नायता मुंडला क्षेत्र में पौधारोपण।

इंदौर में 5100 पौधों का 'मां की बगिया' के तहत पौधारोपण।

इंदौर : नया आरटीओ भवन नायता मुंडला में परिसर में "एक पेड़ मां के नाम" अभियान के तहत शनिवार को पौधारोपण समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल,नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, क्षेत्रीय विधायक मधु वर्मा एवं अन्य गणमान्य अतिथियों की विशेष उपस्थिति में 5100 पौधे रोपे गए।

केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने अपने सम्बोधन में कहा कि हाल ही में संसद के मानसून सत्र में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर सार्थक चर्चा हुई थी और उसी भाव के साथ यहां आकर उन्होंने सिंदूर का पौधा लगाया। यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है।

केन्द्रीय मंत्री मेघवाल ने वृक्षों को धरती मां का श्रृंगार बताते हुए कहा कि वृक्ष हमें विनम्रता सिखाते हैं। उन्होंने संत कबीरदास के दोहों का उल्लेख करते हुए कहा कि पेड़ पत्थर फेंकने पर भी फल देते हैं और पानी देने पर भी कोई अपेक्षा नहीं रखते। वृक्ष सभी को समान रूप से फल, छाया एवं ऑक्सीजन देते हैं, इसलिए हमें अधिक से अधिक पौधे लगाना चाहिए। यह पर्यावरण संरक्षण का सर्वोत्तम उदाहरण है।

05 लाख फलदार व छायादार पौधे लगाए गए।

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कार्यक्रम में अपने सम्बोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के "एक पेड़ मां के नाम" संकल्पना को मूर्त रूप देने के लिए इंदौर ने बीते वर्ष शहरवासियों के सहयोग से वृहद पौधारोपण का लक्ष्य सफलतापूर्वक पूरा किया। इस अभियान के अंतर्गत गृह मंत्री अमित शाह की उपस्थिति में रेवती रेंज पहाड़ी पर एक ही दिन में 12 लाख 41 हजार पौधों का रोपण कर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में इंदौर का नाम दर्ज कराया गया था। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि इस वर्ष भी इंदौर में 51 लाख पौधे लगाने का संकल्प लिया है। अब तक शहर के विभिन्न स्थानों पर "मां की बगिया" के रूप में लगभग 5 लाख फलदार एवं छायादार पौधे लगाए जा चुके हैं।

विधायक मधु वर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि उनके अथक प्रयासों से पिछले वर्ष इस क्षेत्र की शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त कर वहां 10 हजार पौधों का सफल रोपण किया गया था। उन्होंने कहा कि नागरिकों के सहयोग से यह अभियान जनआंदोलन के रूप में परिवर्तित हो रहा है। आने वाले समय में यह क्षेत्र हरा-भरा बनकर इंदौर की पर्यावरणीय धरोहर बनेगा।

कार्यक्रम में विधायक रमेश मेंदोला, सुमित मिश्रा, महापौर परिषद सदस्य राजेंद्र राठौर, अभिषेक शर्मा बबलू, अश्विनी शुक्ल, मनीष शर्मा मामा, हरि नारायण यादव सहित बड़ी संख्या में नागरिक, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि, जनप्रतिनिधि, नगर निगम अधिकारी एवं पर्यावरण प्रेमी उपस्थित रहे। सभी ने पौधारोपण कर हरित इंदौर की दिशा में अपना योगदान सुनिश्चित किया।कार्यक्रम के दौरान 5100 पौधारोपण के साथ "एक पेड़ मां के नाम" उद्यान तथा "मां की बगिया" की शुरुआत की गई।

आगामी दिनों में यहां लगभग 11 हजार फलदार एवं छायादार पौधों का रोपण किया जाएगा, जिससे क्षेत्र को हरियाली से आच्छादित कर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक सशक्त पहल होगी।

उत्साह भरे माहौल में निकली देवी अहिल्याबाई की पालकी यात्रा मार्ग में मंचों से पुष्पवर्षा कर किया गया पालकी यात्रा का स्व...
23/08/2025

उत्साह भरे माहौल में निकली देवी अहिल्याबाई की पालकी यात्रा

मार्ग में मंचों से पुष्पवर्षा कर किया गया पालकी यात्रा का स्वागत।

पालकी यात्रा में शामिल झांकियां रहीं आकर्षण का केंद्र।

इंदौर : लोकमाता देवी अहिल्याबाई होलकर की 230 वी पुण्यतिथि पर उन्हें नमन करने के साथ उनके लोककल्याणकारी कार्यों को याद किया गया। बाद में अहिल्योत्सव समिति इंदौर के बैनर तले भव्य पालकी यात्रा निकाली गई। गाजे - बाजे के साथ निकली इस पालकी यात्रा का मार्ग में लगे मंचों से पुष्पवर्षा कर जोरदार स्वागत किया गया। पालकी यात्रा में शामिल झांकियां भी आकर्षण का केंद्र रहीं।

गांधी हॉल परिसर से पूजन के साथ प्रारंभ हुई पालकी यात्रा में आगे होलकर रियासत के 14 राजाओं की वेशभूषा में युवा और अहिल्या सेना के प्रतीक रूप में युवतियां घोड़ों पर सवार होकर चल रहीं थीं। पारंपरिक वेशभूषा में महिलाएं पाउल भजन गाते हुए चल रहीं थीं। ढोल - ताशा पथक के बालक - बालिकाएं अपने वादन से माहौल में जोश भर रहे थे। अखाड़ों के कलाकार अपने करतबों और शस्त्र कला के जरिए शहर की पुरानी विरासत का प्रदर्शन करते नजर आए। झांझ - मंजीरे, ढोलक और बैंड - बाजों की धुन पर थिरकते अहिल्या भक्त वातावरण में उल्लास की बानगी पेश कर रहे थे। यात्रा मार्ग पर जगह - जगह लगे मंचों से पुष्पवर्षा कर पालकी यात्रा का स्वागत किया गया। इंदौर प्रेस क्लब के अध्यक्ष अरविंद तिवारी, अन्य पदाधिकारी और सदस्यों ने भी मंच से पालकी यात्रा का पुष्पवर्षा कर भावभीना स्वागत किया। मार्ग में देवी अहिल्याबाई की पालकी के दर्शन - पूजन की भी होड़ मची रही।

झांकियां रहीं आकर्षण का केंद्र।

पालकी यात्रा में ऑपरेशन सिंदूर, देवी अहिल्याबाई की शिव भक्ति और प्रस्तावित अहिल्या स्मारक पर केंद्रित झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं।

पालकी यात्रा में पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन, मंत्री तुलसी सिलावट, सांसद शंकर लालवानी, विधायक गोलू शुक्ला, बीजेपी नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा, शहर कांग्रेस अध्यक्ष चिंटू चौकसे, कई पार्षदगण, नेता, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि, समाजसेवी, धर्माचार्य, प्रबुद्धजन और बड़ी संख्या में शहरवासी शामिल हुए। पालकी यात्रा गांधी हॉल से एमजी रोड, कृष्णपुरा, राजवाड़ा होते हुए गोपाल मंदिर पहुंचकर समाप्त हुई।

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Ourliveinida posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share