17/08/2025
"टैक्स रिफंड” के नाम पर क्लिक करते ही खाली हो सकता है बैंक खाताः पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल..........
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि साइबर अपराधियों की नई चाल को लेकर जिला यमुनानगर पुलिस ने नागरिकों को गंभीरता से सतर्क करते हुए एक विशेष एडवाइजरी जारी की है। पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल ने स्पष्ट कहा है कि "टैक्स रिफंड" का झांसा देकर भेजे गए किसी भी ई-मेल या लिंक पर क्लिक करना, सीधे-सीधे अपने बैंक खाते की चाबी ठगों को सौंपने जैसा है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हाल ही में साइबर ठग इनकम टैक्स विभाग के नाम से फर्जी ई-मेल भेज रहे हैं। इनमें टैक्स रिफंड, पेनल्टी भुगतान या दस्तावेज सत्यापन जैसे बहाने बनाकर एक लिंक भेजा जाता है। जैसे ही व्यक्ति उस लिंक पर क्लिक करता है, उसका मोबाइल/कंप्यूटर हैक हो सकता है और बैंक खाता, पासवर्ड, ओटीपी व अन्य संवेदनशील जानकारी तुरंत अपराधियों के कब्जे में चली जाती है। जिला पुलिस ने चेतावनी दी है कि आयकर विभाग कभी भी ई-मेल, व्हाट्सएप या कॉल के जरिए पासवर्ड, ओटीपी या बैंक विवरण नहीं मांगता। यदि ऐसा कोई संदेश प्राप्त हो, तो तुरंत उसे अनदेखा करें, लिंक या अटैचमेंट न खोलें और स्रोत की पुष्टि केवल आयकर विभाग की आधिकारिक वेबसाइट से ही करें। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि साइबर ठग लगातार नई-नई तरकीबें अपनाकर लोगों को फंसाने की कोशिश कर रहे हैं। "इन अपराधों से बचने का सबसे मजबूत हथियार नागरिकों की सतर्कता और जागरूकता है। उन्होंने सभी से अपील की कि किसी भी संदिग्ध ई-मेल, कॉल या मैसेज की तुरंत सूचना साइबर हेल्पलाइन 1930 या नजदीकी पुलिस थाने में दें।