04/08/2025
🔴 राजाधिराज बाबा महाकाल की चतुर्थ भव्य सवारी – Live Darshan उज्जैन से 🔱
📅 तारीख: 04 अगस्त 2025
📍 स्थान: श्री महाकालेश्वर मंदिर, उज्जैन (मध्यप्रदेश)
🕒 समय: शाम 4:00 बजे से सीधा प्रसारण
🚩 श्रावण मास के चौथे सोमवार को बाबा महाकाल की शाही सवारी नंदी रथ पर सवार होकर नगर भ्रमण के लिए निकली है। इस दिव्य अवसर पर उमा-महेश की मूर्ति, गरुड़ रथ, हाथी श्यामू, लोक कलाकारों की प्रस्तुति और शाही ठाठ-बाट देखने को मिल रहा है।
🙏 हर हर महादेव! महाकाल महिमा अपरंपार!
📡 इस LIVE दर्शन को अधिक से अधिक शेयर करें ताकि ज्यादा से ज्यादा भक्त महादेव के इस अलौकिक स्वरूप के दर्शन कर सकें।
📲