22/04/2025
पहलगाम में कायराना हमला बेहद शर्मनाक और इंसानियत को शर्मसार करनी वाली घटना है।
इंटेलिजेंस फेल, सिस्टम फेल और फिर मासूम जानें चली गईं। जम्मू-कश्मीर में हालात सामान्य होने के खोखले दावे की हक़ीक़त ये है कि आज कई मासूम की जान चली गई। पहले पुलवामा हमले में हमारे जवान शहीद होते हैं और अब पहलगाम हमले में पर्यटकों की हत्या हुई, कौन जवाबदेह है??
आतंक किसी भी शक्ल में बर्दास्त नहीं है, इसकी मज़म्मत करता हूं और मांग है कि सरकार अपनी नाक़ामी को छुपाने के बजाए इस पर कार्यवाही करे। तमाम परिवारों के साथ मेरी संवेदना है...!!