N Bhart india

N Bhart india journalist

16/09/2025

कौन दोषी है इन गौ माताओं का

फरीदाबाद नगर निगम
फरीदाबाद के नेता
या फरीदाबाद की जनता
कब तक कब तक और क्यों कैसे आप लोग गौमाता के ऊपर अत्याचार देखते होंगे

जर्सी मीडिया कहती हैं कि "गाय सड़क पर आवारा घूमती है! "

मैकाले के मानस पुत्रों! गाय आवारा नहीं है, आवारा वो होता है जिसका खुद का घर हो फिर भी बाहर घूमता हो, गायों के हिस्से की 3 करोड़ 32 लाख 50 हजार एकड़ ज़मीन गोचर भूमि पिछले कुछ वर्षो मे भ्रष्ट नेताओ, अधिकारियों, ग्राम पंचायतों द्वारा हड़प ली गई हैं। उस पर नाजायज कब्जे है।

गाय आवारा नहीं है, वो बेसहारा है। उसका संरक्षण करोगे तो सारे मनुष्य जाति का संरक्षण होगा। गाय तुम्हारे एरिया में नहीं घुसती,तुम गायों के एरिया में अपने घर बनाकर बैठे हो, जरा तो चिंतन करें
लडो लड़ नहीं सकते तो बोलो बोल नहीं सकते तो लिखो लिख नहीं सकते तो साथ दो साथ नहीं दे सकते तो जो लोग काम कर रहे हैं उनका मनोबल बढ़ाओ अगर नहीं कर सकते तो उनका मनोबल तोड़ने का काम मत करो क्योंकि शायद वह आपके हिस्से की लड़ाई लड़ रही है
ना थके है पाव मेरे, ना ही हिम्मत हारी है
मैंने देखे है दौर कई और आज भी संघर्ष जारी है…!!
मेरी आखिरी सांस गौ माता के लिए और आखरी सांस तक लडूंगा गौ माता के लिए
नारायणी गौ माता संरक्षण सोसाइटी टीम महेश हिंदू गौ सेवक
जब तक जिऊंगा गौ सेवा करता रहूंगा
महेश हिंदू गौ सेवक सेवादार


15/09/2025

झुठे केस में फसाने की धमकी देकर जबरन वसूली, छीनाझपटी व मारपीट करने के मामलें में 2 महिला सहित 4 आरोपी गिरफ्तार, पुलिस चौकी पर्वतीय कालोनी की टीम ने की त्वरित कार्रवाई

फरीदाबाद- फरीदाबाद पुलिस द्वारा अपराध व अपराधियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है इसी कडी में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस चौकी पर्वतीय कालोनी की टीम ने झुठे केस में फसाने की धमकी देकर जबरन वसूली, छीनाझपटी व मारपीट करने के मामले में 2 महिला सहित 4 आरोपितों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि अनिल वासी बधाना राजस्थान ने पुलिस चौकी पर्वतीय कालोनी की टीम को दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि वह भिवाडी स्थित एक कंपनी में काम करता है, उसके साथ एक गौरी शंकर नाम का व्यक्ति भी काम करता है। कुछ दिन पहले उसके फोन पर एक मिसड कॉल आई, वापस काल करने पर एक महिला ने फोन उठाया और उनकी आपस में बात होने लगी। महिला ने उसको फरीदाबाद बुलाया, जिस पर वह 14 सितम्बर को गौरी शंकर के साथ चाचा चौक फरीदाबाद आया। जहां पर वह महिला अपनी एक साथी महिला के साथ मिली, जो उनको अपने घर ले गई, जहां पर दो व्यक्ति आये और उसको जबरदस्ती कमरे में बंद कर दिया। फिर झूठे रेप केस में फसाने का डर दिखाकर उससे 10,000 रुपये वसूल लिये, उसके साथ मारपीट की तथा मोबाईल फोन छीन लिया। जिस शिकायत पर थाना सारन में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।

उन्होंने आगे बताया कि मामलें में कार्रवाई करते हुए मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस चौकी पर्वतीय कालोनी की टीम ने फरीदाबाद निवासी महिला अभिलाषा(काल्पनिक नाम), प्रतिभा(काल्पनिक नाम) व दीपक तथा जिला अलवर के सोंख निवासी गौरीशंकर को गिरफ्तार किया है।

पूछताछ में सामने आया कि गौरी शंकर शिकायतकर्ता के साथ भिवाडी स्थित एक कंपनी में काम करता है जिसकी दूर की रिस्तेदारी में एक महिला अभिलाषा(काल्पनिक नाम) से जानकारी थी, यह महिला फरीदाबाद में रहती है। गोरी शंकर ने शिकायतकर्ता का मोबाईल फोन नंबर उस महिला को दिया था। जिसने इस मोबाईल नंबर को प्रतिभा(काल्पनिक नाम) को दे दिया। प्रतिभा ने शिकायतकर्ता के पास मिसड कॉल की और उनकी बातें होनी शुरु हो गई। महिला ने शिकायतकर्ता को फरीदाबाद बुलाया, 14 सितम्बर को शिकायतकर्ता गौरी शंकर के साथ फरीदाबाद आया, जहां से उनको अपने घर ले गई। योजना अनुसार आरोपी दीपक व एक अन्य व्यक्ति वहां पर आये और शिकायतकर्ता के साथ मापरीट की व उसके कपडे फाड दिये और झुठे बलात्कार के केस का डर दिखाकर 10,000 रुपये वसूल लिये तथा शिकायतकर्ता का फोन भी छीन लिया। इस पूरे षडयंत्र में गौरी शंकर भी शामिल था।

सभी आरोपितों को माननीय न्यायलय में पेस किया गया जहां से दोनों महिला व गोरी शंकर के नीमका जेल में बंद करने के आदेश पारित किय़े गय़े है वहीं दीपक को एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

- Aadhar alone is not proof of citizenship (SC ruling). That is the law for everyone, irrespective of religion or caste ...
15/09/2025

- Aadhar alone is not proof of citizenship (SC ruling). That is the law for everyone, irrespective of religion or caste

- Bihars last intensive roll revision was in 2003. SIR helps catch migration, deaths, and duplicates, it is administrative housekeeping, not targeting


- Inclusion window saw lakhs of claims/objections being filed as citizens and parties across the spectrum are engaging. Thats democracy at work, not discrimination

- Yes, 65.6 lakh names were excluded in phase-1, triggering scrutiny, exactly why claims/objections and SC oversight exist: to correct errors for any affected voter


- SIR = start-from-scratch verification to produce a cleaner roll. Applies equally to ~8 crore voters. Equal rules, equal rights

- ECIs stated objective: names of all eligible citizens are included. Thats the opposite of exclusion on identity lines. Lets support SIR!

- Accurate rolls protect minority and majority voters alike from impersonation and wrongful deletions. Clean lists = stronger voice for every community

15/09/2025

फरीदाबाद के बल्लभगढ़ मोहना रोड पर एलिवेटेड पुल का निर्माण जहां एक ओर विकास की बड़ी तस्वीर पेश कर रहा है, वहीं दूसरी ओर यहां मौजूद सैकड़ों दुकानदारों के लिए यह मुसीबत बन गया है। पुल की जद में आने वाली दुकानों के मालिकों का कहना है कि प्रशासन ने उनके रोज़गार और वर्षों से चलते आ रहे कारोबार की सुध तक नहीं ली।

लाइव रिपोर्टिंग में दुकानदारों का दर्द छलका –
"हमने अपनी पूरी जिंदगी इस दुकान को देने में लगा दी, लेकिन अब विकास के नाम पर हमें उजाड़ा जा रहा है। मुआवज़े की कोई ठोस व्यवस्था नहीं है, हम अपने बच्चों का पेट कैसे पालेंगे?"

स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर प्रशासन ने वैकल्पिक व्यवस्था की होती तो दुकानदारों का नुकसान कम हो सकता था। फिलहाल, एलिवेटेड पुल का निर्माण तेज़ी से जारी है और दुकानदार सड़क पर उतरने की तैयारी कर रहे हैं।

� सवाल यह है – क्या विकास की कीमत हमेशा छोटे दुकानदार और आम जनता को ही चुकानी पड़ेगी?

15/09/2025

"जहां चाहिए दमकल, वहां बज रहे हैं बैंड-बाजे – फायर ब्रिगेड बना #बैंक्वेट हॉल!"

फरीदाबाद से हैरान कर देने वाली तस्वीर सामने आई है। एक तरफ प्रशासन नए-नए फायर ब्रिगेड स्टेशन का शिलान्यास कर जनता को सुरक्षा का भरोसा दिला रहा है, वहीं दूसरी तरफ 44–47 का पुराना फायर ब्रिगेड दफ्तर अब बैंक्वेट हॉल में तब्दील हो चुका है। जहां पहले से आग बुझाने की गाड़ियां तैनात रहती थीं, आज वहां शादियों के बैंड-बाजे और रोशनी दिखाई देती है।

जानकारों का कहना है कि अगर यही फायर ब्रिगेड स्टेशन चालू हालत में होता तो #सूरजकुंड, #लक्कड़पुर, सेक्टर-21, 46, 48 और #गुरुग्राम रोड पर लगने वाली आगजनी की घटनाओं से होने वाले भारी नुकसान को काफी हद तक रोका जा सकता था।

स्थानीय लोगों का तंज है –
"आगजनी में लोग जलें या माल खाक हो जाए, प्रशासन को तो बस दिखावे के #शिलान्यास और फोटो खिंचवाने की पड़ी है।"

👉 सवाल उठता है – जब #दमकल की जरूरत हर गली-नुक्कड़ पर है, तब फायर ब्रिगेड स्टेशन को बैंक्वेट हॉल में बदलने का जिम्मेदार कौन?

DC Faridabad

15/09/2025

"हाईटेक जमाना फीका, गटर में अब भी इंसान की ज़िंदगी सस्ती!"

Nit 86 60 फुट रोड पर अपनी जान जोखिम में डाल कर सीवर की सफाई करते MCF ठेकदार के कर्मचारी

14/09/2025

"पाकिस्तान ढेर – इंडिया का शेर, दिवाली से पहले मिला जीत का तोहफ़ा!"

14/09/2025

बीके चौक का मोगली रेस्टोरेंट बना धुएं का अड्डा – पुलिस ने हुक्का बार का खेल किया खत्म!"

14/09/2025

फरीदाबाद से आई दिल दहला देने वाली वारदात ने सबको झकझोर कर रख दिया है। बताया जा रहा है कि दोस्तों के बीच आपसी झगड़े ने इतना खतरनाक रूप ले लिया कि दो दोस्तों ने मिलकर अपने ही एक साथी की बेरहमी से ह #त्या कर दी। मृतक के परिजनों का आरोप है कि आरोपी पहले से ही झगड़े की फिराक में थे और उन्होंने सोची-समझी साजिश के तहत यह कांड किया।

परिजनों का रो-रोकर कहना है – “जिस पर हमारे बेटे ने सबसे ज्यादा भरोसा किया, उसी ने उसकी जान ले ली।"
पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। इलाके में दहशत और गुस्से का माहौल है।

� दोस्ती के रिश्ते को दागदार करने वाली यह घटना अब सभी के लिए एक सवाल छोड़ गई है – आख़िर कब तक विश्वास के रिश्ते ऐसे खून से रंगे जाएंगे?

फरीदाबाद के  #बल्लभगढ़ से  #बीजेपी  #विधायक और पूर्व में  #मंत्री रहे मूलचंद शर्मा मे सेक्टर-61 में करीब ढाई करोड़ रूपए ...
13/09/2025

फरीदाबाद के #बल्लभगढ़ से #बीजेपी #विधायक और पूर्व में #मंत्री रहे मूलचंद शर्मा मे सेक्टर-61 में करीब ढाई करोड़ रूपए की लागत से बनने वाले #फायर #बिग्रेड के स्टेशन की आधारशिला रखी। इस फायर स्टेशन को सवा एकड़ में बनाया जा रहा है।

विधायक मूलचंद शर्मा ने कहा कि पूरे प्रदेश में 11 नए फायर स्टेशन बनाए जाने है। जिसके तहत बल्लभगढ़ में आज फायर स्टेशन की आधारशिला की नींव रखी गई है। इस फायर स्टेशन के निमार्ण से बल्लभगढ़ के लोगो को #आपातकालीन स्थिति में त्वरित सुविधा मिलेगी और नागरिकों की सुरक्षा और मजबूत होगी। इस फायर स्टेशन को करीब ढाई करोड़ की लागत से पूरा किया जाएगा।

Mool Chand Sharma DC Faridabad Nayab Saini

आपदा मे बाढ़ पीड़ितों की मदद कर बने मिसाल – सरपंच सूरजपाल और भूरा ने निभाया सामाजिक फर्जतिगांव / हाल ही में आई बाढ़ से प...
13/09/2025

आपदा मे बाढ़ पीड़ितों की मदद कर बने मिसाल – सरपंच सूरजपाल और भूरा ने निभाया सामाजिक फर्ज

तिगांव / हाल ही में आई बाढ़ से प्रभावित करीब 27 गांवों के लोग अब राहत महसूस कर रहे हैं। बाढ़ के दौरान जहां प्रशासन ने अपनी ओर से राहत कार्य किए, वहीं फरीदाबाद सरपंच एसोसिएशन के प्रधान सूरजपाल उर्फ़ भूरा ने चांदपुर गांव मे अपने निजी खर्चे से बाढ़ पीड़ितों के लिए भोजन, दवाइयां, भजन-कीर्तन व अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाईं।

शेल्टर होम में ठहरे सभी बाढ़ प्रभावित लोग अब अपने घरों को लौट रहे हैं। जाते समय मजदूरों और ग्रामीणों ने सरपंच सूरजपाल व भूरा का धन्यवाद किया और उन्हें मिठाई खिलाकर आशीर्वाद दिया कि उनका विकास दिन-रात दोगुना हो।

सरपंच सूरजपाल ने कहा कि इस मदद में जो भी खर्च हुआ है, उसमें एक भी रुपया सरकारी खजाने से नहीं लिया गया। उन्होंने इसे अपना सामाजिक फर्ज मानते हुए जरूरतमंदों की सहायता की।

यह उदाहरण एक बार फिर साबित करता है कि मुश्किल समय में समाज के लोग जब आगे आते हैं, तो हर आपदा को पार किया जा सकता है।

13/09/2025

5 मिनट में पहुंची डायल 112 गाड़ी नंबर 175 और बचा ली एक जिंदगी!!! पार्ट 2

Address

Faridabad
121001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when N Bhart india posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share