Naradmuni News

Naradmuni News journalist

24/07/2025

बरसों की मेहनत रंग लाई समाजसेवी सतीश चोपड़ा के चेहरे पर लौटी रौनक।

जल्द शुरू होगा नई बिल्डिंग बनने का काम।

देखें क्या कहते हैं समाजसेवी सतीश चोपड़ा

24/07/2025

enjoy. जबरदस्त Live परफॉरमेंस.

DELHI NCR का अब तक का बेहतरीन Kitchen | BAR

सिर्फ फरीदाबाद में...

Koala kitchen | bar
Ground floor, A Block , vatika mindscapes,
Sector 27D
Faridabad Haryana 121003

For Reservation:- 9717147878, 9717157878

#फरीदाबाद

23/07/2025

कुराली के मुकेश प्रजापति से मांगे दारू के पैसे नहीं देने सुब्बे अधाना के बेटे और दोस्तो ने फरसे ओर सरियों से किया महिला पर हमला...

इस खबर को लेकर कोई अपना पक्ष रखना चाहे तो हमसे संपर्क करें सकता हैं।
9555916335

हत्या के मामले में पुलिस चौकी सेक्टर 16 की टीम ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तारफरीदाबाद:- बता दें कि पुलिस चौकी सेक्टर-16...
23/07/2025

हत्या के मामले में पुलिस चौकी सेक्टर 16 की टीम ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

फरीदाबाद:- बता दें कि पुलिस चौकी सेक्टर-16 में बब्लू वासी सलेनगर नवादीय जिला बरेली हाल सरपंच कॉलोनी सेक्टर 20A फरीदाबाद ने अपनी दी शिकायत में आरोप लगाया कि 22 जुलाई को उसका भाई बीरपाल काम करने के लिए गया था। उनको सूचना मिली कि उसके भाई बीरपाल की मैनहेटन माल के पास मृत्यु हो गई है। जिस बारे पता लगा कि उसके भाई के साथ पड़ोसी लालू, जयपाल व संतोष ने शराब पी तथा उसके भाई के साथ मारपीट कर उसकी हत्या कर दी। जिस शिकायत पर थाना सेक्टर 17 में हत्या की धारा के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस चौकी सेक्टर 16 की टीम ने कार्रवाई करते हुए लालू वासी गांव मिलकपुर बोधा जिला बदायु यू0पी0 हाल सरपंच कॉलोनी सैक्टर 20ए फरीदाबाद व जयपाल वासी गांव गोरिया अहमद नगर जिला बरेली यू0पी0 हाल सरपंच कॉलोनी सेक्टर 20ए फरीदाबाद को गिरफ्तार किया है।

पूछताछ में सामने आया कि आरोपी और मृतक एक साथ बैठकर शराब पी रहे थे तभी किसी बात को लेकर उनकी आपस में कहासुनी हो गयी। जिसको लेकर उन्होंने बीरपाल को पीट दिया दिया, जिससे उसकी मृत्यु हो गई।

आरोपियों को माननीय अदालत में पेश कर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

23/07/2025

*मुख्यमंत्री उडन दस्ता फरीदाबाद द्वारा गांव दयालपुर में घेवर की दुकान से भरवाए घेवर के सैम्पल*

आज दिनांक 23.07.2025 को मुख्यमंत्री उडन दस्ता फरीदाबाद को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि गांव दयालपुर में जवान जय किसान नाम से दुकान पर घेवर बनाया जा रहा है जहाँ पर काफी अनियमितता बरती जा रही है। इस सम्बंध में खाद्य सुरक्षा अधिकारी के साथ चेकिंग करने की आवश्यकता है।

इस सूचना के सम्बंध में मुख्यमंत्री उडन दस्ता फरीदाबाद द्वारा डा पुनीत शर्मा FSO के साथ गांव दयालपुर में मोहना रोड पर चल रही जय जवान जय किसान घेवर की दुकान का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण पर दुकान संचालक संजीव कुमार हाजिर मिले। जिसने पूछताछ पर बताया कि उन्होंने पिछले माह ही दुकान खोली है व लाइसेंस अप्लाई किया हुआ है।

निरीक्षण के दौरान इस स्थान पर करीब 300 किलोग्राम घेवर बनाया जाता मिला व करीब 80 किलोग्राम मावा रखा मिला। साफ सफाई ठीक पाई गई। डॉ पुनित कुमार द्वारा बनाये जा रहे घेवर व मावा के एक एक सैम्पल लिए गए। जिन्हें परीक्षण हेतु प्रयोगशाला भेजा जाएगा व नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।

23/07/2025

*मुख्यमंत्री उडन दस्ता फरीदाबाद द्वारा अनाज मंडी बल्लभगढ़ में भरवाए घेवर के खाद्य सैम्पल व घरेलू गैस सिलेंडर के सम्बंध में कराई गई कार्यवाही*
आज दिनांक 23.07.2025 को मुख्यमंत्री उडन दस्ता फरीदाबाद को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि बल्लभगढ़ अनाज मंडी की दुकान न 23 के प्रथम तल पर बिना किसी वैध अनुमति के त्यौहार के सीजन के देखते हुए घेवर बनाया जा रहा है। जहाँ पर काफी अनियमितता बरती जा रही है।

इस सूचना के सम्बंध में मुख्यमंत्री उडन दस्ता फरीदाबाद द्वारा डा पुनीत शर्मा FSO व स्थानीय पुलिस के साथ अनाज मंडी बल्लभगढ़ में दुकान न 23 के प्रथम तल का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण पर यहाँ दुकान का नाम व बोर्ड आदि लगा हुआ नही मिला। निरीक्षण के दौरान घेवर व मीठी मट्ठी बनाई जाती मिली। पूछताछ पर पाया कि यह मिठाई की दुकान विजय कुमार निवासी चावला कॉलोनी बल्लभगढ़ की है। विजय कुमार से FSO द्वारा वैध लाइसेंस पेश करने बारे कहा लेकिन वह मौका पर कोई लाइसेंस पेश नही कर सका। निरीक्षण के दौरान इस स्थान पर करीब 200 किलोग्राम घेवर बनाया जाता मिला व करीब 60 किलोग्राम मावा रखा मिला जिसे घेवर के ऊपर लगाकर स्थानीय मार्केट में बेच जा रहा था। डॉ पुनित कुमार द्वारा बनाये जा रहे घेवर व मावा के एक एक सैम्पल लिए गए। जिन्हें परीक्षण हेतु प्रयोगशाला भेजा जाएगा व नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।
निरीक्षण के दौरान इस स्थान पर घेवर बनाने के लिए घरेलू गैस सिलेंडरों का उपयोग किया जाता मिला। जिनमे कुल 12 गैस सिलेंडर रखे मिले, जिनमे 7 खाली व 5 भरे हुए मिले। जिस सम्बंध में श्री नरेंद्र कुमार निरीक्षक खाद्य एवं आपूर्ति विभाग फरीदाबाद को मौका पर बुलाया गया जिनके द्वारा नियमानुसार कार्यवाही करते हुए सभी 12 गैस सिलेंडरों को मौका पर जब्त किया गया व सभी गैस सिलेंडरों को गैस एजेंसी में जमा कराया जायेगा।

23/07/2025

दोस्तों ने पहले पिलाई शराब फिर मुंह में चप्पल ठूस कर कर दी....

देखें क्या कहना हैं परिजनों का

23/07/2025

दिल्ली के रोहिणी में वात्सल्य मंदिर के भवन में आज शिवरात्रि महाविशाल पार्थिव शिवलिंग पूजन एवं रुद्राभिषेक हुआ सैकड़ो की संख्या में पूजा एव रुद्राभिषेक श्रद्धालु पहुंचे यह पूजन आचार्य श्री वेद प्रकाश पांडे जी और उनकी टीम के द्वारा हो रहा है

23/07/2025

दिल्ली के सीरी ऑडिटोरियम फोर्ट से लाइव तस्वीरें डॉक्टर बिस्वरूप रॉय चौधरी एक स्व-घोषित चिकित्सक हैं, जिन्हें चिकित्सा षड्यंत्र के सिद्धांतों को साझा करने के लिए जाना जाता है आज डॉ बीरसी क्लीनिक@होम के द्वारा प्रेजेंट ए ट्रेनिंग ऑन क्योर@होम एंड रिलीज ऑफ ग्रीन कॉल्ड द नेम ऑफ़ फार्मेसी किताब का अनावरण

आदरणीय उपायुक्त महोदय जी,चंबा हि 0 प्र 0  |विषय : आकांक्षी जिला चंबा के पिछड़े क्षेत्र धरवाला मे बने NHPC चमेरा 3 परियोज...
22/07/2025

आदरणीय उपायुक्त महोदय जी,
चंबा हि 0 प्र 0 |
विषय : आकांक्षी जिला चंबा के पिछड़े क्षेत्र धरवाला मे बने NHPC चमेरा 3 परियोजना के तहत केंद्रीय वि‌द्यालय खुलवाने हेतु पत्र |
महोदय जी ,
आदर सहित प्रणाम, हम आपका ध्यान NHPC चमेरा चरण 3 धरवाला परियोजना की और लाना चाहता हैं । NHPC की भारत में जितनी भी परियोजनाएं हैं उनका उस पावर स्टेशन के तहत एक केंद्रीय विद्यालय अवश्य खुला हुआ है। लेकिन NHPC चमेरा 3 एकमात्र ऐसी परियोजना है जिसका अपना
कोई केंद्रीय वि‌द्यालय नहीं खुला हुआ है। हमारा चंबा जिला आकांक्षी जिला घोषित है और धरवाला का क्षेत्र आकांक्षी जिले के पिछड़े विकास खण्ड मैहला में आता है। इतना पिछड़ापन होने पर भी केंद्रीय वि‌द्यालय न खुल पाना हमारे लिए बड़े दुख की बात है। अगर धरवाला में केंद्रीय वि‌द्यालय खुलता है तो इसके तहत 24 पंचायत के लोगों को सीधा फायदा मिलेगा और पिछड़े क्षेत्र के लोगों को अपने बच्चों की शिक्षा के लिए कहीं और भटकना नहीं पड़ेगा। इस केंद्रीय विद्यालय के लिए हमारे यहां बहुत सी सरकारी भूमि भी खाली पड़ी है जिसका रिकॉर्ड हमने इस पत्र में संलग्न किया हुआ है और साथ में 24 पंचायतों के केंद्रीय विद्यालय खुलवाने हेतु प्रस्ताव भी संलग्न हैं।

इसलिए इतने बड़े क्षेत्र को ध्यान में रखते हुए आपसे नम निवेदन करते हैं कि बाकी परियोजनाओं की तरह NHPC चमेरा 3 धरवाला में भी केंद्रीय वि‌द्यालय खुलवाया जाए ताकि आकांक्षी व पिछड़े क्षेत्र के बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल सके व पिछड़ेपन से उभरने में मौका मिल सके।

पन्हैड़ा खुर्द में मेधावी छात्र व समाज हित में उत्कृष्ट कार्य करने वाले युवाओं का सम्मानबल्लभगढ़ : ग्रामीण युवा विकास सम...
22/07/2025

पन्हैड़ा खुर्द में मेधावी छात्र व समाज हित में उत्कृष्ट कार्य करने वाले युवाओं का सम्मान

बल्लभगढ़ : ग्रामीण युवा विकास समिति द्वारा सत्संग भवन में दसवीं व बारहवीं की परीक्षाओं में वरीयता सूची में स्थान प्राप्त हुए, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त छात्र व बिन पर्ची-खर्ची सरकारी नौकरी में चयनित तथा समाज हित में उत्कृष्ट कार्य करने वाले युवाओं को सम्मानित किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि वर्ल्ड ऑफ गिनीज बुक रिकॉर्ड स्वर्गीय ब्रिगेडियर चंदन सिंह की पुत्री शीला शर्मा व विशिष्ट अतिथि के रूप में उमेश कुमार डीएसपी सीबीआई, थाना छायंसा प्रभारी रणधीर सिंह, युवा समाजसेवी प्रदीप मुदगल तथा विष्णु मलिक सरपंच जवां उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति अध्यक्ष डी.के. शर्मा ने की तथा मंच संचालन शिक्षाविद रतन शर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर राजेश एवं बबलू गायक की टीम द्वारा छात्रों तथा युवाओं को हर प्रकार के नशा, जुआ आदि से दूर रहने के लिए कविताओं के माध्यम से बहुत सुन्दर प्रस्तुति दी। बतौर अतिथि शीला बहन ने अपने संबोधन में कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए युवाओं का प्रोत्साहन कर इस प्रकार के कार्यक्रम भविष्य में नियमित रूप होने के लिए कहा। इस अवसर पर नानक चंद, शीशराम, जे. पी. शर्मा सरपंच, जिला पार्षद संदीप शर्मा, ब्लॉक मैम्बर ओमकार, कपिल वत्स, आर. के. शर्मा, पूर्व सरपंच बालकिशन, भगवान दक्ष प्रजापत समाज के अध्यक्ष प्रभु दयाल, अतिथि अध्यापक संघ के प्रधान रघु वत्स, गोपाल शास्त्री, हरीश कुमार, रणवीर चौधरी मोहन, अशोक वत्स, गंगाराम नंबरदार, एन. के. शर्मा मदन, प्रमोद अधिवक्ता, वीरेंद्र, शीतल, नरेश कुमार, टेकचंद फौजी, रमेश आदि ग्रामीण उपस्थित रहे।

Address

Faridabad

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Naradmuni News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share