22/07/2025
पन्हैड़ा खुर्द में मेधावी छात्र व समाज हित में उत्कृष्ट कार्य करने वाले युवाओं का सम्मान
बल्लभगढ़ : ग्रामीण युवा विकास समिति द्वारा सत्संग भवन में दसवीं व बारहवीं की परीक्षाओं में वरीयता सूची में स्थान प्राप्त हुए, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त छात्र व बिन पर्ची-खर्ची सरकारी नौकरी में चयनित तथा समाज हित में उत्कृष्ट कार्य करने वाले युवाओं को सम्मानित किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि वर्ल्ड ऑफ गिनीज बुक रिकॉर्ड स्वर्गीय ब्रिगेडियर चंदन सिंह की पुत्री शीला शर्मा व विशिष्ट अतिथि के रूप में उमेश कुमार डीएसपी सीबीआई, थाना छायंसा प्रभारी रणधीर सिंह, युवा समाजसेवी प्रदीप मुदगल तथा विष्णु मलिक सरपंच जवां उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति अध्यक्ष डी.के. शर्मा ने की तथा मंच संचालन शिक्षाविद रतन शर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर राजेश एवं बबलू गायक की टीम द्वारा छात्रों तथा युवाओं को हर प्रकार के नशा, जुआ आदि से दूर रहने के लिए कविताओं के माध्यम से बहुत सुन्दर प्रस्तुति दी। बतौर अतिथि शीला बहन ने अपने संबोधन में कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए युवाओं का प्रोत्साहन कर इस प्रकार के कार्यक्रम भविष्य में नियमित रूप होने के लिए कहा। इस अवसर पर नानक चंद, शीशराम, जे. पी. शर्मा सरपंच, जिला पार्षद संदीप शर्मा, ब्लॉक मैम्बर ओमकार, कपिल वत्स, आर. के. शर्मा, पूर्व सरपंच बालकिशन, भगवान दक्ष प्रजापत समाज के अध्यक्ष प्रभु दयाल, अतिथि अध्यापक संघ के प्रधान रघु वत्स, गोपाल शास्त्री, हरीश कुमार, रणवीर चौधरी मोहन, अशोक वत्स, गंगाराम नंबरदार, एन. के. शर्मा मदन, प्रमोद अधिवक्ता, वीरेंद्र, शीतल, नरेश कुमार, टेकचंद फौजी, रमेश आदि ग्रामीण उपस्थित रहे।