06/11/2025
बिहार विधान सभा चुनाव 2025 में मुंगेर जिले की तारापुर विधानसभा से कैलाश दास को अपना प्रत्याशी बनाया।
कैलाश दास बीएसपी मिशन-मूवमेंट के मजबूत सिपाही हैं,उन्होंने मजबूती से तारापुर विधानसभा से चुनाव लड़ा।
लेकिन कल से जातिवादी मीडिया, बीएसपी विरोधी और गुण्डा पार्टी के लोग अफवाह एवं भ्रामक खबर फैला रहे हैं कि तारापुर से बसपा उम्मीदवार आशीष आनन्द ने भाजपा को समर्थन कर दिया।
बसपा ने तारापुर विधानसभा से कैलाश दास बसपा उम्मीदवार हैं,जबकि मीडिया तारापुर से आशीष आनन्द को उम्मीदवार बता रही है। यह मीडिया का काला सच है।
असल में,मीडिया वाले जानबूझकर बसपा की छवि खराब करने के लिए शुरू से ही झूठ व नफरती खबरें चलाते हैं।
बहुजन समाज के लोगों को सतर्क हो जाना चाहिए और किसी भी झूठी व भ्रामक खबरों में न आकर अपनी एकमात्र हितैषी पार्टी बसपा को मजबूत करना चाहिए।
बहुजन समाज पार्टी के लोगों को इसपर विशेष ध्यान देना चाहिए और ऐसे मीडिया चैनलों पर तत्काल कार्यवाही करवानी चाहिए, जो बसपा के खिलाफ झूठ व नफरत फैलते हैं।