RS News Network

  • Home
  • RS News Network

RS News Network Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from RS News Network, News & Media Website, .

श्री अश्वनी कुमार शर्मा को भारतीय जनता पार्टी पंजाब प्रदेश का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर हार्दिक बधाई एवं शुभ...
07/07/2025

श्री अश्वनी कुमार शर्मा को भारतीय जनता पार्टी पंजाब प्रदेश का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

22/06/2025

!

INDIA गठबंधन आज पुराने संसद भवन से नये संसद भवन की ओर जाते हुए। लोक सभा में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी हाथ में संविध...
19/09/2023

INDIA गठबंधन आज पुराने संसद भवन से नये संसद भवन की ओर जाते हुए। लोक सभा में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी हाथ में संविधान ले कर चल रहे थे तथा बोल रहे थे कि संविधान बचाना है।
Rahul Gandhi



Pic Credit :- Abhishek Gupta

IMD issues Red Alert for Chandigarh, Panchkula (Haryana) and Mohali (Punjab); heavy rainfall expected in next three hour...
10/07/2023

IMD issues Red Alert for Chandigarh, Panchkula (Haryana) and Mohali (Punjab); heavy rainfall expected in next three hours.

10/07/2023

पंजाब में बारिश का कहर,तसवीरें पंजाब के नवाँशहर, बलाचोर और कुराली कीं

पंजाब (Punjab) के कई इलाकों लगातार बारिश ने कहर बरपा दिया है।चंडीगढ़ में बीते 24 घंटों के दौरान 322 मिमी बारिश हुई है, जिससे यहां 23 सालों का रिकॉर्ड टूट गया है।यहां जुलाई के किसी एक दिन में इतनी बारिश पहले कभी नहीं देखी गई थी

पंजाब में पिछले 2 दिनों से जारी बारिश के कारण आम जल-जीवन प्रभावित

विवादों में फंसी कंगना रनौत की आने वाली फिल्म तेजस        बीते दिनों बतौर प्रोड्यूसर कंगना रनोट की फिल्म ‘टीकू वेड्स शेर...
09/07/2023

विवादों में फंसी कंगना रनौत की आने वाली फिल्म तेजस


बीते दिनों बतौर प्रोड्यूसर कंगना रनोट की फिल्म ‘टीकू वेड्स शेरू’ रिलीज हुई। अब जल्द ही कंगना स्टारर दो फिल्में- इमरजेंसी और तेजस रिलीज होने वाली हैं। तेजस और इमरजेंसी की रिलीज डेट तो अनाउंस हो गई है। लेकिन, दोनों फिल्मों पर कानूनी कारवाई के बादल घुमड़ रहें हैं।

दरअसल, कंगना के पॉलिटिकल एडवाइजर और करीबी रहे मयंक मधुर कंगना रनोट और तेजस और इमरजेंसी के फिल्ममेकर्स को कोर्ट में घसीटने की तैयारी कर रहें हैं।

कंगना के बारे में बात करते हुए मयंक मधुर ने कहा है- मैं मूल रूप से तो सक्रिय तौर पर पॉलिटिकल एक्टिविस्ट रहा हूं, पर कंगना रनोट का परिचित और फैमिली फ्रेंड भी हूं। लिहाजा अपने कॉन्टेक्ट्स के चलते उनके प्रोजेक्ट्स पर सरकारी विभागों से शूटिंग की अनुमति दिलाता रहा हूं, न सिर्फ तेजस, धाकड़, टीकू वेड्स शेरू, बल्कि इमरजेंसी पर भी मैंने शूटिंग की परमिशन दिलाई है।
मयंक मधुर बताते हैं- फिल्म तेजस के लिए रक्षा मंत्रालय से कई तरह की परमिशन की जरूरत थी। मैंने साल 2020 के दिसंबर में कंगना रनोट, उनकी बहन और तब फिल्म की एसोसिएट प्रोड्युसर रहीं सलोना बैंस जोशी, डायरेक्टर सर्वेेश मेवाड़ा के साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जी के साथ मीटिंग करवाई थी।

जिन जगहों पर तेजस विमान का निर्माण का काम हुआ था, वहां शूटिंग की इजाजत दिलवाई। खासकर बैंगलोर, दिल्ली और यूपी के वायु सेना कमानों में।

फिल्म धाकड़ के लिए भी MP के आला अधिकारियों से मीटिंग करवाई : मयंक
इसके अलावा भी मैंने फिल्म ले लिए कई तरीके की मदद की। इतना ही नहीं धाकड़ फिल्म के लिए भी मैंने एमपी में आला अधिकारियों और सीएम के साथ बैठकें करवाईं। तेजस पर यह सब मैंने इसलिए किया कि कंगना और तेजस के डायरेक्टर सर्वेश मेवाड़ा ने मुझे फिल्म में एक रोल देने का वायदा किया था।

मुझसे फिल्म में रोल देने का वादा किया गया: मयंक मधुर
मयंक ने आगे कहा- मुझसे साफ तौर पर कहा गया था कि फिल्म में मेरा 15 मिनट का रोल होगा। हालांकि, राजनाथ सिंह के साथ मीटिंग होने के बाद मेरे किरदार की लेंथ कम होती गई। कुछ महीनों बाद कहा गया कि मेरा रोल एक से दो मिनट का रहेगा। इस पर मैंने काम करने से मना कर दिया। बदले में मैंने अपनी सेवाओं के लिए कॉमर्शियल की डिमांड की। पर उस पर भी मुझसे खोखले वादे किए गएहे।

पेमेंट के लिए कंगना और सर्वेश मेवाड़ा की ओर से तारीख पर तारीख दी जाती रही। लेकिन अब कंगना इसकी जिम्मेदारी मेकर्स पर डाल रही है। मेरे पास उनकी बातचीत के पूरे सबूत हैं। मैं अब कोर्ट का दरवाजा खटखटाने जा रहा हूं। मुझे मेरा हक नहीं मिला तो मैं फिल्म को रिलीज नहीं होने दूंगा।

फिक्शनल कहानी पर बेस्ड वुमन सेंट्रिक फिल्म है तेजस
तेजस मूल रूप से वुमेन सेंट्रिक फिल्म है। फिल्म से मशहूर विलेन शरत सक्सेना भी वापसी कर रहे हैं। फिल्म से जुड़े दूसरे सूत्रों ने बताया- फिल्म में कंगना बतौर फाइटर पायलट आतंकवादियों के मंसूबों को ध्वस्त करती नजर आएंगी। धाकड़ के बाद यह उनकी दूसरी एक्शन फिल्म होगी।

धाकड़ में उन्होंने हैंड टु हैंड फाइट किया था। तेजस की कहानी में देशभक्ति पिरोयी गई है। हालांकि यह किसी असल आतंकी हमले को नाकाम करने वाले ऑपरेशन पर बेस्ड नहीं है। उसके बजाय एक फिक्शनल कहानी कही गई है कि कैसे एयरफोर्स के जांबाज अयोध्या में आतंकी हमलों को नाकाम करते हैं। ’

कंगना की टीम ने कहा ये हमारा नहीं, प्रोड्यूसर्स का कॉल ।

इस पर कंगना की टीम की ओर से जवाब आया कि यह प्रोड्युसर्स का कॉल है। उनसे संपर्क करना सही होगा। सर्वेश मेवाड़ा की ओर से अब तक जवाब नहीं आया है।वहीं, सलोना ने कहा कि वो अब आरएसवीपी के साथ जुड़ी हुई नहीं हैं। ऐसे में वो इस मसले पर कुछ कहने की स्थिति में नहीं हैं।

मनोज मुंतशिर के साथ फिल्म सीता पर काम रही थीं कंगना
कंगना रनोट के करीबियों ने ये भी बताया कि उनकी एक अपकमिंग फिल्म सीता भी फिलहाल शेल्व हुई है। फिल्म को मध्य प्रदेश के लिकर कारोबारी महेंद्र सिंह नामदेव प्रोड्यूस करने वाले थे। लेकिन, उन्हें हार्ट अटैक आने के बाद ये फिल्म होल्ड पर चली गई।

मशहूर एक्टर गोविंद नामदेव उनके मौसेरे भाई हैं। महेंद्र सिंह नामदेव के निधन के चलते फिल्म सीता का काम आगे नहीं बढ़ा। इस फिल्म के डायलॉग मनोज मुंतशिर लिखने वाले थे। डायरेक्शन की कमान अलौकिक देसाई पर थी।

महेंद्र सिंह नामदेव ने इससे पहले अरबाज खान के साथ ' मैं जरूर आउंगा ’ बनाई थी। वह स्विट्जरलैंड में शूट हुई थी। फिल्म सीता पर साउथ के भी कई बड़े सितारों के साथ बातचीत चल रही थी। मनोज मुंतशिर ने गाने भी तैयार कर लिए थे। सीता को 100 करोड़ से ऊपर के बजट पर बनाने की तैयारी चल रही थी। हालांकि महेंद्र सिंह नामदेव के निधन के बाद वह फिल्म आगे नहीं बढ़ सकी।

क्या लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा और अकाली दल फिर से एक होने जा रहे हैं?सूत्रों के मुताबिक खबर है कि हरसिमरन कौर मोदी केबि...
01/07/2023

क्या लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा और अकाली दल फिर से एक होने जा रहे हैं?
सूत्रों के मुताबिक खबर है कि हरसिमरन कौर मोदी केबिनेट में शामिल हो रही हैं।

22/06/2023

श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग का आज का भस्म आरती शृंगार दर्शन

श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग का आज का भस्म आरती शृंगार दर्शन
20/06/2023

श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग का आज का भस्म आरती शृंगार दर्शन

क साथ तीन टॉम क्रूज को देखकर कंफ्यूज हो गए फैंस  अभिनेता के 'स्टंट डबल्स' की फोटो वायरल कुछ को यकीन ही नहीं हुआ कि यह तस...
09/06/2023

क साथ तीन टॉम क्रूज को देखकर कंफ्यूज हो गए फैंस

अभिनेता के 'स्टंट डबल्स' की फोटो वायरल

कुछ को यकीन ही नहीं हुआ कि यह तस्वीर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से जनरेटेड फोटो है

|

खादी और ग्रामोद्योग आयोग ने रचा इतिहास, 9 साल में बिक्री में 332 फीसदी की वृद्धि भारत के इतिहास में पहली बार KVIC के उत्...
09/06/2023

खादी और ग्रामोद्योग आयोग ने रचा इतिहास, 9 साल में बिक्री में 332 फीसदी की वृद्धि

भारत के इतिहास में पहली बार KVIC के उत्पादों का कारोबार 1.34 लाख करोड़ रुपये को पार कर गया

Khadi and Village Industries Commission





Bhanu Pratap Singh Verma

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when RS News Network posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to RS News Network:

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share