10/01/2026
410 ग्राम चरस सहित, एक नशा तस्कर काबू ।
सफीदों (अनिल कुमार)
पकड़े गए आरोपी की पहचान राममेहर वासी खेड़ा खेमावती के तौर पर हुई है।
जानकारी देते हुए सीआईए प्रभारी राधे श्याम ने बताया कि टीम सहायक उप निरीक्षक सुभाष को सूचना मिली कि राममेहर नशा बेचने का काम करता है।
जिस पर सीआईए टीम ने कारवाई करते हुए दादी सती रोड से बताए गए हुलिया अनुसार युवक को काबू किया ।
सीआईए टीम ने नियमानुसार राजपत्रित अधिकारी संजय कुमार नायब तहसीलदार की हाजरी में आरोपी की तलाशी ली तो आरोपी के कब्जा से कुल 410 ग्राम चरस बरामद हुई ।
जिस पर आरोपी के खिलाफ थाना सदर सफीदों में NDPS एक्ट के तहत दर्ज किया गया है , आरोपी को पेश अदालत किया जाकर आगामी कार्रवाई नियमानुसार अमल में लाई जा रही है।