The Jankari Digital

  • Home
  • The Jankari Digital

The Jankari Digital Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from The Jankari Digital, Digital creator, Sinhmar mohalla, Near punjabi chowk, .

किसी भी इंग्लिश🗞 या🗞 हिन्दी अखबार में 📄नाम परिवर्तन, 📄बेदखली, नोटिस, 🎉बधाई संदेश अन्य विज्ञापन और खबरों के लिए संपर्क करें 8️⃣8️⃣1️⃣0️⃣5️⃣2️⃣1️⃣1️⃣5️⃣2️⃣
▪️💸Paid🫰प्रमोशन, पर ❤️ 👈 से https://youtube.com/?si=fvrAEQRWq7JYTwku

410 ग्राम चरस सहित, एक नशा तस्कर काबू ।सफीदों (अनिल कुमार)पकड़े गए आरोपी की पहचान राममेहर वासी खेड़ा खेमावती  के तौर पर ...
10/01/2026

410 ग्राम चरस सहित, एक नशा तस्कर काबू ।

सफीदों (अनिल कुमार)

पकड़े गए आरोपी की पहचान राममेहर वासी खेड़ा खेमावती के तौर पर हुई है।

जानकारी देते हुए सीआईए प्रभारी राधे श्याम ने बताया कि टीम सहायक उप निरीक्षक सुभाष को सूचना मिली कि राममेहर नशा बेचने का काम करता है।

जिस पर सीआईए टीम ने कारवाई करते हुए दादी सती रोड से बताए गए हुलिया अनुसार युवक को काबू किया ।

सीआईए टीम ने नियमानुसार राजपत्रित अधिकारी संजय कुमार नायब तहसीलदार की हाजरी में आरोपी की तलाशी ली तो आरोपी के कब्जा से कुल 410 ग्राम चरस बरामद हुई ।

जिस पर आरोपी के खिलाफ थाना सदर सफीदों में NDPS एक्ट के तहत दर्ज किया गया है , आरोपी को पेश अदालत किया जाकर आगामी कार्रवाई नियमानुसार अमल में लाई जा रही है।

लूट की वारदात का खुलासा, चार आरोपी गिरफ्तार, लूटा गया मोबाइल व नकदी बरामदजींद (अनिल कुमार)जानकारी देते हुए थाना शहर जींद...
09/01/2026

लूट की वारदात का खुलासा, चार आरोपी गिरफ्तार, लूटा गया मोबाइल व नकदी बरामद

जींद (अनिल कुमार)

जानकारी देते हुए थाना शहर जींद के प्रभारी निरीक्षक पूर्णदास ने बताया कि शिकायतकर्ता अनिल वासी शाखी नगर जींद ने बताया कि पुराने रेलवे स्टेशन जींद के पास तीन-चार अज्ञात युवकों ने ट्रक चालक से 10,000 रुपये नकद, एक मोबाइल फोन व ड्राइविंग लाइसेंस छीन लिया और मौके से फरार हो गए ।

जिसकी शिकायत के आधार पर थाना शहर जींद में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया।

जांच अधिकारी पीएसआई संजय ने जांच व साक्ष्यों के आधार पर आरोपी अरमान वासी सैनी रामलीला ग्राउंड जींद को गिरफ्तार कर आरोपी से मोबाइल फोन व 500 रुपये बरामद किए और आरोपी से पुछताछ में अंशुल वासी कण्डेला, नीरज वासी अपराही मोहल्ला जींद और सोहिल उर्फ अकील उर्फ टोनू वासी अपराही मोहल्ला जींद का नाम सामने आया।

जिनको गिरफ्तार करके तीनो आरोपियों से 500/ रुपये प्रत्येक से बरामद किए । सभी आरोपियों को माननीय अदालत में पेश करके माननीय अदालत के आदेशानुसार जिला जेल भेज दिया गया।

08/01/2026

निःशुल्क भेड़-बकरी पालन प्रशिक्षण 15 से 17 जनवरी तक

नरवाना (अनिल कुमार)

पंजाब नेशनल बैंक किसान प्रशिक्षण केंद्र, सच्चा खेड़ा (नरवाना ) में 15 से 17 जनवरी 2026 तक तीन दिवसीय निःशुल्क भेड़ एवं बकरी पालन प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

प्रशिक्षण में भाग लेने के लिए इच्छुक अभ्यर्थी आधार कार्ड की फोटो कॉपी, एक पासपोर्ट साइज फोटो तथा मूल आधार कार्ड साथ लाएँ। प्रशिक्षण का समय सुबह 10 बजे से रहेगा। अधिक जानकारी के लिए 8396810919 व 01684-298655 पर संपर्क किया जा सकता है।

1.47 लाख रूपये की चोरी राशि सहित चोर गिरफ्तार।जुलाना पुलिस ने 24 घंटे में चोर को किया गिरफ्तारजुलाना (अनिल कुमार)  पकड़े...
08/01/2026

1.47 लाख रूपये की चोरी राशि सहित चोर गिरफ्तार।
जुलाना पुलिस ने 24 घंटे में चोर को किया गिरफ्तार

जुलाना (अनिल कुमार)

पकड़े गया आरोपी की पहचान जय कृष्ण यादव वासी नौलक्खी जिला पूर्णिया (बिहार) के रूप में हुई है।

थाना जुलाना के प्रभारी निरीक्षक विक्रम जोशन ने जानकारी देते हुए बताया कि संजय वासी भाकली (रेवाड़ी) ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह नई अनाज मंडी जुलाना की दुकान पर जीरी बेचने आया था। दुकानदार द्वारा भुगतान के रूप में मिली राशि 1,47,000 रुपये दुकान में रखी गद्दी पर रखे थे थोङी देर बाद वे पैसे किसी अज्ञात व्यक्ति ने चोरी कर लिए थे।

जिसकी शिकायत के आधार पर थाना जुलाना में चोरी के तहत मामला दर्ज रजि. करके आगामी जांच मुख्य सिपाही विजय सिंह (चौकी मंडी जुलाना) द्वारा अमल में लाई गई ।

पुलिस टीम ने जांच के आधार पर आरोपी जय कृष्ण यादव को नियमानुसार गिरफ्तार करके चोरी शुदा राशि 1,47,000 रुपये बरामद किए। आरोपी को माननीय अदालत में पेश करके जिला जेल भेज दिया गया है ।

थाना उचाना पुलिस ने चरस सप्लायर को दिल्ली से किया गिरफ्तार उचाना (अनिल कुमार) थाना उचाना के प्रभारी उप नि. दिलबाग सिंह न...
08/01/2026

थाना उचाना पुलिस ने चरस सप्लायर को दिल्ली से किया गिरफ्तार

उचाना (अनिल कुमार)

थाना उचाना के प्रभारी उप नि. दिलबाग सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि CIA नरवाना की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी दिलबाग उर्फ बागा वासी भडताना एवं रणधीर वासी बडौदा को मोटरसाइकिल सहित काबू किया।

जिनकी तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 1 किलो 40 ग्राम चरस बरामद हुई । तथा दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना उचाना में NDPS Act के तहत मामला दर्ज किया गया ।

तथा आरोपियों से पूछताछ के दौरान नशा सप्लायर नरेश वासी अदियाना (पानीपत) का नाम सामने आया था।

मामले की जांच के दौरान तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी रामनरेश उर्फ नरेश वासी अदियाना (पानीपत) को गिरफ्तार किया गया।

आरोपी रामनरेश उर्फ नरेश वासी अदियाना को माननीय अदालत में पेश करके आगामी कार्यवाही नियमानुसार अमल में लाई जा रही है ।

मामलों की आरोपी महिला तस्कर सलाखों के पीछे, नरवाना पुलिस का कड़ा संदेशनरवाना (अनिल कुमार)पकडी गई महिला नशा तस्कर की पहचा...
08/01/2026

मामलों की आरोपी महिला तस्कर सलाखों के पीछे, नरवाना पुलिस का कड़ा संदेश

नरवाना (अनिल कुमार)

पकडी गई महिला नशा तस्कर की पहचान शर्मिला वासी चमेला कॉलोनी नरवाना के तौर पर हुई है।

थाना शहर नरवाना के प्रभारी उप निरीक्षक आत्माराम ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला जींद की PIT NDPS CELL की टीम ने महिला नशा तस्कर शर्मिला के क्राइम रिकॉर्ड की पड़ताल की जिस के खिलाफ पहले भी नशा तस्करी के 5 अभियोग दर्ज है की फाइल तैयार करके माननीय गृह सचिव हरियाणा सरकार को भेजी गई थी ।

जिस पर माननीय गृह सचिव हरियाणा सरकार से नजरबंदी के आदेश प्राप्त होने पर इंचार्ज सीआईए नरवाना सुखदेव सिंह की टीम ने महिला नशा तस्कर शर्मीला को चमेला कॉलोनी नरवाना से काबू करके PIT NDPS CELL के हवाले किया जाकर नियमानुसार स्वतंत्र गवाहों की हाजरी में कानूनी प्रक्रिया पूरी करने उपरांत एक साल के लिए जिला जेल जींद में नजरबंद करवाया गया है !

नरवाना के गांव दनौदा कला में शॉर्ट सर्किट से घर में आ ग लग गई। नरवाना (अनिल कुमार)एक कमरे का घरेलू सामान जल कर राख हो गय...
08/01/2026

नरवाना के गांव दनौदा कला में शॉर्ट सर्किट से घर में आ ग लग गई।

नरवाना (अनिल कुमार)

एक कमरे का घरेलू सामान जल कर राख हो गया,
हालांकि कोई जन हानि नहीं हुई। पड़ोसियों की सतर्कता से समय रहते आ ग पर काबू पा लिया गया।

08/01/2026

सिक्किम ने शाहरूख खान को लेकर कहा

07/01/2026

नरवाना: पुराना बस स्टैंड पर मूंगफली बेचने वाली महिला को एक गाड़ी ने टक्कर मार दी

पुराना बस स्टैंड स्थित नागरिक अस्पताल के पास मूंगफली बेचने वाली महिला को एक गाड़ी ने टक्कर मार दी।नरवाना (अनिल कुमार)हाद...
07/01/2026

पुराना बस स्टैंड स्थित नागरिक अस्पताल के पास मूंगफली बेचने वाली महिला को एक गाड़ी ने टक्कर मार दी।

नरवाना (अनिल कुमार)

हादसे में महिला घायल हो गई, जिसे आसपास के लोगों की मदद से नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया।

घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है, मामले की जांच जारी है। (प्राथमिक सूचना)

सरेआम सट्टा खाईवाल का आरोपी गिरफ्तार, ₹8,150 की नगदी व सट्टा सामग्री बरामद।जींद (अनिल कुमार)पकड़े गए आरोपी की पहचान युथव...
07/01/2026

सरेआम सट्टा खाईवाल का आरोपी गिरफ्तार, ₹8,150 की नगदी व सट्टा सामग्री बरामद।

जींद (अनिल कुमार)

पकड़े गए आरोपी की पहचान युथवीर वासी कौशिक नगर जींद के रूप में हुई है।

सीआईए जींद के इचांर्ज पीएसआई मनीष कुमार ने जानकारी देते हुए बताया सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर सट्टा खिलावाने वाले आरोपी युथवीर को काबू किया।

आरोपी की नियमानुसार तलाशी लेने पर उसके कब्जे से सट्टा सामग्री सहित ₹8,150/- नगद राशि बरामद की।

बरामद राशि व सामग्री को नियमानुसार कब्जा पुलिस में लिया गया। आरोपी के खिलाफ थाना शहर जींद में हरियाणा सार्वजनिक जुआ निवारण अधिनियम 2025 के तहत मामवा दर्ज करके आगामी कार्यवाही नियमानुसार अमल में लाई जा रही है ।

07/01/2026

सिक्किम ने कहा

Address

Sinhmar Mohalla, Near Punjabi Chowk

126116

Telephone

+918810521152

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when The Jankari Digital posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to The Jankari Digital:

  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share