The Jankari Digital

  • Home
  • The Jankari Digital

The Jankari Digital Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from The Jankari Digital, News & Media Website, .

किसी भी इंग्लिश🗞 या🗞 हिन्दी अखबार में 📄नाम परिवर्तन, 📄बेदखली, नोटिस, 🎉बधाई संदेश अन्य विज्ञापन और खबरों के लिए संपर्क करें 8️⃣8️⃣1️⃣0️⃣5️⃣2️⃣1️⃣1️⃣5️⃣2️⃣
▪️💸Paid🫰प्रमोशन, पर ❤️ 👈 से https://youtube.com/?si=fvrAEQRWq7JYTwku

🚨 नरवाना के शहीद अमरजीत नैन को श्रद्धांजलि 🇮🇳नरवाना (अनिल कुमार) जम्मू-कश्मीर के राजौरी में शहीद हुए नरवाना के लाल अमरजी...
06/11/2025

🚨 नरवाना के शहीद अमरजीत नैन को श्रद्धांजलि 🇮🇳

नरवाना
(अनिल कुमार)

जम्मू-कश्मीर के राजौरी में शहीद हुए नरवाना के लाल अमरजीत नैन के घर पहुंचे कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी।
मंत्री ने कहा — “अमरजीत गांव की आन, बान और शान थे।”
बोले — “देश की सेवा करते हुए उनका शहीद होना पूरे इलाके के लिए बड़ा दुख है।”
परिवार को दिया मुख्यमंत्री की ओर से सांत्वना और सहयोग का आश्वासन।
परिवार व गांव की ओर से सौंपा गया मांग पत्र — नौकरी, सहायता व स्मारक की रखी मांगें।
मंत्री ने कहा — “जो भी गांव और परिवार के हित में होगा, वही किया जाएगा।”
शहीद प्रदीप नैन के मामले पर भी चर्चा, बोले — “सरकार की ओर से कोई देरी नहीं।”
जल्द बैठक कर सभी लंबित मामलों का होगा समाधान।
गांव जाजनवाला में भावुक माहौल, गूंजे नारे — भारत माता की जय, शहीद अमरजीत अमर रहे!
मंत्री बोले — “हरियाणा सरकार अपने वीर सपूतों और उनके परिवारों के साथ हर वक्त खड़ी है।”

06/11/2025

पाँच साल से सेवा दे रहे कर्मचारियों को हटाए जाने पर फूटा आक्रोश, HKRN कर्मियों ने दी आंदोलन की चेतावनी

नरवाना में HKRN कर्मचारियों का प्रदर्शन, कार्यकारी अभियंता के नाम सौंपा ज्ञापननरवाना।(अनिल कुमार)आज नरवाना के सिंचाई विभ...
06/11/2025

नरवाना में HKRN कर्मचारियों का प्रदर्शन, कार्यकारी अभियंता के नाम सौंपा ज्ञापन

नरवाना।
(अनिल कुमार)
आज नरवाना के सिंचाई विभाग में हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN) के तहत कार्यरत कर्मचारियों ने कार्यकारी अभियंता के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने विभाग द्वारा हाल ही में हटाए गए साथियों को दोबारा नौकरी पर लेने की मांग को लेकर एक ज्ञापन भी कार्यकारी अभियंता के नाम सौंपा।

कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि वे पिछले पाँच से छह वर्षों से विभाग में नियमित रूप से कार्य कर रहे हैं और हरियाणा सरकार के आदेशों के अनुसार पाँच वर्ष से अधिक सेवा देने वाले HKRN कर्मचारियों को सेवा सुरक्षा प्रदान की जानी चाहिए। इसके बावजूद स्थानीय स्तर पर कर्मचारियों को हटाया जा रहा है, जोकि सरकार के निर्देशों की स्पष्ट अवहेलना है।

कर्मचारियों ने कहा कि प्रदेश के अन्य किसी भी डिवीजन में HKRN कर्मचारियों को इस प्रकार नहीं हटाया गया है, जिससे यह कदम भेदभावपूर्ण प्रतीत होता है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि हटाए गए कर्मचारियों को शीघ्र वापस नहीं लिया गया तो सभी HKRN कर्मचारी सामूहिक रूप से आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे, जिसकी समस्त जिम्मेदारी विभाग की होगी।

इस मौके पर बड़ी संख्या में HKRN कर्मचारी मौजूद रहे और “न्याय दो – रोजगार दो” के नारे लगाते हुए अपनी एकजुटता दिखाई।

06/11/2025

शहीद को सलामी

नरवाना जंक्शन रेलवे स्टेशन पर आपका स्वागत हैनरवाना रेलवे स्टेशन पर बोर्ड तो लगा दिया लेकिन अंदर की तरफ लगाया
06/11/2025

नरवाना जंक्शन रेलवे स्टेशन पर आपका स्वागत है

नरवाना रेलवे स्टेशन पर बोर्ड तो लगा दिया लेकिन अंदर की तरफ लगाया

05/11/2025

नरवाना में धूमधाम से मनाया गुरु पर्व

नरवाना की बेटी दिया सिंगला ने एक बार फिर अपना दमखम दिखाया है।दी जानकारी डिजिटलअनिल कुमारकुरुक्षेत्र में आयोजित 27वें हरि...
05/11/2025

नरवाना की बेटी दिया सिंगला ने एक बार फिर अपना दमखम दिखाया है।

दी जानकारी डिजिटल
अनिल कुमार

कुरुक्षेत्र में आयोजित 27वें हरियाणा ऑलंपिक में,
दिनांक 04 नवंबर 2025 को हुए योगासन आर्टिस्टिक पेयर इवेंट में
दिया सिंगला ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत पदक 🥈 अपने नाम किया।

दिया सिंगला की इस उपलब्धि से न सिर्फ नरवाना,
बल्कि पूरे जींद जिले का नाम एक बार फिर रोशन हुआ है।

परिवार, शिक्षकों और खेल प्रेमियों ने दिया सिंगला को दिल से बधाई दी है
और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

नरवाना की इस बेटी पर पूरे शहर को गर्व है!

🔹गांव अमरहेड़ी हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार 🔹 थाना सदर पुलिस की बड़ी कार्रवाई।गांव अमरहेड़ी में आगजनी व हत्या मामले...
05/11/2025

🔹गांव अमरहेड़ी हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार 🔹
थाना सदर पुलिस की बड़ी कार्रवाई।

गांव अमरहेड़ी में आगजनी व हत्या मामले में मुख्य आरोपी राजेश उर्फ कोकन गिरफ्तार।
20 सितम्बर को मकान में लगी आग में राजकुमार का अधजला शव मिला था।
पुलिस जांच में सामने आया — पहले की हत्या, बाद में साक्ष्य मिटाने के लिए लगाई गई थी आग।
आरोपी को थाना सदर पुलिस ने 04 नवम्बर को काबू किया।
माननीय अदालत से 3 दिन का पुलिस रिमांड मंजूर।

🔹 लापता 11 वर्षीय बालक सकुशल बरामद, परिजनों को सौंपा।🔹थाना जुलाना पुलिस की सराहनीय कार्रवाई! 👮‍♂️(अनिल कुमार) बच्चा 2 नव...
05/11/2025

🔹 लापता 11 वर्षीय बालक सकुशल बरामद, परिजनों को सौंपा।🔹

थाना जुलाना पुलिस की सराहनीय कार्रवाई! 👮‍♂️
(अनिल कुमार)

बच्चा 2 नवम्बर से था लापता — थाना जुलाना टीम ने लगातार की तलाश।
टीम ने तकनीकी मदद व सतर्कता से बच्चे को किया बरामद।
बालक की काउंसलिंग व स्वास्थ्य जांच के बाद परिवार को सौंपा गया।
परिवार ने जींद पुलिस का जताया आभार 🙏

🔹 अवैध हथियार रखने वाले युवक को किया गिरफ्तार 🚔 🔹सीआईए स्टाफ जींद की बड़ी कार्रवाई!(अनिल कुमार) 👉पकड़े गए युवक की पहचान ...
05/11/2025

🔹 अवैध हथियार रखने वाले युवक को किया गिरफ्तार 🚔 🔹

सीआईए स्टाफ जींद की बड़ी कार्रवाई!
(अनिल कुमार)

👉पकड़े गए युवक की पहचान दीपक निवासी आरा रोड, जींद के रूप में हुई।
👉आरोपी से एक देसी पिस्तौल (.315 बोर) व एक जिंदा रोंद बरामद।
👉हथियार का कोई वैध लाइसेंस नहीं मिला।
👉सीआईए टीम ने आरोपी को पटियाला चौक के पास से काबू किया।
👉थाना शहर जींद में Arms Act के तहत मामला दर्ज।
👉 जींद पुलिस ने अपील की — संदिग्ध व्यक्ति या हथियार की सूचना तुरंत डायल 112 पर दें, पहचान गोपनीय रखी जाएगी।

Address


Telephone

+918810521152

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when The Jankari Digital posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to The Jankari Digital:

  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share