06/11/2025
🚨 नरवाना के शहीद अमरजीत नैन को श्रद्धांजलि 🇮🇳
नरवाना
(अनिल कुमार)
जम्मू-कश्मीर के राजौरी में शहीद हुए नरवाना के लाल अमरजीत नैन के घर पहुंचे कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी।
मंत्री ने कहा — “अमरजीत गांव की आन, बान और शान थे।”
बोले — “देश की सेवा करते हुए उनका शहीद होना पूरे इलाके के लिए बड़ा दुख है।”
परिवार को दिया मुख्यमंत्री की ओर से सांत्वना और सहयोग का आश्वासन।
परिवार व गांव की ओर से सौंपा गया मांग पत्र — नौकरी, सहायता व स्मारक की रखी मांगें।
मंत्री ने कहा — “जो भी गांव और परिवार के हित में होगा, वही किया जाएगा।”
शहीद प्रदीप नैन के मामले पर भी चर्चा, बोले — “सरकार की ओर से कोई देरी नहीं।”
जल्द बैठक कर सभी लंबित मामलों का होगा समाधान।
गांव जाजनवाला में भावुक माहौल, गूंजे नारे — भारत माता की जय, शहीद अमरजीत अमर रहे!
मंत्री बोले — “हरियाणा सरकार अपने वीर सपूतों और उनके परिवारों के साथ हर वक्त खड़ी है।”