Tez24news

Tez24news TEZ24NEWS

31/03/2024

गायक कैलाश ने मचाया था धमाल अपनी आवाज़ से सूरजकुंड मेले में #सम्मान #आज #2024 #देश

30/03/2024

लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर हरियाणा के मुख्य सचिव श्री टीवीएसएन प्रसाद व हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग अग्रवाल ने शनिवार को वीसी के माध्यम से सभी जिला उपायुक्तों के साथ बैठक कर उन्हें जरूरी दिशा-निर्देश दिए।

श्री अग्रवाल ने कहा कि चुनाव के दौरान जिस भी अधिकारी की जो भी ड्यूटी लगाई गई है उसे पूरी ईमानदारी व निष्ठा से पूरा करें। इस कार्य में किसी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

उन्होंने कहा कि सभी रिटर्निंग अधिकारी सुनिश्चित करें कि मतदान केन्द्रों में बिजली, पानी, शौलाचय व अन्य सभी सुविधाएं उपलब्ध है या नहीं। जिस भी मतदान केन्द्र पर जिस भी चीज की कमी है तो उसे तुरंत पूरा करवाएं।

30/03/2024

हास्य कवि राजीव द्वारा प्रस्तुति की झलक #सम्मान #आज #2024 #देश

30/03/2024

#सम्मान #आज #2024 #देश

29/03/2024

करण लड्ढा सिरसा हरियाणा

26/03/2024

ए सी नगर होली मिलन कार्यक्रम में सीमा त्रिखा जी ने क्या कहा। देखें पूरा विडियो।

26/03/2024

कृष्ण पाल गुज्जर ने ए सी नगर होली मिलन कार्यक्रम में होली के पर्व पर दी शुभकामनाएं।

25/03/2024
जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने दी जिला वासियों को होली पर्व की बधाई। जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने कहा आपसी...
24/03/2024

जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने दी जिला वासियों को होली पर्व की बधाई।
जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने कहा आपसी भाईचारे और सभ्य तरीके से मनाएं रंगोत्सव का जिला ।

फरीदाबाद, 24 मार्च। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने फरीदाबाद जिला वासियों को होली व रंगोत्सव पर्व पर हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए आह्वान किया कि वे रंगों के इस पावन पर्व को आपसी प्यार-प्रेम व सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाए। वहीं आमजन रंगों से सराबोर इस पर्व को आपसी भाईचारे के साथ मनाते हुए एकजुटता का सकारात्मक व सार्थक संदेश समाज को दें।

उन्होंने कहा कि होली के साथ-साथ पूरा देश लोकतंत्र के सबसे बड़े महापर्व को भी मना रहा है इसलिए हमें जिला में मतदान के प्रति भी लोगों को ज्यादा से ज्यादा जागरूक करना है ताकि लोग अपने मत का ज्यादा से ज्यादा प्रयोग कर सकें। हमें इस पर्व पर अपने मनमुटाव को दूर कर इसे सभ्य तरीके से मनाना चाहिए। इसके साथ ही आमजन पानी का महत्व समझते हुए इसका बचाव करें और रंगोत्सव के पर्व पर पानी को व्यर्थ न बहाएं। वहीं होली पर युवाओं में हुड़दंगबाजी का क्रेज रहता है, उन्हें इससे बचना चाहिए। उन्होंने ने आमजन से पानी की बजाए सूखी होली खेलने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि होली व रंगोत्सव पर्व पर स्वास्थ्य सुरक्षा का ध्यान रखना भी बेहद जरूरी है। ऐसे में अभिभावक यह ध्यान रखें कि बच्चे गुणवत्ता वाले हर्बल गुलाल का प्रयोग करें, रंग खेलने से पहले शरीर पर क्रीम अथवा नारियल तेल लगाएं तथा शरीर को ढक कर रखें। होली खेलने उपरांत रंगों को साफ करने के लिए किसी भी प्रकार के रसायन का प्रयोग न करें और किसी भी तरह की एलर्जी अथवा जलन हो तो तुरंत चिकित्सक की सलाह लें।

उन्होंने जिला के नागरिकों के अच्छे भविष्य की कामना करते हुए कहा कि यह पावन पर्व हमे यही संदेश देता है कि सबके जीवन में खुशियों के रंग भरे रहें और समाज में परम्पराओं का निर्वहन करते हुए इन त्योहारों की प्रासंगिकता बनी रहे।

23/03/2024

स्वावलंबन एनजीओ ने बच्चों को होली का महत्व बताया और बच्चों को उपहार दे कर त्यौहार मनाया।

फरीदाबाद , 20 मार्च:- नवगठित हरियाणा सरकार में राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार की शपथ लेने के बाद आज अपने बड़खल विधानसभा क्...
20/03/2024

फरीदाबाद , 20 मार्च:- नवगठित हरियाणा सरकार में राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार की शपथ लेने के बाद आज अपने बड़खल विधानसभा क्षेत्र में पहुंची श्रीमती सीमा त्रिखा का यहां अनखीर गांव के नजदीक सेक्टर-21डी स्थित समन्वय मंदिर पर पहुंचने पर ग्राम अनखीर की ओर से ग्रामवासी एवं पूर्व जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी श्री तिलक बिधूड़ी व उनके अनुज राकेश बिधूड़ी की अगुवाई में गर्मजोशी से स्वागत किया गया। स्थानीय सेक्टर-21डी तथा अनखीर गांव के लोगों ने श्रीमती सीमा त्रिखा को फूलमलाए व बुक्के आदि भेंट करके भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर स्वागतकर्ताओं मैं ग्राम अनखीर की ओर से प्रमुख रूप से तिलक बिधूड़ी के अनुज राकेश बिधूड़ी तथा सुपुत्र पवन बिधूड़ी के अलावा पंडित बख्शीराम , ब्रह्म ठेकेदार, चमन सिंह, रामकुमार पहलवान, फूलसिंह एडवोकेट, पंडित जीतराम वशिष्ठ, शीशपाल तवर, राजन शर्मा तथा स्थानीय सेक्टर 21 डी रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान संजय शुक्ला, श्यामवीर भड़ाना, पीसी वैश, डॉक्टर सुरेश गोयल सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। लोगों ने श्रीमती सीमा त्रिखा को फूलमालाएं व बुक्के आदि भेंट करके गर्मजोशी के साथ भव्य स्वागत किया और लोगों द्वारा लगाए गए सीमा त्रिखा जिंदाबाद-नायबसिंह सैनी जिंदाबाद , कृष्णपाल गुर्जर जिंदाबाद तथा पीएम नरेंद्र मोदी जिंदाबाद के नारों से आसमान गुंजायमान हो गया। सीमा त्रिखा ने सभी लोगों का अभिवादन स्वीकार करते हुए उनसे कहा कि अब वह मंत्री बनने पर अपने बड़खल विधानसभा क्षेत्र के बचे हुए जरूरी कार्यों को सही समय आने पर और तीव्र गति से पूरा करने का भरसक प्रयास करेंगी और अपने हलके तथा प्रदेश के सभी लोगों की उम्मीदो पर खरा उतरेंगी। इस अवसर पर श्रीमती सीमा त्रिखा के देवर अतुल त्रिखा, भाई मनोज मल्होत्रा व डैनी मल्होत्रा , अमित आहूजा व हरेंद्र शर्मा सहित अन्य कई रिश्तेदार, नजदीकी लोग, उनके समर्थक और भारी संख्या में क्षेत्र के आम लोग उपस्थित थे।

हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग अग्रवाल ने आज मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय व राज्य की राजनीतिक पार्टियों के प...
19/03/2024

हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग अग्रवाल ने आज मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय व राज्य की राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों व राजनीतिक पार्टियों को इसकी पालना करना अनिवार्य है।

उन्होंने कहा कि जैसे ही उम्मीदवार अपना नामांकन पत्र दाखिल करेगा उसी दिन से उसके चुनावी खर्चे की गणना आरंभ हो जाएगी। उसके लिए उम्मीदवारों को अलग से बिल खाते का ब्यौरा देना होगा। सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए प्रतिभूति राशि 25 हजार रुपये तथा अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों के लिए 12 हजार 500 रुपये होगी।

श्री अग्रवाल ने कहा कि नामांकन पत्र भरते समय चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों को फॉर्म 26 एफिडेविट के रूप में भरकर देना होगा जिसे नोटरी या क्लास वन मजिस्ट्रेट से सत्यापित करवाना होगा। स्टार कंपैनर के लिए वाहन के उपयोग के लिए मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से अनुमति प्राप्त करनी होगी।

19/03/2024

नेहरू ग्राउंड फरीदाबाद में मानवाधिकारों का हो रहा सरे आम उल्लंघन जिम्मेदार विभाग सोए कुंभकर्णी नींद, फरीदाबाद जिला उपायुक्त के आदेशों को रखा ठेंगे पर.......
देखिए पूरी रिपोर्ट तेज 24 न्यूज़ के साथ..

17/03/2024

बरसाना के राधा रानी श्रीजी मंदिर में लड्डू होली खेलने के भगदड़ मच गई। इस घटना में कई श्रद्धालु घायल हो गए हैं।

12/03/2024

मॉडलिंग,फैशन और एक्टिंग में अनुभव दर्शाने के लिए संपर्क कर सकते हैं चारु गोयल से।

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को गुरुग्राम में 8 लेन द्वारका एक्सप्रेस-वे के 19 किमी लंबे हरियाणा खंड का उद्घ...
11/03/2024

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को गुरुग्राम में 8 लेन द्वारका एक्सप्रेस-वे के 19 किमी लंबे हरियाणा खंड का उद्घाटन किया। इससे मौजूदा नेशनल हाईवे-48 पर भी ट्रैफिक में कमी आएगी और दिल्ली व गुरुग्राम के बीच यातायात सुगम होगा। राष्ट्रीय राजधानी की भीड़-भाड़ को कम करने के लिए ₹60 हजार करोड़ की लागत से तैयार यह एक्सप्रेस-वे भारत के पहले एलिवेटेड अर्बन एक्सप्रेस-वे का अहम भाग है। 8-लेन एक्सेस कंट्रोल द्वारका एक्सप्रेस-वे का 10.2 किमी लंबा पैकेज-3 दिल्ली-हरियाणा सीमा को हरियाणा में गांव बसई से जोड़ता है। 8-लेन मुख्य कैरिज वे के अलावा, इस पैकेज में सर्विस रोड की चौड़ाई 4 लेन से 14 लेन तक है। एक्सप्रेस-वे में ट्रैफिक सिग्नल-मुक्त लेन, चार वाहन अंडरपास और पांच प्रमुख जंक्शनों पर एलिवेटेड सर्विस रोड भी हैं, जो निर्बाध यातायात को गति प्रदान करते हैं।

इसके अलावा, पैदल यात्रियों की सुविधा के लिए दोनों तरफ 12 सब-वे, फुटपाथ और साइकिल ट्रैक उपलब्ध कराए गए हैं। एक्सप्रेस-वे पर स्थानीय यातायात के लिए एक प्रवेश/निकास बिंदु प्रदान किया गया है। पूरे खंड पर वर्षा जल संचयन और भूजल पुनर्भरण के साथ-साथ जल निकासी की सुविधा प्रदान की गई है।
प्रधानमंत्री ने आज जिला गुरुग्राम में आयोजित राष्ट्रीय स्तरीय समारोह में गुरुग्राम के साथ-साथ देश के विभिन्न राज्यों के लिए करीब एक लाख करोड़ रुपये की 114 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास भी किया।

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने गुरुग्राम से हरियाणा प्रदेश को चार बड़ी विकास परियोजनाओं की सौगात दी। उन्होंने 4890 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले शामली-अंबाला राष्ट्रीय राजमार्ग की नींव- (पैकेज 1, 2 और 3) रखी, जिसकी लम्बाई 43 किलोमीटर रहेगी। वहीं 1330 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले भिवानी-हांसी रोड (जिसमें 4 बाईपास और चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण शामिल है), का शिलान्यास भी किया। साथ ही, 4087 करोड़ रुपये की लागत से तैयार द्वारका एक्सप्रेस-वे के पैकेज 3 व 4 भाग वाली दो योजनाओं का उद्घाटन भी किया।

10/03/2024

तिरंगा सेना के कार्यक्रम में शील मधुर जी के लिए नवाब रज़ा ख़ान (पत्रकार) ने प्रस्तुत की ग़ज़ल ।

01/03/2024

मोती का बास चूरू⛈️⛈️ में भारी ओलावृष्टि

23/02/2024

सुचना!

सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि डबुआ कॉलोनी मनीराम की टाल के पास कचरे में आज करीब 11:30 एक नवजात भ्रूण मिला है। आरोपी की सूचना देने वाले को दिया जाएगा ₹10000 का इनाम। सूचना देने वाले की पहचान रखी जाएगी गुप्त: फरीदाबाद पुलिस

नवजात भ्रूण के शव के मामले में डबुआ थाने में अज्ञात के खिलाफ FIR दर्ज

डीसीपी एनआईटी अमित यशवर्धन के दिशा-निर्देश पर कार्रवाई करते हुए डबुआ थाना प्रभारी इंस्पेक्टर विद्यानंद और उसकी टीम आस पास के सीसीटीवी फुटेज खगांल रही है।

आमजन से अपील है कि नवजात भ्रूण को कचरे में फैंक कर/ छोड़कर जाने वाले आरोपियों की पहचान कर सूचना देकर पुलिस की सहायता करें।

18/02/2024

हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग का 19 फरवरी, 2024 को रेड अलर्ट
भारी से बहुत भारी वर्षा / बर्फबारी (115.6 से 204.4 मिमी) होने की संभावना है।

17/02/2024

37वें अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेले में फ़रीदाबाद के गायक जस्सी जसरोज ने दर्शकों का दिल जीता।

17/02/2024

एक साथ दो प्रसिद्ध यूट्यूबर्स

17/02/2024

हरियाणा प्रदेश थीम की मांग अगले सूरजकुंड मेले में प्रसिद्ध यूट्यूबर महेश तेवतिया के द्वारा।

16/02/2024

LIVE: PM Modi inaugurates, lays foundation stone of development works in Rewari, Haryana

श्रीमती प्रवीण जोशी जी को अध्यक्ष बनाया हरियाणा बाल संरक्षण आयोग का
15/02/2024

श्रीमती प्रवीण जोशी जी को अध्यक्ष बनाया हरियाणा बाल संरक्षण आयोग का

12/02/2024

सूरजकुण्ड मेले मे हरियाणवी कल्चर की झलक...

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Tez24news posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Tez24news:

Videos

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Videos
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share