EKhabar News Network

  • Home
  • EKhabar News Network

EKhabar News Network News update
हर खबर पर पैनी नज़र

एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग डे पर ऑनलाइन संगोष्ठी का आयोजन, विशेषज्ञों ने साझा की अहम जानकारियांलखनऊ, 30 जुलाई — विज्ञान फाउं...
30/07/2025

एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग डे पर ऑनलाइन संगोष्ठी का आयोजन, विशेषज्ञों ने साझा की अहम जानकारियां

लखनऊ, 30 जुलाई — विज्ञान फाउंडेशन, पीपल कंसल्टेंसी सर्विसेज, ऐट सेक इंडिया तथा यूपी फोर्सेज के संयुक्त तत्वावधान में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग डे के अवसर पर एक ऑनलाइन संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में देश के विभिन्न जिलों—लखनऊ, अलीगढ़, मथुरा, बलिया, श्रावस्ती, चित्रकूट और कानपुर—से 50 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
संगोष्ठी में विषय विशेषज्ञों के तौर पर यूनिसेफ लखनऊ की सुश्री रिजवाना परवीन, अलीगढ मुस्लिम विश्वविधालय के एडवांस सेंटर फॉर वूमेन स्टडीज की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. तरुशिखा सर्वेश तथा यूपी फोर्सेज से श्री रामायण यादव वक्ता के तौर पर उपस्थित रहे ।

सुश्री रिजवाना परवीन ने अपने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से मानव तस्करी की परिभाषा, इसके कारणों और इससे उत्पन्न होने वाली समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बताया कि किस प्रकार गरीब, वंचित और जागरूकता की कमी वाले परिवारों को इस अपराध का शिकार बनाया जाता है। उन्होंने मानव तस्करी को रोकने के लिए सरकारी हेल्पलाइन नंबरों (जैसे 1098, 112, 181) का उल्लेख किया और बताया कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना स्थानीय प्रशासन, बाल कल्याण समिति या नजदीकी पुलिस थाने में दी जा सकती है।

डॉ. तरुशिखा सर्वेश ने मानव तस्करी के लैंगिक पक्ष पर बात करते हुए बताया कि महिलाएं और बच्चे विशेष रूप से इस अपराध के निशाने पर होते हैं। उन्होंने कहा कि सामाजिक जागरूकता, शिक्षा और सामुदायिक भागीदारी के जरिए ही इसे जड़ से समाप्त किया जा सकता है। उन्होंने महिलाओं के अधिकारों और संरक्षण से जुड़ी कानूनी व्यवस्थाओं की जानकारी भी साझा की।

श्री रामायण यादव, जो यूपी फोर्सेज का प्रतिनिधित्व कर रहे थे, ने बताया कि उत्तर प्रदेश पुलिस और विशेष बल मानव तस्करी रोकने में सक्रिय रूप से जुटे हैं। उन्होंने मानव तस्करी से संबंधित मामलों की पहचान, प्राथमिक कार्यवाही और पीड़ितों के पुनर्वास की प्रक्रिया पर जानकारी दी। श्री यादव ने यह भी स्पष्ट किया कि नागरिकों की सतर्कता और सूचना देना ही अपराध पर रोक लगाने की पहली कड़ी है।

कार्यक्रम में भाग ले रहे प्रतिभागियों ने विषय से संबंधित प्रश्न पूछे और विशेषज्ञों से समाधान प्राप्त किया। संगोष्ठी का समापन एक सामूहिक संकल्प के साथ हुआ जिसमें सभी प्रतिभागियों ने मानव तस्करी के विरुद्ध जागरूकता फैलाने का वचन लिया।

अलीगढ़ के युवा लेखक के.एम. भारद्वाज की पहली पुस्तक "मैं ही मेरा उत्तर" प्रकाशितअलीगढ़। शहर के युवा लेखक के.एम. भारद्वाज ...
30/07/2025

अलीगढ़ के युवा लेखक के.एम. भारद्वाज की पहली पुस्तक "मैं ही मेरा उत्तर" प्रकाशित

अलीगढ़। शहर के युवा लेखक के.एम. भारद्वाज ने हिंदी साहित्य की दुनिया में अपना पहला कदम रखते हुए अपनी प्रेरणादायी पुस्तक "मैं ही मेरा उत्तर" का प्रकाशन कराया है। यह पुस्तक जीवन के विभिन्न अनुभवों, संघर्षों और आत्मचिंतन पर आधारित एक गहन अभिव्यक्ति है।

वर्तमान में पैरामेडिकल क्षेत्र में शिक्षा प्राप्त कर रहे भारद्वाज ने अपनी स्कूली शिक्षा संत फिदेलिस सीनियर सेकेंडरी स्कूल, अलीगढ़ से प्राप्त की है। उन्होंने बताया कि स्कूल के दिनों से ही उन्हें हिंदी साहित्य में विशेष रुचि थी और इस रुचि को निखारने में उनके शिक्षकों का मार्गदर्शन और सहयोग अत्यंत महत्वपूर्ण रहा। उन्हीं प्रेरणाओं के परिणामस्वरूप आज यह पुस्तक पाठकों के समक्ष है।

लेखक ने इस पुस्तक के माध्यम से आत्मविश्लेषण और आत्मबोध को महत्व देते हुए कम शब्दों में गहरी भावनाओं और विचारों को प्रस्तुत किया है। उनका उद्देश्य है कि पाठक स्वयं के भीतर झांककर अपने जीवन के उत्तर खोजें।

"मैं ही मेरा उत्तर" अब अमेज़न, फ्लिपकार्ट सहित अन्य प्रमुख ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है। यह पुस्तक विशेष रूप से युवाओं को प्रेरित करने वाली है और आत्म-अन्वेषण की राह दिखाने वाली एक सशक्त रचना बनकर उभरी है।
यह साहित्यिक प्रयास न केवल भारद्वाज की रचनात्मक प्रतिभा का प्रमाण है, बल्कि अलीगढ़ जैसे शहर के युवाओं की साहित्य के प्रति जागरूकता और गंभीरता का परिचायक भी है।

एनीमल फीडर्स के ५वें स्थापना दिवस पर सम्मानित हुए जीव-जन्तु प्रेमीजनपद में जीव-जन्तु रक्षार्थ नागरिक उठाएं कदम : विजय सि...
21/07/2025

एनीमल फीडर्स के ५वें स्थापना दिवस पर सम्मानित हुए जीव-जन्तु प्रेमी
जनपद में जीव-जन्तु रक्षार्थ नागरिक उठाएं कदम : विजय सिंह
हर घर में रखें अन्य व जल पात्र : पंकज धीरज
हर घर चलाया जाएगा गौरैया बचाओ अभियान : यशमणि जैन

अलीगढ़। जीव-जन्तु कल्याण और संरक्षण के क्षेत्र में अतुलनीय कार्य कर रहे युवा संगठन एनिमल फीडर्सका रविवार को ५वां स्थापना दिवस जीव सेवा सम्मेलन के रूप मेंउत्साहपूर्वक मनाया गया। गौरैया बचाओ, प्रकृति बचाओथीम पर आगामी कार्य योजना की सभी अतिथियों को शपथ भी दिलाई गई।
सम्मेलन मेंजीव-जन्तु रक्षा व संरक्षण के क्षेत्र में कार्य कर रहे कईगणमान्य नागरिक, सामाजिक कार्यकर्ताऔर स्वयंसेवी संस्थाओंके साथ युवाओं को सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष विजय सिंह ने होटल धीरज पैलेस के सिटी क्लब में आयोजित जीव सेवा सम्मेलन में युवाओं की संस्था एनीमल फीडर्स को युवाओं के लिए अनुकरणीय बताते हुए कहा कि मोबाइल फोन फोबिया के इस दौर में जीवों के प्रति दयाभाव और नियमित भोजन प्रदान करने वाली ऐसी संस्था अध्यक्ष यशमणि जैन के नेतृत्व में निश्चित ही अतुलनीय कार्य कर रही है। साथ ही उन्होंने जिला पंचायत परिक्षेत्र में जीव-जन्तुओं के संरक्षण और उनके भोजन आदि की व्यवस्था के लिए संस्था के साथ एक अभियान मिलकर चलाने की बात भी कही। प्रशंसा करते हुए संस्था द्वारा गौरैया संरक्षण अभियान को हर संभव मदद दिलाए जाने का भरोसा भी दिलाया।
सम्मेलन अध्यक्ष व संस्था संरक्षक डॉ. पंकज धीरज ने प्रत्येक परिवार में जन्मदिन और वैवाहिक दिवस पर छांव और फलदायी पौधों को लगाने के साथ उनकेपल्लवित होने तक संरक्षण करने और हर घर में अन्य व जल पात्र रखन ेकी नागरिकों से अपील की।
एनीमल फीडर्स के संस्थापक अध्यक्ष इंजी. यशमणि जैन ने संस्था की शुरूआत से पांच वर्षों के सफर के दौरान आने वाली परेशानियों के बावजूद, नागरिकों में गाय, स्वान (कुत्ता), चिड़िया आदि जीव-जन्तुओं के प्रति बड़े प्रेम और लगाव को संस्था के सेवा कार्यों की उपलब्धि बताया। जिसका सम्मेलन में एक वीडियो के द्वारा प्रदर्शन भी किया गया।
इस बीच जहां संस्था द्वारा शुरू किए गए बाउल ऑफ जॉय अभियान का लोकार्पण मिट्टी के जलपात्रों को अतिथियों को भेंट कर किया गया। वहीं, जीव-जन्तु रक्षा हेतु अतिथियों व सदस्यों ने शपथ भी ली। कार्यक्रम का सफल संचालन संस्था की उपाध्यक्ष युक्ति गुप्ता और हिमाद्री धीरज ने किया।
निर्देशिका मिंटू डागौर के नेतृत्व में विश्व भारती पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने जीव-जन्तु रक्षार्थ एक लघु नाटिका प्रस्तुत की। सम्मेलन में जीव-जन्तु सेवा करने वाले कार्यकर्ताओं, संस्थाओं और युवाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया। संस्था का इस वर्ष का प्रमुख जीव सेवा सम्मान पशु चिकित्सक डॉ. विराम वार्ष्णेय को मुख्य अतिथि द्वारा प्रदान किया गया।
लखनऊ में आवश्यक बैठक होने की बजह से सम्मेलन में नहीं आ पाए उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री संदीप सिंह का संस्था को शुभकामनाओं वाला संदेश भी दर्शाया गया।
सम्मेलन में प्रमुख रूप से गौसेवक कृष्णा गुप्ता, राज सक्सैना, ट्रैफिक पुलिसकर्मी प्रशांत तौमर, युवराज मणि जैन, गौरव यादव, फाल्गुनी धीरज, केतन, मोहित, अनुष्का, स्वास्ति, अनुज, ऋतिक, हिमांशु राजपूत, मनीष, जतिन गुप्ता, सौम्या आदि उपस्थित रहे।

30/06/2025

एक दिन की बारिश से अलीगढ़ हुआ जलमग्न, नगर निगम की खुली पोल

अलीगढ़ की बेटी साँची गर्ग ने देहरादून मे किया नाम रोशनदेहरादून मे "भारतीय कला" नवमी अखिल भारतीय नृत्य एवम संगीत प्रतियोगि...
29/06/2025

अलीगढ़ की बेटी साँची गर्ग ने देहरादून मे किया नाम रोशन

देहरादून मे "भारतीय कला" नवमी अखिल भारतीय नृत्य एवम संगीत प्रतियोगिता इंडियन हयूमैनिटिज़ फाउंडेशन द्वारा आयोजित की गई। जिसमें पूरे देश के विभिन्न राज्यों से 100 से भी ज्यादा प्रतिभागियों ने अपनी-अपनी प्रस्तुति दी। कथक नृत्य के सीनियर वर्ग मे अलीगढ़ की साँची गर्ग पुत्री श्री विक्रांत गर्ग निवासी बी दास कंपाउंड ने अपने वर्ग के सभी प्रतिभागियों को पीछे छोड़ते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया व साँची को "कथक डांसर ऑफ उत्तराखंड" अवार्ड से नवाजा गया। साँची के बाबा कामेश्वर प्रसाद गर्ग ने बताया कि साँची 3 बर्ष की छोटी सी उम्र से ही कथक सिख रही है व कई अंतरराष्ट्रीय , राष्ट्रीय पुरस्कार अपने नाम कर चुकी है। साँची ने इस जीत का श्रेय अपनी कथक गुरु श्रीमती मीनाक्षी नागपाल व अपनी सीनियर श्रीमती देविका मानव अग्रवाल को संयुक्त रूप से दिया। इस उपलब्धि से पूरे घर मे खुशी की लहर है ।

पनीर वाली गली में सड़क निर्माण कछुआ चाल से, बरसात में कीचड़ से परेशान लोगधनीपुर मंडी के पीछे स्थित वार्ड नंबर 41 की पनीर...
29/06/2025

पनीर वाली गली में सड़क निर्माण कछुआ चाल से, बरसात में कीचड़ से परेशान लोग

धनीपुर मंडी के पीछे स्थित वार्ड नंबर 41 की पनीर वाली गली के निवासी इस समय नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं। दिसंबर 2024 में इस गली के निर्माण के लिए टेंडर उठाया गया था। ठेकेदार को मई-जून तक सड़क निर्माण का काम पूरा करना था, लेकिन अफसोस की बात यह है कि जून का महीना समाप्त होने को है और अभी तक सड़क की फिलिंग (भराव) तक नहीं हो पाई है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि इस गली में पहले से ही नालियों की उचित व्यवस्था नहीं थी और सड़क पूरी तरह से कच्ची थी। टेंडर निकलने की खबर सुनकर लोगों को उम्मीद जगी थी कि अब उन्हें पक्की सड़क और साफ-सफाई मिलेगी। लेकिन अब काम की रफ्तार देखकर लोग निराश हैं। काम कछुआ चाल से चल रहा है और बरसात ने हालात को और भी बदतर बना दिया है।

गली में जगह-जगह गड्ढे हो चुके हैं जिनमें बरसात का पानी जमा होकर कीचड़ में तब्दील हो गया है। गली में पैदल निकलना तो दूर, बाइक या साइकिल तक चलाना मुश्किल हो गया है। बुजुर्ग, महिलाएं और स्कूली बच्चे हर रोज कीचड़ में फिसलने का खतरा झेल रहे हैं। कुछ लोगों ने तो गली में लकड़ी और पत्थर रखकर किसी तरह से रास्ता बनाने की कोशिश की, लेकिन वह भी बारिश में बेअसर साबित हो रही है।

स्थानीय निवासियों ने बताया कि उन्होंने कई बार अपने वार्ड पार्षद से मिलकर इस समस्या को उठाया, लेकिन पार्षद महोदय भी अब सुनने को तैयार नहीं हैं। हर बार आश्वासन तो मिलता है कि काम जल्द होगा, लेकिन जमीन पर कोई काम होता नहीं दिख रहा। ठेकेदार और निगम अधिकारी भी शिकायत सुनने के बाद चुप्पी साध लेते हैं।

गली के निवासी बताते हैं कि बरसात में गंदा पानी घरों के अंदर तक पहुंचने लगा है। बदबू और मच्छरों से बीमारियों का खतरा भी बढ़ गया है। छोटे बच्चों में पहले ही कई बार बुखार और स्किन इन्फेक्शन जैसे मामले सामने आ चुके हैं। इसके बावजूद जिम्मेदार अधिकारी चुप बैठे हैं।

पनीर वाली गली के लोगों ने नगर निगम से गुहार लगाई है कि सड़क निर्माण कार्य में तेजी लाई जाए और गुणवत्तापूर्ण काम सुनिश्चित किया जाए ताकि जनता को राहत मिल सके। लोगों का कहना है कि अगर जल्द ही निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ तो वे मजबूर होकर धरना-प्रदर्शन करेंगे और जिम्मेदारों का घेराव करेंगे।

अब देखना यह है कि क्या नगर निगम प्रशासन और पार्षद महोदय लोगों की इस गंभीर समस्या पर ध्यान देंगे या फिर पनीर वाली गली के लोग इसी कीचड़ और गड्ढों में परेशान होते रहेंगे।

13/06/2025

यू०पी० रोडवेज जनरथ ऐ०सी० बस की स्थिति
UP32MN8032
Nitin Gadkari

लव जिहाद पर जागरूकता अभियान  देश में लव जिहाद के मामलों को देखते हुए और हिंदू बेटियों के निर्मम पूर्ण हत्याओं को देखते ह...
19/05/2025

लव जिहाद पर जागरूकता अभियान
देश में लव जिहाद के मामलों को देखते हुए और हिंदू बेटियों के निर्मम पूर्ण हत्याओं को देखते हुए राष्ट्रीय हिंदू युवा वाहिनी द्वारा युवा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष रूद्रा पंडित की अध्यक्षता में पला रोड पर एक विशाल नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर भाजपा वरिष्ठ नेता मानव महाजन जी, ब्राह्मण सेवा समिति के देवेंद्र कुमार शर्मा हिंदूवादी नेत्री प्रियंका गोस्वामी राष्ट्रीय हिंदू युवा वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष गौरव सारस्वत राष्ट्रीय हिंदू युवा वाहिनी के प्रदेश मंत्री शांतनु गुप्ता सासनी गेट औद्योगिक वेलफेयर संस्थान के संयुक्त महामंत्री कौशल गौड सभासद वार्ड 18 के अगन लाल सेठी उपस्थित रहे मानव महाजन जी ने हिंदू बेटियों से आवाहन किया की बेटियाँ पढ़ाई पर जोर देकर अपना भविष्य बनाएं एवं देश हित में अपना योगदान दें रुद्रा पंडित द्वारा बताया गया कि सभी माननीयों,विधायको एवं सांसद जी से आग्रह किया है कि हिंदू बेटियों को अधर्मियों से बचाने के लिए स्कूल में कॉलेज पर फिर से एंटी रोमियो स्काउट को पुनः एक बार शुरू कराये क्योंकि प्रदेश के मुखिया योगी जी महिलाओं एवं बेटियों की सुरक्षा के लिए कटिबद्ध है देवेंद्र शर्मा जी द्वारा बताया गया की बेटियों को जागरूक करने में समाज की माताएं बहने आगे बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए और अपने हिंदू धर्म को संगठित करने का कार्य करना चाहिए प्रियंका गोस्वामी द्वारा सभी हिंदू अभिभावक से अपील की बेटियों को जहां तक हो सके स्कूल कॉलेज कोचिंग खुद लेने में छोड़ने जाएं ताकि किसी अधर्मी मैं हिम्मत ना हूं कि हिंदू बेटियों को बहला फुसलाया जा सके गौरव सारस्वत बताया गया कि राष्ट्रीय हिंदू युवा वाहिनी के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य अपनी हिंदू बेटियों को बचाने के लिए कटिबद्ध हैं और यह संकल्प लेते हैं की लव जिहाद को जड़ से मिटा कर रहेंगे कौशल गौड द्वारा बताया गया राष्ट्रीय हिंदू युवा वाहिनी द्वारा बेटीयों को जागरूक करने के लिए कि जा रही नुक्कड़ सभाओं का स्वागत किया तथा सभा में आवाहन किया की पूरे जिले में इस तरह की नुक्कड़ सभाओं के आयोजन किये जाये अन्त में जिलाध्यक्ष रुद्रा पंडित द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया नुक्कड़ सभा में मुख्य रूप से अशोक कुमार शर्मा जी महानगर संयोजक भाजपा, नितिन अग्रवाल जी गांधीनगर महामंत्री गगन गोस्वामी जी मुकेश वर्मा प्रदीप माहौर सोनू वर्मा मनोज कुमार शर्मा कृष्णा राजपूत माधव सिंह कृष्णा कुमार कपिल देव वार्ष्णेय विकाश वशिष्ठ टीनू वर्मा सुशील कुमार शर्मा सिद्धार्थ गोयल हेमंत माहौर आदि

13/05/2025

हैंडस फॉर हैल्प सामाजिक संस्था ने की एक गंभीर बीमारी पीड़ित की मदद

मातृत्व दिवस की हार्दिक शुभकामनायें संस्था ने की एक माँ की मददएक दिन हमें एक बुजुर्ग दंपति का कॉल आया जिसमें हमें सूचना ...
12/05/2025

मातृत्व दिवस की हार्दिक शुभकामनायें संस्था ने की एक माँ की मदद
एक दिन हमें एक बुजुर्ग दंपति का कॉल आया जिसमें हमें सूचना प्राप्त हुई कि एक परिवार जो जनपद बुलंदशहर का है। उस परिवार की एक महिला रोगी जो लगभग 56 वर्षीय माता जी नाम ओमवती देवी एक गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं। उनके पति वीरेंद्र सिंह जी मैं बताया कि वह बुलंदशहर जिले के रहने वाले हैं उनकी कोई संतान नहीं है एक 50 गज का मकान था वह भी उनकी पत्नी के उपचार में बिक गया बाबा चौकीदारी करते हैं. उपचार के दौरान उनकी पत्नी को किडनी की गंभीर समस्या सामने आई। वह पिछले काफी समय से दर,बदर भटकते भटकते अलीगढ़ आ गए जहां पर उनका उनकी पत्नी का फिस्टुला बनना था। जो की पैसा ना होने की वजह से नहीं बन पा रहा था। दोनों काफी दुखी और परेशान थे। संस्था के सामने ज़ब यह वाकया आया तो बहुत ही दुःख देने वाला दृश्य था। एक बुजुर्ग दंपत्ति इधर-उधर भटक रहे थे कि उनकी समस्या का समाधान हो पाए संस्था ने प्रयास किया और मेडिकल कॉलेज अलीगढ़ के प्रोफे• आजम हसीन डॉ• सैयद स्माइल रब्बानी डॉ •आमिर जी के सहयोग से इनका फिस्टुला बना ( एक सर्जरी हुई) जब हम सर्जरी के बाद माता जी से मिले तो उनके चेहरे पर एक छोटी सी मुस्कुराहट थी। लेकिन कहीं ना कहीं मैं परेशान भी थी आगे क्या होगा हम प्रयास करेंगे उनका उपचार में और भी सहयोग हम कर पाए ऐसे बहुत से लोग हैं जो बहुत ही परेशान और दुखी हैं संस्था एक प्रयास कर रही है की कुछ क्षण ही सही इस तरह के परिवारों के साथ खड़े होकर उनके दुख को कम कर सकें। हैंड्स फॉर हैल्प संस्था में बहुत से मानवीय लोग जुड़े हुए हैं जो इसके सहयोगी हैं और इस तरह के परिवारों के उपचार आदि में सहयोग करके उनके दर्द को कम करने का प्रयास कर रहे हैं। माताजी ने नम आंखों से और उन्हें कुशल उनके घर भेज दिया।
इस कार्य मे शिवम् माहेश्वरी और सुनील कुमार उपस्थित रहे।

पहलगाम में हुए आतंकी हमले का भारत ने दिया मुंह तोड़ जवाब:-मनोज राजपूतवरिष्ठ छात्र नेता व सपा नेता मनोज राजपूत ने कहा कि ...
11/05/2025

पहलगाम में हुए आतंकी हमले का भारत ने दिया मुंह तोड़ जवाब:-मनोज राजपूत
वरिष्ठ छात्र नेता व सपा नेता मनोज राजपूत ने कहा कि भारत अब हर मोर्चे पर तैयार है और आतंकवाद खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है यदि पाकिस्तान आतंकियों को संरक्षण देगा तो इसी तरह भारत-पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देगा और जिस तरह पाकिस्तान को हर मोचेॅ पर भारतीय सेना ने विफल किया है उससे यह साबित होता है अगर पाकिस्तान ऐसी कायराना हरकत करेगा तो भारत की सेना उसे मुंह तोड़ जवाब देगी और हम सब भारतीय सेना के साथ है और अपनी सरकार के साथ है हमें भारतीय सेना पर गर्व है जय हिंद जय भारत

राष्ट्रीय हिंदू युवा वाहिनी युवा प्रकोष्ठ का गठन राष्ट्रीय हिंदू युवा वाहिनी  युवा प्रकोष्ठ की बैठक जिला अध्यक्ष रुद्र प...
04/05/2025

राष्ट्रीय हिंदू युवा वाहिनी युवा प्रकोष्ठ का गठन
राष्ट्रीय हिंदू युवा वाहिनी युवा प्रकोष्ठ की बैठक जिला अध्यक्ष रुद्र पंडित की अध्यक्षता में रविवार को पला रोड के प्रेम चौक जिला कार्यालय पर हुई जहाँ फिर प्रकोष्ठ का विस्तार किया गया रुद्र पंडित द्वारा बताया गया कि संगठन लव जिहाद एवं सामाजिक मुद्दों पर कार्य करेगा बैठक में मुख्य अतिथि पंडित देवेंद्र शर्मा जी का पटका पहनाकर स्वागत किया गया संगठन जल्द बड़ी कार्यकारिणी गठित करने जा रहा है जो जिम्मेदारी संगठन ने उन्हें सोपी है उसे पर निसार्थ कार्य करेंगे व खरा उतरेंगे!
बैठक में मुकेश वर्मा प्रहलाद शर्मा कृष्णा राजपूत सत्येंद्र शर्मा नीरज हिंदू अभिषेक हिंदू विशाल अजय लालू रघुवंशी दीपक सुशील शर्मा अमित आदि लोग मौजूद रहे

Address


Telephone

+917037214157

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when EKhabar News Network posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to EKhabar News Network:

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share