Purva Samachar

  • Home
  • Purva Samachar

Purva Samachar आप की आवाज

छितौनी : आज ज्ञानोदय इंटर कॉलेज बेलवनिया कुशीनगर में वर्तमान सत्र 2025- 26 हेतु छात्र परिषद के नवनिर्वाचित पदाधिकारी का ...
17/07/2025

छितौनी : आज ज्ञानोदय इंटर कॉलेज बेलवनिया कुशीनगर में वर्तमान सत्र 2025- 26 हेतु छात्र परिषद के नवनिर्वाचित पदाधिकारी का #अलंकरण #समारोह संपन्न हुआ।
उक्त अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में छितौनी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य श्री आकाश कुमार सिंह, विशिष्ट अतिथि यूफ्रासिया चिकित्सालय की सुपीरियर सिस्टर दिव्या रहे।
उक्त अवसर पर मुख्य अतिथि महोदय ने नवनिर्वाचित पदाधिकारी को उनके दायित्व का बोध कराए तथा बैच लगाकर सम्मानित किए।
विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर पर बैजू ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि को अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देखकर सम्मानित किए । मुख्य अतिथि छितौनी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य श्री आकाश कुमार सिंह का कहना है कि छात्र परिषद अलंकरण समारोह न केवल एक औपचारिक आयोजन है, बल्कि यह छात्रों को स्कूल की गतिविधियों में सक्रिय भूमिका निभाने और भविष्य में राष्ट्र निर्माण में योगदान देने के लिए प्रेरित करता है। यह समारोह स्कूलों में अनुशासन, नेतृत्व, और सामुदायिक भावना को मजबूत करने का एक महत्वपूर्ण अवसर होता है।नवनिर्वाचित छात्र परिषद के सदस्य, जैसे हेड बॉय, हेड गर्ल, खेल सचिव, सांस्कृतिक सचिव आदि, अपनी जिम्मेदारियों को निष्ठा और ईमानदारी से निभाने की शपथ लेते हैं
नवनिर्वाचित या मनोनीत छात्र परिषद के सदस्यों को उनके पदों की जिम्मेदारियां सौंपी जाती हैं। इस समारोह का उद्देश्य छात्रों में नेतृत्व, अनुशासन, और जिम्मेदारी की भावना को विकसित करना है, साथ ही उन्हें स्कूल के प्रशासनिक और सांस्कृतिक गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित करना है।

यूरिया का कालाबाजारी (Black Marketing of Urea) एक गंभीर समस्या है, जो भारतीय कृषि क्षेत्र को प्रभावित करती है। आइए इसे व...
13/07/2025

यूरिया का कालाबाजारी (Black Marketing of Urea) एक गंभीर समस्या है, जो भारतीय कृषि क्षेत्र को प्रभावित करती है। आइए इसे विस्तार से समझते हैं:
यूरिया क्या है?
यूरिया एक नाइट्रोजन-आधारित रासायनिक उर्वरक (fertilizer) है, जिसका उपयोग फसल की उपज बढ़ाने के लिए किया जाता है। यह किसानों के लिए अत्यंत आवश्यक इनपुट है।
कालाबाजारी क्या है?
कालाबाजारी का मतलब है किसी वस्तु को अवैध तरीके से, अधिक कीमत पर बेचना या जमाखोरी करना। जब यूरिया की मांग अधिक होती है और आपूर्ति कम, तो कुछ लोग इसका फायदा उठाकर इसे छिपा लेते हैं और ऊंचे दामों पर बेचते हैं।
यूरिया कालाबाजारी के कारण:
1. सब्सिडी वाली कीमतें: सरकार यूरिया को सब्सिडी पर उपलब्ध कराती है, जिससे यह सस्ता होता है। इसी वजह से इसे बाहर के राज्यों या देशों में महंगे दाम पर बेचने का लोभ होता है।
2. जांच प्रणाली की कमजोरी: वितरण व्यवस्था में पारदर्शिता की कमी के कारण अधिकारी और डीलर मिलकर गड़बड़ी कर सकते हैं।
3. डिमांड-सप्लाई गैप: अगर किसी क्षेत्र में पर्याप्त यूरिया नहीं पहुंचता, तो किसान ब्लैक में खरीदने को मजबूर हो जाते हैं।
4. जमाखोरी और तस्करी: कई बार यूरिया को गैर-कृषि कार्यों जैसे इंडस्ट्रियल उपयोग के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है।
किसानों पर प्रभाव:
महंगे दामों पर खरीद: किसान को अधिक दाम पर यूरिया खरीदना पड़ता है।
फसल की लागत बढ़ती है, जिससे लाभ कम हो जाता है।
नकली यूरिया भी बाजार में आ सकता है, जिससे फसल को नुकसान हो सकता है।
सरकार द्वारा उठाए गए कदम:
1. नैनो यूरिया का प्रचार: अधिक कुशल और कम मात्रा में उपयोग वाला विकल्प।
2. डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT): किसानों के पहचान के आधार पर यूरिया वितरण।
3. POS मशीनों का उपयोग: यूरिया की बिक्री को ट्रैक करने के लिए दुकानों पर।
4. कड़ी सजा और कार्रवाई: ब्लैक मार्केटिंग में पकड़े जाने पर जुर्माना और जेल। समाधान:सख्त निगरानी और पारदर्शी वितरण प्रणाली।कृषि जागरूकता अभियान।
नैनो यूरिया और वैकल्पिक जैविक खाद का उपयोग बढ़ाना।
तत्काल शिकायत दर्ज कराने की सुविधा।

पंचायत चुनाव -उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी शुरू।उत्तर प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायत चुन...
12/07/2025

पंचायत चुनाव -उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी शुरू।
उत्तर प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायत चुनाव 2026 हेतु मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन की अधिसूचना जारी कर दी गई है।
18 जुलाई 2025 से चुनावी तैयारियाँ प्रारंभ होंगी। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 15 जनवरी 2026 को होगा।
मार्च 2026 में पंचायत चुनाव कराए जाने की संभावना है।
#पंचायत_चुनाव2026

नगर पंचायत छितौनी वार्ड नंबर 12 को अध्यक्ष अशोक निषाद के अथक प्रयास से बौधी स्थान मंदिर को वंदन योजना के अंतर्गत जिलाधिक...
10/07/2025

नगर पंचायत छितौनी वार्ड नंबर 12 को अध्यक्ष अशोक निषाद के अथक प्रयास से बौधी स्थान मंदिर को वंदन योजना के अंतर्गत जिलाधिकारी कुशीनगर को मिला मौके पर जांच कर आख्या संबंधित विभाग को भेजने आदेश।
नगर पंचायत छितौनी के अध्यक्ष अशोक निषाद एवं बुलावापूरी वार्ड नंबर 12 के सभासद विजय कुमार उर्फ मुन्ना भैया के अथक प्रयास के साथ उनका कहना है कि नगर के सबसे पुराना प्राचीन मंदिर बौधी स्थान को नगर विकास वंदन योजना के अंतर्गत जिलाधिकारी कुशीनगर के जांच रिपोर्ट देने के बाद कार्य हेतु धन आवंटन कर दिया जाएगा। जिसके अंतर्गत मंदिर का सुन्दरीकरण बाउंड्री वॉल, छठ घाट, पार्क, लाइट, कैमरा इत्यादि से रोशन होगा नगर का प्राचीन मंदिर।
उत्तर प्रदेश सरकार की सांस्कृतिक/पर्यटन विभाग की योजनाओं के तहत ऐसी परियोजनाओं में आमतौर पर मंदिर की संरचना का जीर्णोद्धार, आसपास के क्षेत्र की साफ-सफाई, बुनियादी सुविधाओं (जैसे रास्ते, प्रकाश, पानी) का विकास, और पर्यटकों/श्रद्धालुओं के लिए बेहतर व्यवस्था शामिल होती है।
संभावित कदम जो सुंदरीकरण में शामिल हो सकते हैं:
मंदिर का जीर्णोद्धार: पुरानी संरचनाओं की मरम्मत, पेंटिंग, और मूर्तियों की सफाई।
आसपास का विकास: मंदिर परिसर में बगीचे, बैठने की व्यवस्था, और स्वच्छता सुविधाएं।
पर्यटन को बढ़ावा: बोर्ड, साइनेज, और प्रचार सामग्री के माध्यम से मंदिर की ऐतिहासिक/धार्मिक जानकारी साझा करना।
सांस्कृतिक आयोजन: मंदिर से जुड़े उत्सवों या मेलों को बढ़ावा देना।

06/07/2025

मोहर्रम 2025 नगर पंचायत छितौनी

29/06/2025

नगर पंचायत छितौनी में भारी बारिश

22/06/2025

शिक्षा में हो रहे बदलाव के परिप्रेक्ष्य में शिक्षक समाज के साथ शिक्षक संवाद एवं शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें सरस्वती डिग्री कॉलेज की प्रबंधक जनसेवक पवन दुबे जी ने AI और डिजिटल उपकरण आने से शिक्षक एवं शिक्षा के क्षेत्र में काफी बदलाव देखा जा रहा है उनका कहना है कि कई शिक्षकों को एआई उपकरणों का उपयोग करने का पर्याप्त प्रशिक्षण नहीं मिलता, जिससे वे इसका प्रभावी ढंग से उपयोग करने में असमर्थ रहते हैं। एआई सामान्य शिक्षण सामग्री प्रदान कर सकता है, लेकिन यह शिक्षक की तरह प्रत्येक छात्र की भावनात्मक और व्यक्तिगत जरूरतों को पूरी तरह समझ नहीं पाता। शिक्षकों को एआई का सहायक उपकरण के रूप में उपयोग करने के लिए प्रशिक्षित करना, नीतिगत दिशानिर्देश बनाना, और मानवीय शिक्षण के साथ तकनीकी नवाचार का संतुलन बनाए रखना इन चुनौतियों को कम कर सकता है। शिक्षक और डिजिटल तकनीक एक-दूसरे के पूरक हैं। डिजिटल उपकरण शिक्षकों को सशक्त बनाते हैं, लेकिन शिक्षक की रचनात्मकता, मार्गदर्शन, और मानवीय संवेदना ऐसी चीजें हैं जिन्हें तकनीक कभी पूरी तरह प्रतिस्थापित नहीं कर सकती। संतुलित दृष्टिकोण के साथ, यह संयोजन शिक्षा को अधिक समावेशी और प्रभावी बना सकता है। देश दुनिया में जिस चीज की जरूरत है जिससे सिलेबस की जरूरत है उसे पाठ्यक्रम सरकार को आकलन करके लाना चाहिए।
विचारणीय संदेश

10/06/2025

छितौनी बेलवनिया के बीच में नीलगाय से टेंपो से दुर्घटना

*छितौनी इंटर कॉलेज में आयोजित हुआ प्रतिभा सम्मान समारोह एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम**पुरस्कार पाकर खिले मेधावियों के चेहरे*...
05/06/2025

*छितौनी इंटर कॉलेज में आयोजित हुआ प्रतिभा सम्मान समारोह एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम*

*पुरस्कार पाकर खिले मेधावियों के चेहरे*

स्थानीय छितौनी इण्टर कॉलेज,छितौनी कुशीनगर में गुरुवार को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें बोर्ड परीक्षा 2025 में हाईस्कूल, इंटर में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले तीन छात्र/छात्राओं को मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी मो० जफर द्वारा पुरस्कृत किया गया। जिसमें मुख्य रूप से कृष्णा कुशवाहा, शालिनी गोंड़, सौरभ मिश्रा, रूदल, बिगनेश कुमार, काजल कुशवाहा, प्रियंका कुशवाहा, अंकिता गोंड़, बन्दना कुशवाहा, नीलेश, आस्था कुशवाहा शामिल रहे। इस समारोह में उपजिलाधिकारी खड्डा ने एक पौध का रोपण किया तथा उस पौध के सुरक्षा हेतु इंटर कृषि की छात्रा बन्दना को नामित किया। उप जिलाधिकारी खड्डा ने उपस्थित बच्चों को पर्यावरण एवं वृक्ष के सुरक्षा के लिए शपथ भी दिलाया गया। कार्यक्रम में पर्यावरण दिवस के अवसर पर विद्यालय में पेंटिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें सीनियर वर्ग में पिंकी साहनी व काजल कुशवाहा प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया। पुरस्कार वितरण के उपरांत छात्रों को संबोधित करते हुए उप जिलाधिकारी खड्डा ने कहा कि पुरस्कार अच्छे व्यवहार को और प्रतिस्पर्धी भावना को प्रोत्साहित करने का एक तरीका है। छात्रों को उनकी उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए पुरस्कृत करना इस वजह से भी जरूरी है जिससे उनमें एक नई उर्जा का संचार हो और वह कुछ नया करने के लिए जागरूक रहे। इससे छात्रों के हौसला बढ़ता है। छात्रों के बीच आगे बढ़ने की प्रेरणा जागृत होती है। कार्यक्रम में उपस्थित भाजपा नेता आंनद कुशवाहा ने छात्र-छात्राओं को बधाई दी। अंत मे प्रधानाचार्य आकाश कुमार सिंह ने अतिथि का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में शिक्षक कमरुद्दीन अली अंसारी, विजय कुशवाहा, नीतीश गुप्ता, उपेंद्र गुप्ता, संजीव सिंह, दिनेश यादव,रीना देवी , उपेंद्र गुप्ता, महेश साहनी, रीपिका, निधि गुप्ता, यादवेंद्र पटेल, विवेकानंद यादव, लिपिक जितेंद्र यादव , गुलाब गुप्ता, आदि उपस्थित रहे।

छितौनी - छितौनी इंटर कॉलेज छितौनी के नए प्रधानाचार्य पद पर नियुक्त श्री आकाश कुमार सिंह जी को हार्दिक बधाई।आपका नेतृत्व ...
25/05/2025

छितौनी - छितौनी इंटर कॉलेज छितौनी के नए प्रधानाचार्य पद पर नियुक्त श्री आकाश कुमार सिंह जी को हार्दिक बधाई।आपका नेतृत्व हमेशा असाधारण रहा है, और यह नई भूमिका आपकी क्षमताओं का प्रमाण है। इस नए अध्याय में श्रेत्र की जनता ने आपको ढेर सारी सफलता की शुभकामनाएँ दी।

छितौनी -आज ज्ञानोदय इंटर कॉलेज बेलवनिया कुशीनगर में प्रतिभा-सम्मान समारोह  आयोजित किया गया।जिसके मुख्य अतिथि  के रूप में...
30/04/2025

छितौनी -आज ज्ञानोदय इंटर कॉलेज बेलवनिया कुशीनगर में प्रतिभा-सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
जिसके मुख्य अतिथि के रूप में विधान सभा खड्डा के विधायक माननीय श्री विवेकानंद पाण्डेय जी व विशिष्ट अतिथि के रूप में ज्ञानोदय इंटर कॉलेज बेलवनिया के प्रबंधक फादर टोबिन जी उपस्थित रहे।
यू.पी. बोर्ड परीक्षा 2025 के मेधावी छात्र/छात्राओं को विधायक जी द्वारा सम्मानित किया गया। हाईस्कूल के छात्र आशीष गुप्ता जिन्होंने जिला में 8 वें स्थान प्राप्त किए उन्हें 10000 रुपए नगद तथा इंटरमीडिएट के छात्र नीतिश यादव जिन्होंने कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किए उन्हें 5000 रुपए का नकद राशि विधायक जी एवं प्रबंधक जी के हाथों द्वारा दिया गया। टापर रहे आशीष गुप्ता का कहना है आगे की पढ़ाई पुर्ण कर अपने क्षेत्र का नाम रोशन करना है जो नज़ीर बन सके।

बिग ब्रेकिंग- कल दिनांक 25/04/2025 को अपराह्न 12:30 बजे आएगा यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 का परिणाम आयेगा।
24/04/2025

बिग ब्रेकिंग- कल दिनांक 25/04/2025 को अपराह्न 12:30 बजे आएगा यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 का परिणाम आयेगा।

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Purva Samachar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Purva Samachar:

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share