10/10/2025
बंदरो के आतंक से समस्या खत्म करने के लिए पार्षद नितिन चौधरी ने कार्यवाही को नगर परिषद के अधिकारी के संज्ञान में मामला उठाया।
बंदरो के आतंक से त्रस्त नारनौल की व्यथा से क्षुब्ध पार्षद नितिन चौधरी ने आज नप अध्यक्षा कमलेश सैनी जी व नगर आयुक्त रणबीर सिंह जी से मुलाक़ात की*, नगर आयुक्त ने बताया की वे पिछले दिनों ट्रेनिंग पर गए हुए थे अतः आज इस मुख्य समस्या के निराकरण के लिए हम सभी बैठे हैं. *नप अध्यक्षा ने नगर आयुक्त को अवगत कराते हुए बताया की यूँ तो बंदरो की समस्या पूरे शहर में ही हैं* किन्तु सब्जी मंडी के कारण आज़ाद चौक के आसपास यह समस्या बेहद विकराल हैं और इसका समाधान जल्द से जल्द होना चाहिए. *पार्षद नितिन चौधरी एडवोकेट ने बताया की बार बार नगर परिषद को चेताने के बावजूद भी क्यों नहीं टेंडर की प्रक्रिया की जा रहीं हैं, कितने ही मासूम व निर्दोष लोग बंदरो के आतंक का निशाना बन चुके हैं, कुछ लोग जख़्मी हुए हैं तो किसी को तो अपनी जान से ही हाथ गवाना पड़ा हैं. लोग घर की छतो पर जाने से कतराने लगे हैं।
सभी बातो को गंभीरता से सुन समझकर *नगर आयुक्त ने EXN व JE को बुलाकर बंदरो के पकड़ने के लिए टेंडर की प्रक्रिया को प्रारम्भ करने के दिशा निर्देश किए*, जिसे कल से करने की बात कहीं गई, *लेकिन नितिन चौधरी ने कहा की कल तो कल हैं अभी मेरे सामने यह प्रक्रिया प्रारम्भ की जाए, तब JE को बुलाकर हाथों हाथ टेंडर प्रक्रिया अध्यक्षा व नगर आयुक्त द्वारा प्रारम्भ कर दी गई हैं*, निश्चित तौर पर जल्द ही शहर को बंदरो के आतंक से निजात मिल जाएगी. *यदि नगर परिषद यह कार्य कर देती हैं तो नप अध्यक्षा व नगर आयुक्त बधाई के पात्र होंगे.*
#नगरपरिषद