Maharajganj Today

  • Home
  • Maharajganj Today

Maharajganj Today Welcome to the Official Page of Maharajganj today News. A social reforming digital platform to fight.

26/07/2025

रिटायर होने वाले अग्निवीरों को यूपी पुलिस फोर्स में 20% रिजर्वेशन मिलेगा- CM योगी आदित्यनाथ

Maharajganj Today बिजली कि कटौती से परेशान ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन....  महराजगंज जनपद के फरेन्दा तहसील क्षेत्र स्थित ...
24/07/2025

Maharajganj Today बिजली कि कटौती से परेशान ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन....

महराजगंज जनपद के फरेन्दा तहसील क्षेत्र स्थित विकास खण्ड धानी में युवा और वरिष्ठ समाजसेवी ओ के नेतृत्व में भीषण गर्मी में बिजली न आने से परेशान ग्रामीणों ने धरना-प्रदर्शन किया। वही मौके पर उपजिलाधिकारी फरेन्दा पहुंचे और आश्वासन देकर धरना-प्रदर्शन को समाप्त करवाया ।
वही जिला पंचायत सदस्य ने एक प्रार्थना पत्र देते हुए कहा की तहसील फरेन्दा फीडर करखी धानी ब्लाक नगर धानी बाजार सहित २० ग्राम पंचायतों में सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक विद्युत सप्लाई जनहित में बहाल कराना अतिआवश्यक है इस भीषण गर्मी में विद्युत कटौती की वजह से आम जनमानस बहुत परेशान रहते हैं और प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्र-छात्राओं को विषम परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है। धानी ब्लाक जनपद का सबसे छोटा ब्लाक है इस ब्लाक में मात्र 20 ग्राम पंचायतें हैं जहां ज्यादातर ग्राम पंचायतें करखी में विद्युत फीडर के अन्तर्गत आता है। प्रशासन मेरी मांग है कि यहां पर अधिक से अधिक समय तक बिजली देने का कृपा करे जिससे आम जनमानस को गर्मियों से राहत मिल सके ।

Kushinagar News घर के कमरे में फंदे से लटकता मिला युवक का शव  -परिजनों के अनुसार युवक ने की है आत्महत्या  कुशीनगर ब्यूरो...
11/07/2025

Kushinagar News घर के कमरे में फंदे से लटकता मिला युवक का शव

-परिजनों के अनुसार युवक ने की है आत्महत्या

कुशीनगर ब्यूरो

नगरपालिका परिषद कुशीनगर के वार्ड सं. 15 वीर सावरकर नगर ( सबया) में एक युवक ने पत्नी और ससुरालियो की प्रताड़ना से तंग आकर घर के कमरे में लगे पंखे में फंदे से लटककर खुदकुशी कर ली। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पूछ ताछ व जाँच पड़ताल करते हुए शव का पंचानामा बना शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और अग्रिम विधिक कार्यवाही में जुट गईं। नगर के उक्त वार्ड निवासी शहीद उर्फ़ टाइगर पुत्र नासिर (24) वर्ष शुक्रवार की सुबह घर के कमरे में लगे पंखे से फंदा लगाकर ख़ुदकुशी कर ली। परिजनों ने ज़ब शहीद की फंदे से लटकता शव देखा तो चीख पुकार के साथ शोर गुल किया। शोर गुल सुनकर गांव के कॉफी लोग मौके पर जुट गए। परिजनों ने घटना को लेकर पुलिस को सुचना दिया। सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतार कर पूछ ताछ एवं जाँच पड़ताल के बाद शव का पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और अग्रिम विधिक कार्यवाही में जुट गई।
मृतक के परिवार में माता पिता के आलावा उसकी पत्नी और एक 3 वर्ष की पुत्री है। ग्रामीणों के अनुसार मृतक शहीद शुक्रवार की भोर में घर से बाहर देखा गया था। शायद वह अपनी पत्नी की कलह से कॉफी परेशान था। वह पुनः बाहर से चाय पीकर पुनः घर में गया था और उसके बाद आत्महत्या करली। इस घटना के बाद मृतक के माता पिता पूरी तरह सदमे में आगये है। चीख पुकार के साथ रो रो कर उनका बुरा हाल है।
Maharajganj Today

Maharajganj Today Breaking News: पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना ने पुलिस महकमे किया फेरबदल बदले गए 9 उपनिरीक्षक...
10/07/2025

Maharajganj Today Breaking News:
पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना ने पुलिस महकमे किया फेरबदल बदले गए 9 उपनिरीक्षक...

Maharajganj Today: वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने धूमधाम से मनाया अधिवक्ता अनूप गुप्ता का जन्मदिनमहराजगंज फरेन्दा, संवाददाता : सोम...
07/07/2025

Maharajganj Today: वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने धूमधाम से मनाया अधिवक्ता अनूप गुप्ता का जन्मदिन

महराजगंज फरेन्दा, संवाददाता : सोमवार की दोपहर गुलजार हो गई जब तालियों की गड़गड़ाहट के बीच अधिवक्ता अनूप कुमार गुप्ता ने केक काटा। अधिवक्ता अनूप कुमार गुप्ता के जन्मदिन को वरिष्ठ और कनिष्ठ अधिवक्ताओं ने मिलकर सेलिब्रेट किया। इस मौके पर रेवेन्यू बार एसोसिएशन के अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता अष्टभुजा वर्मा एवं सिविल बार एसोसिएशन के मंत्री वरिष्ठ अधिवक्ता अनिल पासवान ने भी उपस्थिति दर्ज कराई उन्होंने अनूप कुमार गुप्ता को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी।
उक्त अवसर पर एडवोकेट व समाजसेवी वरिष्ठ अधिवक्ता बबलू यादव ने भी कार्यक्रम में पहुंच कर अनूप कुमार गुप्ता को फूलों की माला पहना कर शुभकामनाएं दी और साथ ही आशिर्वाद दिया। दर्जनों दर्जनों अधिवक्ताओं ने जन्मदिन के उपलक्ष्य में अधिवक्ता अनूप कुमार गुप्ता बधाई दी। अधिवक्ता पूर्व मंत्री रेवेन्यू बार एसोसिएशन अवधेश उपाध्याय, एडवोकेट स्वामीनाथ निषाद, एडवोकेट रविन्द्र शर्मा, एडवोकेट शैलेन्द्र शर्मा, एडवोकेट अनुपम यादव, एडवोकेट निकुंज दूबे, एडवोकेट उमाकांत विश्वकर्मा आदि सभी अधिवक्ताओं ने मिल कर अनूप कुमार गुप्ता की लम्बी आयु और खुशहाल जीवन के लिये ईश्वर से प्रार्थना की।

Maharajganj Today News: मैजिक व बाइक की टक्कर में बाइक सवार गम्भीर रूप से घायल बहराइच मिहींपुरवा बहराइच मोतीपुर थाना क्ष...
04/07/2025

Maharajganj Today News: मैजिक व बाइक की टक्कर में बाइक सवार गम्भीर रूप से घायल

बहराइच मिहींपुरवा बहराइच मोतीपुर थाना क्षेत्र के नानपारा लखीमपुर हाईवे पर पाले ढाबा के पास मिहींपुरवा से सिसैय्या की ओर जा रही मैजिक यूपी 40 टी 3865 और बाइक सवार की आमने-सामने की टक्कर हो गयी जिससे बाइक सवार मुकेश कुमार 35 वर्ष पुत्र आशाराम निवासी रायबोझा थाना मोतीपुर गिरकर गम्भीर रूप से घायल हो गया जिसपर मैजिक का ड्राइवर मैजिक को किनारे खडी कर मौके से फरार हो गया राहगीरों की सूचना पर पहुंची मोतीपुर थाने के जालिमनगर चौकी की पुलिस ने घायल के परिजनों को सूचना देते हुये घायल को एंम्बूलेस द्वारा सीएचसी मोतीपुर पंहुचाया जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद घायल की गम्भीर हालत को देखते हुए मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया है।

Maharajganj Today News:मैजिक व बाइक की टक्कर में बाइक सवार गम्भीर रूप से घायल... बहराइच मिहींपुरवा बहराइच मोतीपुर थाना क...
04/07/2025

Maharajganj Today News:मैजिक व बाइक की टक्कर में बाइक सवार गम्भीर रूप से घायल...
बहराइच मिहींपुरवा बहराइच मोतीपुर थाना क्षेत्र के नानपारा लखीमपुर हाईवे पर पाले ढाबा के पास मिहींपुरवा से सिसैय्या की ओर जा रही मैजिक यूपी 40 टी 3865 और बाइक सवार की आमने-सामने की टक्कर हो गयी जिससे बाइक सवार मुकेश कुमार 35 वर्ष पुत्र आशाराम निवासी रायबोझा थाना मोतीपुर गिरकर गम्भीर रूप से घायल हो गया जिसपर मैजिक का ड्राइवर मैजिक को किनारे खडी कर मौके से फरार हो गया राहगीरों की सूचना पर पहुंची मोतीपुर थाने के जालिमनगर चौकी की पुलिस ने घायल के परिजनों को सूचना देते हुये घायल को एंम्बूलेस द्वारा सीएचसी मोतीपुर पंहुचाया जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद घायल की गम्भीर हालत को देखते हुए मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया है।

Maharajganj Today News 1- जनपद महराजगंज के बृजमनगंज थाना क्षेत्र अन्तर्गत हडियाकोट चौराहे पर बाईक अनियंत्रित होने पर दो ...
04/07/2025

Maharajganj Today News

1- जनपद महराजगंज के बृजमनगंज थाना क्षेत्र अन्तर्गत हडियाकोट चौराहे पर बाईक अनियंत्रित होने पर दो महिला ट्रक की चपेट में आने से मौके पर हुआ दर्दनाक मौत बच्ची की हालत गंभीर।

2- बाईक चालक सुरक्षित बचा।

3- मृतक दोनों महिला पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सभा सिसहनिया की बताई जा रही है।

4- घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम फरेंदा और थानाध्यक्ष बृजमनगंज मौके पर पहुंचे।

5- शव को कब्जे में लेकर बृजमनगंज पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी।

किसानों की खुशहाली विकसित भारत की संकल्पना को साकार करेगी: मुख्यमंत्री योगीलखनऊ। प्रदेश में आम उत्पादन को प्रोत्साहन देन...
04/07/2025

किसानों की खुशहाली विकसित भारत की संकल्पना को साकार करेगी: मुख्यमंत्री योगी

लखनऊ। प्रदेश में आम उत्पादन को प्रोत्साहन देने और बागवानों को एक सशक्त मंच प्रदान करने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश आम महोत्सव-2025 का भव्य शुभारंभ आज राजधानी लखनऊ में हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर देश-विदेश से आए प्रगतिशील बागवानों, आम उत्पादकों और निर्यातकों को सम्मानित किया तथा आम महोत्सव की भव्य प्रदर्शनी का अवलोकन किया। प्रदर्शनी में दशहरी, लंगड़ा, चौसा, अम्रपाली जैसी उत्तर प्रदेश की विश्वप्रसिद्ध आम किस्मों को आकर्षक ढंग से प्रदर्शित किया गया था।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "एक किसान और बागवान जब खुशहाल होता है, तो उसका सीधा प्रभाव प्रदेश और देश की अर्थव्यवस्था पर पड़ता है। यही खुशहाली विकसित भारत की संकल्पना को साकार करने में सहायक सिद्ध होगी।"

इस मौके पर आमों के निर्यात को बढ़ावा देने के लिए विशेष कंटेनरों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। साथ ही, महोत्सव की एक स्मारिका का भी विमोचन किया गया, जिसमें आम की उन्नत किस्मों, वैज्ञानिक तकनीकों और निर्यात से जुड़ी उपयोगी जानकारियां सम्मिलित हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश, देश का प्रमुख आम उत्पादक राज्य है और यहां के आमों को वैश्विक स्तर पर विशिष्ट पहचान मिली है। उन्होंने बागवानों से आह्वान किया कि वे वैज्ञानिक विधियों को अपनाएं, मूल्य संवर्धन करें और अधिक से अधिक निर्यात कर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाएं।

इस अवसर पर प्रदेश सरकार के वरिष्ठ अधिकारी, कृषि विशेषज्ञ, विभिन्न राज्यों से आए बागवानी उद्यमी और आम प्रेमी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री ने अंत में सभी बागवानों और निर्यातकों को उनकी मेहनत, समर्पण और नवाचार के लिए बधाई दी तथा प्रदेश सरकार द्वारा हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।

Maharajganj Today News: महराजगंज पुलिस का सराहनीय कार्य नाले में मिली बच्ची को सुरक्षित परिवार को सौंपा...महराजगंज में ज...
29/06/2025

Maharajganj Today News: महराजगंज पुलिस का सराहनीय कार्य नाले में मिली बच्ची को सुरक्षित परिवार को सौंपा...

महराजगंज में जानकी मैरिज हॉल के सामने, गुजराती टूर एंड ट्रैवल्स के बगल में स्थित सुखा नाले में एक 5-6 माह की बच्ची रोती हुई पाई गई है।
सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष नौतनवा व चौकी प्रभारी छोटेलाल मय हमराह के साथ घटनास्थल पर पहुंचे जांच के दौरान बच्ची को सुरक्षित निकाला गया और स्थानीय लोगों से पूछताछ की गई।
पूछताछ में पता चला कि बच्ची का नाम गुड़िया है और वह मोतीलाल पुत्र अयोध्या साहनी, उम्र लगभग 45 वर्ष, निवासी वार्ड नंबर 8, मधुबन नगर, थाना नौतनवा, जनपद महाराजगंज की पुत्री है मोतीलाल ने बताया कि उनकी पत्नी सुनीता की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है, और वह भूलवश बच्ची को नाले में छोड़ गई थीं।
बच्ची को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, रतनपुर ले जाया गया, जहां चिकित्सीय जांच में वह पूरी तरह स्वस्थ पाई गई थानाध्यक्ष द्वारा बच्ची के लिए कपड़े मंगवाए गए और उसे पहनाने के बाद बच्ची को उसके पिता मोतीलाल को सकुशल सौंप दिया गया।
परिवार को सुनीता के मानसिक स्वास्थ्य के लिए चिकित्सीय सहायता लेने और बच्ची की सुरक्षा सुनिश्चित करने की सलाह दी गई पुलिस प्रशासन द्वारा त्वरित कार्रवाई और सामुदायिक सहयोग से बच्ची को सुरक्षित उसके परिवार को सौंपा गया l

Maharajganj Today Crime | संदिग्ध परिस्थितियों में घर के अंदर पंखे के कुंडी से लटकता मिला नव विवाहिता का शव...महराजगंज ज...
28/06/2025

Maharajganj Today Crime | संदिग्ध परिस्थितियों में घर के अंदर पंखे के कुंडी से लटकता मिला नव विवाहिता का शव...

महराजगंज जनपद के कोल्हूई थाना क्षेत्र के कोल्हूई कस्बा में आज 5 बजे के करीब एक नवविवाहिता का शव घर के अंदर पखे के कुंडी से लटकता मिला बता दें कि अप्सरी खातून पत्नी अरबाज अली जो कि मधुबनी बिहार की रहने वाली थी जिसका विवाह अभी एक साल पूर्व ही कोल्हूई कस्बे में हुआ था आज शाम करीब 5 बजे अप्सरी का शव घर के कमरे में पंखे के कुंडी से लटकता मिला है सूचना पर पहुचे कोल्हूई पुलिस और संवाददाता अनुसार फरेंदा पुलिस क्षेत्राधिकारी दीपशिखा वर्मा के मजूदगी में घर का दरवाजा तोड़वाकर घर के अंदर से शव को अपने कब्जे में ले लिया है महिला का पति अरबाज बाहर रहकर कमाता है मौके पर फोरेंसिक टीम पहुची हुई है और जांच पड़ताल कर रही हैं इस सम्बंध में प्राप्त जानकारी थानाध्यक्ष कोल्हूई आशिष सिंह ने बताया कि विवाहिता का शव बरामद हुआ है उसे कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारण का पता चल पाएगा।

योगी आदित्यनाथ सरकार ने बदले पांच इंजीनियरिंग कॉलेजों के नाम, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने दी मंजूरीलखनऊ : उत्तर प्रदेश की ...
28/06/2025

योगी आदित्यनाथ सरकार ने बदले पांच इंजीनियरिंग कॉलेजों के नाम, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने दी मंजूरी

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने पांच इंजीनियरिंग कॉलेजों के नाम को बदल दिया है। सरकार ने यह फैसला तकनीकी शिक्षा को नई पहचान देने और छात्रों को प्रेरणा देने के उद्देश्य से एक अहम फैसला लिया है।सरकार के इंजीनियरिंग कॉलेजों के नाम बदलने के प्रस्ताव को राज्यपाल व कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने मंजूरी दे दी है।
अब प्रदेश के पांच राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज उन महापुरुषों और देवी-देवियों के नाम से जाने जाएंगे, जिन्होंने देश और समाज के लिए महान योगदान दिया है। शासन के प्राविधिक शिक्षा अनुभाग-1 ने इस संबंध में आदेश जारी किया गया है, जिसे राज्यपाल ने स्वीकृति प्रदान कर दी है।
इस फैसले के तहत प्रतापगढ़, मिर्जापुर, बस्ती, गोण्डा और मैनपुरी में स्थित राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेजों के नाम बदले गए हैं।

Address


Telephone

+918933952153

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Maharajganj Today posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Maharajganj Today:

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share