Khabar Focus

Khabar Focus Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Khabar Focus, Media/News Company, .

08/07/2025

Sirsa:चालान के चक्कर मे फंसी पुलिस,कांग्रेसियो का फूटा गुस्सा,पुलिस से टकराव,आग में भस्म किया ज्ञापन..

07/07/2025

Sirsa:MLA गोकुल की भ्रष्ट अफसरों को दो टूक येलो सिग्नल आखिरी चेतावनी है,अगला कदम सस्पेंशन की रेड लाइन..!

07/07/2025

Sirsa:दादा पिता और पोते ने थामा नन्हे बच्चों का हाथ,रच गया इतिहास,सरकारी स्कूल में दिखा सेवा संस्कार का संगम..

06/07/2025

Sirsa:धर्मनगरी को अग्रसेन महाराज का आशीर्वाद,NH-9 पर तोरणद्वार का उद्घाटन,सिंगला बोले संस्कारो का प्रतीक द्वार..

06/07/2025

Sirsa:महाराजा अग्रसेन तोरणद्वार का उद्घाटन गोबिंद कांडा का संबोधन-LIVE

06/07/2025

:गुस्से ने बहाया खू*न,मामूली कहासुनी पर भतीजे ने चाचा के सिर पर मारा फावड़ा,गई जान,घटना CCTV में कैद..

05/07/2025

:मस्ती की महफिल में छलके जाम,बने मातम का कारण,पुरानी रंजीश में गई जान..!

05/07/2025

सपनों की उड़ान के नाम पर ठगी–एयरपोर्ट पर आरोपी गिरफ्तार!

विदेश भेजने के नाम पर ठगी का आरोपी जयपुर एयरपोर्ट से गिरफ्तार,2 दिन के रिमांड पर

थाना नाथूसरी चौपटा में दर्ज अभियोग संख्या 275/2024 धारा 316(2), 318(4) BNS एवं 24 Emigration Act के तहत विदेश भेजने के नाम पर 11 लाख की ठगी के मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मुख्य आरोपी प्रमोद पुत्र राकेश निवासी खारिया को दिनांक 02 जुलाई 2025 को जयपुर हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया है।उल्लेखनीय है कि इस मामले में शिकायत अमित पुत्र सतपाल निवासी गिगोरानी द्वारा दी गई थी,जिसमें आरोप था कि प्रमोद समेत राकेश,सुनीता,सीमा व सुभाष ने उसे विदेश भेजने के नाम पर 11 लाख की ठगी की।पूर्व में चार आरोपी राकेश,सुनीता,सीमा व सुभाष पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं।आरोपी प्रमोद के खाते में 2.70 लाख की राशि प्राप्त हुई थी,जिसकी बरामदगी हेतु उसे अदालत में पेश कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया।रिमांड के दौरान पुलिस ने आरोपी से 35,000 की राशि बरामद की है।आगे की पूछताछ व बरामदगी की प्रक्रिया जारी है।

05/07/2025

Sirsa:धोतड़-खारिया रोड़ पर टूटी माइनर बनी मौत का कारण,टूटी सड़क ने छीन ली जिंदगी..!

04/07/2025

नशे का सौदागर गिरफ्तार-केलनिया में एएनसी की सटीक कार्रवाई!

सिरसा पुलिस की नशा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई 1.135 किलोग्राम गांजा सहित तस्कर काबू
एएनसी सिरसा पुलिस टीम की सतर्कता से केलनिया के पास मिली सफलता,आरोपी से रिमांड पर पूछताछ कर नेटवर्क की कड़ियाँ खंगालने की तैयारी

जिला सिरसा पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत एएनसी सिरसा पुलिस टीम ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए 1.135 किलोग्राम गांजा के साथ एक युवक को गाड़ी सहित गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार आरोपी की पहचान संजय कुमार पुत्र राजकुमार निवासी चंडीगढ़िया मोहल्ला,सिरसा के रूप में हुई है।पुलिस ने उसे उस समय दबोचा जब वह नशे की खेप लेकर गांव केलनिया की ओर आ रहा था।एएनसी सिरसा प्रभारी उप नि राजेन्द्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस टीम नियमित गश्त और नाकाबंदी के दौरान गांव केलनिया के पास मौजूद थी।उसी दौरान एक संदिग्ध युवक आते हुए दिखाई दिया।पुलिस टीम ने जब उसे रुकने का इशारा किया,तो वह घबरा गया और वाहन को मोड़कर भागने की कोशिश करने लगा।पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे काबू किया।जब युवक की तलाशी ली गई तो उससे 1.135 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ।प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाया।इसके बाद उसे हिरासत में लेकर थाना सदर सिरसा में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।उप नि राजेन्द्र कुमार ने बताया कि आरोपी को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड प्राप्त किया जाएगा,ताकि उससे गहन पूछताछ की जा सके।रिमांड के दौरान यह पता लगाया जाएगा कि आरोपी को यह नशा कहां से प्राप्त हुआ,कहां सप्लाई किया जाना था और इस तस्करी में और कौन-कौन व्यक्ति संलिप्त हैं।यह कार्यवाही जिला सिरसा में नशा मुक्त सिरसा अभियान के अंतर्गत की गई है,जिसका उद्देश्य समाज को नशे के दुष्प्रभावों से बचाना और तस्करी की जड़ तक पहुंचना है।

04/07/2025

10.76 ग्राम हैरोईन व गाडी सहित दो नशा तस्कर काबू गांव रघुआना के पास सी.आई.ए.ऐलनाबाद की बड़ी कार्रवाई, NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज

सी.आई.ए.ऐलनाबाद ने नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए हैरोईन तस्कर को 10.79 ग्राम व गाडी सहित गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार आरोपियों की पहचान विकास पुत्र प्रेम कुमार वासी खारिया व सुखमन्दर सिहं पुत्र जगसीर सिहं वासी रघुआना के रूप में हुई है।सी.आई.ए.ऐलनाबाद प्रभारी ने बताया कि पुलिस टीम ने गांव रघुआना के पास गश्त के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की।गाड़ी की तलाशी में 10.79 हेरोइन बरामद हुई,आरोपियों के खिलाफ थाना बडागुढा में NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।उन्हें अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा,ताकि नशा तस्करी नेटवर्क की गहराई से जांच की जा सके।सी.आई.ए.ऐलनाबाद प्रभारी निरीक्षक धर्मबीर सिहं ने बताया कि आरोपी को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड प्राप्त किया जाएगा,ताकि उससे गहन पूछताछ की जा सके।रिमांड के दौरान यह पता लगाया जाएगा कि आरोपी को यह नशा कहां से प्राप्त हुआ,कहां सप्लाई किया जाना था और इस तस्करी में और कौन-कौन व्यक्ति संलिप्त हैं।यह कार्यवाही जिला सिरसा में नशा मुक्त सिरसा अभियान के अंतर्गत की गई है,जिसका उद्देश्य समाज को नशे के दुष्प्रभावों से बचाना और तस्करी की जड़ तक पहुंचना है।

03/07/2025

अफीम नशा तस्करी मे वांछित सप्लायर/आरोपी गिरफ्तार

जिला पुलिस सिरसा द्वारा चलाए जा रहे नशा मुक्त विशेष अभियान के अंतर्गत एएनसी सिरसा पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए अभियोग संख्या 329 एनडीपीएस एक्ट में वांछित नशा सप्लायर दल सिंह पुत्र नथु सिंह निवासी मांगरोल चैक,जिला नीमच (मध्यप्रदेश) को गिरफ्तार किया है।एएनसी सिरसा प्रभारी राजेन्द्र कुमार ने जानकारी दी कि आरोपी को अदालत में पेश कर पुलिस हिरासत में लिया जाएगा।पुलिस हिरासत के दौरान आरोपी से सख्ती से पूछताछ की जाएगी ताकि नशा तस्करी के नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की जानकारी प्राप्त कर उनके खिलाफ भी कड़ी कानूनी कार्रवाई की जा सके।सिरसा पुलिस आमजन से अपील करती है कि नशा तस्करी या नशीले पदार्थों से संबंधित किसी भी गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।पुलिस का नशा मुक्त सिरसा बनाने का अभियान लगातार जारी रहेगा।

Address


Telephone

+918930421304

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Khabar Focus posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share