16/07/2025
1. वोटर रिवीजन: 86.32% फॉर्म जमा
चुनाव आयोग ने बताया कि विशेष रिवीजन में अब तक 86.32% गणना प्रपत्र बिहार में जमा हो चुके हैं—25 जुलाई तक शेष मतदाताओं से घर-घर संपर्क किया जाएगा ।
🏥 2. सरकारी अस्पतालों में सुधार पहल
राज्य सरकार स्वास्थ्य विभाग के तहत सरकारी अस्पतालों को तीन-स्तरीय प्रमाणन से गुणवत्ता सुनिश्चित करने की नई पहल शुरू कर रही है ।
🚓 3. पुलिस की नई लॉ एंड ऑर्डर नीति
बिहार पुलिस ने बड़ी हथियारों के बजाय लठ्ठी जैसी हल्की गैजेट्स का इस्तेमाल करके कानून व्यवस्था कायम करने की नीति अपनाई है ।
📋 4. डिजिटल भू-अभिलेख पोर्टल लॉन्च
राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने पटना में “स्थानिक दाखिल–खारिज” नामक भू-अभिलेख प्रबंधन का नया पोर्टल शुरू किया ।
🎲 5. चुनावी रणनीतियाँ: कांग्रेस विकल्प?
कांग्रेस चर्चाओं में — प्रियंका गांधी का बिहार चुनाव प्रचार में शामिल होने की संभावना और पप्पू यादव की हालिया दिल्ली यात्रा ।
📈 6. RJD-विपक्षी बयान
पीके ने कहा कि बिहार में राजद को वोट इसलिए मिलते हैं क्योंकि 60% लोग बदलाव चाहते हैं और “जन सुराज” में विश्वास नहीं करते ।
🚄 7. नई ट्रेनें, वंदे भारत डिपो
प्रधानमंत्री 18 जुलाई को बिहार दौरे पर पटना-दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस की शुरुआत करेंगे और वंदे भारत डिपो का शिलान्यास करेंगे ।
💼 8. 1 करोड़ नौकरियों का वादा
नीतीश सरकार ने अगले 5 वर्षों में 1 करोड़ नए रोजगार प्रदान करने की योजना की घोषणा की है ।
🌱 9. ग्रीन एनर्जी में निवेश
बिहार सरकार ने “Pumped Storage Promotion Policy, 2025” को मंजूरी दी—यह नवीकरणीय ऊर्जा भंडारण और निवेश को बढ़ावा देगी ।
🎨 10. कौशल मिशन में लोक कला का प्रोत्साहन
बिहार स्किल डेवलपमेंट मिशन ने मधुबनी चित्रकला जैसे स्थानीय कलाकारों को सक्षम बनाने के लिए दो निजी कंपनियों के साथ एमओयू किया ।