The Tardih News

  • Home
  • The Tardih News

The Tardih News Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from The Tardih News, News & Media Website, .

खोजने मे मदद करे। प्लीज शेयर करे
20/12/2025

खोजने मे मदद करे। प्लीज शेयर करे

14/12/2025

ब्रेकिंग न्यूज़ | दरभंगा

सूचना मिल रही है कि राजाखड़वार कमला बांध पर बाइक पर सवार एक महिला–पुरुष को अज्ञात अपराधियों ने जबरन बाइक से उतार दिया और बाइक लेकर फरार हो गए।
घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।

प्रशासन से मांग है कि अविलंब मामले की जांच कर अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाए तथा इस मार्ग पर पुलिस गश्ती बढ़ाई जाए।

#राजाखड़वार #कमला_पुल #लूट #अपराध #दरभंगा #सुरक्षा

मिथिला मिरर के चैनल पर अलीनगर विधायक की ओर से स्ट्राइकबता दें कि मिथिला मिरर ने बिहार विधानसभा टीवी से काटकर अलीनगर के व...
13/12/2025

मिथिला मिरर के चैनल पर अलीनगर विधायक की ओर से स्ट्राइक

बता दें कि मिथिला मिरर ने बिहार विधानसभा टीवी से काटकर अलीनगर के विधायक द्वारा मैथिली भाषा में लिए गए शपथ ग्रहण का वीडियो अपने चैनल पर अपलोड किया था।
बिहार विधानसभा टीवी पर सार्वजनिक रूप से प्रसारित मैथिली भाषा में ली गई शपथ का वीडियो जब मिथिला मिरर ने अपने चैनल पर दिखाया, तो अलीनगर के विधायक बौखला गए।
जनता की भाषा, जनता की आवाज़ और विधानसभा की कार्यवाही—सब कुछ पब्लिक डोमेन में होने के बावजूद विधायक ने चैनल पर कॉपीराइट स्ट्राइक मार दी।
फोटो : मिथिला मिरर

बड़ी खबर | फिर गूँजेगी जनआवाज़!सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हज़ारे ने घोषणा की है कि वे 30 जनवरी 2026 से “अंतिम सांस” तक अनश...
12/12/2025

बड़ी खबर | फिर गूँजेगी जनआवाज़!
सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हज़ारे ने घोषणा की है कि वे 30 जनवरी 2026 से “अंतिम सांस” तक अनशन पर बैठेंगे।
जनहित, भ्रष्टाचार-विरोध और व्यवस्था सुधार को लेकर एक बार फिर देशव्यापी आंदोलन खड़ा करने की तैयारी है।

क्या इस बार सत्ता जागेगी?
क्या जनता की आवाज़ सुनी जाएगी?
आंदोलन का यह अध्याय देश की राजनीति में क्या बदलाव लाएगा—यह देखने वाली बात होगी।

दरभंगा | तारडीह प्रखण्डराजाखड़वार और सूतहरिया के बीच बने पुलों पर मोबाइल छिनतई की घटनाएँ लगातार बढ़ती जा रही हैं। स्थानी...
12/12/2025

दरभंगा | तारडीह प्रखण्ड
राजाखड़वार और सूतहरिया के बीच बने पुलों पर मोबाइल छिनतई की घटनाएँ लगातार बढ़ती जा रही हैं। स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है, लेकिन अपराधियों के हौसले दिन–प्रतिदिन बुलंद होते दिख रहे हैं।

बीती रात लगभग सात बजे राजवंश कुंवर का मोबाइल राजाखड़वार पुल पर काले रंग की पल्सर बाइक पर सवार दो बदमाशों ने जबरन छीन लिया। इसी तरह दो दिन पहले चौधरी यादव उर्फ़ रमेश यादव का मोबाइल सूतहरिया पुल के पास शाम के समय अपराधियों ने छीन लिया।

लगातार हो रही वारदातों से स्थानीय लोगों में नाराज़गी है। क्षेत्रवासियों ने प्रशासन से गश्त बढ़ाने और अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है।
Darbhanga Police Bihar Police

नव निर्वाचित विधायिका मैथिली ठाकुर जी को सदन की जिम्मेदारियों के निर्वहन हेतु पटना में सरकारी आवास (निवास–81) आवंटित कर ...
10/12/2025

नव निर्वाचित विधायिका मैथिली ठाकुर जी को सदन की जिम्मेदारियों के निर्वहन हेतु पटना में सरकारी आवास (निवास–81) आवंटित कर दिया गया है।
आज उन्होंने स्वयं फोटो शेयर करके यह जानकारी सार्वजनिक की, जो उनके नए दायित्वों और जनता से निकट संपर्क बनाए रखने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

मैं नाम नहीं बदलूंगी बल्कि आदर्श के रूप में अलीनगर को सबसे ऊपर रखने का काम करूंगी..... मैथली ठाकुर
06/12/2025

मैं नाम नहीं बदलूंगी बल्कि आदर्श के रूप में अलीनगर को सबसे ऊपर रखने का काम करूंगी..... मैथली ठाकुर

03/12/2025
सम्राट चौधरी के गृहमंत्री बनते एक्शन में पुलिस, एनकाउंटर में बेगूसराय का कुख्यात अपराधी जख्मीएसटीएफ और बेगूसराय पुलिस की...
22/11/2025

सम्राट चौधरी के गृहमंत्री बनते एक्शन में पुलिस, एनकाउंटर में बेगूसराय का कुख्यात अपराधी जख्मी
एसटीएफ और बेगूसराय पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में कुख्यात अपराधी शुक्रवार की रात में पुलिस एनकाउंटर में गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

प्रशांत किशोर का बड़ा ऐलान: पूरी संपत्ति और कमाई का 90% जन सुराज पार्टी को दानबिहार विधानसभा चुनाव में 238 सीटों पर चुना...
21/11/2025

प्रशांत किशोर का बड़ा ऐलान: पूरी संपत्ति और कमाई का 90% जन सुराज पार्टी को दान

बिहार विधानसभा चुनाव में 238 सीटों पर चुनाव लड़कर एक भी सीट न जीत पाने वाली जन सुराज पार्टी (जेएसपी) को लेकर पार्टी प्रमुख प्रशांत किशोर ने बड़ा कदम उठाया है। चुनावी हार के बाद उन्होंने घोषणा की कि वे दिल्ली स्थित एक मकान सहित अपनी पूरी निजी संपत्ति पार्टी को दान कर देंगे।

प्रशांत किशोर ने यह भी कहा कि आने वाले पांच वर्षों में वे सलाहकार के रूप में जो भी आय अर्जित करेंगे, उसका 90 प्रतिशत हिस्सा भी जन सुराज को दान करेंगे।
उन्होंने कहा कि चुनावी नतीजे निराशाजनक जरूर हैं, लेकिन इससे उनका संकल्प कमजोर नहीं हुआ है, बल्कि पार्टी को मजबूत बनाने का यह सही समय है।

मांझी जी तमाशा देखते रह गए और असली बाज़ी तो उपेंद्र कुशवाहा ने खेल दी।राजनीतिक शतरंज की बिसात पर ऐसी चाल चली कि हर मोहरे...
20/11/2025

मांझी जी तमाशा देखते रह गए और असली बाज़ी तो उपेंद्र कुशवाहा ने खेल दी।
राजनीतिक शतरंज की बिसात पर ऐसी चाल चली कि हर मोहरे को लाभ मिला—
पहले पत्नी को विधायक बनाया, फिर खुद राज्यसभा पहुँच गए और अब बेटे को सीधे मंत्री पद दिलवा दिया।

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when The Tardih News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to The Tardih News:

  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share