Probe The Indian Press

  • Home
  • Probe The Indian Press

Probe The Indian Press Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Probe The Indian Press, .

When a large part of Indian journalism has mortgaged its pen to the people of Kamal in slavery, then it is the duty of the common Indian to bring unbiased and truthful journalism in front of the common people. " आओ चले मुद्दों की ओर " में आपका इस्तकबाल करते है, आप सभी के सुझाव सादर आमंत्रित है ताकि वास्तविक मुद्दों पर बात हो सके .
क्या हम वास्तविक मुद्दों से भटक गए है ? या फिर सियासतें हमारा ध्यान

कंही और केंद्रित करना चाहती है. ,
हम सभी को भारतीय होने का धर्म निभाते हुए, मुलभुत मुद्दों पर चर्चा करनी चाहिए ताकि आर्थिक प्रगति एवं देश के विकास के लिए हम सियासतों पर दबाव बनाये रखे .

Stock Market Weekly Gainers & Losers – 05 Dec 2025The market had a mixed week 📊📉📈While IT & Paints stocks flashed streng...
06/12/2025

Stock Market Weekly Gainers & Losers – 05 Dec 2025
The market had a mixed week 📊📉📈
While IT & Paints stocks flashed strength, FMCG & Aviation faced selling pressure.
Check who ruled & who slipped in the stock market.



“सेवा तीर्थ के पुरोहित ने इतनी ‘सेवा’ की कि रुपया पहली बार 90 के पार पहुंच गया।”जनता को जुमले मिले और डॉलर को उड़ान।विका...
03/12/2025

“सेवा तीर्थ के पुरोहित ने इतनी ‘सेवा’ की कि रुपया पहली बार 90 के पार पहुंच गया।”
जनता को जुमले मिले और डॉलर को उड़ान।
विकास भाषणों में, महंगाई रसोई में और रुपया ICU में…
ना रोजगार, ना राहत,
बस एक ही रिकॉर्ड —
हर रोज़ नया ऑल-टाइम-लो!
अब सवाल सिर्फ इतना है —
अगला पड़ाव 100 या 120?
क्योंकि झुकता तो अब रुपया ही है… देश नहीं!








“WIFE” का मतलब “Wonderful Instrument For Enjoy” — यानी पत्नी सिर्फ “आनंद का साधन” है…यह बयान (जगद्गुरु रामभद्राचार्य उर्...
02/12/2025

“WIFE” का मतलब “Wonderful Instrument For Enjoy” — यानी पत्नी सिर्फ “आनंद का साधन” है…
यह बयान (जगद्गुरु रामभद्राचार्य उर्फ गिरिधर मिश्रा के नाम से) सामने आया है।

एक ज्ञानपीठ सम्मानित व्यक्ति से ऐसी भाषा और सोच?
ये केवल एक बयान नहीं, बल्कि महिलाओं की गरिमा, स्वतंत्रता और समानता पर सीधा प्रहार है।

जो आज भी मनुस्मृति की सोच को समाज का मार्गदर्शक मानते हैं, वे महिला-अधिकारों को कभी नहीं समझ सकते।
अगर आज भारत में बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर का संविधान नहीं होता और उसकी जगह मनुस्मृति होती—
तो महिलाओं की स्थिति क्या होती, इसका अंदाज़ा ऐसे ही बयानों से लगाया जा सकता है।

संविधान ने महिलाओं को अधिकार दिए,
समानता दी, आत्मसम्मान दिया—
और यही बात कुछ लोगों को आज भी सबसे ज़्यादा चुभती है।

अगर आज संविधान की जगह मनुस्मृति होती,
तो महिलाओं को अधिकार नहीं,
गुलामी मिलती।

बाबा साहेब का संविधान ही
महिलाओं की असली सुरक्षा है।

संविधान जिंदाबाद ✊
महिला सम्मान अमर रहे



मानना पड़ेगा त्यागी जी के “त्याग” को,देश को खोखला करने के हर एक राग को।स्वहित नहीं, राष्ट्रहित का नाटक रच डाला,फर्जी सिस...
26/11/2025

मानना पड़ेगा त्यागी जी के “त्याग” को,
देश को खोखला करने के हर एक राग को।
स्वहित नहीं, राष्ट्रहित का नाटक रच डाला,
फर्जी सिस्टम में करियर का दीया जलाया।

"डिग्री नहीं, दलाली का युग चल रहा है!"

जब दलाल तय करें डॉक्टर और अफसर, तो देश कैसे बचे?

ये लड़ाई किसी एक की नहीं है साथी,
ये लूट हमारे सपनों की बारात थी बाकी।
जब तक चुप रहेगा नौजवान बेपरवाह,
तब तक बिकती रहेगी सच्चाई सरेआम राह।
देशसेवा के नाम पर उन्होंने डिग्रियों को ऐसा पवित्र रूप दिया कि
कागज़ों में ज्ञान और असल में दलाली — यही बन गया नया राष्ट्रधर्म!

जहाँ एक युवा सालों मेहनत करता है सरकारी नौकरी के लिए,
वहीं कुछ लोग फर्जी डिग्रियों की फैक्ट्री खड़ी कर
पूरे सिस्टम को दीमक की तरह खोखला करने में लगे हैं।

जब शिक्षा बिके, नौकरी बिके और सिस्टम चुप रहे —
तो समझिए देश को खोखला करने की स्कीम पूरी सरकारी हो चुकी है।

दुश्मन सीमा पार नहीं,
डेस्क के इस पार बैठा है।











Weekly Stock Market Movers — 07 November 2025Markets witnessed strong momentum in finance and auto stocks, while metals ...
08/11/2025

Weekly Stock Market Movers — 07 November 2025
Markets witnessed strong momentum in finance and auto stocks, while metals and power sectors faced selling pressure.

"विकास नहीं, विकलांगता भी अब पार्टी लाइन से तय होती है!"भाजपा MLA की बेटी — सिर्फ़ 8% दिव्यांग, पर 40% का फर्जी सर्टिफिक...
03/11/2025

"विकास नहीं, विकलांगता भी अब पार्टी लाइन से तय होती है!"
भाजपा MLA की बेटी — सिर्फ़ 8% दिव्यांग, पर 40% का फर्जी सर्टिफिकेट लगाकर सरकारी नौकरी पक्की कर गई।
अब समझ आया — मेहनती युवा तो लाइन में हैं, लेकिन सत्ता वालों के बच्चे तो “लाइन से बाहर” ही हैं!
डॉक्टरों से लेकर सिस्टम तक सब ‘श्रवण शक्ति’ खो चुके हैं, क्योंकि रिश्वत की आवाज़ बहुत तेज़ है।
युवाओं की मेहनत पे राजनीति का फर्जी सर्टिफिकेट भारी!

क्या यही है नया भारत — जहाँ
मेहनत हारती है और जुगाड़ जीतता है?

"वोट चोरी का CCTV सबूत! राहुल गांधी की बात अब सच साबित — कर्नाटक में BJP नेता के घर से निकली लोकतंत्र की लाश!"पूर्व बीजे...
02/11/2025

"वोट चोरी का CCTV सबूत! राहुल गांधी की बात अब सच साबित — कर्नाटक में BJP नेता के घर से निकली लोकतंत्र की लाश!"
पूर्व बीजेपी विधायक के घर से CCTV फुटेज मिला है, जिसमें वोटर लिस्ट डिलीट करने की साज़िश की झलक दिखाई दे रही है। ये वही "वोट चोरी" है, जिसकी चेतावनी राहुल गांधी महीनों पहले दे चुके थे।
ये सिर्फ़ कर्नाटक की कहानी नहीं है,
ये भारत के लोकतंत्र की त्रासदी है।
आज कर्नाटक में जो खुलासा हुआ है, वह किसी राज्य की राजनीति का मामला नहीं — बल्कि देश के लोकतंत्र की नींव पर चोट है।
अब सवाल ये है —
क्या ये “मास्टरस्ट्रोक” था या “लोकतंत्र पर स्ट्रोक”?
क्या ये सरकार चुनाव जीतने के लिए अब मतदाताओं को ही डिलीट करेगी?
देश के हर नागरिक को सोचना होगा कि
जब मतदान की सूची में नाम मिटाए जा रहे हैं,
तो दरअसल जनता की आवाज़ मिटाई जा रही है।
बीजेपी के पास हर हार की दवा सिर्फ़ एक है —
“EVM और वोटर लिस्ट में हेराफेरी।”
आज जो फुटेज मिला है,
वो सिर्फ़ एक MLA का नहीं,
पूरे सिस्टम के “सिस्टम हैक” का सबूत है।
राहुल गांधी की बात अब अफवाह नहीं,
बल्कि एक “फॉरेंसिक सच्चाई” बन चुकी है।
"वोट चोरी करने वाले याद रखें —
जनता जब जागती है,
तो CCTV की ज़रूरत नहीं पड़ती,
जनता खुद कैमरा बन जाती है।"

Weekly Gainers & Losers (31-10-25)Winners take the stage as SBI Life and JSW Steel soar high this week!Meanwhile, Pharma...
01/11/2025

Weekly Gainers & Losers (31-10-25)
Winners take the stage as SBI Life and JSW Steel soar high this week!
Meanwhile, Pharma giants felt the heat with Dr. Reddy’s and Cipla leading the losers’ chart.

💡 Stay updated with the latest stock market trends every week!

Address


Telephone

+919828830006

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Probe The Indian Press posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share