
10/09/2025
नेपाल कोई जश्न नहीं है… नेपाल एक चेतावनी है
लोकतंत्र से खिलवाड़ करने वालों के लिए सीधी सीख।
जब वोट चोर PM लोकतंत्र का गला घोंट देता है,
तो लोकतंत्र भी अपना रास्ता खुद तलाश लेता है।
जैसे नदियाँ सैलाब लाकर अपना रास्ता साफ करती हैं—
वैसे ही जनता सैलाब बनकर भ्रष्ट सत्ता और ग़द्दार मीडिया को बहा ले जाती है।
उम्मीद है नेपाल का ये सैलाब जल्द थमेगा,
लेकिन ये संदेश ज़रूर छोड़ेगा—
“लोकतंत्र भगवान है, बैलट धर्म है, और जनता ही अंतिम ताक़त है।”
#जनता_की_ताकत