17/08/2025
*जुलाई माह में टिकट चैकिंग से 10 करोड़ 58 लाख का राजस्व प्राप्त*
*गतवर्ष की तुलना में 32 प्रतिशत अधिक राजस्व*
==
कोटा. एंकर.टिकट जांच अभियानों में चालू वित्तीय वर्ष के जुलाई 2025 में कुल 1 लाख 57 हजार मामले पकड़े और अतिरिक्त किराया एवं जुर्माना सहित कुल 10 करोड़ 58 लाख रूपए का राजस्व अर्जित किया,,, जो पिछले वर्ष 1 लाख 45 हजार मामले पकड़े और वसूला गया अतिरिक्त किराया एवं जुर्माना 7 करोड़ 99 लाख रूपये की तुलना में लगभग 8 प्रतिशत मामले और 32 प्रतिशत राजस्व अधिक है। ,,,
साथ ही रेलवे बोर्ड द्वारा निर्धारित लक्ष्य 09 करोड़ 60 लाख को भी पार किया है,,
पश्चिम मध्य रेलवे को टिकट चैकिंग से अप्रैल 2025 में कुल 1 लाख 48 हजार मामले पकड़े और अतिरिक्त किराया एवं जुर्माना सहित कुल 10 करोड़ 30 लाख रूपए का राजस्व अर्जित किया। मई 2025 में कुल 1 लाख 96 हजार मामले पकड़े और अतिरिक्त किराया एवं जुर्माना सहित कुल 14 करोड़ 49 लाख रूपए का राजस्व अर्जित किया। जून 2025 में कुल 2 लाख 14 हजार मामले पकड़े और अतिरिक्त किराया एवं जुर्माना सहित कुल 15 करोड़ 93 लाख रूपए का राजस्व अर्जित किया।