Jharkhand first news - झार 1st न्यूज़

Jharkhand first news - झार 1st न्यूज़ हर खबर आप तक

बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो ने कतरास कॉलेज का निरीक्षण किया जर्जर व्यायाम शाला को तोड़कर नए भवन निर्माण के निर्देश दिए। ...
20/07/2025

बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो ने कतरास कॉलेज का निरीक्षण किया जर्जर व्यायाम शाला को तोड़कर नए भवन निर्माण के निर्देश दिए।

#धन्यबाद_कतरास :–बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो आज अहले सुबह कतरास कॉलेज पहुँचे। उन्होंने कॉलेज परिसर में स्थित GNM +2 हाई स्कूल के पास की जर्जर व्यायामशाला का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि इस जर्जर व्यायामशाला को अविलंब तोड़कर वहाँ एक नया भवन निर्मित किया जाए।

इसके साथ ही माननीय विधायक ज़ी ने कतरास कॉलेज के पुराने जर्जर भवन का भी निरीक्षण किया और उसे हटाकर ग्राउंड को विस्तारित करने के आदेश दिए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि इस पुराने भवन को शीघ्र नहीं हटाया गया, तो यह किसी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकता है।

विधायक ने मौके पर मौजूद अधिकारियों से कार्य की त्वरित प्रगति सुनिश्चित करने को कहा और छात्रों की सुरक्षा को सर्वोपरि बताया।

अग्निशमन विभाग की टीम ने एमसीए विद्यालय में किया मॉक ड्रिल,आग से बचने के उपाय बताए गए। #धनबाद_कतरास :– एमसीए विद्यालय ना...
20/07/2025

अग्निशमन विभाग की टीम ने एमसीए विद्यालय में किया मॉक ड्रिल,आग से बचने के उपाय बताए गए।

#धनबाद_कतरास :– एमसीए विद्यालय नावागढ़ में शनिवार को धनबाद अग्निशमन विभाग की टीम ने अग्निशमन अधिकारी लक्ष्मण प्रसाद के नेतृत्व में मॉक ड्रिल का आयोजन किया। इस दौरान बच्चों को आग लगने की स्थिति में बचाव व सुरक्षा उपायों की जानकारी दी गई। अधिकारी ने विद्यार्थियों से अपील की कि वे आग से बचाव संबंधी जानकारी अपने परिवार व आसपास के लोगों को भी दें, ताकि किसी भी आपात स्थिति में सतर्कता बरती जा सके।मॉक ड्रिल से विद्यालय के लगभग 500 छात्र-छात्राएं,शिक्षक-शिक्षिकाएं व चतुर्थवर्गीय कर्मचारी लाभान्वित हुए।इस अवसर पर विद्यालय प्राचार्य के एन सिंह,स्वपना मुखर्जी,वनमाली गोस्वामी, जी डी मुखर्जी,निरंजन महतो,अमित कुमार गोप,कविता देवी,शीला वर्णवाल,प्रियंका सिन्हा,राजेश बनर्जी,राजेन्द्र तिवारी,डी के कालिंदी,हराधन सिंह, सरिता सिंह,विजेता बक्शी,प्रीति कुमारी,बबीता देवी,सुजीत साव,वंदना कुमाटी,नेहा चन्द्रवंशी समेत अन्य शिक्षक-कर्मचारी उपस्थित रहे।

माँ अम्बे आउटसोर्सिंग कंपनी में ब्लास्टिंग से एक घर भरभरा कर गिरा,जिससे टोटो क्षतिग्रस्त हो गया, टोटो मालिक हुवे परेशान,...
19/07/2025

माँ अम्बे आउटसोर्सिंग कंपनी में ब्लास्टिंग से एक घर भरभरा कर गिरा,

जिससे टोटो क्षतिग्रस्त हो गया, टोटो मालिक हुवे परेशान,

#कतरास :– माँ अम्बे प्राइवेट लिमिटेड आउटसोर्सिंग कंपनी में बीसीसीएल द्वारा ब्लास्टिंग करने से एक घर भरभरा कर गिरा गया।

जिससे घर के समीप खड़ी टोटो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।हालाकि घटना के वक्त बारिश हो रही थी।बताया जाता है कि बीसीसीएल एरिया चार में संचालित माँ अम्बे प्राइवेट लिमिटेड आउटसोर्सिंग कंपनी के कार्य स्थल में शनिवार को बॉस्टिंग किये जाने से अंगारपथरा ग्राउंड के पास सड़क किनारे एक मकान तेज आवाज के साथ भरभरा कर गिर गया जिसमें घर के पास खड़ी मोहम्मद शमीम अंसारी का टोटो सांख्य जेएचटेनडीए(JH10 D A)7320 पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।

वही घटना के बाद लोगो मे दहशत मंच गया। आवाज़ इतनी तेज थी कि लोग अपने अपने घरों से बाहर निकल कर भागने लगे और देखा कि का घर गिर गया और टोटो चकना चूर हो और लोगो ने कहा कि मोहम्मद शमीम अंसारी वर्षों से इस टोटो से अपने परिवार की जीविका चला रहे थे। इस घटना से मोहम्मद शमीम अंसारी इस क्षति से वे बेहद परेशान हैं।

रिपोर्टर एमडी वसीम अंसारी

रास्ते में घेर कर छात्र ने शिक्षक को पिटा, शिक्षा हुआ शर्मशार। #धनबाद_नावागढ :– नावागढ सरकारी विधालय द्वारिका प्रसाद लाल...
19/07/2025

रास्ते में घेर कर छात्र ने शिक्षक को पिटा, शिक्षा हुआ शर्मशार।

#धनबाद_नावागढ :– नावागढ सरकारी विधालय द्वारिका प्रसाद लाला मेमोरियल आदर्श + 2 उच्च विद्यालय मे छात्र नेपाल रवानी शरारत कर रहा था, तो संस्कृत के शिक्षक मंयक कुमार ने अपनी जिम्मेबारी समझते हुए छात्र नेपाल रवानी को शरारत करने से रोका और उसे अनुशाशन में रहने कि सलाह दी। छात्र को यह बात बुरा लग गया और उसने अपने मन में शिक्षक को सबक सिखाने का सोच लिया। स्कूल से छुट्टी होते ही अपने दोस्तो के साथ मिलकर शिक्षक मयंक कुमार को घर लौटने के क्रम में खरखरी पुल के समीप रोक लिया, और जमकर पिटाई कर दी। छात्र नेपाल रवानी ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर शिक्षक को इतनी बुरी तरह से पीट दिया की शिक्षा भी शर्मशार हो गया।

हेल्मेट भी छतिग्रस्त हो गई है। शिक्षक के शरीर पर मारपीट के गम्भीर निशान बन गए है। शिक्षक को प्राथमिक उपचार कराया गया है।

स्कूल के शिक्षक और शिक्षिकाओ ने बताया की छात्र नेपाल रवानी प्रार्थना का समय हो या क्लास रूम हो हर समय अनुशाशन हीन कि तरह व्यवहार करता है। रोकटोक करने पर शिक्षक के साथ अभद्र व्यवहार करने से भी संकोच नही करता है।

रिपोर्टर एमडी वसीम अंसारी

100 करोड़ से संवरेगा धनबाद का तोपचांची लेक। #धनबाद :– तोपचांची लेक के सौंदर्यीकरण की योजना तैयार कर ली गयी है। मुख्यमंत्...
19/07/2025

100 करोड़ से संवरेगा धनबाद का तोपचांची लेक।

#धनबाद :– तोपचांची लेक के सौंदर्यीकरण की योजना तैयार कर ली गयी है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर तैयार की गयी योजना को नगर विकास विभाग अंतिम रूप दे रहा है।

परामर्शी कंपनी समर्थ इंफ्राटेक सर्विसेज लिमिटेड द्वारा तैयार की गयी योजना में झील के चारों ओर वॉकिंग ट्रैक, सोलर लाइटिंग, बैठने की व्यवस्था, फूड कोर्ट, बोटिंग की सुविधा व बच्चों के लिए स्पोर्ट्स एक्टिविटी का प्रबंध किया गया है।

कंपनी द्वारा लेक के पानी को स्वच्छ रखने के लिए वाटर ट्रीटमेंट सिस्टम लगाने की योजना भी बनायी गयी है. लेक के सौंदर्यीकरण पर लगभग 100 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे।

मुख्यमंत्री के निर्देश पर तैयार की गयी है योजना
ज्ञात हो कि पिछले दिनों मुख्यमंत्री ने तोपचांची लेक के सौंदर्यीकरण की योजना तैयार करने का निर्देश दिया था। उन्होंने कहा था कि राज्य सरकार तोपचांची झील को एक आकर्षक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करना चाहती है। उन्होंने लेक का पर्यावरण के अनुरूप सौंदर्यीकरण कराकर एक बेहतरीन पर्यटन स्थल के रूप में पहचान देने की योजना तैयार करने का निर्देश दिया है।

इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों को लेक को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने से स्थानीय लोगों को रोजगार की उपलब्धता का ध्यान रखने को भी कहा था

रिपोर्टर एमडी वसीम अंसारी

लोयाबाद रेलवे स्टेशन हुआ हाईटेक परंतु पैसेंजर्स के लिए सुरक्षित रास्ते का है अभाव।स्टेशन के पीछले रास्ते पर गड्ढों के का...
19/07/2025

लोयाबाद रेलवे स्टेशन हुआ हाईटेक परंतु पैसेंजर्स के लिए सुरक्षित रास्ते का है अभाव।

स्टेशन के पीछले रास्ते पर गड्ढों के कारण रात के समय रोशनी के बिना आवागमन में परेशानी।

#धनबाद :– लोयाबाद रेलवे स्टेशन को हाल ही में हाईटेक रूप दिया गया है। स्टेशन परिसर में सौंदर्यीकरण, सीसीटीवी कैमरे, आधुनिक सिग्नल डिस्प्ले और बेहतर प्लेटफॉर्म जैसे सुविधाएं मौजूद हैं। लेकिन इन सबके बीच एक बड़ी खामी है, पैसेंजर्स के लिए सुरक्षित रास्ते का अभाव।

स्टेशन तक पहुंचने के लिए यात्रियों को जान जोखिम में डालते हुए रेलवे ट्रैक पार करना पड़ता है।हालांकि स्टेशन मुख्य ग्रामीण सड़क से महज़ 100 मीटर की दूरी पर स्थित है, लेकिन यह रास्ता जर्जर अवस्था में है।

सड़क पर गहरे गड्ढे हैं और बारिश के मौसम में यह मार्ग कीचड़ और जलभराव से और भी खतरनाक हो जाता है। यही कारण है कि यात्री मजबूरी में सीधे रेलवे लाइन पार कर प्लेटफॉर्म तक पहुंचते हैं।

स्थानीय जानकारी के अनुसार, लोयाबाद स्टेशन पर रोजाना तीन पैसेंजर ट्रेनों का ठहराव होता है, जिससे औसतन सौ से अधिक यात्री प्रतिदिन सफर करते हैं। लेकिन इस स्टेशन पर यात्रियों की सुरक्षा को लेकर रेलवे प्रशासन के द्वारा किसी प्रकार का कोई इंतजाम नहीं दिख रहा है।

रिपोर्टर एमडी वसीम अंसारी

 #कतरास :– निश्चितपुर हॉस्पिटल के प्रांगण में निश्चितपुर हॉस्पिटल, लायंस क्लब कतरास, समर्पण एक नेक पहल तथा एशियन जलान हॉ...
18/07/2025

#कतरास :– निश्चितपुर हॉस्पिटल के प्रांगण में निश्चितपुर हॉस्पिटल, लायंस क्लब कतरास, समर्पण एक नेक पहल तथा एशियन जलान हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में ब्लड डोनेशन कैंप लगाया गया।

जिसका विधिवत उद्घाटन इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के स्टेट प्रेसिडेंट डॉ एके सिंह लायंस क्लब कतरास के प्रेसीडेंट डॉ वी एन चौधरी एडमिनिस्ट्रेटर डॉ उमाशंकर , थाना प्रभारी कतरास असित कुमार सिंह,डॉक्टर रूद्रेश ,डॉक्टर स्वतंत्र कुमार, सरिता सिंह , कृष्ण कन्हैया राय,अचिंतो कुमार बोस, विष्णु प्रसाद चौरसिया, रितेश कुमार दुबे,डॉ मधुमाला तथा कुमार चंदन ने संयुक्त रूप से किया। रक्तदान शिविर में कुल 26 यूनिट ब्लड का रक्तदान किया गया जिसमें मुख्य रक्तदाताओं के रूप में शिवांगी सिंह विष्णु प्रसाद चौरसिया, डॉक्टर दिनेश अग्रवाल ,संजीव कुमार, थाना प्रभारी आसित कुमार सिंह, राजेश कुमार सिन्हा,परितोष मंडल ,डोली कुमारी ,संजय कुमार रवानी, विभूति सिंह, सत्य प्रकाश सिंह,अनूप कुमार सिंह,दीपक कुमार शर्मा, रवि कुमार साहू,अरमान काजी,सूर्य प्रकाश चंद्र,दिवाकर तिवारी,छोटू कुमार यादव, रंजीत बाउरी,पंकज कुमार, दिवाकर सिंह, उदय कुमार, सहित कई रक्त वीरों ने रक्तदान किया कार्यक्रम में मुख्य रूप से समर्पण एक नेक पहल संस्था के दीपेश कुमार चौहान तथा एशियाई जलान हॉस्पिटल की टीम की ओर से प्रदीप सिंह, सोनू राम,सनोज महतो,रंजनी कुमारी, पुष्पा कुमारी,अजय महतो,अखंड वर्मा सहित लायंस क्लब का कतरास के सभी पदाधिकारी गण एवं निश्चितपुर हॉस्पिटल के सभी कर्मचारी गण का योगदान सराहनीय रहा।

रिपोर्टर एमडी वसीम अंसारी

कतरास की जनसमस्याओं को लेकर विधायक प्रतिनिधि ने नगर प्रशासन को सौंपा ज्ञापन, समस्याओं के समाधान नहीं होने पर आंदोलन की च...
18/07/2025

कतरास की जनसमस्याओं को लेकर विधायक प्रतिनिधि ने नगर प्रशासन को सौंपा ज्ञापन, समस्याओं के समाधान नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी

#कतरास :– नगर निगम क्षेत्र में लगातार बढ़ती जनसमस्याओं को लेकर शुक्रवार को बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो के प्रतिनिधि विवेक हजारी ने सहायक नगर आयुक्त को एक विस्तृत ज्ञापन सौंपा। यह ज्ञापन उनके आधिकारिक लेटरहेड पर प्रस्तुत किया गया, जिसमें नगर निगम की लापरवाही के चलते क्षेत्रवासियों को हो रही गंभीर समस्याओं को बिंदुवार दर्शाया गया है।

ज्ञापन में प्रमुख छह समस्याओं को चिन्हित किया गया है—

1. कतरास हटिया की नाली से निकलने वाला गंदा जल पास के तालाब में बहकर जल प्रदूषण और स्वास्थ्य संकट को जन्म दे रहा है।

2. पचगढ़ी बाजार एवं लिलोरी स्थान पार्क के पास जल-जमाव व दुर्गंध की स्थिति बनी हुई है।

3. रवानी बस्ती, हजारी बस्ती, लाला टोला, जरलाही बस्ती सहित कई क्षेत्रों में स्ट्रीट लाइटें बंद हैं, जिससे रात के समय सुरक्षा का संकट उत्पन्न हो गया है।

4. तिलाटांड़ में कचरा निपटान की अनियमितता ने क्षेत्र को गंदगी का अड्डा बना दिया है।

5. फॉगिंग वाहन की अनुपलब्धता के कारण मच्छरजनित रोगों का खतरा लगातार बढ़ रहा है।

6. कतरास बाजार और पचगढ़ी बाजार में अव्यवस्थित यातायात प्रबंधन के कारण आम लोगों को आवागमन में भारी परेशानी हो रही है।

विवेक हजारी ने प्रशासन को स्पष्ट शब्दों में चेतावनी दी कि यह केवल प्रशासनिक लापरवाही नहीं, बल्कि नागरिकों के मूलभूत संवैधानिक अधिकारों का उल्लंघन है। उन्होंने कहा कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ, तो जनता के साथ सड़क पर उतरकर आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने प्रशासन से कागजी खानापूर्ति नहीं, जमीनी स्तर पर ठोस कार्रवाई की मांग की।

इस अवसर पर भाजपा कतरास मंडल अध्यक्ष सूर्यदेव मिश्रा ने कहा कि अब जनता की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी, पार्टी चरणबद्ध आंदोलन के लिए तैयार है। छात्र नेता स्वयं स्वर्ण ने चेताया कि यदि प्रशासन नहीं जागा, तो कतरास की जनता आंदोलन के लिए मजबूर होगी।

ज्ञापन की प्रतिलिपि धनबाद नगर निगम आयुक्त व झारखंड सरकार के शहरी विकास एवं आवास विभाग के सचिव को भी भेजी गई है।

कार्यक्रम में भाजपा नेताओं और स्थानीय नागरिकों की बड़ी भागीदारी रही। मौके पर सूर्यदेव मिश्रा, स्वयं स्वर्ण, गजेंद्र यादव, वाई के पाठक, मुकेश भट्ट, राजकुमार साहू, मोहित सिंह, पृथ्वी चौहान, अमित रवानी, बिरु कुमार, अप्पू साव, अविनाश भदानी, बबलू मिश्रा, संजीत गिरी, अभिजीत पांडे समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
सभी ने नगर निगम से स्थायी समाधान की मांग करते हुए एकजुटता दिखाई और समस्याओं के निराकरण के लिए संघर्ष तेज करने का संकल्प लिया।

बाघमारा  #विधायक_शत्रुघ्न_महतो ने मध्य विद्यालय टुंडू में छात्रों के हित में कई विकास कार्यों को मंजूरी दी है। जिनमें नए...
18/07/2025

बाघमारा #विधायक_शत्रुघ्न_महतो ने मध्य विद्यालय टुंडू में छात्रों के हित में कई विकास कार्यों को मंजूरी दी है।

जिनमें नए कमरे, शौचालय और रसोई का निर्माण शामिल है।

इससे विद्यालय के छात्रों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी और उनकी शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार होगा।

विधायक महतो के इस कदम से क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर है, *और उन्हें उम्मीद है कि विद्यालय के विकास से छात्रों के भविष्य में सुधार होगा। शत्रुघ्न महतो बाघमारा विधानसभा क्षेत्र के विकास और लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए निरंतर प्रयासरत रहते हैं।

विद्यालय के विकास से न केवल छात्रों को लाभ होगा, बल्कि क्षेत्र के विकास में भी महत्वपूर्ण योगदान होगा। *इससे क्षेत्र के बच्चों को बेहतर शिक्षा और सुविधाएं मिलेंगी, जिससे उनके भविष्य में सुधार होगा।

 #कतरास :– शिक्षा सिर्फ किताबों तक सीमित नहीं, बल्कि भविष्य की दिशा तय करने का आधार है। यही संदेश लेकर धनबाद के एसएसपी प...
17/07/2025

#कतरास :– शिक्षा सिर्फ किताबों तक सीमित नहीं, बल्कि भविष्य की दिशा तय करने का आधार है।

यही संदेश लेकर धनबाद के एसएसपी प्रभात कुमार पहुंचे सिजुआ स्थित शहीद शक्ति नाथ महतो स्मारक इंटर कॉलेज, जहाँ प्रतिभा सम्मान समारोह में टॉपर छात्रों को सम्मानित किया गया।

एसएसपी प्रभात कुमार ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा, "बड़ा सपना देखो, मोबाइल से दूरी बनाओ, और खुद को एक अच्छा इंसान बनाने में जुट जाओ।

इस मौके पर मैट्रिक और इंटर के टॉपर छात्रों को ट्रॉफी, प्रमाण-पत्र, शॉल और फूलों से सम्मानित किया गया, जिससे छात्रों और उनके परिवारों में उत्साह की लहर दौड़ गई.

रिपोर्टर एमडी वसीम अंसारी

बरोरा पंचायत सचिवालय तक जाने के लिए आज भी पगडंडी ही सहारा, कीचड़ भरे रास्ते से गुजरने को मजबूर हैं ग्रामीण व अधिकारी। #ध...
16/07/2025

बरोरा पंचायत सचिवालय तक जाने के लिए आज भी पगडंडी ही सहारा, कीचड़ भरे रास्ते से गुजरने को मजबूर हैं ग्रामीण व अधिकारी।

#धनबाद :– बाघमारा प्रखंड कार्यालय अंतर्गत बरोरा पंचायत सचिवालय तक पहुंचने के लिए आज भी ग्रामीणों और अधिकारियों को पगडंडी व कीचड़ भरे रास्ते से होकर गुजरना पड़ रहा है। यह स्थिति क्षेत्र में विकास कार्यों की वास्तविकता को उजागर कर रही है।
जानकारी के अनुसार, बरोरा दुर्गा मंदिर के पास पक्की सड़क से महज 300 गज की दूरी पर स्थित पंचायत सचिवालय तक जाने के लिए कोई समुचित सड़क नहीं बनी है। ग्रामीणों और सचिवालय आने-जाने वाले कर्मचारियों को झाड़ियां , मिट्टी और कीचड़ भरे रास्ते से गुजरना पड़ता है, जिससे उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
जो कि पंचायत क्षेत्र के कई ऐसे इलाकों में पीसीसी सड़क का निर्माण कर दिया गया है, जहां लोगों की आवाजाही न के बराबर है। वहीं, पंचायत सचिवालय जैसे महत्वपूर्ण स्थान तक जाने के लिए अब तक पक्की सड़क का निर्माण नहीं कराया गया है।
स्थानीय लोग इसे प्रशासनिक उपेक्षा और योजनागत असंतुलन का जीता-जागता उदाहरण बता रहे हैं।

रिपोर्टर एमडी वसीम अंसारी

Address

Dhanbad

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Jharkhand first news - झार 1st न्यूज़ posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Jharkhand first news - झार 1st न्यूज़:

Share