Shahar e Aman

  • Home
  • Shahar e Aman

Shahar e Aman Shahar Aman is very honest, Fair and upright Daily News

महिला संबंधित अपराध पर त्वरित कार्रवाई मादक पदार्थ तस्करी पर प्रभावी रोक सट्टा, जुआं सूदखोरी लूट चैन स्नैचिंग खनन व भूमा...
12/05/2025

महिला संबंधित अपराध पर त्वरित कार्रवाई मादक पदार्थ तस्करी पर प्रभावी रोक सट्टा, जुआं सूदखोरी लूट चैन स्नैचिंग खनन व भूमाफिया पर लगाम लगाने के लिए सतत् निगरानी रखी जाये:-सीपी जोगिन्दर कुमार

#प्रयागराज:- कानपुर जैसे महानगर में पुलिस अफसर के साथ बेहतर संवाद व समन्वय स्थापित कर अपराध पर लगाम लगाने में कामयाब होकर प्रयागराज जैसे धार्मिक नगरी में पुलिस आयुक्त का पदभार ग्रहण करने के उपरांत आज रिजर्व पुलिस लाइन के त्रिवेणी सभागार में समस्त पुलिस आयुक्त सहायक पुलिस आयुक्त व नगर क्षेत्र के थाना प्रभारी के साथ सीपी जोगिन्दर कुमार ने गोष्ठी आयोजित कर आए हुए समस्त पुलिस अफसर को कानून व्यवस्था को मजबूत बनाने हेतु कई कई बातों को प्राथमिकता देने पर जोर दिया जिनमें सर्वप्रथम अपने अपने थाना क्षेत्र में प्रभावी गश्त व चेकिंग किए जाने का निर्देश दिया तथा मादक पदार्थों की तस्करी बिक्री की रोकथाम हेतु प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने पर जोर दिया साथ ही महिला संबंधी अपराधों पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित कर पीड़ित महिला की शिकायत को उच्च प्राथमिकता प्रदान करने पर जोर देकर जनसुनवाई के दौरान आम जनमानस से प्राप्त होने वाली जन शिकायतों व आइजीआरएस को गंभीरता से लेकर प्राथमिकता के आधार पर समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करने पर जोर दिया सीपी जोगिंदर कुमार ने हिस्ट्री सीटर अपराधियों व अन्य सक्रिय अपराधियों की सूची अपडेट कर नियमित सत्यापन एवं निगरानी सूचित करने का भी निर्देश दिया उन्होंने टोल फ्री नंबर 1090 डायल-112 सोशल मीडिया आदि माध्यमों से प्राप्त शिकायतों को उच्च प्राथमिकता देते हुए गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने का निर्देश भी दिया नए सीपी ने सभी पुलिस अफसरानों को निर्देश दिया कि अपने-अपने थाना क्षेत्र में बुद्धिजीवियों वरिष्ठ नागरिकों तथा थाने पर आने वाले शिकायतकर्ताओं को साथ कुशल व्यवहार रखकर उनके द्वारा दर्ज कराई गई शिकायतों को गंभीरता पूर्वक सुन त्वरित निस्तारण को प्राथमिकता दें । गोष्ठी में समस्त पुलिस आयुक्त सहायक पुलिस आयुक्त व नगर क्षेत्र के थाना प्रभारी तथा अन्य पुलिस अधिकारी कर्मचारी गण द्वारा प्रतिभाग किया गया

AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी सीजफायर पर भड़के बोले आतंकियों का पीछा नहीं छोड़ना चाहिए सेना  को चाहे सीजफायर हो या ना हो  #...
11/05/2025

AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी सीजफायर पर भड़के बोले आतंकियों का पीछा नहीं छोड़ना चाहिए सेना को चाहे सीजफायर हो या ना हो

#नई दिल्ली ब्यूरो:- पहलगाम में आतंकवादियों पर हुए हमले के बाद एआइएमआइएम लीडर असदुद्दीन ओवैसी काफी मुखर हो गए और लगातार उन्होंने पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए केंद्र सरकार को पूरा सहयोग करने और उस वक्त तक पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई जारी करने को कहा है जब तक की आतंकवाद जड़ से खत्म ना हो जाए आज उन्होंने अमेरिका के कहने पर भारत-पाकिस्तान के बीच सीज फायर पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की उन्होंने कहा कि सीज फायर की घोषणा बहुत ही गंभीर मसला है और हमें चाहिए कि आतंकवादियों का पीछा हमारी सेना को कतई नहीं छोड़ना चाहिए चाहे सीज फायर हो या ना हो ओवैसी ने कहा कि सीजफायर की घोषणा हमारे देश के वजीर ए आज़म नरेंद्र मोदी को करना चाहिए था ना कि किसी विदेशी राष्ट्रपति को ओवैसी ने सवालिया निशान खड़ा करते हुए कहा कि कश्मीर हमारा आंतरिक मामला फिर अमेरिका के मंच पर बातचीत क्यों.?असदुद्दीन ओवैसी ने तीसरे पक्ष की मध्यस्थता को लेकर भी सवाल उठाते हुए इस पर सख्त नाराजगी जताई है #प्रयागराज

11/05/2025

ब्रह्मोस एयरोस्पेस इंटीग्रेशन एवं टेस्टिंग फैसिलिटी का उद्घाटन कार्यक्रम में सीएम योगी बोलें जो प्यार की भाषा नहीं मानते उनको उन्हीं की भाषा में जवाब देने के लिए तैयार रहना होगा

10/05/2025

#प्रयागराज पुलिस द्वारा आम जनमानस से अपील की जाती है कि किसी भी डिफेंस इंस्टॉलेशन, भारतीय सेना व भारतीय वायु सेना के मूवमेंट के संबंध में वीडियोग्राफी या फोटोग्राफी न करें। यदि कोई भी व्यक्ति अनाधिकृत रूप से ऐसा करता पाया जाता है तो उसके विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जाएगी।

यूपीएससी टॉपर शक्ति दुबे को  डीजीपी आईपीएस प्रशांत कुमार ने किया सम्मानित  #लखनऊ ब्यूरो:- दृढ़ इच्छा शक्ति कड़ी मेहनत व ...
10/05/2025

यूपीएससी टॉपर शक्ति दुबे को डीजीपी आईपीएस प्रशांत कुमार ने किया सम्मानित

#लखनऊ ब्यूरो:- दृढ़ इच्छा शक्ति कड़ी मेहनत व जुनून अगर आप में है तो यकीनन कामयाबी आपके कदम चूमेगी यह साबित कर दिखाया है यूपीएससी की टॉपर प्रयागराज की शक्ति दुबे ने जिनकी आज हर कोई प्रशंसा कर रहा है जिन्होंने शुरू की असफलता को ही सफलता का सूत्र बनाया और अंततः उन्होंने वह कर दिखाया जो कुछ लोग ही कर पाते हैं अब हर कोई उनकी काबिलियत का जबरदस्त फैन हो चुके है जब से उन्होंने यूपीएससी में टॉप किया है उसके बाद से निरंतर कोई ना कोई उन्हें सम्मानित कर आशीर्वाद दे रहा है उसी कड़ी में शक्ति दुबे की कामयाबी पर उत्तर प्रदेश के डीजीपी आईपीएस प्रशांत कुमार भी खुद को नहीं रोक पाये उन्होंने शक्ति दुबे को सम्मानित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। पुलिस अफसर द्वारा सम्मान पाकर प्रफुल्लित शक्ति दुबे ने कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि आप जैसे वरिष्ठ लोगों द्वारा सम्मान किया गया और हमें आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि आप ही लोगों के मार्गदर्शन में रहकर बहुत कुछ सीखने को मिलेगा और सहयोग भी आप ही का लेकर प्रदेश और देश के विकास में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करेंगे #प्रयागराज

पाकिस्तान के विरोध की आड़ में माहौल खराब करने का कुचक्र करने वालो के खिलाफ गभींर धारा लगाकर गिरफ्तार करने की मांग  #प्रय...
09/05/2025

पाकिस्तान के विरोध की आड़ में माहौल खराब करने का कुचक्र करने वालो के खिलाफ गभींर धारा लगाकर गिरफ्तार करने की मांग

#प्रयागराज :-प्रयागराज ।ऑपरेशन सिंदुर पाकिस्तान के विरुद्ध चल रहे पूरे देश में विरोध प्रदर्शन की आड़ में कुछ शरारती तत्वों द्वारा कल प्रयागराज के राजरूपुर में माहौल को खराब करने की कोशिश की गई जिसमें पाकिस्तान के झंडे के साथ मुसलमानों के सबसे पवित्र कलमा लिखे पोस्टर को पैरों से रौदा गया जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होरहा है और इसमें मुसलमानों के भावनाओं को छती पहुंचाने का जानबूझकर षड्यंत्र रचा गया ।इसी को लेकर आज ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन
(एआईएमआईएम)ने महानगर अध्यक्ष अफ़सर महमूद के नेतृत्व में पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज से एक प्रतिनिधिमंडल मिला और उनको इसपर कड़ा एक्शन लेने के लिए एक ज्ञापन सौंपा और और दोषियों को तुरंत गिरफ्तार करके उनपर रासुका जैसी गंभीर धाराएं लगाने की मांग की गई प्रतिनिधिमंडल में शामिल लोगों में मुजीबुर्रहमान एडवोकेट, इफ्तेखार अहमद मंदर,मोहम्मद हंजला सद्दाम एडवोकेट, मोहम्मद ज़ैद ,रेयाजुल हक चौधरी,
अभिषेक साहू एडवोकेट, ज़ीशान एडवोकेट, चौधरी इब्राहीम नसीम,नबी उल्लाह आदि लोग थे।

09/05/2025

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर नमाजियों ने सेना को दी बधाई

#प्रयागराज: पाकिस्तान में आतंकियों के ठिकानों को नेस्तानाबूद करने के लिए चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर मुस्लिम नमाजियों ने भारतीय सेना को बधाई दी। शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद चौक स्थित जामा मस्जिद के बाहर बड़ी संख्या में जुटे मुस्लिम नमाजियों ने जुमे की नमाज अदा करने के बाद भारतीय सेना जिंदाबाद, जय जवान जय भारत, पाकिस्तान मुर्दाबाद आदि नारे लगाते हुए आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता का संदेश दिया। इस दौरान भारत और भारतीय सेना की सलामती की दुआ मांगी। मुस्लिमों ने भारतीय सेना के अद्भुत साहस, पराक्रम और गौरव की सराहना करते हुए पाकिस्तान के खिलाफ की गई सैन्य कार्रवाई की सराहना की। हसीब अहमद ने कहा की भारतीय सेना ने आतंवादियों को मुंहतोड़ जवाब देकर पहलगाम में मारे गए निर्दोष लोगों की आत्मा को शांति पहुंचान का काम किया है। कहा कि आतंकवाद को कडा जवाब देना जरूरी था ताकि उनके हौसले परस्त हो सके।

इस मौके पर: हसीब अहमद, शकील अहमद, तबरेज, मो०हसीन, शिराज, हाजी सरताज, मो०शकूर, अब्दुल जाहिद, जावेद खान सहित आदि लोग मौजूद रहें।

पाकिस्तानी झंडे के साथ कुरान की आयत लिखें झंडे पर पैर रखने पर एफआईआर दर्ज अम्न में खलल डालने वालो के खिलाफ जांच शुरू #प्...
09/05/2025

पाकिस्तानी झंडे के साथ कुरान की आयत लिखें झंडे पर पैर रखने पर एफआईआर दर्ज अम्न में खलल डालने वालो के खिलाफ जांच शुरू

#प्रयागराज:- पहलगाम में आतंकवादी हमले के बाद जिस तरह से पूरे हिंदुस्तान के सभी वर्ग के लोग एकजुट होकर आतंकवादी हमले की साजिश रचने वाले देश पाकिस्तान के खिलाफ सरकार की हर कार्रवाई का समर्थन कर वतन परस्ती का सबूत पेश कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर हिन्दुस्तान में पुरी तरह शान्ति अम्न में खलल डालने का कुचक्र खुद को तथाकथित देशभक्त समझने वाले लोग कर रहे हैं 7 मार्च को प्रयागराज के धूमनगंज थाना अंतर्गत 60 फीट रोड करैली में कुछ नौजवानों ने पाकिस्तान का झंडा सड़क पर रखकर पैरों तले रौंदा इसके साथ कुरान की आयत लिखें झंडे को भी पैरों से कुचला गया जिससे लोगों में जबरदस्त आक्रोश पनप गया जिसकी वीडियो भारत ही नहीं खाड़ी देश में भी खूब वायरल हुई इसकी जानकारी जैसे ही जिले के बड़े अफसर को हुई तो उन्होंने बिना देर किए संबंधित थाने को ऐसे लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर अति शीघ्र जांच शुरू करने का निर्देश दिया इसके बाद धूमनगंज पुलिस ने FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है दरअसल इस समय पूरा देश भारत सरकार द्वारा की जा रही कार्रवाई और भारतीय सेना के साथ खड़ा हुआ है एकजुट होकर वहीं दूसरी ओर देश के अंदर ऐसे अलगाववादी लोगों का इस तरह की हरकतों को अंजाम देने का मकसद आखिर क्या है.?इस समय जहां देश को जाति धर्म से ऊपर उठकर अपने देश में शांति व्यवस्था व अम्न के लिए एक साथ खड़े रहना है वही एक दूसरे की भावनाओं को भड़काने वाले लोगों के खिलाफ हमें चाहिए कि सख्त कार्रवाई करें जिससे हमारे तिरंगे की आन बान शान पर कोई आंच ना आए

09/05/2025

हम समस्त भारतीयों का यह दायित्व बनता है एकजुट होकर अपनी सेना का मनोबल बढ़ाते रहे जिससे दुश्मन की सभी तरह की साजिशों को नाकाम कर तिरंगा शान से लहराता रहे पहलगाम में आतंकवादियों के हमले में शहीद लोगों को यही सच्ची श्रद्धांजलि #प्रयागराज

08/05/2025

भारतीय सेनाओ द्वारा आतंकवादी ठिकानों को ध्वस्त करने से बौखलाए पाकिस्तानी सेना ने भारत के सैनिक ठिकानों पर हमला किया जिसे हमारे बहादुर सशस्त्र बलों ने निष्क्रीय कर दिया करनल सोफिया इस बारे में जानकारी देती हुई #प्रयागराज

करनल सोफिया कुरेशी ने पीएम मोदी की ओर से पाकिस्तान पर हमले को लेकर देश को संबोधित किया तो समस्त देशवासी विशेष कर भारत की...
07/05/2025

करनल सोफिया कुरेशी ने पीएम मोदी की ओर से पाकिस्तान पर हमले को लेकर देश को संबोधित किया तो समस्त देशवासी विशेष कर भारत की महिलाओं का सर गर्व से ऊंचा हो गया

#नई दिल्ली ब्यूरो:- धर्म पूछ कर बेकसूर लोगों की हत्या करने वाले आतंकवादियों व मॉब लिंचिंग कर निहत्ते सीधे-साधे लोगों की हत्या करने वाले दहशतगर्दो को मुंहतोड़ जवाब गुजरात की इस महिला ने दिया जिसने अदम्य साहस का परिचय देकर जिस तरह से पाकिस्तान पर हवाई हमले करने की रणनीति बनाई पूरा देश सलाम कर रहा है उनके जोश जज्बे को लेफ्टिनेंट कर्नल सोफिया कुरैशी गुजरात की मूल निवासी है और वह एक आर्मी ट्रेनिंग को लीड करने वाली पहली महिला अफसर है उन्होंने बायो केमिस्ट्री में पोस्ट ग्रेजुएशन किया और वर्तमान में भारतीय सेवा में करनल पद पर कार्यरत है करनल सोफिया एक्सरसाइज फोर्स के 18 नामक बहुराष्ट्रीय सैन्य अभ्यास में भारतीय सेना की टुकड़ी का नेतृत्व भी किया था जो अब तक का सबसे बड़ा विदेशी सैन्य अभ्यास है आज देश का हर नागरिक करनल सोफिया के हौसले साहस और उनके कर्तव्य का कायल हो चुका है और सोफिया को लोग दिल से दुआ दे रहे हैं और संपूर्ण भारत के प्रत्येक नागरिक को इस महिला अधिकारी पर गर्व है #प्रयागराज

07/05/2025

आतंकवादी ठिकानों पर हमले के बाद दारूल ऊलूम फिरंगी महल के छात्रों ने मौलाना रशीद फिरंगी महली की अगवाई में हाथ में तिरंगा लेकर मनाया जश्न लगाया इंडियन आर्मी जिंदाबाद का नारा #प्रयागराज

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Shahar e Aman posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Shahar e Aman:

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share