Trending Udaipur

  • Home
  • Trending Udaipur

Trending Udaipur A dedicated platform for dissemination of trending news and current affairs on politics, elections, society, culture, education and much more.

07/11/2025

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पहुंचे होटल रमाडा एन्कोर
बिरसा मुण्डा की 150वीं जयंती के संबंध में होने वाली बैठक की करेंगे समीक्षा

07/11/2025

राष्ट्र गीत वन्देमातरम् के 150 वर्षों हुए आज पूरे हुए, लोकप्रशासन विभाग के विभागध्यक्ष डॉ. गिरिराज सिंह चौहान से जानिए वन्देमातरम् का इतिहास

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पहुंचे उदयपुर एयरपोर्ट
07/11/2025

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पहुंचे उदयपुर एयरपोर्ट

रश्मिका-विजय की शादी की डेट आई सामने, उदयपुर में लेंगे सात फेरे विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना जल्द ही शादी के बंधन मे...
07/11/2025

रश्मिका-विजय की शादी की डेट आई सामने, उदयपुर में लेंगे सात फेरे
विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना कथित तौर पर 26 फ़रवरी, 2026 को सात फेरे लेने वाले हैं. दोनों की ग्रैंड वेडिंग राजस्थान के उदयपुर स्थित एक होटल में होने जा रही है. कपल ने 3 अक्टूबर, 2025 को हैदराबाद में सीक्रेट सगाई भी की थी.


उदयपुर एयरपोर्ट पर आज 23 चार्टर फ्लाइट्स उतरीं
06/11/2025

उदयपुर एयरपोर्ट पर आज 23 चार्टर फ्लाइट्स उतरीं

सीएम भजनलाल शर्मा कल उदयपुर प्रवास पर
06/11/2025

सीएम भजनलाल शर्मा कल उदयपुर प्रवास पर

उदयपुर जिला कलेक्टर नामित मेहता  मेडिकल लीव पर, संभागीय आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी को अतिरिक्त चार्ज
06/11/2025

उदयपुर जिला कलेक्टर नामित मेहता मेडिकल लीव पर, संभागीय आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी को अतिरिक्त चार्ज

स्पाइसजेट की दो नई फ्लाइट आज से शुरू ,उदयपुर एयरपोर्ट से दिल्ली और मुंबई के लिए दो सीधी फ्लाइट,1 साल बाद वापसी का तोहफाउ...
06/11/2025

स्पाइसजेट की दो नई फ्लाइट आज से शुरू ,
उदयपुर एयरपोर्ट से दिल्ली और मुंबई के लिए दो सीधी फ्लाइट,1 साल बाद वापसी का तोहफा

उदयपुर. झीलों की नगरी उदयपुर के लिए एक बड़ी खुशखबरी! स्पाइसजेट एयरलाइंस गुरुवार से उदयपुर एयरपोर्ट (महाराणा प्रताप एयरपोर्ट) से अपनी दो नई उड़ान सेवाएं शुरू कर दी है। पिछले 1 साल से उदयपुर एयरपोर्ट पर स्पाइसजेट का संचालन बंद था। उदयपुर एयरपोर्ट से दिल्ली और मुंबई के लिए दो सीधी फ्लाइट शुरू हो गई है।

यह करीब 1 साल के लंबे इंतजार के बाद एयरलाइन की वापसी का संकेत है, जो पर्यटन सीजन को और मजबूत करेगी। कंपनी ने मुंबई , दिल्ली जैसे प्रमुख शहरों से दैनिक नॉन-स्टॉप फ्लाइट्स की घोषणा की है, जो नवंबर से मार्च 2026 तक चलेंगी। यह कदम उदयपुर के बढ़ते पर्यटन को देखते हुए लिया गया है, जहां दिवाली से फरवरी तक लाखों पर्यटक पहुंचते हैं।

उदयपुर एयरपोर्ट पर 1 साल बाद स्पाइसजेट की वापसी क्यों खास?
स्पाइसजेट ने पिछले साल (2024) में वित्तीय चुनौतियों के कारण कई रूट्स पर संचालन कम किया था, जिससे उदयपुर जैसे पर्यटन हब प्रभावित हुए। लेकिन 2025 में एयरलाइन ने फ्लीट विस्तार (नए बोइंग 737 और एयरबस A340 जोड़ना) और रूट एक्सपैंशन पर फोकस किया है।

एसआईआर के लिए घर-घर पहुंचे बीएलओ4 दिसंबर तक गणना प्रपत्र भरवाएंगेउदयपुर. उदयपुर जिले में मंगलवार से मतदाता सूचियों के वि...
05/11/2025

एसआईआर के लिए घर-घर पहुंचे बीएलओ
4 दिसंबर तक गणना प्रपत्र भरवाएंगे
उदयपुर. उदयपुर जिले में मंगलवार से मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण के तहत घर-घर जाकर बीएलओ ने गणना प्रपत्र वितरित कार्य शुरू हुआ। सभी सातों विधानसभा क्षेत्रों में 1936 बीएलओ घर-घर जाकर गणना प्रपत्र वितरण में जुटे नजर आए। इस दौरान संबंधित ईआरओ ने भी गणना प्रपत्र वितरण कार्य का निरीक्षण किया। उप जिला निर्वाचन अधिकारी दीपेंद्र सिंह राठौड़ और एडीएम सिटी जितेंद्र ओझा ने भी गणना प्रपत्र वितरण कार्य का जायजा लिया। उप जिला निर्वाचन अधिकारी दीपेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले के सभी सातों विधानसभा क्षेत्रों में 19 लाख 62 हजार 340 मतदाताओं की मैपिंग का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। 4 दिसंबर तक सभी बीएलओ मतदाताओं के घर-घर पहुंचकर उनसे 2 प्रतियों में गणना प्रपत्र भरवाएंगे, जिसमें से एक प्रति रसीद के तौर पर मतदाता के पास ही रहेगी। गणना प्रपत्र भरवाकर बीएलओ एप के माध्यम से डिजिटल रूप में अपलोड किया जाएगा। 4 दिसंबर के बाद प्रारूप मतदाता सूची बनाई जाएगी, जिसमें उन सभी मतदाताओं का नाम होगा, जिन्होंने गणना प्रपत्र भरकर दिया है। उन्होंने जिले के सभी मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि बीएलओ जब आपके घर पर आए, तो गणना प्रपत्र भरकर उपलब्ध करवाएं। गणना प्रपत्र भरते समय मतदाताओं को किसी प्रकार का कोई दस्तावेज जमा नहीं करवाना है। विगत एसआईआर की मतदाता सूची से मैपिंग हेतु आवश्यक सूचनाएं बीएलओ को उपलब्ध करावें। गणना प्रपत्र की दोनों प्रतियों को भरें। भरे हुए गणना प्रपत्र बीएलओ को जमा करावें एवं 1 प्रति रसीद के रूप में अपने पास रखें। 4 दिसंबर से पहले अपना गणना प्रपत्र भरकर बीएलओ को जमा करावे, ताकि आसानी से अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करा सकें। इस अवधि के बाद भी आप अपना नाम दर्ज करा पाएंगे, इसके लिए आपको अतिरिक्त फॉर्म 6, घोषणा पत्र के साथ भरना होगा।
क्या करेंगे बीएलओ-
घर-घर जाकर आंशिक रूप से भरे गणना प्रपत्र की दो प्रतियां देंगे।
विगत एसआईआर की मतदाता सूची से वर्तमान मतदाताओं की सूचनाएं लेकर मैपिंग में मतदाता की सहायता करेंगे। समस्त राज्यों की विगत एसआईआर की मतदाता सूची भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाईट या मुख्य निर्वाचन अधिकारी के पोर्टल पर उपलब्ध है।
आपके द्वारा भरे हुए गणना प्रपत्र को एकत्रित करेंगे, और उसे ईसीआईएनईटी ऐप पर अपलोड करेंगे।

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Trending Udaipur posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Trending Udaipur:

  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share