Anil Kumar Geetakashyap

Anil Kumar Geetakashyap अपनी संस्कृति

14/03/2025
After Delhi and Rajasthan, the tour of Uttarakhand Ramnagar was good for all the friends.....  champion club
12/11/2024

After Delhi and Rajasthan, the tour of Uttarakhand Ramnagar was good for all the friends..... champion club

किसान  भाइयों  नमस्कार🙏🙏 📱सम्पर्क सूत्र-9936718186 अब  आलू  और गन्ना की  एक साथ होगी  बंपर  पैदावार   । #साड़ावीर का उपय...
28/10/2024

किसान भाइयों नमस्कार🙏🙏
📱सम्पर्क सूत्र-9936718186
अब आलू और गन्ना की एक साथ होगी बंपर पैदावार ।
#साड़ावीर का उपयोग करके आज हमारे यहां के किसान वर्तमान में ग्राम प्रधान श्री परविंदर सिंह यादव ने आलू और गाना की खेती एक साथ की है जो आज हमारे लिए जीता जागता उदाहरण है।

#साडावीर लाखों किसानों की पहली पसंद बना हुआ है । सडावीर में वायो फाल्विक एसिड 30% पोटेशियम हूमेट 35% फलबिक एसिड 20% माइक्रोन्यूट्रिएंट 10% अमीनो एसिड 5% होता है ।
#साडावीर कार्बनिक अम्लों पर आधारित एक #जैविक उपज वृद्धि कारक प्रोडक्ट है।
जो हमारी मिट्टी की उर्वरा शक्ति को बढ़ता है।
#साडावीर मिट्टी को उपजाऊ बनता है। आलू की संख्या को बढ़ाता है।
# साडावीर का है यह वादा,
लागत कम उत्पादन ज्यादा
साडावीर की डिस्ट्रीब्यूटरशिप
एवं साडावीर लेने के लिए संपर्क करें - 099367 18186

नमस्कार किसान साथियो1: अब आलू की फसल में होगी बम्पर पैदावार इसके लिए साडावीर का प्रयोग करें जिससे जड़ों का विकास हो। 2:ट्...
26/10/2024

नमस्कार किसान साथियो
1: अब आलू की फसल में होगी बम्पर पैदावार इसके लिए साडावीर का प्रयोग करें जिससे जड़ों का विकास हो।
2:ट्यूवर की संख्या में अधिक से अधिक बृद्धि होगी।
3: पत्तियां होगीं चौड़ी ।
4:फसल रहेगी स्वस्थ्य ,बीमारी लगेगी कम।
5:लागत होगी कम ,आलू उत्पादन में होगी वृद्धि ।
आगरा,हाथरस,इगलास,फ़िरोजवाद,मैनपुरी,फर्रुखाबाद,कन्नौज,कानपुर, बाराबंकी,हरयाणा,पंजाब,राजस्थान कहीं भी किसी भी राज्य में किसान भाई साडावीर का प्रयोग कर सकते हैं और साडावीर को प्रयोग करने के लिए मंगवा सकते हैं
प्रोडक्ट मंगबाने के लिए संपर्क करें
कैश ऑन डिलीवरी भी उपलब्ध है डिलीवरी का कोई चार्ज नहीं जाएगा
अनिल कुमार
मो.न 099367 18186

🌱 केले में न्यूट्रीवर्ल्ड कम्पनी के  साडावीर के फायदे 🍌नमस्कार दोस्तों! आज हम बात करेंगे केले की फसल में साडावीर के फायद...
26/10/2024

🌱 केले में न्यूट्रीवर्ल्ड कम्पनी के साडावीर के फायदे 🍌

नमस्कार दोस्तों! आज हम बात करेंगे केले की फसल में साडावीर के फायदों के बारे में।

1. नमी बनाए रखना: साडावीर नमी को बनाए रखने में मदद करता है, जिससे पौधों को पर्याप्त पानी मिलता है।

2. खाद्य तत्वों की सुरक्षा:साडावीर मिट्टी में पोषक तत्वों की कमी को रोकता है और उन्हें सुरक्षित रखता है।

3. मिट्टी का तापमान: यह मिट्टी के तापमान को स्थिर रखता है, जिससे पौधों की वृद्धि बेहतर होती है।

4. जीवाणुओं का विकास: साडावीर मिट्टी में लाभकारी सूक्ष्मजीवों के विकास को प्रोत्साहित करता है, जो पौधों के लिए फायदेमंद होते हैं।

5. पौधों की सुरक्षा: यह पौधों की जड़ों को ठंड और गर्मी से सुरक्षित रखता है।

हम आपको सही तकनीक और जानकारी प्रदान करते हैं ताकि आपकी खेती सफल हो सके। 🌱🌱🍌🍌

हमसे जुड़ें और अपने अनुभव साझा करें!
099367 18186

किसान भाइयों नमस्कार 🙏🙏🙏 #आलू धाकड़ आलू स्पेशलआलू के टुमर की संख्या बहुत तेजी से बढ़ता है। #आलू कि जड़ों का समुचित विकास...
24/10/2024

किसान भाइयों नमस्कार 🙏🙏🙏
#आलू धाकड़ आलू स्पेशल
आलू के टुमर की संख्या बहुत तेजी से बढ़ता है।
#आलू कि जड़ों का समुचित विकास करता है।
#तन और पता चौड़ा रहता है।
#आलू के साइज़ को बड़ा करता है।
5G के साथ में धाकड़ आलू स्पेशल दो बार स्प्रे करने से आलू 10% एक्स्ट्रा निकलता है।
#साडावीर जड़ों ब कल्लो की संख्या में वृद्धि ब समुचित विकास करता है।
#आज गाड़ी आपके क्षेत्र में आ रही है # जल्दी से जल्दी संपर्क करें
📱+919936718186
साडावीर का है वादा। लागत कम मुनाफा ज्यादा।।

कैश आन डिलिवरी की सुविधा उपलब्ध है।
☎️ अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क करे - 9936718186

साडावीर का वादा,लागत कम ,मुनाफा ज्यादा 🌹🌹✍️✍️साडावीर लेने के लिए संपर्क करें9936718186
22/10/2024

साडावीर का वादा,लागत कम ,मुनाफा ज्यादा 🌹🌹✍️✍️
साडावीर लेने के लिए संपर्क करें9936718186

*थाइराइड का अचूक उपचार*आज के समय में ज़्यादातर लोगों को थाइराइड की समस्या है, इसके कारण सैकड़ों बीमारियां घेर लेती है।मोटा...
21/10/2024

*थाइराइड का अचूक उपचार*
आज के समय में ज़्यादातर लोगों को थाइराइड की समस्या है, इसके कारण सैकड़ों बीमारियां घेर लेती है।
मोटापा इसी के कारण बढ़ जाता है।
लोग दवा खाते रहते हैं लेकिन ये ठीक नही होता।
*इसलिए दवा के साथ कुछ नियम जान लें 10 दिन में थाइराइड से आराम मिल जायेगा।*
1: घर से रिफाइंड तेल बिलकुल हटा दीजिये, न सोयाबीन न सूरजमुखी, भोजन के लिए सरसों का तेल, तिल का तेल या देशी घी का प्रयोग करें।
2: आयोडीन नमक के नाम से बिकने वाला ज़हर बंद करके सेंधा नमक का प्रयोग करें, समुद्री नमक BP, थाइराइड, त्वचा रोग और हार्ट के रोगों को जन्म देता है।
3: दाल बनाते समय सीधे कुकर में दाल डाल कर सीटी न लगाएं, पहले उसे खुला रखें, जब एक उबाल आ जाये तब दाल से फेना जैसा निकलेगा, उसे किसी चमचे से निकाल कर फेंक दें, फिर सीटी लगा कर दाल पकाएं।
*इन तीन उपायों को अगर अपना लिया तो पहले तो किसी को थाइराइड होगा नही और अगर पहले से है तो दवा खा कर 10 दिन में ठीक हो जायेगा।*
*थाइराइड की दवा:*
2 चम्मच गाजर का रस
3 चम्मच खीरे का रस
1 चम्मच पिसी अलसी
तीनो को आपस में मिला कर सुबह खाली पेट खा लें।
इसे खाने के आधे घंटे बाद तक कुछ नही खाना है।
ये इलाज़ रोज सुबह खाली पेट कर लें खाना खाने के बाद गेट दी गलो गोली एक रोज व हर्वल चाय का प्रयोग करें 7 दिन में परिणाम देख लें।
contect me 9936718186

साडा वीर का स्टाक आपके लिए तैयार है। जल्दी करें 📱🤝 📱+919936718186किसान  भाइयों  नमस्कारअब  आलू  की  होगी  बंपर  पैदावार ...
20/10/2024

साडा वीर का स्टाक आपके लिए तैयार है।
जल्दी करें 📱🤝
📱+919936718186

किसान भाइयों नमस्कार

अब आलू की होगी बंपर पैदावार

अगर आपने आलू की फसल की है तो चिंता ना करें,

#साडावीर व सडावीर धाकड़ का प्रयोग करें,

आज हम #किसान जागरूकता अभियान के तहत किसानों और युवाओं को समृद्ध व संपन्न बनाने के मिशन पर #न्यूट्री केयर बायो साइंस प्राइवेट लिमिटेड की तरफ से किसानों का हितकारी बहुत ही महत्वपूर्ण प्रोडक्ट
#साडावीर जो की पंतनगर यूनिवर्सिटी से प्रमाणित है प्रथम पुरस्कार विजेता की बात करने वाले हैं । साथियों सडावीर ने आज पूरे #हिंदुस्तान में धूम मचा रखी है। सडावीर लाखों किसानों की पहली पसंद बना हुआ है ।
साडावीर कार्बनिक अम्लों पर आधारित एक #जैविक उपज वृद्धि कारक प्रोडक्ट है।
सभी प्रकार की फसलों में हम इसका उपयोग कर सकते हैं। जो हमारी मिट्टी की उर्वरा शक्ति को बढ़ता है। मिट्टी को उपजाऊ बनता है। पानी सूखने की क्षमता को बढ़ाता है। मिट्टी को फुलाता है। सफेद जड़ों का तेजी से विकास करता है जिससे #मूंगफली और #आलू की संख्या बढ़ जाती है और जिससे किसान भाई अपनी जमीन से बहुत ही शानदार उत्पादन ले पाते हैं
फसल के गहरे हरे रंग को अंत तक बनाए रखता है
साथियों अब तक जो हमारी लागते बढ़ती चली जा रही थी साडावीर के द्वारा उन लागतों को भी हम कम कर पाएंगे क्योंकि _
#साडावीर का है यह वादा
लागत कम उत्पादन ज्यादा

साडावीर की डिस्ट्रीब्यूटरशिप
एवं साडावीर लेने के लिए संपर्क करें - +919936718186 #डायरेक्टर न्यूट्री केयर वायोसाइंस प्राइवेट लिमिटेड नियर फिनिक्स #मॉल #बरेली #उत्तर प्रदेश

मेरा मोबाइल नंबर - +919936718186

आज 13 मई का दिन हमारे लिए बहुत ही सौभाग्य का दिन है जो हमें लोकतन्त्र को मजबूत करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।।  🪷🪷🪷🪷🪷
13/05/2024

आज 13 मई का दिन हमारे लिए बहुत ही सौभाग्य का दिन है जो हमें लोकतन्त्र को मजबूत करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।।
🪷🪷🪷🪷🪷

मेरी माटी मेरा देश के अंतर्गत आज हमारे ग्राम पंचायत बिनौरा बिनौरिया में कार्यक्रम बड़ी धूमधाम से मनाया गया इसमें ग्राम प...
14/09/2023

मेरी माटी मेरा देश के अंतर्गत आज हमारे ग्राम पंचायत बिनौरा बिनौरिया में कार्यक्रम बड़ी धूमधाम से मनाया गया इसमें ग्राम पंचायत के पंचायत स्तरीय कर्मचारीगण हमारी माताजी प्रधान श्रीमती फूलमती कश्यप के अलावा ग्रामवासी गण मौजूद रहे

Address

Shahjahanpur

Telephone

+919936718186

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Anil Kumar Geetakashyap posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share