Bikaner Tak

Bikaner Tak कोई भी खबर या विज्ञापन के लिए संपर्क करें :- 92166 85065 / 9649806365
𝐋𝐈𝐊𝐄 🔸 𝐅𝐎𝐋𝐋𝐎𝐖 🔸 𝐀𝐍𝐃 🔸 𝐒𝐇𝐀𝐑𝐄

02/08/2025

पीएम मोदी ने आज वाराणसी से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त के तहत देश के 09 करोड़ 71 लाख से अधिक किसानों के खातों में कुल 20 हजार 500 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि का किया डिजिटल हस्तांतरण।

01/08/2025

महाजन, क्षेत्र में पिछले कई घंटों से जारी लगातार बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। देर रात्रि से हो रही मूसलाधार बारिश ने कई गांवों को जलमग्न कर दिया है। अर्जुनसर सहित कई निचले इलाके सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं,

बारिश का कहर, 2 अगस्त तक कई जिलों में स्कूल बंद के आदेश जारी, प्रदेश में अगले 24 घंटों में भी भारी से अति भारी बारिश की ...
01/08/2025

बारिश का कहर, 2 अगस्त तक कई जिलों में स्कूल बंद के आदेश जारी, प्रदेश में अगले 24 घंटों में भी भारी से अति भारी बारिश की संभावन।

31/07/2025

मंत्री सुमित गोदारा आज हेमेरा में करेंगे जनसुनवाई, दोपहर 12 बजे से शाम 6:30 बजे तक करेंगे जनसुनवाई, मंत्री की जनसुनवाई में प्रशासनिक अधिकारी रहेंगे मौजूद, जनसुनवाई के बाद हेमेरा में नवनिर्मित 33/11 केवी जीएसएस का करेंगे 33/11 लोकार्पण डब्ल्यूएस न्यूज़

🔸 भोपालपुरा इथेनॉल फैक्ट्री के खिलाफ 1LM में ग्रामीणों का आंदोलन, 6 स्कूलों में तालाबंदीश्रीगंगानगर (सूरतगढ़ ब्लॉक, 1LM)...
30/07/2025

🔸 भोपालपुरा इथेनॉल फैक्ट्री के खिलाफ 1LM में ग्रामीणों का आंदोलन, 6 स्कूलों में तालाबंदी

श्रीगंगानगर (सूरतगढ़ ब्लॉक, 1LM)

सूरतगढ़ ब्लॉक के 1LM क्षेत्र में स्थित 2DO भोपालपुरा इथेनॉल फैक्ट्री को लेकर ग्रामीणों का आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है। ग्रामीण फैक्ट्री को बंद करने की मांग पर अड़े हुए हैं। आंदोलन आज तीसरे दिन भी जारी रहा। ग्रामीणो का साफ कहना है कि जब तक फैक्ट्री पर ताला नहीं लगेगा, तब तक धरना और विरोध प्रदर्शन रुकेगा नहीं।

फैक्ट्री के बाहर ग्रामीणों का धरना जारी है, वहीं दूसरी ओर 1LM ग्राम पंचायत के 6 स्कूलों में तालाबंदी कर दी गई है। स्कूलों के आगे छह अलग-अलग जगहों पर ग्रामीण धरने पर बैठे हैं। इससे बच्चों की पढ़ाई पर गहरा असर पड़ा है। स्कूलों के आगे पुलिस बल तैनात किया गया है ताकि स्थिति को नियंत्रण में रखा जा सके।

ग्रामीणों की मुख्य मांगें और आरोप:

फैक्ट्री से निकलने वाला धुआं और अपशिष्ट क्षेत्र में प्रदूषण फैला रहा है।

पीने का पानी दूषित हो चुका है, जिससे बच्चों और बुजुर्गों की तबीयत बिगड़ रही है।

प्रशासनिक स्तर पर कई बार शिकायत की गई, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।

अब गांव वाले खुद आगे आए हैं और जब तक फैक्ट्री बंद नहीं होगी, आंदोलन जारी रहेगा।

🔸 खाजूवाला - झालावाड़ स्कूल हादसे के बाद खाजूवाला, पुगल, व छतरगढ़, के प्रशासनिक अधिकारी अलर्ट पर विधायक डॉ विश्वनाथ मेघव...
28/07/2025

🔸 खाजूवाला - झालावाड़ स्कूल हादसे के बाद खाजूवाला, पुगल, व छतरगढ़, के प्रशासनिक अधिकारी अलर्ट पर विधायक डॉ विश्वनाथ मेघवाल ने सरकारी भवनों का लिया जायजा।

28/07/2025

लूणकरणसर से बडी खबर
SBI बैंक के पास व्यापारी के साथ मारपीट कर नकदी लूटने वाले आरोपियों की पुलिस ने निकाली सार्वजनिक परेड

28/07/2025

हिरण शिकार मामला
कानासर रोही में दो हिरणों के शव बरामद, जीव रक्षा संस्था मौके पर पहुंची, बीछवाल पुलिस व वन विभाग को तत्काल सूचना दी, शिकारी मौके से फरार होने की भी सूचना।

खोखराणा की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 5-6 भवन जर्जर,बच्चों को लेकर अभिभावक चिंतितग्राम खोखराणा में लूनकरनसर तहसील...
28/07/2025

खोखराणा की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 5-6 भवन जर्जर,बच्चों को लेकर अभिभावक चिंतित
ग्राम खोखराणा में लूनकरनसर तहसीलदार विनोद कुमार कनिष्ठ अभियंता रेणु मीणा आरपी सन्तोष कुमार पूनीयां ने क्षतिग्रस्त स्कूलों का निरीक्षण किया जिसमें उन्होंने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के 5-6 कमरे जर्जर हालत में मिले। ऐसे में जर्जर भवन में ग्रामीण अपने बच्चों को पढ़ाने के लिए कतराने लगे हैं। वहीं महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय कोलाणा बास खोखराणा में विद्यालय भवन के दो कमरे रसोईघर समन्वित आंगनबाड़ी केंद्र ओर एक जलकुंड जर्जर अवस्था में हैं कक्षाओं को लेकर सतर्कता दिखाई जा रही है। तथा बच्चों को पेड़ो के नीचे बिठाकर पढ़ाई करवाई जा रही है।बरसात के दौरान विद्यालय परिसर में पानी भर जाता है।

डेलाणा बड़ा, खोखराणा, खिलेरियां, खिंयेरा, सहित भंडाण क्षेत्र में हाल की झमाझम बारिश से बारानी खेतों में लौटी हरियाली, कि...
28/07/2025

डेलाणा बड़ा, खोखराणा, खिलेरियां, खिंयेरा, सहित भंडाण क्षेत्र में हाल की झमाझम बारिश से बारानी खेतों में लौटी हरियाली, किसानों ने शुरू किया निनाण कार्य, पशुपालन को भी मिली राहत, खेतों में उम्मीदों की फसल लहलहाने को तैयार, मौसम की मेहरबानी ने गांवों में लौटाई खुशहाली।

Address

Bikaner
334001

Telephone

+919216685065

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Bikaner Tak posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Bikaner Tak:

Share

Category