30/11/2025
आप सभी से आग्रह है कि एम.एल.सी. ग्रेजुएट निर्वाचन क्षेत्र की मतदाता सूची का नामांकन प्रपत्र शीघ्रातिशीघ्र भरें।
आवश्यक दस्तावेज़:
• पासपोर्ट आकार का फ़ोटोग्राफ
• आधार कार्ड
• स्नातक की डिग्री 2022 या उससे पहले पूरी होने का प्रमाण
(मार्कशीट, डिग्री प्रमाणपत्र अथवा अन्य वैध प्रमाण)
आपकी सक्रिय भागीदारी अत्यंत महत्वपूर्ण है।
1. online फॉर्म भरने के लिए :
बहुत ही आसान है अपने से ऑनलाइन आवेदन करना.
मात्र 5 मिनट का समय देकर खुद से ऑनलाइन करें और वोटर बने.
डेस्कटॉप पर फोटो 1MB से नीचे का सर्टिफिकेट 2 MB से नीचे का सिग्नेचर 1MB से नीचे का और मोबाइल नंबर साथ में रखें जिस पर ओटीपी आएगा.
https://ceo.bihar.gov.in/tcgconline
2. ऑफलाइन फॉर्म के लिए अपने निकटतम ब्लॉक से सम्पर्क करें ।