Yadvendra Sharma Journalist

  • Home
  • Yadvendra Sharma Journalist

Yadvendra Sharma Journalist Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Yadvendra Sharma Journalist, Media/News Company, .

16/06/2022

आबकारी विभाग और पुलिस प्रशासन राज्य सरकार के बनाए गए नियमों की धड़ल्ले से धज्जियां उड़ा रहे हैं बेखौफ होकर रात 8:00 बजे बाद अपराध और अपराधियों को बढ़ावा देने के लिए शराब की बिक्री गैरकानूनी रूप से की जा रही है बिना मिलीभगत और शहर के रात 8:00 बजे बाद शराब बेचना मुमकिन नहीं है लिहाजा मिलीभगत और मिली शह के बीच चलता ये शराब माफियाओं का ये खेल......

14/03/2022
14/07/2021

बिहार से तस्करी कार जयपुर में नाबालिग बच्चों को लाया गया ....यहाँ लाने के बाद उन्हें बाल श्रम के दंश में धकेला गया...जयपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सभी बाल श्रमिकों को इन मानव तस्करों से मुक्त कराया ....सभी बच्चे चूड़ी बनाने का काम करते थे...; काउंसलिंग में जानकारी सामने आइ....मानव तस्कर इन बच्चों का 12 घंटे काम से खून चूसकर ...बदले में सिर्फ़ एक वक्त का भोजन देते.....और रात में सिर्फ़ एक टाईम चावल वो भी सुबह का बना हुआ....

Sent from my iPhone

Bordar मूवी के लिए आज का काला दिन...13 जून,1997 को भारत-पाकिस्तान के बीच सन 1971 में हुए युद्ध पर आधारित मल्टीस्टारर फिल...
13/06/2021

Bordar मूवी के लिए आज का काला दिन...

13 जून,1997 को भारत-पाकिस्तान के बीच सन 1971 में हुए युद्ध पर आधारित मल्टीस्टारर फिल्म #बॉर्डर पूरे भारत में बम्पर ओपनिंग के साथ रिलीज हुई और ब्लॉकबस्टर साबित हुई और साथ ही उस साल की सबसे कामयाब फिल्म भी "बॉर्डर" ही रही लेकिन भारत की राजधानी दिल्ली में कुछ और ही अनर्थ हुआ उस दिन।

दिल्ली के उपहार सिनेमा में भी "बॉर्डर" उसी दिन रिलीज हुई थी लेकिन दोपहर 3-6 के शो के दौरान सिनेमा हॉल में भीषण आग लग गई और इस आग में 59 लोगों की जान चली गई, इतना ही नहीं इस आग में 100 से अधिक लोग घायल भी हुए।

इस घटना ने पूरे देश को हिला कर रख दिया था और आज 24 साल बीत जाने के बावजूद यह दर्दनाक हादसा आज भी लोगों की कड़वी यादों में शामिल है।

With IPS Abhijeet singh sir
13/06/2021

With IPS Abhijeet singh sir

जयपुर श्याम नगर थाना प्रभारी संतरा मीणा की बड़ी कार्रवाई हनी ट्रैप के मामले में पूर्व मिस राजस्थान गिरफ़्तारआरोपी महिला ...
13/06/2021

जयपुर
श्याम नगर थाना प्रभारी संतरा मीणा की बड़ी कार्रवाई
हनी ट्रैप के मामले में पूर्व मिस राजस्थान गिरफ़्तार
आरोपी महिला प्रियंका चौधरी को किया गिरफ्तार
रेप के मामले में फ़ंसाने के नाम पर कर रही थी ब्लैकमेल परिवादी घासी चौधरी से की थी 400 वर्ग गज के प्लाट की डिमांड
प्लाट की अनुमानित क़ीमत है क़रीब 1 करोड़ 80 लाख रुपए
अब तक परिवादी से लाखों रुपए ब्लैकमेल कर ऐंठ चुकी है आरोपी प्रियंका
आरोपी प्रियंका का पति टोंक में कॉन्स्टेबल
लग्जरी लाइफ जीने के लिए प्रियंका ने घासी चौधरी को बनाया निशाना
आलीशान मकान और कई लग्जरी गाड़ियां खरीदी कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव के निर्देशन में हुई कार्रवाई
ASP अवनीश कुमार और ACP भोपाल सिंह भाटी का रहा सुपरविजन

08/06/2021

नींद की मामूली झपकी जानलेवा बन गई .....

जब झपकी हाइवे पर चल रहे एक ट्रेलर के चालक को लगी। जैसे ही उसने आंखे मूंदी वैसे ही वह ट्रेलर से संतुलन खो बैठा और उसके बाद दूसरे वाहन से जा टकराया। हादसे में उसकी जिंदा जलने से मौत हो गई। हादसा देर रात करीब एक बजे के बाद हरमाडा थाना क्षेत्र में स्थित बिलौची कस्बे से गुजरने वाले हाइवे पर हुआ। हाइवे पर स्थित पैट्रोल पंप के कुछ ही दूरी पर दोनो वाहनों में आग लग गई।
कोयले से भरा हुआ ट्रेलर अजमेर से दिल्ली की ओर जा रहा था और दूसरा वाहन दिल्ली से जयपुर की ओर आ रहा था। अचानक ट्र्रेलर चालक को नींद की झपकी आई और उसका वाहन बेकाबू होकर राॅंग साइड जंप कर गया। दोनो वाहनों में जोरदार भिडंत के साथ ही दोनो के डीजल टैंक फट गए और दोनो वाहनों में आग लग गई।

ट्रेलर चालक की जिंदा जलने से मौत हो गई और उसके साथ सवार खलासी के दोनो पैर टूट गए।
Rajasthan Police
Dcp Jaipur West

अगर आपके पास अमिताभ बच्चन की नाम से कौन बनेगा करोड़पति में ₹2500000 की लॉटरी निकलने को लेकर कोई भी फोन या मैसेज आता है त...
04/06/2021

अगर आपके पास अमिताभ बच्चन की नाम से कौन बनेगा करोड़पति में ₹2500000 की लॉटरी निकलने को लेकर कोई भी फोन या मैसेज आता है तो आप सावधान हो जाइए ......आप ठगी के शिकार हो सकते हैं..... ऐसा हम इसलिए बोल रहे हैं क्योंकि जयपुर में एक ऐसा ही मामला सामने आया है ....जहां पर एसओजी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कौन बनेगा करोड़पति में लॉटरी निकलने का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है ........एसओजी ने मामले में ठगी करने वाले पति पत्नी समेत तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है........गिरफ्तार आरोपियों में चेतन,मानसी और आदित्य उर्फ जीतू है.........एसओजी ने तीनों आरोपियों को दिल्ली से गिरफ्तार किया है.......आरोपी झारखंड के रहने वाले हैं और दिल्ली में किराए का मकान लेकर के रहते थे...... एसओजी ने आरोपियों के पास से भारी मात्रा में आधार कार्ड फोटो और सैकड़ों लोगों के बैंक खातों के दस्तावेज फोन और सिम बरामद की है.....

30/05/2021

जेल में क़ैद बंदी और जेल अधिकारी भी किसी एक्टरसे कम नहीं...यही दर्शाया है जेल की ज़िंदगी पर आधारित इस फ़िल्म ने.....ज़रूर देखिए इस फ़िल्म को जल्द ही.....किस तरह क़ैदियों को सुधारा जा सकता है.....

30/05/2021

श्रीगंगानगर: महिला ने वीडियो बनाकर लगाई नहर में छलांग

आत्महत्या करने से पहले वीडियो में दुष्कर्म का लगाया आरोप,
पुलिस कांस्टेबल पर लगाया शारीरिक शोषण का आरोप...
SP राजन दुष्यंत ने आरोपी कांस्टेबल मनीराम चौहान को किया निलबिंत,
आरोपी कांस्टेबल मनीराम चौहान पर मुकदमा दर्ज,
केसरीसिंहपुर के वार्ड 15 की निवासी थी पीड़ित महिला,

29/05/2021

लॉकडाउन में भी अस्पताल में भर्ती मरीज़ों को नहीं छोड़ रहे हैं शातिर चोर....देखिए कैसे की चोरी.....Rajasthan

29/05/2021
29/05/2021

पुलवामा हमले में 'शहीद विभूति ढौंडियाल' की पत्नी ने ज्वाइन की आर्मी, बनीं 'लेफ्टिनेंट निकिता'

एक ये भी दौर था.....इस वक्त के मुख्य समाचार इस प्रकार है.....
29/05/2021

एक ये भी दौर था.....
इस वक्त के मुख्य समाचार इस प्रकार है.....

28/05/2021

भरतपुर में आज बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने एक डॉक्टर दंपति की सरेराह गाड़ी रुकवा कर ताबड़तोड़ फायरिंग कर हत्या कर दी ....यह वही डॉक्टर दंपति हैं डॉक्टर सुधीर गुप्ता और उनकी पत्नी सीमा ...जिसमें डॉक्टर सुधीर की पत्नी सीमा ने सुदीप की प्रेमिका दीपा और उसके बेटे शौर्य को एक मकान में अवैध संबंधों के चलते जिंदा जला दिया था ....दीपा का उसके पति सुदीप के साथ काफी लंबे समय से अफेयर चल रहा था ...जिसकी जानकारी डॉ पत्नी सीमा को मिली तो उन्होंने अपनी मां के साथ उस बंगले पर पहुंचकर शौर्य और उसकी मां दीपा की स्प्रिट छिड़ककर आग लगा दी ....डॉक्टर दंपति भरतपुर शहर के रहने वाले थे ....

भरतपुर में आज बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने एक डॉक्टर दंपति की सरेराह गाड़ी रुकवा कर ताबड़तोड़ फायरिंग कर हत्या कर दी .......
28/05/2021

भरतपुर में आज बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने एक डॉक्टर दंपति की सरेराह गाड़ी रुकवा कर ताबड़तोड़ फायरिंग कर हत्या कर दी ....यह वही डॉक्टर दंपति हैं डॉक्टर सुधीर गुप्ता और उनकी पत्नी सीमा ...जिसमें डॉक्टर सुधीर की पत्नी सीमा ने सुदीप की प्रेमिका दीपा और उसके बेटे शौर्य को एक मकान में अवैध संबंधों के चलते जिंदा जला दिया था ....दीपा का उसके पति सुदीप के साथ काफी लंबे समय से अफेयर चल रहा था ...जिसकी जानकारी डॉ पत्नी सीमा को मिली तो उन्होंने अपनी मां के साथ उस बंगले पर पहुंचकर शौर्य और उसकी मां दीपा की स्प्रिट छिड़ककर आग लगा दी ....डॉक्टर दंपति भरतपुर शहर के रहने वाले थे ....कुछ समय पहले ही ज़मानत पर जेल से बाहर आए हैं.....

28/05/2021

राजस्थान में भरतपुर के अटलबन्ध पुलिस थाना क्षेत्र में नीमदा गेट के समीप ब्रेजा कार में सवार डाक्टर दंपती को आज अपरान्ह अज्ञात बदमाश गोलियों से भूनकर फरार हो गए। शहर के काली चौराहे पर स्थित श्रीराम हॉस्पिटल के मालिक डॉ0 सुदीप गुप्ता तथा उनकी पत्नी श्रीमती सीमा गुप्ता पर बदमाशों की इस गोलीबारी के बाद डॉक्टर दंपत्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अपनी कार से क्लिनिक से हीरादास चौराहे की तरफ जा रहे डाक्टर दम्पति को बाइक पर सवार बदमाशों ने बीच सड़क पर रोका और दोनों पति-पत्नी में गोली मारकर बे फरार हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने तीन गोलियों के चलने की आवाज सुनी जिस पर बे दौड़कर डाक्टर दम्पती की कार की तरफ लपके लेकिन उन्हें बदमाश नजर नही आये। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार डॉ0 सुदीप को कनपटी में तथा उनकी पत्नी सीमा के जबड़े में गोली मारी गई। सूचना के बाद मौके पर पहुची पुलिस ने डाक्टर दंपति के शवों को आरबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। गौरतलब है कि डॉक्टर दम्पती की मौत के बाद अब उनके परिवार में डॉक्टर सुदीप की बृद्ध मा और दो छोटे बच्चे ही बचे है।

Address


Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Yadvendra Sharma Journalist posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Yadvendra Sharma Journalist:

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share