Palampur Breakimg News

  • Home
  • Palampur Breakimg News

Palampur Breakimg News पालमपुर की हर ब्रेकिंग न्यूज़ यहाँ देखे
(2)

(बिग ब्रेकिंग )पालमपुर में नाबालिग युवती से दुष्कर्म, , प्राप्त  जानकारी के अनुसार दो युवक एक युवती को बहला-फुसलाकर होटल...
22/07/2025

(बिग ब्रेकिंग )

पालमपुर में नाबालिग युवती से दुष्कर्म,
, प्राप्त जानकारी के अनुसार दो युवक एक युवती को बहला-फुसलाकर होटल में लेकर गए थे । जहाँ इन दोनों ने मिलकर युवती के साथ दुष्कर्म किया , युवती के परीजनों की शिक़ायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर
दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जिसमे से एक आरोपी अभी नाबालिग है

मंडी आपदा प्रभावितों की सहायता हेतु महामाई क्लब घुग्गर द्वारा विभिन्न आवश्यक समग्री के वाहन को रवाना किया गया | इस अवसर ...
19/07/2025

मंडी आपदा प्रभावितों की सहायता हेतु महामाई क्लब घुग्गर द्वारा विभिन्न आवश्यक समग्री के वाहन को रवाना किया गया | इस अवसर पर पालमपुर के थाना प्रभारी ठाकुर भूपिंदर सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे , इस मौके पर
प्रधान शशि चौहान ,अरविन्द अवस्थी ,टिंकू गुप्ता ,रिंकू ,मुनीश ,
सुनील सोनू, गोपाल नाग ,विनायक ,देविंद्र डोहरू ,राजिंदर, शीना ,अनूप शर्मा ,रणजीत चड्ढा आदि उपस्थित रहे

आज दक्षिण कोरियाई में हिमाचल प्रदेश के शहरी विकास मंत्रालय के प्रतिनिधि मंडल के साथ सिटी नेट के CEO वह दक्षिण कोरियाई  क...
18/07/2025

आज दक्षिण कोरियाई में हिमाचल प्रदेश के शहरी विकास मंत्रालय के प्रतिनिधि मंडल के साथ सिटी नेट के CEO वह दक्षिण कोरियाई के भारत को पूर्व राजदूत CHANG JAE-BOK से मुलाक़ात की।
हिमाचल से संबंधित आर्टिफ़िकल इंटेलेंजेंस, ट्रैफिक मैनेजमेंट, स्मार्ट पार्किंग सिस्टम वह अन्य विकासमतक मसलों पर बातचीत की जिसे आने वाले दिनों में हिमाचल में लागू करने का प्रयास करेंगे।
इस अवसर पर मंत्री विक्रमआदित्य जी ,प्रदेश के माननीय विधायक shri Ashish Butail Ji , श्री राकेश कालिया, श्री हरीश जनारठा और श्री अजय सोलंकी वह शहरी विकास मंत्रालय के विभिन अधिकारी उपस्थित रहे

*टॉप 5 में पालमपुर*राष्ट्रीय स्तर पर नगर निकायों की स्वछत्ता रैंकिंग में पालमपुर निगम ने दर्ज की शानदार उपस्थितिपालमपुर,...
17/07/2025

*टॉप 5 में पालमपुर*
राष्ट्रीय स्तर पर नगर निकायों की स्वछत्ता रैंकिंग में पालमपुर निगम ने दर्ज की शानदार उपस्थिति

पालमपुर, 17 जुलाई

नगर निकायों के प्रदर्शन को लेकर जारी की गई राष्ट्रीय रैंकिंग में पालमपुर नगर निगम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए देशभर में अपनी प्रभावशाली उपस्थिति दर्ज करवाई है। स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण, नागरिक सेवाओं और डिजिटलीकरण जैसे कई मानकों पर आधारित इस मूल्यांकन में पालमपुर नगर निगम ने राष्ट्रीय स्तर पर 664 वां स्थान प्राप्त किया है, जो कि छोटे नगर निगमों की श्रेणी में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि मानी जा रही है। पिछले वर्ष राष्ट्रीय स्तर पर पालमपुर नगर निगम 2543 में स्थान पर आया था।

स्वच्छता मूल्यांकन में हिमाचल प्रदेश स्तर पर बात करें तो पालमपुर नगर निगम ने राज्य में चौथा स्थान हासिल किया है जहां पिछले वर्ष नगर निगम पालमपुर हिमाचल स्तर पर 19वें स्थान पर आया था। यह उपलब्धि नगर निगम के प्रशासनिक अधिकारियों, कर्मचारियों तथा स्थानीय नागरिकों के सामूहिक प्रयासों का परिणाम मानी जा रही है, जिन्होंने शहर को साफ-सुथरा, व्यवस्थित और नागरिक सुविधाओं से युक्त बनाने के लिए मिलकर काम किया जहां ट्रिप्प्ल आर यानी रिड्यूस, रीयूज रिसाइकल प्रणाली ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।

नगर निगम के मेयर गोपाल नाग ने कहा कि पालमपुर के विधायक आशीष बुटेल के दिशा निर्देशों में तथा नगर निगम आयुक्त आशीष शर्मा ओर अतिरिक्त आयुक्त विकास शर्मा व सभी पार्षदगणों के सहयोगिक प्रयासों से यह उच्च स्थान नगर निगम पालमपुर को मिल पाया है । उन्होंने कहा कि यह सम्मान नगर निगम के समस्त स्टाफ को तथा पालमपुर की जनता को समर्पित है जिन्होंने नगर निगम की योजनाओं में सक्रिय भागीदारी निभाई। आगे भी हम इसी समर्पण और कार्य संस्कृति के साथ नगर को आदर्श बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”

गौरतलब है कि इस मूल्यांकन में देशभर के सैकड़ों नगर निकायों को विभिन्न मानकों पर परखा गया था, जिनमें पालमपुर ने प्रभावशाली प्रदर्शन किया है। राज्य सरकार ने भी पालमपुर की इस उपलब्धि की सराहना की है और अन्य नगर निकायों को इससे प्रेरणा लेने का संदेश दिया है

  E Palampur #पालमपुर की बेटी ने विदेश में किया भारत का नाम रोशन , प्राप्त जानकारी के अनुसार पालमपुर कि अंकिता रघुवंशी न...
16/07/2025

E Palampur #

पालमपुर की बेटी ने विदेश में किया भारत का नाम रोशन , प्राप्त जानकारी के अनुसार पालमपुर कि अंकिता रघुवंशी
ने डेनमार्क में आयोजित हुए
कार्यक्रम में एक नया शोध किया जिसमें पार्किंसन रोगियों के इलाज के लिए एक नई तकनीक विकसित की है , आपको बताते चले कि इससे पहले पार्किसन रोगियों का इलाज विश्व में कहीं भी संभव नहीं था |


बाबा हंसराज रघुवंशीं व उनकी धर्मपत्नी कोमल ने हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला के आपदा प्रभावितों को 11 लाख की सहायता देकर मान...
15/07/2025

बाबा हंसराज रघुवंशीं व उनकी धर्मपत्नी कोमल ने हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला के आपदा प्रभावितों को 11 लाख की सहायता देकर मानवता और सेवा भाव की मिसाल पेश की
हर हर महादेव जी 🙏

15/07/2025

%ब्रेकिंग%
ज़िला कांगड़ा का बेटा बना ( शैतान )
बैजनाथ में पिता पर किया द्राट से हमला

15/07/2025

पालमपुर के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल सौरभ वन विहार की कूल्ह में मिला युवक का शव , जॉच में जुटी पुलिस

15/07/2025

बिग ब्रेकिंग

सौरभ वन विहार के निकट कुल्ह में मिला युवक का शव

13/07/2025

भाजपा नेता त्रिलोक कपूर पर क्यों भड़के पालमपुर के विधायक आशीष बुटेल देखें लाइव

Address


Telephone

+919459055555

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Palampur Breakimg News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Palampur Breakimg News:

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share