बात बेबाक

  • Home
  • बात बेबाक

बात बेबाक Political Satire

Election Commission of India  ने आखिर बिहार में विधानसभा चुनाव के तारीखों की घोषणा कर दी. 6 और 11 नवंबर को मतदान व 14 नव...
07/10/2025

Election Commission of India ने आखिर बिहार में विधानसभा चुनाव के तारीखों की घोषणा कर दी. 6 और 11 नवंबर को मतदान व 14 नवंबर को मतगणना होगी.

इस एक लाइन की खबर को बताने में चुनाव आयोग को 24 घंटे लग गए क्योंकि महज 24 घंटों के अंतराल पर ही चुनाव आयोग की हुई दो प्रेस कांफ्रेंस, पहले रविवार को पटना में और अगले दिन सोमवार को दिल्ली में, अंतर सिर्फ इस एक लाइन का ही था.

मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार यह नहीं बता सके कि जब एक फोन कॉल पर मतदाताओं को सभी जानकारी देने का वह दावा करते हैं तो सोमवार को घोषित चुनाव की तारीखों को रविवार को बताने में वह कैसे व क्यों नाकाम रहे.

देर से सही लेकिन लगी एक लंबी छलांग, पटना मेट्रो का सपना साकार हुआ. न जाने कितने मेट्रो को जमीन पर उतारने में बिहार के सै...
06/10/2025

देर से सही लेकिन लगी एक लंबी छलांग, पटना मेट्रो का सपना साकार हुआ. न जाने कितने मेट्रो को जमीन पर उतारने में बिहार के सैकड़ों या हजारों युवा नित अपना योगदान दे रहे हैं, लेकिन 6 अक्टूबर मेट्रो ट्रेन के इतिहास में बिहार के लिए दर्ज हो गया, जब सीएम Nitish Kumar ने पटना मेट्रो की सौगात न सिर्फ पटना की है बल्कि पूरे बिहार के लिए है.

झारखंड के पूर्व महालेखाकार बेंजामिन लकड़ा का शनिवार की सुबह निधन हो गया. वे कई दिनों से रांची के सेंटेविटा हॉस्पिटल में ...
04/10/2025

झारखंड के पूर्व महालेखाकार बेंजामिन लकड़ा का शनिवार की सुबह निधन हो गया. वे कई दिनों से रांची के सेंटेविटा हॉस्पिटल में भर्ती थे. बेंजामिन लकड़ा की अंत्येष्टि सिमडेगा जिला स्थित उनके पैतृक आवास झारैन, कुरडेग में रविवार दोपहर को होगी. मुख्यमंत्री Hemant Soren ने उनके निधन पर शोक जताया है.

झारखंड के महालेखाकार के पद पर पदस्थापित होने वाले वह पहले आदिवासी थे. रिटायर होने के बाद वह कंगेश में शामिल हो गए. इस दौरान उन्होंने सिमडेगा विधानसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव भी लड़ा, हालांकि उन्हें सफलता नहीं मिली.

अविनाश कुमार झारखंड के नए मुख्य सचिव बनाए गए हैं, उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ. सितंबर महीने के अंत में जब मुख्य स...
01/10/2025

अविनाश कुमार झारखंड के नए मुख्य सचिव बनाए गए हैं, उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ. सितंबर महीने के अंत में जब मुख्य सचिव के रूप में अलका तिवारी का अंतिम दिन था और वह सेवानिवृत हो रही थीं, तो इस मौके पर ही उन्हें झारखंड का अगला राज्य निर्वाचन आयुक्त बनाने का ऐलान मुख्यमंत्री Hemant Soren ने कर दिया. यह पहला मौका था जब मुख्यमंत्री ने किसी नियुक्ति का अपने स्तर से कोई ऐलान किया हो या किसी अधिकारी को सेवानिवृति के दिन ही उन्हें अगली जिम्मेदारी दिए जाने की घोषणा की गई.

अलका तिवारी इस पद पर तीन साल का अपना कार्यकाल पूरा कर चुके डी के तिवारी का स्थान लेंगी. डी के तिवारी उनके पति हैं और वह भी झारखंड के मुख्य सचिव रह चुके हैं. यानी तिवारी दंपती ऐसे पहले हैं, जिन्होंने झारखंड में पहले मुख्य सचिव और उसके बाद राज्य निर्वाचन आयुक्त का पद संभाला.

अविनाश कुमार अब मुख्य सचिव के साथ ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के अपर मुख्य सचिव का भी दायित्व संभालेंगे. झारखंड के 25 सालों के इतिहास में यह पहला मौका होगा, जब मुख्य सचिव रहते हुए कोई IAS अधिकारी मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव के दायित्व का भी निर्वहन करे.

बिहार के सीतामढ़ी के रहने वाले अविनाश कुमार उत्तर प्रदेश में चर्चित आईपीएस अधिकारी रह चुके और वर्तमान में अपनी पार्टी चलाने के साथ साथ अक्सर चर्चित मुद्दों पर सरकार को कटघरे में खड़ा करते रहने वाले अमिताभ ठाकुर के छोटे भाई भी हैं.

Pawan Singh भोजपुरी गायन और अभिनय का जाना माना नाम है, लेकिन बिहार की राजनीति में रुचि रखने वाले लोग उन्हें पिछले डेढ़ स...
30/09/2025

Pawan Singh भोजपुरी गायन और अभिनय का जाना माना नाम है, लेकिन बिहार की राजनीति में रुचि रखने वाले लोग उन्हें पिछले डेढ़ साल से इसलिए भी बखूबी याद रखते हैं कि कैसे उन्होंने पश्चिम बंगाल के आसनसोल से भाजपा के टिकट को ठुकरा कर बिहार के काराकाट से NDA उम्मीदवार Upendra Kushwaha के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़कर उनकी हार सुनिश्चित करवाई.

पवन सिंह के कारण ही भाजपा को अपने मजबूत माने जाने वाले आरा और औरंगाबाद लोकसभा सीट को खोना पड़ा था.

यह तस्वीर आज की है, नई दिल्ली स्थित उपेंद्र कुशवाहा के सरकारी आवास की, पवन सिंह पहले गले मिलते हैं और फिर पैर भी छूते हैं,संकेत है कि विधानसभा चुनाव में वह भाजपा में शामिल होकर बतौर एनडीए उम्मीदवार चुनाव मैदान में होंगे.

वैसे इंतजार कीजिए कि पवन सिंह के समर्थक इस तस्वीर को कैसे देखते और क्या प्रतिक्रिया देते हैं क्योंकि जिन लोगों ने लोकसभा चुनाव में उपेंद्र कुशवाहा के खिलाफ उन्हें वोट किया, उनके लिए अब यह स्वीकार करना आसान नहीं होगा कि कुशवाहा पवन सिंह के लिए वोट मांगे.

30/09/2025

झारखंड में मुख्यमंत्री Hemant Soren ने निवर्तमान मुख्य सचिव अलका तिवारी को दी भावभीनी विदाई, राज्य के नए मुख्य सचिव अविनाश कुमार ने पदभार संभाला. मुख्यमंत्री ने अलका तिवारी को राज्य निर्वाचन आयुक्त के पद के लिए नामित किया.

A Super fight and A Super Win!  |   |   |
26/09/2025

A Super fight and A Super Win!

| | |

झारखंड के रांची - बोकारो - पारसनाथ रेलखंड पर रेल सेवाएं प्रभावित होने वाली यह तस्वीरें कुड़मी संगठनों के रेल टेका आंदोलन ...
20/09/2025

झारखंड के रांची - बोकारो - पारसनाथ रेलखंड पर रेल सेवाएं प्रभावित होने वाली यह तस्वीरें कुड़मी संगठनों के रेल टेका आंदोलन की है. पारसनाथ, चंद्रपुरा और राय स्टेशनों की यह तस्वीरें हैं.

कुड़मी को एसटी में सूचीबद्ध करने की मांग को लेकर शनिवार से अनिश्चितकालीन रेल रोको (टेका) आंदोलन का ऐलान किया गया है.

अब क्या होगा...पाकिस्तान और UAE के बीच बुधवार को खेले गए एशिया कप के 10वें मुकाबले में पाकिस्तान ने 41 रनों से जीत दर्ज ...
18/09/2025

अब क्या होगा...

पाकिस्तान और UAE के बीच बुधवार को खेले गए एशिया कप के 10वें मुकाबले में पाकिस्तान ने 41 रनों से जीत दर्ज की. इस जीत के साथ ही पाकिस्तान ने सुपर-4 के लिए क्वालिफाई कर लिया है, जबकि मेजबान यूएई का सफर अब खत्म हो गया है.

ग्रुप-ए से टीम इंडिया और पाकिस्तान की टीम क्वॉलिफाई कर गई है. इसी के साथ भारत और पाकिस्तान के बीच एक और भिड़ंत का रास्ता साफ हो गया है. दोनों टीमों के बीच अब अगला मुकाबला 21 सितंबर यानी की रविवार को दुबई में खेला जाएगा.

झारखंड की राजधानी रांची के प्रसिद्ध हजरत कुतुबुद्दीन रिसालदार शाह बाबा के दरगाह में 5 दिनों तक आयोजित 217वाँ उर्स खत्म ह...
15/09/2025

झारखंड की राजधानी रांची के प्रसिद्ध हजरत कुतुबुद्दीन रिसालदार शाह बाबा के दरगाह में 5 दिनों तक आयोजित 217वाँ उर्स खत्म हो गया.

अंतिम दिन मुख्यमंत्री Hemant Soren ने चादरपोशी कर राज्यवासियों की सुख, समृद्धि, अमन-चैन, प्रगति और खुशहाली के लिए दुआ मांगी.

तस्वीरें दिल्ली की हैयमुना में आई बाढ़ के कारण आधी डूब चुकी दिल्ली कीउसी यमुना की, जिसकी सफाई और यमुना आरती के वादों पर ...
04/09/2025

तस्वीरें दिल्ली की है

यमुना में आई बाढ़ के कारण आधी डूब चुकी दिल्ली की

उसी यमुना की, जिसकी सफाई और यमुना आरती के वादों पर बीजेपी ने दिल्ली में अपना 27 सालों का वनवास खत्म किया है

यह तस्वीरें हमें चौंका नहीं रही है बल्कि हमारी बेबसी बयां कर रही है कि वादों, दावों, बयानों और हकीकत में फर्क होता है.

यह चिराग तले अंधेरा वाली स्थिति भी है, आप दुनिया भर की चिंता कर सकते हैं लेकिन अपने घर के हालातों से अंजान हैं.
#दिल्ली

पंजाब की बाढ़ को पूरी दुनिया का अटेंशन मिलता है.. तुरंत मदद, राहत, और बाकी कार्य शुरू हो जाते हैं.. होना भी चाहिए..केरल ...
04/09/2025

पंजाब की बाढ़ को पूरी दुनिया का अटेंशन मिलता है.. तुरंत मदद, राहत, और बाकी कार्य शुरू हो जाते हैं.. होना भी चाहिए..

केरल की बाढ़ पर पेटीएम तुरंत डोनेशन अभियान शुरु कर देता है...शिमला मनाली की बाढ़ पर हैशटैग चलने लग जाते हैं...उत्तराखंड की बाढ़ पर पीएम स्वयं संज्ञान लेते हैं...

और बिहार की बाढ़?

बिहार की बाढ़ पर छपता है एक नोटिस...जिसे किसी पीली सरकारी ईमारत पर चिपका दिया जाता है...उस नोटिस पर लिखा होता है कि नेपाल ने भारी मात्रा में पानी छोड़ा है...जनमानस से अपील है....किसी ऊंची जगह पर चले जाएं...कहां जाएं ये नहीं लिखा होता है...कैसे जाएं ये भी नहीं लिखा होता है...और गाय, बछड़ों, बच्चों का क्या करें ये भी नहीं लिखा होता उस नोटिस में..!

हर साल हम जाते हैं, किसी ऊंची जगह पर, माड़ भात खाने को, बिना शिकायत अपनी झोपड़ी बहते देखते हैं हर साल...अगली बार से नहीं आएगा पानी, ये सोचकर दो महीने काटते हैं..!

हमने सीख लिया गंगा और कोसी के शोक के साथ जीना! बाढ़ हमारे जीवन का हिस्सा बन चुका है..!

बिहार की बाढ़ में शायद वो ग्लैमर नहीं है
इसलिए ज्यादा चर्चा नहीं होती..!🥹

Wordsmith ❤️

Address


Telephone

+917488498074

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when बात बेबाक posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to बात बेबाक:

  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share