गौरी गोपाल श्री अनिरुद्ध चार्य जी महाराज Short Reels Fansh

  • Home
  • गौरी गोपाल श्री अनिरुद्ध चार्य जी महाराज Short Reels Fansh

गौरी गोपाल श्री अनिरुद्ध चार्य जी महाराज Short Reels  Fansh Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from गौरी गोपाल श्री अनिरुद्ध चार्य जी महाराज Short Reels Fansh, Digital creator, .

सनातन धर्म की ध्वजा को लेकर पूरे विश्व में लाखों-करोड़ों लोगों को गौरी गोपाल भगवान की भक्ति और अपनी अमृतमयी वाणी से सेवा, संस्कृति और संस्कारों से जोड़कर लोगों का जीवन बदलने वाले श्री अनिरुद्धाचार्य जी महाराज

_💚🩷हमारी ब्रज की महारानी श्री श्यामा-श्याम जू के दिव्य संध्या श्रृंगार आरती दर्शन  #बरसाना धाम से🩷💚_
19/07/2025

_💚🩷हमारी ब्रज की महारानी श्री श्यामा-श्याम जू के दिव्य संध्या श्रृंगार आरती दर्शन #बरसाना धाम से🩷💚_

आज के श्रृंगार दर्शन श्री नन्दबाबा मंदिर,नन्दगाँव (मथुरा)
19/07/2025

आज के श्रृंगार दर्शन श्री नन्दबाबा मंदिर,नन्दगाँव (मथुरा)

मंगला दर्शन श्री गिरिराज जी
19/07/2025

मंगला दर्शन श्री गिरिराज जी

*हरि यानी भगवान विष्णु के साथ ही हर यानी भोलेनाथ की पूजा का विशेष संयोग बनेगा। कामदा एकादशी के लक्ष्मी-नारायण के साथ-साथ...
19/07/2025

*हरि यानी भगवान विष्णु के साथ ही हर यानी भोलेनाथ की पूजा का विशेष संयोग बनेगा। कामदा एकादशी के लक्ष्मी-नारायण के साथ-साथ शिव-पार्वती की भी पूजा करें। इस दिन व्रत रखने से सभी मनोकामनाएं पूरी होंगी।?*

*कामिका एकादशी की तिथि?*

पंचांग के अनुसार, सावन महीने के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि 20 जुलाई को दोपहर 12 बजकर 12 मिनट से शुरू होगी। एकादशी की तिथि 21 जुलाई को सोमवार के दिन सुबह 9 बजकर 38 मिनट तक रहेगी। ऐसे में उदया तिथि को लेने की वजह से 21 जुलाई 2025 को कामिका एकादशी का व्रत किया जाएगा।

*घर में आएगी सुख-समृद्धि?*

सोमवार को भोलेनाथ के भक्त शिवलिंग का अभिषेक करके उनकी प्रसन्नता के लिए भी व्रत रखेंगे। ऐसे में हरि-हर की पूजा का फल एक साथ मिलने से साधकों के जीवन में चल रही परेशानियों का अंत हो सकता है। उन्हें सुख, संपत्ति, सौभाग्य, धन-धान्य की प्राप्ति हो सकती है।

इस एकादशी के दिन व्रत रखकर भगवान शिव और भगवान विष्णु की पूजा एक साथ करने से घर में सुख-समृद्धि की वृद्धि होगी। इस दिन सच्चे मन से जो भी मनोकामनाएं की जाएंगे, वह जरूर पूरी होंगी।

*कामिका एकादशी की ऐसे करें पूजा?*

सुबह स्नान आदि दैनिक नित्य कर्म करने के बाद साफ-स्वच्छ वस्त्र पहनें।

एक चौकी पर पीला वस्त्र बिछाकर उस पर भगवान विष्णु की मूर्ति रखें।
पीले फूल, फल, धूप, दीप, चंदन और नैवेद्य आदि अर्पित करके पूजा करें।

भगवान विष्णु के मंत्रों का जाप करें और फिर विष्णु जी की आरती करें।
यदि कोई मनोकामना है, तो उसे सच्चे दिल से भगवान के सामने कहें।
*🪷 !! जय श्री राम !! 🪷*
*🪷 !! नारायण नारायण !! 🪷*
*🪷 !! राधे कृष्ण!! 🪷*

19/07/2025

काले खान कैसे कृष्ण जी के दीवाने हुए सुंदर सी कथा

 ाह देने का परिणाम (एक शिक्षाप्रद कहानी)*एक गांव में एक किसान रहता था। उसने दो जानवर पाल रखे थे—एक गदहा और एक बकरा। गदहा...
18/07/2025

ाह देने का परिणाम (एक शिक्षाप्रद कहानी)*

एक गांव में एक किसान रहता था। उसने दो जानवर पाल रखे थे—एक गदहा और एक बकरा। गदहा बहुत मेहनती था। वह प्रतिदिन खेतों से लेकर बाजार तक बोझ ढोता था। चाहे तेज धूप हो या मूसलाधार बारिश, गदहा बिना शिकायत किए अपने मालिक का काम करता था।

गदहे की मेहनत देखकर किसान उसे अच्छा चारा, घास और पानी देता था। कभी-कभी वह उसे गुड़ या हरी घास भी खिला देता था। यह देखकर बकरा जल-भुन जाता था। बकरा सोचता, “मैं तो दिन भर खुले में घूमता हूं, खेलता हूं, उछलता हूं, लेकिन मुझे कोई विशेष खाना नहीं मिलता। और यह गदहा जो सारा दिन बोझ ढोता है, उस पर तो मालिक की खास कृपा बरसती है!”

यह सोचते-सोचते बकरा अंदर ही अंदर ईर्ष्या की आग में जलने लगा। वह सोचने लगा कि कैसे गदहे को मालिक की नजर से गिराया जाए ताकि वह खुद गदहे की जगह सम्मान पाए।

एक दिन बकरे ने गदहे से कहा, “भाई! मैं तो मालिक की कृपा पर हँसता हूँ। मुझे तो खुला छोड़ रखा है—जहाँ मन किया, उधर गया; जो मन किया, किया। लेकिन तुम बेकार ही मालिक के लिए जान तोड़ मेहनत करते हो। फिर भी वह तुम्हें पीठ पर बोझ लादकर हर जगह घसीटता है।”

गदहा थोड़ा मायूस होकर बोला, “भाई, मुझे भी बुरा लगता है, पर मैं क्या कर सकता हूँ? मेरा तो यही काम है।”

बकरे ने चालाकी से कहा, “उपाय है! क्यों न तुम एक दिन बीमार होने का बहाना बना लो? किसी गढ़े में गिर पड़ो और फिर आराम से कुछ दिन तक बैठकर खाओ-पीओ। मालिक को तो लगना चाहिए कि तुम अब कमजोर हो गए हो।”

गदहा सीधा-सादा और सरल स्वभाव का था। उसने बकरे की बातों पर विश्वास कर लिया। अगले ही दिन उसने योजना के अनुसार खुद को एक गढ़े में गिरा दिया और जोर-जोर से चिल्लाने लगा।

गिरने से वह सचमुच घायल हो गया। उसके पैरों में मोच आ गई और शरीर पर कई खरोंचें आ गईं। अब वह सच में चलने-फिरने लायक नहीं रहा। किसान को जब पता चला, तो वह घबरा गया। उसने तुरंत पशु-चिकित्सक को बुलाया।

डॉक्टर ने गदहे को देखकर कहा, “गंभीर चोट है। इसे कुछ दिनों तक आराम की जरूरत है। साथ ही इसके घावों पर बकरे की चर्बी से मालिश करनी होगी, तभी यह जल्दी ठीक होगा।”

अब किसान के पास कोई विकल्प नहीं था। उसने जैसे ही बकरे की ओर देखा और छुरी उठाई, बकरे के होश उड़ गए। वह बुरी तरह डर गया और रोते-रोते कहने लगा, “हाय! मैंने तो केवल चालाकी की थी। मैंने तो सोचा था गदहे को मुश्किल में डालकर खुद फायदा उठाऊंगा, पर अब खुद ही फंस गया।”

बकरे की आंखों से आँसू बहने लगे। वह बार-बार पछता रहा था, “हाय! मेरी बुद्धि को आग लग गई थी, जो मैंने ऐसी कुटिल सलाह दी। अब उसी का परिणाम मुझे भोगना पड़ रहा है।”

पर अब पछताने का कोई लाभ नहीं था। किसान ने बकरे को काट दिया और उसकी चर्बी से गदहे के घावों की मरहम-पट्टी शुरू कर दी।

*शिक्षा:*
*जो दूसरों के लिए चाल चलता है, वह स्वयं ही फंस जाता है। ईर्ष्या और छल का परिणाम हमेशा बुरा ही होता है। दूसरों की सफलता या सम्मान देखकर जलना नहीं चाहिए, बल्कि खुद मेहनत करके आगे बढ़ने का प्रयास करना चाहिए।*
🙏🙏

❤️श्री कृष्ण शरणम् ममः❤️कितने नाम तेरे कान्हा, तुने कितने रूप बनाये हैं।जित देखूं उत तू ही तू, कुछ और नजर ना आये है।।🌹🌹र...
18/07/2025

❤️श्री कृष्ण शरणम् ममः❤️
कितने नाम तेरे कान्हा, तुने कितने रूप बनाये हैं।
जित देखूं उत तू ही तू, कुछ और नजर ना आये है।।
🌹🌹राधे राधे जी🌹🌹

किशोरी इतना तो कीजो, लाड़ली इतना तो कीजो,जग जंजाल छुड़ाए वास बरसाने को दीजो ।भोर होत महलन में थारे सेवा में निस जाऊं,मंग...
18/07/2025

किशोरी इतना तो कीजो, लाड़ली इतना तो कीजो,
जग जंजाल छुड़ाए वास बरसाने को दीजो ।

भोर होत महलन में थारे सेवा में निस जाऊं,
मंगला के नित्त दर्शन पाऊं, जीवन सफल बनाऊं ।
किशोरी मोहे सेवा में लीजो, लाड़ली सेवा में लीजो,
जग जंजाल छुड़ाए वास बरसाने को दीजो ॥

पड़ा रहूँ मैं द्वार तिहारे, रसिकन दर्शन पाऊं,
भगतन की पद धूलि मिले तो अपने सीस चढाउँ ।
किशोरी मोहे द्वारे रख लीजो, लाड़ली द्वारे रख लीजो,
जग जंजाल छुड़ाए वास बरसाने को दीजो ॥

भूख लगे तो ब्रजवासिन के टूक मांग के खाऊं,
कभू प्रसादी श्री महलन की कृपा होए तो पाऊं ।
किशोरी मेरी विनय मान लीजो, लाडली विनय मान लीजो,
जग जंजाल छुड़ाए वास बरसाने को दीजो ॥

राधे राधे रटूं निरंतर तेरे ही गुण गाऊं,
तेरे ही गुण गाय गाय मैं तेरा ही होय जाऊं ।
किशोरी मोहे अपनी कर लीजो, लाड़ली अपनी कर लीजो,
जग जंजाल छुड़ाए वास बरसाने को दीजो ॥
जय जय श्री राधे 🙇‍♀️🙏🏻🪷

आज देव सैनी एकादशी है कॉमेंट्स में राधे राधे जरूर लिखिएगा 🌺🙏🏻🌺
06/07/2025

आज देव सैनी एकादशी है कॉमेंट्स में राधे राधे जरूर लिखिएगा 🌺🙏🏻🌺

06/07/2025
देव सैनी एकादशी की बहुत-बहुत आप सभी को शुभकामनाएं जय श्री कृष्णा राधे राधे 🌺
05/07/2025

देव सैनी एकादशी की बहुत-बहुत आप सभी को शुभकामनाएं जय श्री कृष्णा राधे राधे 🌺

पूज्य महाराज श्री के नाम पर फर्जी आईडी बनाकर ठगी करने वालों पर मथुरा पुलिस की त्वरित कार्यवाही हेतु हार्दिक आभार। 🙏भविष्...
30/06/2025

पूज्य महाराज श्री के नाम पर फर्जी आईडी बनाकर ठगी करने वालों पर मथुरा पुलिस की त्वरित कार्यवाही हेतु हार्दिक आभार। 🙏
भविष्य में भी जो कोई पूज्य महाराज जी के नाम का दुरुपयोग करेगा, उसके विरुद्ध इसी प्रकार सख़्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

Address


Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when गौरी गोपाल श्री अनिरुद्ध चार्य जी महाराज Short Reels Fansh posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share