27/07/2025
वसूली: 45 हजार लेने के बाद BDO बोले 5 हजार कम है…
कानपुर के विधनू ब्लॉक से BDO का वसूली करते वीडियो वायरल हो रहा है। विधनू ब्लॉक के गेट पर हल्की सी टक्कर लगने से BDO और ब्लॉक प्रमुख ने ट्रक को थाने में खड़ी करवा दी। ट्रक छोड़ने के लिए 3 लाख रुपये की डिमांड किया गया, जिसे बाद में 45 हजार रुपये देने पर सुलझा लिया गया। वीडियो में रिश्वतखोर वीडियो बोल रहा है वह रिटायर होने वाला है, इसलिए वसूली में कोई बहाना नहीं चलेगा। मजे की बात यह है वसूली के दौरान बीडीओ के साथ ब्लॉक प्रमुख भी मौजूद था। 45 हजार वसूलने के बाद बीडीओ बोल रहा है 5 हजार और लाओ जुबान की वैल्यू होती है, अभी रिटायर होने वाला हू गड़बड़ मत करो।
#कानपुर #सच्चिदानंदमिश्र #कानपुरवीडियो #कानपुरब्लॉकप्रमुख
कानपुर के विधनू ब्लॉक से BDO का वसूली करते वीडियो वायरल हो रहा है। विधनू ब्लॉक के गेट पर हल्की सी टक्कर लगने से BDO और ब्....