Aapki Awaz Aapke Sath

Aapki Awaz Aapke Sath Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Aapki Awaz Aapke Sath, Ratia.

Hello Everyone Please Follow page Link 🔗
https://www.facebook.com/share/v/1EMTrtEUeZ/
And
Youtube channel 🔗
https://youtube.com/?si=sXR-JjGq1k5555-vr4lH

Thanks 🙏🙏🙏🙏🙏

26/07/2025

उपायुक्त मनदीप कौर व पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन ने सीईटी परीक्षा केंद्रों का किया दौरा — सुरक्षा व व्यवस्थाओं का लिया जायजा
फतेहाबाद, 26 जुलाई।
उपायुक्त मनदीप कौर और पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन ने जिले के विभिन्न सीईटी परीक्षा केंद्रों का दौरा कर व्यवस्थाओं और सुरक्षा प्रबंधों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था, पेयजल, शौचालय, बिजली, चिकित्सा सहायता, ट्रैफिक कंट्रोल और अन्य जरूरी सुविधाओं का गहन अवलोकन किया। उन्होंने परीक्षा के दौरान शांतिपूर्ण वातावरण बनाए रखने और किसी भी प्रकार की असुविधा से बचने के लिए अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए।
पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए केंद्रों पर तैनात पुलिसकर्मियों को सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि परीक्षार्थियों की सुविधा व सुरक्षा प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है और हर स्थिति से निपटने के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है।
अधिकारियों ने अभ्यर्थियों के परिजनों से बातचीत कर उनकी प्रतिक्रियाएं भी लीं और संतोषजनक व्यवस्था पर खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि सीईटी परीक्षा जिले में शांतिपूर्ण, पारदर्शी और व्यवस्थित तरीके से संपन्न हो।

Facebook Meta for Business Viral news Following Haryana News Instagram Ratia City हलचल Fatehabad City हलचल Fatehabad Police Kumari Selja Sunita Duggal M.P. Sirsa Bharatiya Janata Party (BJP) Punjab Kesari BreakingShots Fatehabad Digital India CMO Haryana Haryana News

26/07/2025

*CET परीक्षा में शामिल होने जा रही महिला परीक्षार्थी का हुआ सड़क हादसा — ERV-217 टीम ने तत्परता व मानवता का परिचय देते हुए बचाई परीक्षा*
फतेहाबाद, 26 जुलाई। CET परीक्षा 2025 में शामिल होने के लिए आ रही एक महिला परीक्षार्थी का रास्ते में अचानक सड़क हादसा हो गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फतेहाबाद पुलिस की ERV-217 यूनिट ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घायलों को तुरंत नागरिक अस्पताल पहुंचाया।
महिला परीक्षार्थी को प्राथमिक उपचार दिलवाने के बाद, पुलिस टीम ने समय की गंभीरता को समझते हुए बिना किसी देरी के उसे परीक्षा केंद्र – "वाल वाटिका पब्लिक स्कूल, फतेहाबाद" तक पहुंचाया, जिससे वह समय पर परीक्षा में बैठ सकी।
ERV टीम की इस मानवीय पहल ने न सिर्फ एक छात्रा की परीक्षा बचाई, बल्कि पुलिस की संवेदनशीलता, तत्परता और जनसेवा के प्रति समर्पण को भी दर्शाया।
पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धांत जैन, आईपीएस ने इस सराहनीय कार्य के लिए ERV-217 टीम की प्रशंसा करते हुए कहा कि “फतेहाबाद पुलिस न केवल कानून व्यवस्था के लिए प्रतिबद्ध है, बल्कि हर आपात स्थिति में आमजन की सहायता और मानवता के मूल्यों को प्राथमिकता देती है।" पुलिस सभी परीक्षार्थियों से अपील करती है कि किसी भी असुविधा की स्थिति में तुरंत नजदीकी पुलिसकर्मी, हेल्प डेस्क या हेल्पलाइन नंबर से संपर्क करें।

Meta for Business Facebook Following Ratia City हलचल Fatehabad Police

26/07/2025

फतेहाबाद में ऐलनाबाद से CET का exam देने आ रहा युवक, लेकिन गलती से दरियापुर उतर गया। घबराहट में वह पैदल ही फतेहाबाद की ओर चल पड़ा।
इसी दौरान ड्यूटी पर तैनात ASI संदीप कुमार (SP ऑफिस, फतेहाबाद) ने उसे देखा और मानवीयता दिखाते हुए अपनी गाड़ी से सही समय पर फतेहाबाद के डीएवी स्कूल जहां उसका परीक्षा केंद्र था वहां पहुँचाया..🙏

Facebook Meta for Business Meta for Business Following Instagram Haryana News Viral news Fatehabad Police Ratia City हलचल Sunita Duggal M.P. Sirsa Fatehabad City हलचल Kumari Selja Bharatiya Janata Party (BJP) BreakingShots Fatehabad Punjab Kesari Digital India Congress Haryana It Cell

24/07/2025

*पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धांत जैन का फतेहाबाद में अपराध मुक्त अभियान के तहत पैदल निरीक्षण, पुलिस अधिकारियों को दिए अहम दिशा-निर्देश*
*-श्री जैन ने थाना परिसर को हरा-भरा बनाने के लिए पेड़-पौधे लगाने के दिए निर्देश*
*-आमजन से मैत्रीपूर्ण व्यवहार और शिकायतों का त्वरित समाधान सुनिश्चित करने के लिए अनुसंधानकर्ताओं को निर्देश*
*-आगामी सीईटी परीक्षा-2025 को लेकर होटल, धर्मशालाओं तथा शरारती तत्वों पर पैनी नजर रखने के दिए सख्त निर्देश*
फतेहाबाद, 24 जुलाई। पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धांत जैन, आईपीएस ने अपराध और अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई करने के उद्देश्य से चलाए जा रहे अपराध मुक्त अभियान के तहत आज शहर फतेहाबाद में बीघड़ चौक से पैदल भ्रमण किया और शहर की कानून व्यवस्था का गहन निरीक्षण किया। इस दौरान, उन्होंने थाना शहर फतेहाबाद का औचक निरीक्षण भी किया और कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए।
इस अवसर पर उप पुलिस अधीक्षक फतेहाबाद श्री जगदीश कुमार, थाना प्रभारी नि. सुरेन्द्रा, गुरुनानकपुरा चौकी प्रभारी उपनि. पुरुषोतम सिंह, बस अड्डा चौकी प्रभारी उपनि. शुशील कुमार और हुड्डा चौकी प्रभारी उपनि. संदीप कुमार सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
श्री जैन ने कहा कि बरसात का मौसम होने के कारण थाना परिसर को हरा-भरा बनाने के लिए अधिक से अधिक पेड़-पौधे लगाने की आवश्यकता है। उन्होंने थाना प्रभारी को इस दिशा में शीघ्र कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
इसके साथ ही, उन्होंने मोहर्र थाना को रिकार्ड रखरखाव, इन्द्राज और वाहन निपटान के कार्यों में सख्त सुधार लाने का आदेश दिया। श्री जैन ने थाने के अधिकारियों से आमजन के साथ हमेशा मैत्रीपूर्ण व्यवहार बनाए रखने की भी सलाह दी। इसके अलावा, अनुसंधानकर्ताओं को आमजन से बेहतर संवाद स्थापित करने और उनकी शिकायतों तथा समस्याओं का त्वरित समाधान करने के निर्देश दिए।
पुलिस अधीक्षक ने रात्रि गश्त को अधिक प्रभावी बनाने पर जोर दिया और इस कार्य में किसी प्रकार की कोताही न बरतने की सख्त चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि अपराध और अपराधियों पर कड़ी नकेल कसना और आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास पैदा करना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए।
पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धांत जैन ने यह भी कहा कि पुलिस का मुख्य ध्येय समाज में सुरक्षा की भावना पैदा करना और कानून का पालन सुनिश्चित करना है, ताकि लोग बिना किसी भय के अपने जीवन को सामान्य रूप से जी सकें।
Facebook
Meta for Business Viral news Fatehabad Police Ratia City हलचल Instagram Fatehabad City हलचल Haryana News Following Fatehabad Police Achievements : By Chander Kanta-HC BreakingShots Fatehabad

24/07/2025

*पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धांत जैन का फतेहाबाद में अपराध मुक्त अभियान के तहत पैदल निरीक्षण, पुलिस अधिकारियों को दिए अहम दिशा-निर्देश*
*-श्री जैन ने थाना परिसर को हरा-भरा बनाने के लिए पेड़-पौधे लगाने के दिए निर्देश*
*-आमजन से मैत्रीपूर्ण व्यवहार और शिकायतों का त्वरित समाधान सुनिश्चित करने के लिए अनुसंधानकर्ताओं को निर्देश*
*-आगामी सीईटी परीक्षा-2025 को लेकर होटल, धर्मशालाओं तथा शरारती तत्वों पर पैनी नजर रखने के दिए सख्त निर्देश*
फतेहाबाद, 24 जुलाई। पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धांत जैन, आईपीएस ने अपराध और अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई करने के उद्देश्य से चलाए जा रहे अपराध मुक्त अभियान के तहत आज शहर फतेहाबाद में बीघड़ चौक से पैदल भ्रमण किया और शहर की कानून व्यवस्था का गहन निरीक्षण किया। इस दौरान, उन्होंने थाना शहर फतेहाबाद का औचक निरीक्षण भी किया और कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए।
इस अवसर पर उप पुलिस अधीक्षक फतेहाबाद श्री जगदीश कुमार, थाना प्रभारी नि. सुरेन्द्रा, गुरुनानकपुरा चौकी प्रभारी उपनि. पुरुषोतम सिंह, बस अड्डा चौकी प्रभारी उपनि. शुशील कुमार और हुड्डा चौकी प्रभारी उपनि. संदीप कुमार सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
श्री जैन ने कहा कि बरसात का मौसम होने के कारण थाना परिसर को हरा-भरा बनाने के लिए अधिक से अधिक पेड़-पौधे लगाने की आवश्यकता है। उन्होंने थाना प्रभारी को इस दिशा में शीघ्र कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
इसके साथ ही, उन्होंने मोहर्र थाना को रिकार्ड रखरखाव, इन्द्राज और वाहन निपटान के कार्यों में सख्त सुधार लाने का आदेश दिया। श्री जैन ने थाने के अधिकारियों से आमजन के साथ हमेशा मैत्रीपूर्ण व्यवहार बनाए रखने की भी सलाह दी। इसके अलावा, अनुसंधानकर्ताओं को आमजन से बेहतर संवाद स्थापित करने और उनकी शिकायतों तथा समस्याओं का त्वरित समाधान करने के निर्देश दिए।
पुलिस अधीक्षक ने रात्रि गश्त को अधिक प्रभावी बनाने पर जोर दिया और इस कार्य में किसी प्रकार की कोताही न बरतने की सख्त चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि अपराध और अपराधियों पर कड़ी नकेल कसना और आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास पैदा करना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए।
पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धांत जैन ने यह भी कहा कि पुलिस का मुख्य ध्येय समाज में सुरक्षा की भावना पैदा करना और कानून का पालन सुनिश्चित करना है, ताकि लोग बिना किसी भय के अपने जीवन को सामान्य रूप से जी सकें।

Facebook Meta for Business Viral news Ratia City हलचल Instagram Fatehabad Police BreakingShots Fatehabad Following Haryana News Fatehabad City हलचल

23/07/2025

श्री गंगोत्री धाम से चलकर रतिया शीतला माता मंदिर में डाक कावड़ लेकर पहुंचे कावड़ियों का उत्साह सातवें आसमान पर पहुंचा देखिए कांवड़ियों ने कैसे बम बम भोले के जयघोष लगाकर शिवलिंग पर जल चढ़ाने का लाइव वीडियो।

Facebook Meta for Business Viral news Following Haryana News BreakingShots Fatehabad Ratia City हलचल Instagram Fatehabad Police Sunita Duggal M.P. Sirsa Kumari Selja Bharatiya Janata Party (BJP) Fatehabad City हलचल Digital India Lakshman Napa MLA CMO Haryana Bhai Jarnail Singh Punjab Kesari Congress Haryana It Cell Fatehabad Police Achievements : By Chander Kanta-HC

23/07/2025

*CET-2025: फतेहाबाद पुलिस ने किए सख्त सुरक्षा इंतजाम, हर स्तर पर निगरानी और सतर्कता*
*— परीक्षा केंद्रों पर तैनात रहेंगी पुलिस टीमें, संदिग्ध गतिविधियों पर रहेगी पैनी नजर*
*— धारा 163 BNSS के तहत प्रतिबंध, होटल–धर्मशालाओं की निगरानी, ट्रैफिक व इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस पर सख्त पाबंदी*

फतेहाबाद, 23 जुलाई। जिले में 26 और 27 जुलाई को आयोजित होने वाली कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET-2025) परीक्षा के सुचारु, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण संचालन के लिए फतेहाबाद पुलिस प्रशासन ने कड़े सुरक्षा प्रबंध किए हैं। पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धांत जैन, आईपीएस के दिशा-निर्देशन में एक विस्तृत सुरक्षा योजना तैयार की गई है, जिसके अंतर्गत हर परीक्षा केंद्र पर निगरानी और पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की जा रही है।
एसपी जैन ने बताया कि फतेहाबाद शहर और भट्टू में कुल 31 लोकेशन पर 38 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां करीब 500 पुलिस अधिकारी और कर्मचारी सुरक्षा व्यवस्था में जुटे रहेंगे। हर एक सेंटर पर 12 पुलिस कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।

इनमें 2 डीएसपी, 7 निरीक्षक, 55 उप निरीक्षक व सहायक उप निरीक्षक, 240 हेड कांस्टेबल व कांस्टेबल और 54 यातायात पुलिस कर्मी शामिल हैं। इसके अलावा फतेहाबाद व भट्टू क्षेत्र में 65 वाहनों के साथ लगभग 160 पुलिसकर्मी गश्त पर रहेंगे।

*परीक्षा का समय*
• सुबह की शिफ्ट: 10:00 बजे से 11:45 बजे तक
• शाम की शिफ्ट: 3:15 बजे से 5:00 बजे तक

जिले में परीक्षा केन्द्रों पर एक शिफ्ट में कुल 9559 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।

*सुरक्षा से जुड़ी अहम हिदायतें:*
• हर परीक्षा केंद्र पर महिला पुलिस सहित पर्याप्त फोर्स तैनात रहेगी।
• परीक्षा केंद्रों की 500 मीटर परिधि में हथियार प्रतिबंधित रहेंगे।
• 200 मीटर दायरे में फोटोस्टेट दुकानें बंद रहेंगी।
• जिले भर के कोचिंग सेंटर परीक्षा दिवस पर बंद रहेंगे।
• परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर के भीतर वाहन पार्किंग पूर्णतः वर्जित रहेगी ।
• लाउडस्पीकर आदि ध्वनि विस्तारक यंत्रों के प्रयोग पर भी रोक लगाई गई है।

*निगरानी और साइबर सतर्कता*

स्नैचिंग, चोरी या डमी कैंडिडेट्स जैसे अपराधों को रोकने के लिए मोबाइल पेट्रोलिंग टीमें गठित की गई हैं। साइबर सेल और तकनीकी निगरानी इकाई को हाई अलर्ट पर रखा गया है ताकि सॉल्वर गैंग और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के दुरुपयोग को रोका जा सके।

*इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों पर पूर्ण प्रतिबंध*

परीक्षा केंद्रों में मोबाइल फोन, स्मार्ट वॉच, ईयरफोन, ब्लूटूथ डिवाइस, कैमरा, बेल्ट, गहने, पेन, पेंसिल, करेक्टिंग फ्लुइड, रबर आदि वस्तुओं के प्रयोग पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। प्रवेश से पूर्व प्रत्येक अभ्यर्थी की चेकिंग की जाएगी।

*होटल और लॉज में सघन जांच*

स्थानीय होटल, धर्मशाला, गेस्ट हाउसों में विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। संचालकों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि बिना वैध पहचान पत्र के किसी को भी ठहरने न दिया जाए।

*यातायात व्यवस्था*
परीक्षा केंद्रों के आसपास ट्रैफिक डायवर्जन प्लान लागू रहेगा ताकि आवागमन सुगम बना रहे। यातायात पुलिस को परीक्षार्थियों को प्राथमिकता देने के निर्देश जारी किए गए हैं।

*एसपी की अपील*
एसपी श्री सिद्धांत जैन ने स्पष्ट किया है कि "CET-2025 जैसी महत्वपूर्ण परीक्षा में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी, धोखाधड़ी या अनुचित साधनों के प्रयोग को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।"
उन्होंने सभी अभ्यर्थियों से समय पर केंद्र पहुंचने, एडमिट कार्ड व वैध पहचान पत्र साथ लाने, और कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग देने की अपील की है। #
Facebook Meta for Business Following Instagram Ratia City हलचल Viral news CMO Haryana

आप सभी को आपकी आवाज आपके साथ चैनल परिवार की तरफ से महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं                     Facebook Follo...
23/07/2025

आप सभी को आपकी आवाज आपके साथ चैनल परिवार की तरफ से महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं
Facebook Following Viral news Instagram Meta for Business namah shiva

सभी श्याम प्रेमियों से जय श्री श्याम सभी खाटू श्याम जी के भक्तों के लिए जरूरी सूचना।                        Facebook Met...
22/07/2025

सभी श्याम प्रेमियों से जय श्री श्याम
सभी खाटू श्याम जी के भक्तों के लिए जरूरी सूचना।
Facebook Meta for Business Viral news Following

एसडीएम सुरेन्द्र सिंह ने संभाला सब डिवीजन रतिया का कार्यभाररतिया, 22 जुलाई।एचसीएस सुरेन्द्र सिंह ने मंगलवार को उपमंडल अध...
22/07/2025

एसडीएम सुरेन्द्र सिंह ने संभाला सब डिवीजन रतिया का कार्यभार
रतिया, 22 जुलाई।
एचसीएस सुरेन्द्र सिंह ने मंगलवार को उपमंडल अधिकारी (ना.) रतिया का कार्यभार संभाल लिया है। वह वर्ष 2019 बैच के एचसीएस अधिकारी हैं। इसके पहले वह रेवाड़ी में कार्यरत थे। नवनियुक्त एसडीएम सुरेन्द सिंह के लघु सचिवालय स्थित कार्यालय पहुंचने पर नायब तहसीलदार और कानूनगो ने उन्हें बुके भेंट कर स्वागत किया। नवनियुक्त एसडीएम ने अपने कार्यालय के अधिकारियों व कर्मचारियों का परिचय लिया और जनसेवाओं से संबंधित फाइलें समय पर निपटाने के निर्देश दिए। उन्होंने राजस्व विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर कहा कि सभी अधिकारी व कर्मचारी ईमानदारी, मेहनत व लगन से कार्य करें ताकि आमजन को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि अधिकारी व कर्मचारी जनता को अपने कार्य करवाने में किसी प्रकार की समस्या न आने दें। एसडीएम सुरेन्द्र सिंह ने राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में राजस्व से संबंधित सभी कार्यों को समय पर और प्रभावी ढंग से पूरा करना सुनिश्चित करें।
इस मौके पर नायब तहसीलदार अशोक कुमार, कानूनगो पृथ्वीराज सहित सभी पटवारी मौजूद रहे।
#फतेहाबाद #हरियाणा Ratia City हलचल Facebook Meta for Business Instagram

प्रेस क्लब एंड वेलफेयर ट्रस्ट रतिया के पूर्व प्रधान एडवोकेट श्री विपिन चावला जी को आपकी आवाज आपके साथ चैनल परिवार की तरफ...
19/07/2025

प्रेस क्लब एंड वेलफेयर ट्रस्ट रतिया के पूर्व प्रधान एडवोकेट श्री विपिन चावला जी को आपकी आवाज आपके साथ चैनल परिवार की तरफ से जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।

#हरियाणा #फतेहाबाद Facebook Instagram chawla

18/07/2025

पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल है काली जुबान की नेता विधायक जरनैल सिंह

#फतेहाबाद #हरियाणा Facebook Meta for Business BreakingShots Fatehabad Following Ratia City हलचल Haryana News Viral news Bharatiya Janata Party (BJP) Instagram Congress Haryana It Cell CMO Haryana Lakshman Napa MLA Digital India Sunita Duggal M.P. Sirsa Kumari Selja Bhai Jarnail Singh

Address

Ratia

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Aapki Awaz Aapke Sath posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Aapki Awaz Aapke Sath:

Share