26/07/2025
उपायुक्त मनदीप कौर व पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन ने सीईटी परीक्षा केंद्रों का किया दौरा — सुरक्षा व व्यवस्थाओं का लिया जायजा
फतेहाबाद, 26 जुलाई।
उपायुक्त मनदीप कौर और पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन ने जिले के विभिन्न सीईटी परीक्षा केंद्रों का दौरा कर व्यवस्थाओं और सुरक्षा प्रबंधों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था, पेयजल, शौचालय, बिजली, चिकित्सा सहायता, ट्रैफिक कंट्रोल और अन्य जरूरी सुविधाओं का गहन अवलोकन किया। उन्होंने परीक्षा के दौरान शांतिपूर्ण वातावरण बनाए रखने और किसी भी प्रकार की असुविधा से बचने के लिए अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए।
पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए केंद्रों पर तैनात पुलिसकर्मियों को सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि परीक्षार्थियों की सुविधा व सुरक्षा प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है और हर स्थिति से निपटने के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है।
अधिकारियों ने अभ्यर्थियों के परिजनों से बातचीत कर उनकी प्रतिक्रियाएं भी लीं और संतोषजनक व्यवस्था पर खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि सीईटी परीक्षा जिले में शांतिपूर्ण, पारदर्शी और व्यवस्थित तरीके से संपन्न हो।
Facebook Meta for Business Viral news Following Haryana News Instagram Ratia City हलचल Fatehabad City हलचल Fatehabad Police Kumari Selja Sunita Duggal M.P. Sirsa Bharatiya Janata Party (BJP) Punjab Kesari BreakingShots Fatehabad Digital India CMO Haryana Haryana News