15/06/2025
पुलिस मुख्यालय के निर्देश एवं अभियान के अनुसार एएसपी सहित सभी अनुभागीय पुलिस अधिकारियों ने क्षेत्र में किया सरप्राइज विजिट
रजिस्टर, बीट/माइक्रोबीट पुस्तिका, हवालात, मालखाना इत्यादि किए गए चेक
पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देश एवं अभियान के अनुसार आज रात्रि सभी पुलिस अधिकारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में जाकर सरप्राइज विजिट किया गया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री विदिता ने अनुभाग खजुराहो के थाना खजुराहो, बमीठा में सरप्राइज विजिट किया।
नगर पुलिस अधीक्षक श्री अमन मिश्रा ने सिटी कोतवाली एवं थाना ओरछा रोड, एसडीओपी नौगांव श्री अमित मेश्राम ने थाना अलीपुरा एवं हरपालपुर, एसडीओपी बड़ा मलहरा श्री रोहित अलावा ने थाना बड़ामलहरा एवं गुलगंज, एसडीओपी लवकुशनगर श्री नवीन दुबे ने थाना चंदला एवं सरवई तथा एसडीओपी बिजावर श्री अजय रिठौरिया ने थाना मातगुवां एवं ईशानगर में सरप्राइज विजिट की।
सरप्राइज विजिट में पुलिस अधिकारियों द्वारा हवालात, मालखाना, बलवा सामग्री सहित भौतिक स्थिति का जायजा लिया गया। बीट/माइक्रोबीट पुस्तिका, एमएलसी, निगरानी, गुंडा सूची सहित अन्य रजिस्टर चेक किए गए। सीसीटीवी कैमरा सिस्टम की सक्रियता को देखा गया। तकनीकि उपकरण एवं एप्लीकेशन चेक कर उसमें फीड किए गए डाटा को चेक किया गया, नियमित रूप से फीडिंग हेतु आवश्यक निर्देश दिए। रात्रि गश्त चेक की गई। पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों की समस्याएं सुन निराकरण हेतु संबंधित को निर्देश दिए।