20/09/2025
YOUTUBE MATTER no.1
====================
कोलकाता से बड़ी खबर…
दुर्गा पूजा के अवसर पर समाजसेवा के क्षेत्र में सक्रिय संस्था युवा शक्ति संगम, कोलकाता ने मानवता की मिसाल पेश की।
होटल हिमालय में आयोजित इस भव्य सामाजिक उपक्रम में करीब 250 दृष्टिहीन भाई-बहनों को नए वस्त्र, उपहार, स्वादिष्ट भोजन और मिठाइयाँ वितरित की गईं।
कार्यक्रम की शुरुआत नवकार महामंत्र के सामूहिक जाप और राष्ट्रीय गान से हुई।
इस मौके पर पूज्य मुक्तिमनंदा जी महाराज का सान्निध्य प्राप्त हुआ।
मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे ताज़ा टीवी के प्रधान संपादक श्री विश्वंभर नेवर।
विशिष्ट अतिथियों में श्री स्वपन बर्मन, कोलकाता पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी श्री जगदीश जाना और श्री प्रबीर चंद्र मंडल शामिल थे।
संस्था के अध्यक्ष श्री बिमल सिपानी के नेतृत्व और श्री विजय तिवारी के संचालन में यह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में.अशोक सिंह,अजय सिंह कोठारी, गोविन्द टिबरेवाल,धीरज जैन,सचिन परतानी,रामावतार जाखोटिया,मनोज अग्रवाल, महेन्द्र चौधरी,श्रीपाल पारख,आलोक जैन, प्रशांत जैन,मनोज सादानी,जय कांकरिया,रणजीत ओझा, राजेन्द्र सिंघी, विनय सिंह विनायक की भूमिका सराहनीय रही।
अतिथियों ने इस पहल को समाज के लिए प्रेरणादायी उदाहरण बताते हुए कहा कि –
"यह आयोजन न केवल दृष्टिहीन भाई-बहनों को दुर्गा पूजा की खुशियों में शामिल करता है, बल्कि मानवता और सेवा का संदेश भी देता है।"