Public Times

Public Times Public Times is a News Media website located at Shanti Apartments, Ram Bagan Bypass Road,RANIGANJ

Owner : Binod Kumar Jaiswal
Page : Public Times
URL : www.facebook.com/publictimes2011
For more details, visit our FAQ page in facebook.

16/10/2025

राज्य में 30 November तक चलेगी Toto के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया, Toto पर लगेंगे QR युक्त स्टिकर

16/10/2025

World Mental Health Day উপলক্ষ্যে Raniganj TDB College-র পড়ুয়াদের তরফে সচেতনতামূলক পদযাত্রা

Public Times BreakingCM Mamta Banerjee ने राज्य आपदा कोष दिए 5 लाख रुपये, सभी मंत्री देंगे 1-1 लाख रुपये दार्जिलिंग :- उ...
16/10/2025

Public Times Breaking
CM Mamta Banerjee ने राज्य आपदा कोष दिए 5 लाख रुपये, सभी मंत्री देंगे 1-1 लाख रुपये

दार्जिलिंग :- उत्तर बंगाल में भयानक प्राकृतिक आपदा के बाद जब केंद्र सरकार 'मूक दर्शक' की भूमिका में है, तब राज्य सरकार अपनी सीमित क्षमता के भीतर पूरी शक्ति के साथ पीड़ित लोगों के साथ खड़ी है। राहत और पुनर्वास कार्यों की निगरानी के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी स्वयं लगातार प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर रही हैं, और अब उन्होंने राज्य आपदा राहत कोष में 5 लाख रुपये का निजी दान दिया है। दार्जिलिंग के लालकुठी में एक प्रशासनिक समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने यह घोषणा की। मुख्यमंत्री ने बताया कि यह राशि वह अपनी लिखी किताबों की रॉयल्टी और अपने गाए गीतों की सीडी से मिली आय से दान करेंगी। मुख्यमंत्री ने आगे बताया कि राज्य के 44 मंत्री भी राहत कोष में 1 लाख रुपये का योगदान दे रहे हैं। गौरतलब है कि तृणमूल कांग्रेस के अखिल भारतीय महासचिव अभिषेक बनर्जी भी पहले ही 1 लाख रुपये राहत कोष में दान करने की घोषणा कर चुके हैं। इसे तृणमूल की ओर से केंद्र और सत्तारूढ़ दल को एक संदेश के रूप में देखा जा रहा है कि राज्य सरकार हमेशा आपदा पीड़ितों के साथ है। इसके अतिरिक्त, मुख्यमंत्री ने इस राहत कोष में योगदान देने के लिए राज्य के लोगों से भी अपील की है। उनकी अपील पर पहले ही कई लोगों ने कोष में धन दान किया है। कैमेलिया ग्रुप के प्रमुख नीलरतन दत्ता ने इस कोष में 10 लाख रुपये जमा किए हैं।

16/10/2025

बालू तस्करी मामले में फिर एक्शन में ED, Asansol समेत 7 जगहों पर छापेमारी

16/10/2025

Asansol সহ রাজ্যের 7 জায়গায় ED-র হানা

16/10/2025

Durgapur MBBS ছাত্রীর গণধর্ষণ কান্ডের প্রতিবাদে CPIM-র মশাল মিছিল

Public Times  Breakingबालू तस्करी मामले में फिर एक्शन में ED, Asansol समेत कई जगहों पर छापेमारी.....आसनसोल :- बालू तस्कर...
16/10/2025

Public Times Breaking
बालू तस्करी मामले में फिर एक्शन में ED, Asansol समेत कई जगहों पर छापेमारी.....
आसनसोल :- बालू तस्करी मामले में प्रवर्तन निदेशालय (E.D) एक बार फिर सक्रिय हो गई है। गुरुवार सुबह से ही ईडी के अधिकारी झाड़ग्राम और आसनसोल के कई ठिकानों पर छापेमारी कर रहे हैं। इस अभियान में केंद्रीय सुरक्षा बलों के जवान भी शामिल हैं।
सूत्रों के अनुसार, ईडी की एक टीम कोलकाता के बेंटिंक स्ट्रीट इलाके में भी पहुंची है, जहां एक कंपनी के दफ्तर में तलाशी की तैयारी की जा रही है। हालांकि खबर लिखे जाने तक ईडी अधिकारी उस दफ्तर के अंदर नहीं जा पाए थे। आसनसोल के मुरगाशोल इलाके में मनीष बगड़िया नामक एक व्यक्ति के घर में भी तलाशी जारी है। स्थानीय सूत्रों का कहना है कि मनीष लंबे समय से अवैध बालू कारोबार में शामिल है।
इससे पहले 9 सितंबर को भी ईडी ने इसी मामले में राज्य के कई इलाकों में छापेमारी की थी। उस दौरान जांचकर्ताओं ने लाखों रुपये जब्त किए थे। मिदनापुर के बालू कारोबारी सौरव राय के घर से करीब 65 लाख रुपये और गोपीबल्लभपुर के एक अन्य व्यापारी के घर से लगभग 25 लाख रुपये बरामद किए गए थे।
ईडी सूत्रों के मुताबिक, झाड़ग्राम में सौरव राय के कई बालू खदान हैं। लालगढ़ इलाके में उसका एक बड़ा बंगला और कार्यालय भी है, जहां से वह अपना अवैध कारोबार चलाता था। गुरुवार को ईडी की टीम ने सौरव राय के इसी कार्यालय में तलाशी अभियान चलाया। जांच एजेंसी का मानना है कि इस अवैध बालू कारोबार से करोड़ों रुपये की मनी लॉन्ड्रिंग हुई है। फिलहाल तलाशी अभियान जारी है और कई महत्वपूर्ण दस्तावेज एवं डिजिटल डाटा मिलने की संभावना जताई जा रही है।

15/10/2025

Raniganj प्राचीन शहर की 150 साल से अधिक प्राचीन 16 अन्ना दालपट्टी मोड़ सार्वजनिक दुर्गापूजा .... " माँ दुर्गा '' प्रतिमा की भव्य विसर्जन शोभायात्रा..

15/10/2025

PUBLIC TIMES NEWS HEADLINES 14.10.2025

15/10/2025

Pandebeshwar विधानसभा में भव्य विजया मिलान समारोह में पहुंचे अभिनेता Soham Chakraborty

15/10/2025

Durgapur R**e Case में पीड़िता का सहपाठी 7 दिन की पुलिस रिमांड पर, 5 आरोपियों का DNA टेस्ट पूरा

Public Times Breakingजाली नोट गिरोह का पर्दाफाश, देवर-भाभी सहित 3 गिरफ्तार; ₹6 लाख के नकली नोट बरामदमुर्शिदाबाद :-  मुर्...
15/10/2025

Public Times Breaking
जाली नोट गिरोह का पर्दाफाश, देवर-भाभी सहित 3 गिरफ्तार; ₹6 लाख के नकली नोट बरामद

मुर्शिदाबाद :- मुर्शिदाबाद जिले के शमशेरगंज थाना की पुलिस ने एक बड़े जाली नोट तस्करी रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए देवर-भाभी सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से 6 लाख रुपये के जाली नोट बरामद किए गए हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान मरियम बीबी, खाबिर शेख और बेलाल हुसैन के रूप में हुई है। मरियम और बेलाल रिश्ते में देवर-भाभी हैं। तीनों आरोपी मालदा जिले के वैष्णवनगर थाना अंतर्गत पर बैद्यनाथपुर गांव के रहने वाले हैं। पुलिस ने शमशेरगंज के डाकबंगला तारापुर के पास राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 12 से तीनों को गिरफ्तार किया। बुधवार को तीनों आरोपियों को जंगीपुर कोर्ट में पेश किया गया, जहाँ पुलिस ने उनसे सात दिन की पुलिस हिरासत (Police Custody) की मांग की। इस मामले पर जंगीपुर पुलिस जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सौम्यजीत बरुआ ने जानकारी देते हुए बताया कि एक महिला सहित तीन लोगों को जाली नोटों के साथ गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस यह जाँच कर रही है कि यह जाली नोट कहाँ पहुँचाए जा रहे थे और इस गिरोह के पीछे और कौन-कौन लोग जुड़े हुए हैं। इस दौरान फरक्का सब-डिवीजन के एसडीपीओ शेख शमसुद्दीन और शमशेरगंज थाने के आईसी सुब्रत घोष सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Public Times posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Public Times:

  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share