Public Times

Public Times Public Times is a News Media website located at Shanti Apartments, Ram Bagan Bypass Road,RANIGANJ

Owner : Binod Kumar Jaiswal
Page : Public Times
URL : www.facebook.com/publictimes2011
For more details, visit our FAQ page in facebook.

মহরমের শুভেচ্ছা
05/07/2025

মহরমের শুভেচ্ছা

05/07/2025

Asansol में तृणमूल कांग्रेस हिंदी प्रकोष्ठ ने निकाला विशाल जुलूस, मंत्री Moloy Ghatak ने BJP पर कसा तंज

05/07/2025

PUBLIC TIMES NEWS HEADLINES 05.07.2025

Public Times BreakingBJP नेताओं ने दुर्गापुर के 2 स्टेडियम का निरीक्षण किया, 18 जुलाई को PM नरेंद्र मोदी के बंगाल दौरे क...
05/07/2025

Public Times Breaking

BJP नेताओं ने दुर्गापुर के 2 स्टेडियम का निरीक्षण किया, 18 जुलाई को PM नरेंद्र मोदी के बंगाल दौरे की अटकलें ?

दुर्गापुर :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जुलाई महीने में पश्चिम बंगाल दौरे की अटकलें तेज हो गई हैं। बताया जा रहा है कि 18 जुलाई को प्रधानमंत्री की एक बड़ी जनसभा आयोजित हो सकती है। इसी को ध्यान में रखते हुए शनिवार को भाजपा के केंद्रीय और राज्य स्तरीय नेताओं ने दुर्गापुर के नहेरू स्टेडियम और एएसपी स्टेडियम का दौरा कर संभावित सभा स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण दल में भाजपा के केंद्रीय नेता सतीश धोंड, पश्चिम बंगाल भाजपा के राज्य महासचिव जगन्नाथ चट्टोपाध्याय, दुर्गापुर पश्चिम के विधायक लक्ष्मण घोरुई, बांकुड़ा भाजपा जिलाध्यक्ष प्रसंजित चटर्जी, बर्धमान संगठनात्मक जिला अध्यक्ष अभिजीत ता, जिला उपाध्यक्ष चंद्रशेखर बनर्जी, युवा नेता पारिजात गांगुली, प्रवक्ता सुमंत मंडल, अभिजीत दत्ता सहित कई अन्य नेता शामिल थे। निरीक्षण के बाद सभी नेता दुर्गापुर के 31 नंबर वार्ड स्थित विद्यासागर एवेन्यू के भाजपा कार्यालय पहुंचे, जहां एक आपात बैठक आयोजित की गई। बैठक के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए भाजपा के राज्य महासचिव जगन्नाथ चट्टोपाध्याय ने कहा कि हमारी पार्टी के कुछ प्रमुख कार्यक्रम आगामी दिनों में होने हैं। इसी सिलसिले में मैदान का मुआयना किया गया है। जहां तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने की बात है, फिलहाल हमारे पास उनकी यात्रा को लेकर कोई आधिकारिक सूचना नहीं है। लेकिन हमारे कार्यक्रम बड़े स्तर पर होंगे, और उसी की तैयारी की जा रही है। हालांकि, प्रधानमंत्री की यात्रा को लेकर भाजपा ने अभी तक औपचारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन मैदानों का निरीक्षण और आपात बैठकों से साफ है कि भाजपा किसी बड़े आयोजन की तैयारी में है और इसमें प्रधानमंत्री की उपस्थिति की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता।

05/07/2025

Asansol-এ প্রশাসনিক আধিকারিকদের সঙ্গে উন্নয়নমূলক বৈঠকে জেলাশাসক

05/07/2025

Durgapur में उर्वशी दुर्गापूजा कमेटी की खूंटी पूजा, पंडाल में दिखेगी एक टुकड़ा पंजाब की झलक

05/07/2025

Asansol में पेड़ से टकराई तेज रफ़्तार कार, 1 व्यक्ति की मौत, 2 घायल

05/07/2025

Asansol में मारवाड़ी महिला सम्मेलन की प्रांतीय बैठक, पहचान पत्रिका और प्रांतीय डायरेक्टरी का विमोचन

Public Times Breakingबंगाल की खाड़ी में डूबा मछली पकड़ने वाला ट्रॉलर, 13 मछुआरे सुरक्षित बचाए गएकोलकाता :- बंगाल की खाड़...
05/07/2025

Public Times Breaking

बंगाल की खाड़ी में डूबा मछली पकड़ने वाला ट्रॉलर, 13 मछुआरे सुरक्षित बचाए गए

कोलकाता :- बंगाल की खाड़ी में मछली पकड़कर लौट रहे 'भाई भाई' नामक एक ट्रॉलर में अचानक पाइप फटने से पानी भर गया और वह समुद्र में पूरी तरह डूब गया. बताया गया है कि ट्रॉलर में दक्षिण 24 परगना के रायदीघी के रहने वाले 13 मछुआरे सवार थे. हालांकि, दुर्घटना के समय समुद्र में मौजूद एक अन्य ट्रॉलर की त्वरित कार्रवाई से सभी मछुआरों को सुरक्षित बचा लिया गया, जिससे उनके परिवारों ने राहत की सांस ली है। यह घटना उस समय हुई, जब ये 13 मछुआरे 'भाई भाई' ट्रॉलर से हिलसा मछली पकड़ने के लिए रायदीघी से गहरे समुद्र में गए थे. मछली पकड़ने के बाद लौटते समय, उल्टा रथ यात्रा के दिन, वे मुसीबत में पड़ गए. ट्रॉलर के निचले हिस्से में लगे होसपाइप के फट जाने से उसमें तेजी से पानी भरने लगा. कुछ ही देर में ट्रॉलर पूरी तरह से पानी में डूब गया। दुर्भाग्य से, 'भाई भाई' ट्रॉलर समुद्र में पूरी तरह से डूब गया है और अभी तक उसे बरामद नहीं किया जा सका है.

05/07/2025

Andal में Social Media में कमेंट को लेकर विवाद, हथियार के साथ 3 युवक गिरफ्तार

05/07/2025

Asansol में गैस कंपनी में हादसे में एक श्रमिक की मौत, नौकरी व मुआवजे की मांग पर हंगामा

Public Times Breakingफिल्मी स्टाइल में गांजा तस्करी, 'भगवान' की तस्वीरों के पीछे छिपाकर ले जा रहे 3 लोग गिरफ्तारबीरभूम :...
05/07/2025

Public Times Breaking

फिल्मी स्टाइल में गांजा तस्करी, 'भगवान' की तस्वीरों के पीछे छिपाकर ले जा रहे 3 लोग गिरफ्तार

बीरभूम :- ठीक किसी फिल्म की पटकथा की तरह, पश्चिम बंगाल के रामपुरहाट में पुलिस ने भगवान की तस्वीरों के पीछे छिपाकर गांजा तस्करी कर रहे तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें से दो स्थानीय निवासी हैं और एक बाहरी व्यक्ति है. पुलिस का अनुमान है कि इस गांजे को दूसरे राज्यों में तस्करी करने की योजना थी. पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, रामपुरहाट थाना पुलिस ने बहरमपुर से सिउड़ी होते हुए झारखंड जाने वाली एक बस से उतरते ही तीनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. यह चौंकाने वाला खुलासा हुआ है कि तस्कर गांजे को भगवान की तस्वीरों के पीछे छिपाकर ले जा रहे थे। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि कहीं इस गांजे को वहीं पहुंचाने की तो कोई साजिश नहीं थी. हालांकि, पुलिस ने अभी तक बरामद गांजे की मात्रा का खुलासा नहीं किया है। बीरभूम के पुलिस अधीक्षक अमनदीप ने बताया कि हम बहुरमपुर से झारखंड जाने वाली सड़क पर विशेष निगरानी रख रहे हैं. तीनों को रामपुरहाट थाने में पूछताछ के लिए लाया गया है. पकड़े गए लोगों के पास से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया गया है।

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Public Times posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Public Times:

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share