Menka Lal

Menka Lal Hi! I’m Menka, a Beauty & Health Enthusiast and Lifestyle Expert sharing tips on skincare, makeup, fitness, and wellness.

Join me for daily inspiration to look and feel your best. Let’s embrace a healthier, happier, and more confident life together!

🎉 Facebook recognised me as a consistent reels creator this week!
08/02/2025

🎉 Facebook recognised me as a consistent reels creator this week!

Join my channel to be in touch with me ... 📱💻🎉
28/01/2025

Join my channel to be in touch with me ... 📱💻🎉

Welcome, everyone. This community is for members to chat and share important updates.

ज़िंदगी में कोई कभी आए ना रब्बाआए जो कोई तो फिर जाए ना रब्बादेने हो गर मुझे बाद में आँसूतो पहले कोई हँसाए ना रब्बा।
27/01/2025

ज़िंदगी में कोई कभी आए ना रब्बा
आए जो कोई तो फिर जाए ना रब्बा
देने हो गर मुझे बाद में आँसू
तो पहले कोई हँसाए ना रब्बा।

दिल न टूटे खुदा का यह घर हैतेरे सजदे में मेरा यह सर है।।मौत से डर नहीं लगता मुझकोसिर्फ तुमसे जुदाई का डर है।।
24/01/2025

दिल न टूटे खुदा का यह घर है
तेरे सजदे में मेरा यह सर है।।
मौत से डर नहीं लगता मुझको
सिर्फ तुमसे जुदाई का डर है।।

22/01/2025

True ..

Always expect the unexpected 🎀
22/01/2025

Always expect the unexpected 🎀
















सोचा नहीं था मान जाओ ना से शुरू होकर भाड़ में जाओ तक का सफर इतना छोटा होगा
22/01/2025

सोचा नहीं था मान जाओ ना से शुरू होकर भाड़ में जाओ तक का सफर इतना छोटा होगा

लहजे में बत्तमीजी और चेहरे पर नकाब लिए फिरते है,जिनके खुद के खाते ख़राब है, वो मेरा हिसाब लिए फिरते है।
21/01/2025

लहजे में बत्तमीजी और चेहरे पर नकाब लिए फिरते है,
जिनके खुद के खाते ख़राब है, वो मेरा हिसाब लिए फिरते है।

20/01/2025
ये सच है कि बुरा वक्त बहुत रुलाता है पर यह भी सच है कि बहुत कुछ सिखा कर जाता है 🎀💕
20/01/2025

ये सच है कि बुरा वक्त बहुत रुलाता है पर यह भी सच है कि बहुत कुछ सिखा कर जाता है 🎀💕

हमें थी गरज़ तुम सेऔर तुम्हें बे-गरज़ होना थातुम्हे ही ला-दवा हो करहमारा मर्ज़ होना थाचलो हम फ़र्ज़ करते हैंकि तुम से प्...
19/01/2025

हमें थी गरज़ तुम से
और तुम्हें बे-गरज़ होना था
तुम्हे ही ला-दवा हो कर
हमारा मर्ज़ होना था
चलो हम फ़र्ज़ करते हैं
कि तुम से प्यार करते हैं
मगर इस प्यार को भी क्या
हम ही पे फ़र्ज़ होना था?

गलत को गलत और सही को सही,कहने की हिम्मत रखती हूँ,तभी मै रिश्ते आजकल कम रखती हूँ।
18/01/2025

गलत को गलत और सही को सही,
कहने की हिम्मत रखती हूँ,
तभी मै रिश्ते आजकल कम रखती हूँ।

Address


201301

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Menka Lal posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share