Anil Sharma

Anil Sharma भारतीय जनता
raj062

17/04/2025
17/04/2025
    सरल बनो , सबसे प्रेम करो , किसी के प्रीति द्वेष मत रखो , सबका सम्मान करो , लकिन ऐसे लोग जो आपको अपने मतलब की सिद्धि ...
17/03/2025



सरल बनो , सबसे प्रेम करो , किसी के प्रीति द्वेष मत रखो , सबका सम्मान करो , लकिन ऐसे लोग जो आपको अपने मतलब की सिद्धि के लिये याद करते हैं , ऐसे रिश्ते जो आपसे कोई संबंध रखना पसंद नहीं करते , लकिन दुनिया में अपने रिश्तेदारों में आपकी उपपस्थति तब दर्ज करवाना चाहते हैं , जब उन्हें ये डर हो कि, लोग पूछेंगे आपका फलाना रिश्तेदार क्यों नहीं आया, अपनी नाक नीची ना हो तब वो चाहते हैं कि, आप उनके बुलाते ही दुम हिलाते हुए वहाँ पहुच जाओगे , तो ऐसे धूर्त , कपटी और लालची रिश्तेदारों को हमेशा के लिए ख़ुद की ज़िंदगी से निकाल बाहर करो । ये वही लोग हैं जो आपकी सरलता को आपकी मूर्खता समझते हैं, किसी रिश्ते को निभाने के लिए झुको लकिन आपके झुकने को आपकी कमजोरी समझने वाले घटिया मानसिकता वाले लोगों को अब बता दो कि , अब और नहीं , और कभी नहीं ऐसे लोगों को कभी अपने जीवन में स्थान मत दो , जब अपने त्योहार , अपने दुख , अपने सुख सब अकेले ही मना रहे हो ,तो ऐसे लोग जो आपसे ना भावनात्मक , ना प्रेम किसी भी भाव से जुड़े हों तो लानत फेको ऐसे रिश्तों पर , और अपने प्रभु भजन करते हुए जीवन में आगे बढ़ो
mind it 🤟

मिडिल क्लास ट्रैप से बचने के लिए ये कुछ महत्वपूर्ण उपाय हैं: 1. दिखावे की मानसिकता से बचें – महंगे सामान सिर्फ दूसरों को...
16/03/2025

मिडिल क्लास ट्रैप से बचने के लिए ये कुछ महत्वपूर्ण उपाय हैं:
1. दिखावे की मानसिकता से बचें – महंगे सामान सिर्फ दूसरों को दिखाने के लिए न खरीदें। इसके बजाय, अपनी संपत्ति बढ़ाने वाले निवेशों पर ध्यान दें।
2. समझदारी से निवेश करें – स्टॉक्स, रियल एस्टेट या किसी बिज़नेस में निवेश करें, जिससे भविष्य में अच्छी ग्रोथ हो सके।
3. नई स्किल्स सीखें – ऐसी स्किल्स डेवलप करें जो डिमांड में हों और आपकी कमाई बढ़ा सकें।
4. अपने खर्चे सीमित रखें – जितनी कमाई हो, उससे कम खर्च करें और बचे हुए पैसों को बचत या निवेश में लगाएं।
5. कर्ज से बचें – खासकर हाई-इंटरेस्ट लोन लेने से बचें, ताकि फाइनेंशियल प्रेशर न बढ़े।
6. एक से ज्यादा इनकम सोर्स बनाएं – अलग-अलग तरीकों से पैसे कमाने की कोशिश करें, ताकि रिस्क कम हो और फाइनेंशियल सिक्योरिटी बढ़े।
7. वेल्थ क्रिएशन पर फोकस करें – दिखावे पर खर्च करने की बजाय संपत्ति बनाने पर ध्यान दें।
8. आर्थिक शिक्षा लें – पर्सनल फाइनेंस, इन्वेस्टिंग और वेल्थ क्रिएशन के बारे में लगातार सीखते रहें।
9. तुलना करने से बचें – अपनी फाइनेंशियल जर्नी पर ध्यान दें और दूसरों से तुलना करने से बचें।
10. धैर्य और अनुशासन बनाए रखें – संपत्ति बनाने में समय और अनुशासन लगता है, इसलिए अपने फाइनेंशियल लक्ष्यों पर डटे रहें।

11/10/2024

14/04/2024

              जिसे मिल जाए वो तन्हाई में भी खुश है, जिसे न मिले वो भीड़ में भी अकेला है..!
18/02/2024



जिसे मिल जाए वो तन्हाई में भी खुश है, जिसे न मिले वो भीड़ में भी अकेला है..!

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Anil Sharma posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Anil Sharma:

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share