Riyaz Siddiqui

  • Home
  • Riyaz Siddiqui

Riyaz Siddiqui Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Riyaz Siddiqui, Social Media Agency, Maigalganj (Kheri), .

18/04/2023

योगी आदित्यनाथ तब संसद में रो रहे थे। कह रहे थे क्या मैं संसद का सदस्य हूँ, मैं लाखों वोटों से जीतकर आया हूँ। उन्हें आशंका थी कि उनका एनकाउंटर भी हो सकता है। अध्यक्ष की कुर्सी पर सोमनाथ चटर्जी बैठे थे। आश्वस्त किया कि आप हमारे सम्मानित सदस्य है, सरकार आपकी बात सुनेगी और आपकी रक्षा करेगी। लगभग दर्जनों मामले थे उनपर और कुछ तो बेहद संगीन धाराओं में थे। फिर भी चलते रहे।

अतीक अहमद तीन बार का निर्दलीय विधायक, चौथी बार समाजवादी पार्टी ने विधायक बनाया और पांचवी बार अपना दल ने। फिर समाजवादी पार्टी ने लोकसभा में पहुंचा दिया। 2023 में उस भारतीय जनता पार्टी की सरकार के समय अतीक अहमद को मार गिराया उधर समाजवादी पार्टी के नेता मुलायम सिंह यादव को पद्म विभूषण से नवाजा जिसने अतीक अहमद को लोकसभा में पहुंचाया था।

मेरी किसी अपराधी के साथ कोई सहानुभूति नहीं है लेकिन जो मैं आंकड़े तथा तथ्य बता रहा उनपर अमल जरूर करें। अतीक अहमद भी योगीजी की तरह ही यकीनन लाखों वोटों से ही जीतकर आया था। लाखों वोटों से जीतकर आने वाला व्यक्ति जरूरी नहीं ईमानदार, सभ्य और शिक्षित ही हो लेकिन बात यह कि एक ही समय में अतीक को संसद पहुंचाने वाले मुलायम सिंह जी को पद्म पुरुस्कार और अतीक का हत्या अथवा एनकाउंटर?

जो भी हो पर हत्या के वक्त अतीक और उसके भाई को एक ही हथकड़ी से बांधा था। जवाबी कार्रवाई में पुलिस से एक गोली नहीं चली और अपराधी पत्रकार बनकर आये थे। इस लाइव एनकाउंटर में सवाल न तो अतीक पर बाक़ी है, न सरकार पर। सवाल सीधा इस बात का है कि जैसे के साथ तैसा हुआ तो जैसा असल में था कैसा? उस जैसे से जनता वाकिफ़ थी या जनता से मीडिया तक का जश्न केवल किसी पहचान के आधार से है? यदि ऐसा है तो क्या न्याय मिल गया? यदि हां तो आपको कुछ अन्य आंकड़े और देखने होंगे।

एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स(ADR) ने योगी आदित्यनाथ की पूरी मंत्रिपरिषद को स्कैन किया है। एडीआर रिपोर्ट की मानें तो योगी आदित्यनाथ के 52 में 22 मंत्रियों का आपराधिक रिकॉर्ड है। प्रतिशत में बात करें तो 49% मंत्री दागी है, इन मंत्रियों पर आपराधिक मुकदमे हैं। मौजूदा योगी सरकार में 20 मंत्री ऐसे हैं, जिन पर गंभीर आपराधिक मुकदमे हैं। ADR ने गंभीर अपराध उसे माना है, जिन धाराओं में 5 साल से ज्यादा की सजा का प्रावधान हो. इस प्रकार योगी सरकार में 44% मंत्री ऐसे हैं, जिनके ऊपर गंभीर आपराधिक मुकदमे है।

योगी आदित्यनाथ जी के ऊपर से सारे मुकदमे उन्होंने स्वयं मुख्यमंत्री बनते ही वापस ले लिए लेकिन इन बाक़ी का क्या करेंगे? कर भी कैसे पाएंगे जब वे भी आज अतीक अहमद की भांति सत्ता के भागीदार हैं। आपको जानकर आश्चर्य होगा कि इनमें से दर्जनों पर संगीन मामले जैसे दंगा, हत्या, अपहरण, बलात्कार, फिरौती जैसे मामले दर्ज हैं। आप सभी के लिए एक मानक चाहते हैं या फिर पहचान देखकर न्याय? विचार कीजिए क्योंकि मैँ जानता हूँ अतीक अहमद कोई दूध का धुला नहीं था लेकिन मंत्रिमंडल में बैठे लोग भी सब पाक साफ नहीं हो सकते। इसके अतिरिक्त भाजपा के इन नेताओं को भी देखें,

कुलदीप सिंह सेंगर 28 मुकदमे उन्नाव, बृजेश सिंह 106 मुकदमे वाराणसी, धनंजय सिंह 46 मुकदमे जौनपुर, राजा भैया 31 मुकदमे प्रतापगढ़, डॉ उदय भान सिंह, 83 मुकदमे भदोही, अशोक चंदेल 37 मुकदमे हमीरपुर, विनीत सिंह, 34 मुकदमे चंदौसी, बृजभृपण सिंह 84 मुकदमे गोंडा, चुलबुल सिंह 53 मुकदमे बनारस, सोनू सिंह, 57 मुकदमे सुल्तानपुर, मोनू सिंह 48 मुकदमे सुल्तानपुर, अजय सिंह सिपाही 81 मुकदमे मिर्जापुर, पिंदू सिंह 23 मुकदमे बस्ती, हनी सिंह 48 मुकदमे देवरिया, संग्राम सिंह 58 मुकदमे बिजनौर, चुन्नू सिंह 42 मुकदमे महोबा, बादशाह सिंह 88 मुकदमे महोबा।

इतना ही नहीं स्वयं योगी आदित्यनाथ का विवादों से गहरा नाता रहा है। जिसके कारण इनके ऊपर केस भी दर्ज किए गए। राजनेता होने के साथ साथ इनके ऊपर कई केस भी दर्ज है। जिनकी जानकारी उन्होंने 2014 में हुए लोकसभा चुनाव के हलफनामें में दी थी। 1999 में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगीआदित्य नाथ पर महाराजगंज जिले में IPC की धारा 147 (दंगे के लिए दंड), 148 (घातक हथियार से दंगे), 295 (किसी समुदाय के पूजा स्थल का अपमान करना), 297 (कब्रिस्तानों पर अतिक्रमण), 153A (धर्म, जाति, जन्म स्थान, निवास, भाषा आदि के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना), 307 (हत्या का प्रयास) और 506 (आपराधिक धमकी के लिए दंड) के मामले दर्ज किए गए थे।

इसी साल महाराजगंज में ही इनपर धारा 302 (मौत की सजा) , 307 (हत्या का प्रयास) 504 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान) और 427 (पचास रुपये की राशि को नुकसान पहुंचाते हुए शरारत) के तहत भी मामले दर्ज किए गए थे। साल 2006 की बात करें, तो इस साल भी योगी आदित्यनाथ पर गोरखपुर में IPC की धारा 147, 148, 133A (उपद्रव को हटाने के लिए सशर्त आदेश), 285 (आग या दहनशील पदार्थ के संबंध में लापरवाही), 297 (कब्रिस्तानों पर अतिक्रमण) के मामले दर्ज किए गए थे. 2007 में भी गोरखपुर के मामले में धारा 147, 133A, 295, 297, 435 और 506 के तहत मामला दर्ज किया गया था।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गोरखपुर दंगों के दौरान उन्हें गिरफ्तार भी किया गया था। दंगों के दौरान एक युवक के मारे जाने के बाद बिना प्रशासन की अनुमति के योगी ने शहर के मध्य श्रद्धान्जली सभा आयोजित की थी और कानून का उल्लंघन किया था। बहरहाल आप लोगों को टेंशन नहीं लेना है। अतीक अहमद , मुख़्तार अंसारी, आजम खान इत्यादि के सामने 106 मुकदमों वाला बृजेश सिंह है तो विजय मिश्र के सामने 83 मुकदमों वाला उदयभान सिंह इसके अलावा रघुराज प्रताप सिंह पर 31, कुलदीप सिंह सेंगर पर 28, बृजभूषण सिंह पर 84 मुकदमें हैं।

समय पर भरोसा रखिए। जिस समाज में अपराधियों को आइकॉन बना दिया जाता है, या सत्ता का संरक्षण प्राप्त होता है वह तात्कालिक लाभ भले ही पा जाए, सत्ता में उसका कभी भी दीर्घकालिक वर्चस्व नहीं हो पाता। यह आपके वैचारिक मतभेद की वजह से कोई अल्पकालिक खुशी जरूर हो सकती है लेकिन क्या आपको यकीन है कि ऐसे न्यायिक प्रक्रिया से आपको या आपके लोगों को कभी नहीं गुजरना पड़ेगा? न्याय नहीं मिलता है क्योंकि हमेशा सत्ता अपराधियों के संरक्षण में रही बस चेहरे और मोहरे बदलते रहे। अब आप एकाध के खात्मे पर जश्न मनाइये या दुःखी होइए लेकिन व्यवस्था अभी भी अस्वस्थ तथा दोषपूर्ण है।

16/04/2023

#अतीक_अहमद व #अशरफ #हत्याकाण्ड

https://youtu.be/Ajs9g2-i3q0
04/04/2023

https://youtu.be/Ajs9g2-i3q0

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने अस्पताल में मारा छापा अब अस्पताल बालों की खैर नहीं डाक्टरो को अस्पताल की व्यवस्था सुधा....

https://youtu.be/OiOly5V0hT0
25/03/2023

https://youtu.be/OiOly5V0hT0

*बसपा को सत्ता के शीर्ष पर पहुँचाना हमारा लक्ष्य - जयवीर गौतम*विधानसभा चुनाव 2022 के निराशाजनक प्रदर्शन से उभरते हुए ब...

https://youtu.be/OuMT5qEM78w
25/03/2023

https://youtu.be/OuMT5qEM78w

मोहर्रम के चेहलुम का दौर अपने अंतिम पड़ाव की ओर है और मजलिसों का सिलसिला भी लगातार जारी है।इसी के तहत उत्तर प्रदेश क....

https://youtu.be/tdfdLbvZqRY
25/03/2023

https://youtu.be/tdfdLbvZqRY

भाजपा और सपा पर राजभर का बड़ा बयान, बोले - अखिलेश यादव पर......*उत्तर प्रदेश के जनपद लखीमपुर (खीरी) के मैगलगंज कस्बे में सु...

https://youtu.be/duYLvjgZs7s
25/03/2023

https://youtu.be/duYLvjgZs7s

भारत को जोड़ने का काम कर रही भारत जोड़ो पदयात्रा - मंजुलता मित्राराहुल गाँधी के नेतृत्व में चल रही काँग्रेस की भारत ज....

https://youtu.be/bnLDtASnnKo
25/03/2023

https://youtu.be/bnLDtASnnKo

निकाय चुनावों का एलान होते ही हर तरफ नगर निकाय चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों ने अपने चुनावी अभियान को अंतिम रूप देन...

https://youtu.be/CF3BEQrnKfY
25/03/2023

https://youtu.be/CF3BEQrnKfY

*नगर नगर चुनावी सफर*एक बार फिर से हाजिर है एक्शन मीडिया न्यूज़ की खास पहल नगर नगर चुनावी सफर में। जहाँ हम जानेंगे आम ज....

https://youtu.be/PFg0ELu57J4
25/03/2023

https://youtu.be/PFg0ELu57J4

मौला अली जैसा कोई भी नही - मौलाना यासूब अब्बास*उत्तर प्रदेश के जनपद हरदोई पिहानी नबाव कुली के इमाम बाडे में एक मजलिस...

https://youtu.be/gRYOe7fhtDw
25/03/2023

https://youtu.be/gRYOe7fhtDw

मैगलगज कोतवाली में तैनात मुख्य आरक्षी पर रिश्वत लेने के झूठे आरोप लगे है। एक वायरल वीडियो के आधार पर दावा किया गया ....

https://youtu.be/Lq7JhzfWpEw
25/03/2023

https://youtu.be/Lq7JhzfWpEw

औरंगाबाद (खीरी)* - उत्तर प्रदेश के जनपद लखीमपुर (खीरी) के औरंगाबाद कस्बे में सामाजिक सद्भाव व हिन्दू मुस्लिम एकता की ....

Address

Maigalganj (Kheri)

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Riyaz Siddiqui posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Riyaz Siddiqui:

  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share