
24/05/2025
क्या पेड़ों को याद रहते हैं
वो पत्ते
जो छोड़ गए उन्हें पतझड़ में
क्या आसमान याद करता होगा कभी
टूट गए तारों को
फूलों को याद रहती होगी क्या
उनकी सुगंध
सूख जाने के बाद
याद रखा होगा क्या चिड़ियों ने
उस पेड़ को
जिसपे बनाया था कभी एक छोटा सा घर
शायद नहीं
पर हम यादों से बने लोग थे
कभी भी कुछ भी ना भूलने के लिए शापित ।