हलका फतेहाबाद न्यूज

  • Home
  • हलका फतेहाबाद न्यूज

हलका फतेहाबाद न्यूज हलका फतेहाबाद न्यूज़ लोकप्रिय हिंदी न्यूज़ चैनल है?

नूंह में 17 वर्षीय मासूम बेटी के साथ जो हैवानियत हुई, वह किसी भी संवेदनशील समाज को झकझोर देने वाली है।सड़क पर स्कूटी सवा...
16/07/2025

नूंह में 17 वर्षीय मासूम बेटी के साथ जो हैवानियत हुई, वह किसी भी संवेदनशील समाज को झकझोर देने वाली है।

सड़क पर स्कूटी सवार उस किशोरी ने सिर्फ़ इतना कहा कि बाइक सही से चलाओ, लेकिन भाजपा सरकार में कानून का डर खत्म हो चुका है। शराब की बोतल उसके चेहरे पर फोड़ दी गई। चेहरा लहूलुहान, 3 दांत टूटे, 35 टांके और 10 से अधिक गंभीर चोटें आईं।

सबसे चिंताजनक यह कि घटना 12 जुलाई की है और 4 दिन बीत जाने के बाद भी अब तक एफआईआर तक दर्ज नहीं।
सरकार और पुलिस में ज़रा भी संवेदनशीलता शेष है तो इस घटना की तत्काल एफआईआर दर्ज हो, दोषियों की गिरफ्तारी हो और पीड़ित परिवार को न्याय मिले।
#मेवात #नूंह #हरियाणा #हिसार #हल्काफतेहाबाद #प्रिंसिपल #कांग्रेस #वायरल #

 #हिसार में प्रिंसिपल जगबीर सिंह की चाकू मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, दो छात्रों ने प्रिंस...
10/07/2025

#हिसार में प्रिंसिपल जगबीर सिंह की चाकू मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, दो छात्रों ने प्रिंसिपल पर चाकू से हमला कर दिया।प्रिंसिपल जगबीर सिंह ने दोनों छात्रों को बाल काटकर आने और स्कूल में अनुशासन का पालन करने की सलाह दी थी। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।हिसार के बास बादशाहपुर गांव में स्थित करतार मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में गुरुवार को एक सनसनीखेज वारदात ने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया।

स्कूल के प्रिंसिपल जगबीर सिंह की दो छात्रों ने कथित तौर पर चाकू मारकर हत्या कर दी। इस घटना ने स्कूल परिसर में दहशत का माहौल पैदा कर दिया।जानकारी के अनुसार, गुरुवार सुबह करतार मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब दो छात्रों ने प्रिंसिपल जगबीर सिंह पर चाकू से हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि हमले में जगबीर सिंह को गंभीर चोटें आईं और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।सी के एसपी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि प्रिंसिपल जगबीर सिंह ने दोनों छात्रों को बाल काटकर आने और स्कूल में अनुशासन का पालन करने की सलाह दी थी। इस बात से नाराज होकर दोनों नाबालिग छात्रों ने आवेश में आकर प्रिंसिपल पर चाकू से हमला कर उनकी हत्या कर दी। उन्होंने आगे कहा कि दोनों आरोपी छात्र नाबालिग हैं और अभी तक उनकी गिरफ्तारी नहीं की गई है।

पुलिस ने स्कूल परिसर के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। एसपी ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और विस्तृत जांच के बाद ही हत्या के सटीक कारणों और परिस्थितियों का पता चलेगा।
#हल्काफतेहाबाद #हिसार #स्कूल #स्टूडेंट #प्रिंसिपल

यह जो बीच में उकडू मारकर जमीन पर बैठा है न वही इस देश के लोकतंत्र का राजा है। उसी के वोट से सरकार बनती है, फिर वही सरकार...
09/07/2025

यह जो बीच में उकडू मारकर जमीन पर बैठा है न वही इस देश के लोकतंत्र का राजा है।
उसी के वोट से सरकार बनती है, फिर वही सरकारें मंहगी सैलेरी, संपूर्ण सुख सुविधा पानेवाले नौकर पालती है जो इसी 'राजा' की सेवा करने के लिए नियुक्त होते हैं।
फिर जब राजा द्वारा नियुक्त किये गये नौकर का राजा से आमना सामना होता है तो फिर ऐसी तस्वीर निकलकर सामने आती है।
लोकतंत्र ने कैसे कैसे आदर्शवादी पाखंड रच रखे हैं। लेकिन सच्चाई तो वही है जो इस तस्वीर में दिख रही है।

 #स्मृति_ताकि_हम_भूलें_न   7 जुलाई 1987 दरियापुर बस हत्याकांड ।सिरसा 7 जुलाई 1987 की शाम मौसम बड़ा सुहाना था और थोड़ी थोड़ी...
08/07/2025

#स्मृति_ताकि_हम_भूलें_न

7 जुलाई 1987 दरियापुर बस हत्याकांड ।

सिरसा 7 जुलाई 1987 की शाम मौसम बड़ा सुहाना था और थोड़ी थोड़ी बूंदाबांदी हो रही थी । सिरसा बस स्टैंड से लगभग 7:15 पर दिल्ली के लिए दुर्भाग्यशाली बस रवाना होती है । बस की सवारियों को ये पता ही नही था कि वो आज घर ही नही पहुँचने वाले । बस में सिरसा से फतेहाबाद डेली अप-डाउन करने वाले काफी यात्री मौजूद थे ।

हरयाणा रोडवेज की इस बस को ड्राइवर जगदीश चला रहा था और रामफल कंडक्टर था । कंडक्टर बार बार आवाज दे रहा था कि ये बस डिंग से पहले नही रुकेगी, पर उस बेचारे को क्या पता था कि डिंग में ही आतंक के सौदागर उनका इंतजार कर रहे थे । इन आतंकवादियों के पास हनुमानगढ़ से लूटी हुई जीप थी जो उन्होंने डिंग से ही बस के साथ लगा ली ।

दरियापुर पार करते ही जीप ने बस को क्रॉस किया और जीप को बस के आगे लगा दिया । ड्राइवर जगदीश ने इनको नशेड़ी समझ झुंझला कर बस रोक दी । जब तक जगदीश इनको कुछ बोलता आतंकियों ने बस के शीशे ओर फायर झोंक दी । ड्राइवर की पहले ही आक्रमण में मौत हो गयी । किस्मत से कंडक्टर रामफल पिछली खिड़की पर टिकट काट रहा था तो वो गोली की आवाज सुनते ही भाग खड़ा हुआ । आतंकियों ने उस पर भी गोली चलाई पर उसकी किस्मत गोली से तेज निकली और वो बच निकला ।

KCF के 20-21 साल के युवा आतंकी (माचिस फिल्म टाइप) बस में घुस गए और हिन्दू पुरुषों को अलग होने का आदेश दिया । महिलाओं से गहने लूटने थे और पुरुषों को खत्म करना था । सभी पुरुषों से कैश और महिलाओं से गहने लूटने के बाद पुरुषों के उपर अंधाधुंध फायर खोल दिया गया । चीख पुकार मच गई और लोग गिरने लगे । बस में खून की नदी बहने लगी । महिलाएँ रो रही थी, उनके सुहाग उनकी आँखों के सामने उजड़ रहे थे । वो कुछ नही कर सकती थी क्योकि मदद के लिए दूर दूर तक कोई नही था ।

तभी फतेहाबाद से सिरसा जाने वाली एक और बस वहाँ से गुजरती है । बस के ड्राइवर को लगा कि शायद सामने से आने वाली बस खराब हो गयी है और उसे कुछ मदद चाहिए हो सकती है । वो बस को धीरे करते हुए रोकने लगता तो अचानक से बस के पीछे से गोलियों की आवाज आती है । आतंकियों ने सिरसा जाने वाली बस पर भी आक्रमण कर दिया । पिछली सीट पर बैठी 4 सवारी औंधे मुहँ बस के फर्श पर आ गिरती है । बस के ड्राइवर को माजरा समझ आ जाता है और वो बस को भगा ले जाता है । उस बस में बैठी सवारियों की किस्मत बढ़िया निकली जो बस थोड़ी आगे रुकी और गोलियां पीछे से चली । अगर सामने से गोलियां चलती तो इस बस का हाल भी सिरसा दिल्ली वाली बस जैसा होता ।

आंतकी इसके बाद भी लाशों पर गोलीबारी करते है और जब उन्हें लगता है कि सब मर गए तो वो जीप में बैठकर निकल जाते है । आतंकियों के जाने के बाद के दृश्य और ज्यादा भयावह था । घायल लोग चीख पुकार कर रहे थे मदद के लिए पर मदद करने वाला दूर दूर तक कोई नही था । मोबाइल उस जमाने मे थे नही और आतंकवाद के डर से रातों को सड़के सुनसान रहती थी । जिन स्त्रियों के पति मर चुके थे वो चीख ही रही थी पर जिसके सामने उसका पति तड़प तड़प कर दम तोड़ रहा था उसके हाल की तो कल्पना करने से ही सिहरन हो उठती है ।

ऐसे में एक 17-18 साल का युवक जिले सिंह उठता है और ड्राइवर सीट से जगदीश की लाश को उठाकर एक तरफ करता है । जिले सिंह ने बस कभी नही चलाई थी पर मरता क्या न करता । ट्रैक्टर के अनुभव से उसने बस को निकालने की ठानी और धीरे धीरे बस को फतेहाबाद की तरफ ले चला । बस को फतेहाबाद नागरिक अस्पताल ले जाकर उसने डॉक्टरो की सूचना दी । तब तक ये खबर शहर में फैल चुकी थी । लोग बदहवास होकर अस्पताल की तरफ दौड़े और अपनों को ढूंढने लगे । पर ढूंढना आसान न था, लाशें एक के उपर पड़ी थी । धीरे धीरे युवक इकट्ठे हुए और एक एक करके 35 लाशें निकाली गयी ।

हलका फतेहाबाद न्यूज
सौजन्य ✍️ S. N.Group

05/07/2025

मैं जल्द ही एक ऐप बनाने जा रहा हूं अभय सिंह चौटाला (इनेलो सुप्रीमों)

#कांग्रेस #बीजेपीसरकार #हरियाणा #अभय #वायरल #हल्काफतेहाबाद #

जो 3 दिन पहले हमने पेज पर फोटो डाली थी फेसबुक पर वो मिल गई और दूसरी शादी भी करा ली 😢😢देखे पूरा मामला 👇🏻
26/06/2025

जो 3 दिन पहले हमने पेज पर फोटो डाली थी फेसबुक पर वो मिल गई
और दूसरी शादी भी करा ली 😢😢

देखे पूरा मामला 👇🏻

गुम शुदा की तलाश ममता गाँव चाहर वाला पत्नी श्री रण सिह कैनाल गार्ड गाँव खासा महाजन नजदीक अग्रोहा जिला हिसार से है दिंनाक...
22/06/2025

गुम शुदा की तलाश
ममता गाँव चाहर वाला पत्नी श्री रण सिह कैनाल गार्ड गाँव खासा महाजन नजदीक अग्रोहा जिला हिसार से है दिंनाक 17-06-2025 को दोपहर अग्रोहा बस स्टैंड से बस में रण सिहं कैनाल गार्ड ने अपनी पत्नी व बेटी को माईके के लिए बस में बैठाकर आया जब बस भट्ट पहुची तब मैसेज आया कि आप पापा को फोन कर दो वह मुझे ले जाए पर वह अभी तक मां और बेटी ना अपने घर पहुंची ना मेरे घर ना ही उनका फोन मिल रहा है इसलिए सभी ग्रुप के साथियों से अनुरोध है कि अपने अपने ग्रुप मे शेयर ताकि मां व बेटी मिल सके
सम्पर्क नम्बर
रण सिह कैनाल गार्ड
गाँव - खासा महाजन
98120 55406
सतबीर
97284 19081

16/06/2025

15 जून 2025 को गांव जांडवाला बागड़ में इलेक्शन ब्लॉक समिति का गोविंद भादू ने 1015 वोटो से जीत हासिल की हल्का फतेहाबाद की रिपोर्ट

10 दिन पहले शादी के बंधन में बंधे प्रेमी के साथ मिलकर पति की करवाई हत्या आखिर ये समाज किस दिशा में जा रहा है..
10/06/2025

10 दिन पहले शादी के बंधन में बंधे प्रेमी के साथ मिलकर पति की करवाई हत्या आखिर ये समाज किस दिशा में जा रहा है..

नाबालिग बेटी का दुष्कर्म करवाने वाली बीजेपी नेत्री चंद दिनों में बन गई थी बड़ी नेता, पुराने कार्यकर्ता उसकी इतनी जल्दी त...
05/06/2025

नाबालिग बेटी का दुष्कर्म करवाने वाली बीजेपी नेत्री चंद दिनों में बन गई थी बड़ी नेता, पुराने कार्यकर्ता उसकी इतनी जल्दी तरक्की देखकर हैरान थे
#हल्काफतेहाबाद

गुमशुदा की तलाशनाम -  सुखलाल चूरनियाउम्र - 55हाइट -  5 फीट 8 इंचपता - गांव जोड़किया जिला सिरसा हरियाणा दिनांक - 26/5/25 द...
27/05/2025

गुमशुदा की तलाश
नाम - सुखलाल चूरनिया
उम्र - 55
हाइट - 5 फीट 8 इंच
पता - गांव जोड़किया जिला सिरसा हरियाणा

दिनांक - 26/5/25 दोपहर 1 बजकर 15 मिनट पर घर से नीले रंग की बैग लेकर निकले हैं
सफेद रंग का कुर्ता पजामा पहने हुए हैं
पैरो में स्पोर्ट्स जूते पहने हुए है
किसी भी भाई बहन को कही दिखाई दे
तो तुरंत सूचना नीचे दिए गए नंबर पर करे
ओर इस पोस्ट को फोटो के साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर करे

अगर खुद कही पोस्ट पढ़े तो घर आ जाए घर पर सब चिंतित है
9050377271

9467097205

8955795556

9466613551
#हल्काफतेहाबाद

24/05/2025

प्रिंसिपल महोदय श्री मेवा सिंह जी ने इस शानदार रिजल्ट के लिए सभी स्टूडेंट समस्त स्टाफ और अभिभावकों का धन्यवाद किया

Address


Telephone

+919518009999

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when हलका फतेहाबाद न्यूज posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share