Tirandaj

Tirandaj Intresting News, Views and Knowledge

16/07/2025

खींचतान के बीच MLA पुन्नूलाल मोहले बने विधायकों के हंसने की वजह | विधानसभा में ठहाके | ⁨
छत्तीसगढ़ विधानसभा में मंत्रियों और पक्ष-विपक्ष की खींचतान के बीच माहौल गरम रहता है। लेकिन मुंगेली के विधायक पुन्नूलाल मोहले ने सभी को हंसने का खूब मौका दिया।
The atmosphere in Chhattisgarh assembly remains heated due to the tussle between ministers and the ruling and opposition parties. But Mungeli MLA Punnulal Mohle gave everyone a lot of opportunities to laugh.⁩
#छत्तीसगढ़विधानसभालाइव #पुन्नूलालमोहले #छत्तीसगढ़विधानसभामेंठहाके

16/07/2025

BJP न कांग्रेस किसी को नहीं जनता की फिक्र | मशीनें खराब, अफसर कर रहे भ्रष्टाचार | Tirandaj
छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य सेवाओं का हाल बुरा है। विधानसभा में सत्ता और विपक्ष एक दूसरे को जिम्मेदार बता रहे हैं, लेकिन काम करने में गंभीरता नहीं दिख रही। नतीजा अफसर मनमानी कर रहे हैं और मंत्री बचाव में ताकत झोंकते दिख रहे हैं। #छत्तीसगढ़मेंस्वास्थ्यसेवाएं #छत्तीसगढ़स्वास्थ्यविभागमेंभ्रष्टाचार #श्यामबिहारीजायसवाल #लताउसेंडी #अजयचंद्राकर #शेषराजहरवंश

16/07/2025

BJP के तीन सीनियर और एक नए विधायक ने विजय शर्मा को घेरा | कानून व्यवस्था, जानकारी गड़बड़ | Tirandaj
छत्तीसगढ़ में बीजेपी के विधायक कांग्रेस से ज्यादा विपक्ष की भूमिका में दिखाई दे रहे हैं। 15 जुलाई को बीजेपी के तीन सीनियर विधायक अजय चंद्राकर, राजेश मूणत, सुनील सोनी और अनुज शर्मा ने गृहमंत्री को घेर लिया। सभी ने गंभीर सवाल खड़े किए।
#छत्तीसगढ़विधानसभालाइव #गृहमंत्रीविजयशर्मा #अजयचंद्राकर #राजेशमूणत #सुनीलसोनी #अनुजशर्मा #छत्तीसगढ़कीकानूनव्यवस्था

16/07/2025

विजय शर्मा की अब नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत से भिड़ंत | PM आवास में गिना दिए घपले | Tirandaj
छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज यानी 16 जुलाई को गृहमंत्री विजय शर्मा और नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत के बीच जुबानी झूमाझटकी हो गई। महंत ने पीएम आवास में गड़बड़ियों की फेहरिश्त गिना दी। लेकिन बेवकूफ बनाने की बात पर गरम हो गए विजय शर्मा।
#छत्तीसगढ़विधानसभालाइव #विजयशर्मा #चरणदासमहंत #पीएमआवासमेंगड़बड़ी #विधानसभामेंबेवकूफपरविवाद

15/07/2025

भूपेश बघेल ने अरुण साव को उनके ही आंकड़ों में उलझाया | Jal Jiwan Mission Truth | Tirandaj
छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज यानी 15 जुलाई को डिप्टी सीएम अरुण साव को सरकार की उपलब्धियां गिनाना उलटा पड़ गया। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उन्हीं के बताएं आंकड़ों में अरुण साव को उलझा दिया।
#जलजीवनमिशनकासच #छत्तीसगढ़विधानसभालाइव #अरुणसाव #भूपेशबघेल

15/07/2025

छत्तीसगढ़ में CSR की राशि से हो रहा खेला | अपनी ही पार्टी के अध्यक्ष के घेरे में मंत्री | Tirandaj
सीएसआर की राशि को लेकर छत्तीसगढ़ में भारी गड़बड़ी की बात। विधानसभा में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन को घेर लिया।
#सीएसआर #कार्पोरेटसोशलरिस्पाँसबिलिटी #सीएसआरमेंगड़बड़ी #लखनलालदेवांगन #किरणसिंहदेव

15/07/2025

छत्तीसगढ़ियों के साथ उद्योगों में हो रहा ऐसा धोखा | उद्यमियों की चालबाजी | Ramkumar Yadav | Tirandaj
छत्तीसगढ़ की इंडस्ट्रीज में छत्तीसगढ़ियों के साथ किस तरह से धोखा किया जा रहा है। इसका खुलासा आज विधानसभा में विधायक रामकुमार यादव ने किया।
#छत्तीसगढ़ियोंसेधोखा #छत्तीसगढ़इंडस्ट्रीज #रामकुमारयादव #छत्तीसगढ़विधानसभालाइव⁩

15/07/2025

अधेड़ों का जानलेवा प्यार | प्रेमिका की जिद से प्रेमी बना शैतान | Bhilai Crime News | Tirandaj
अधेड़ उम्र में चढ़े इश्क के खुमार ने प्रेमी को कातिल बना दिया। प्रेमिका ने ऐसी जिद की जो प्रेमी को नागवार गुजर गई। दो पहले हुए मर्डर केस में बड़ा खुलासा।
#नंदिनीमर्डरकेस #प्रेमिकाकीलीजान #भिलाईमर्डरकेस #मर्डरकेसमेंबड़ाखुलासा

15/07/2025

Jayaswal Neco में श्रमिकों की जान को खतरा | कंपनी पर सरकार मेहरबान | MLA Anuj Sharma | Tirandaj
छत्तीसगढ़ की सबसे बड़ी निजी आयरन कंपनी पर सरकार ज्यादा ही मेहरबान है। कंपनी में सुरक्षा को लेकर इतने छेद हैं कि श्रमिकों का जीवन संकट में है। कंपनी बंद कराने पर अड़े विधायक।
#जयसवालनिकोइंडस्ट्रीजलिमिटेड #खतरनाकफैक्ट्री #जयसवालनिकोमेंखतरा #विधानसभामेंजायसवालनिको #अनुजशर्मा #लखनलालदेवांगन #छत्तीसगढ़विधानसभा15जुलाई

15/07/2025

Devendra Yadav और Ajay Chandrakar में भयंकर भिड़ंत | अध्यक्ष को विलोपित करनी पड़ा विवाद | ⁨
विधानसभा में अक्सर अति एक्टिव रहने वाले अजय चंद्राकर का पाला आज भिलाई नगर विधायक देवेन्द्र यादव से हो गया। ऐसी भिड़ंत हुई कि पूरा सदन खामोश हो गया। खुद अजय चंद्राकर भी सरेंडर होते दिखे। मामला इतना बढ़ गया था कि विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह को विवाद को सदन की कार्रवाई से विलोपित करना पड़ा।
#देवेन्द्रयादवऔरअजयचंद्राकरमेंभिड़ंत #देवेन्द्रयादवअजयचंद्राकर #छत्तीसगढ़विधानसभालाइव #छत्तीसगढ़विधानसभा15जुलाई #धरमलालकौशिक⁩

14/07/2025

बाप तिवारी मां अंसारी, इनकी मुहब्बत बच्चे पर भारी | सिस्टम की फुटबॉल बना बेटा |​ Tirandaj
अंतर समुदाय प्यार बच्चे के जीवन पर कितना बुरा असर डाल सकता है, उसका उदाहरण दुर्ग के एक युवक से बेहतर कोई नहीं समझ सकता। बेटा अपनी हिंदू पहचान के लिए सिस्टम के चक्कर लगा रहा है। जबकि मां और बाप ने अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिया है।
#हिंदूमुस्लिमविवाह #हिंदूपहचानकेलिएसंघर्ष #हिंदूकोबनायामुस्लिम #धर्मपरिवर्तन

14/07/2025

दारू भट्टी के खिलाफ भड़की गांव की जनता | भड़की पब्लिक की सरकार को चेतावनी | Tirandaj
दुर्ग जिले के धमधा के कछोटी गांव में शराब दुकान खोलने की कवायद से जनता भड़क गई है। नाराज ग्रामीण पहुंच गए कलेक्ट्रेट, दे दी चेतावनी।
#शराबदुकानकाविरोध #शराबकेखिलाफप्रदर्शन #दुर्गन्यूज #शराबभट्ठीकाविरोध

Address


Telephone

+917000595043

Website

https://www.youtube.com/@tirandaj

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Tirandaj posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Tirandaj:

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share