Sach Ki Awaj

Sach Ki Awaj Sach Ki Awaj – आपकी आवाज़, सच्चाई के साथ
ताज़ा क्षेत्रीय और राष्ट्रीय समाचार
निष्पक्ष, सटीक और विश्वसनीय जानकारी
सच की गूंज हर कोने तक

31/12/2025
30/12/2025

देहरादून में पढ़ाई करने आया एक छात्र 17 दिन तक ज़िंदगी से लड़ता रहा…
अपराध उसका बस इतना था कि उसका चेहरा “हम जैसा” नहीं था।

कुछ लोग शराब पीकर निकले,
न इंसानियत साथ थी, न संस्कार।
पहले नस्लीय गालियाँ दीं,
फिर चाकू चलाए,
और आज हम कह रहे हैं — “अफसोस की बात है।”

अफसोस नहीं है ये,
ये हमारी सामाजिक विफलता है।

हम देश को “विविधता में एकता” कहते नहीं थकते,
लेकिन जब वही विविधता सामने आ जाए,
तो “चिंकी”, “नेपाली”, “मोमोज” बन जाती है।

किसी के बेटे ने घर से निकलते वक्त नहीं सोचा होगा
कि MBA की डिग्री से पहले
उसकी पहचान उसके चेहरे से तय हो जाएगी।

और हम?
हम दो दिन गुस्सा करेंगे,
तीन पोस्ट डालेंगे,
फिर अगले ट्रेंड पर चले जाएंगे।

कल फिर कोई छात्र आएगा पढ़ने,
और डर उसके साथ आएगा।

सवाल ये नहीं है कि आरोपी पकड़े गए या नहीं,
सवाल ये है —
क्या हम अब भी इंसान बनने की ज़रूरत समझते हैं?

30/12/2025
अजय राणा जी को प्रेस क्लब अध्यक्ष चुनाव की हार्दिक शुभकामनाएं.बहुत बहुत बधाई.
28/12/2025

अजय राणा जी को प्रेस क्लब अध्यक्ष चुनाव की हार्दिक शुभकामनाएं.
बहुत बहुत बधाई.

सबका साथ देने वाले, हर वक्त मुस्कराते रहने वाले और मेहनत से न डरने वाले योगेश भाई को बहुत बहुत बधाई आगामी चुनाव की, आपकी...
28/12/2025

सबका साथ देने वाले, हर वक्त मुस्कराते रहने वाले और मेहनत से न डरने वाले योगेश भाई को बहुत बहुत बधाई आगामी चुनाव की, आपकी जीत पक्की है भाई.
हमारा साथ और सहयोग आपके साथ है.

28/12/2025

“नवाबों के शहर में अब तहज़ीब नहीं, गमलों की लूट चल रही है!”
सुनने में आ रहा है कि गमले चोरों की फोटो सार्वजनिक जगहों पे लगायी जायेंगी।

देवभूमि चिल्ड्रन एकेडमी सांकला के वार्षिकोत्सव में बिखरी सांस्कृतिक छटा.विधायक भरत चौधरी ने मेधावियों को किया सम्मानित।र...
27/12/2025

देवभूमि चिल्ड्रन एकेडमी सांकला के वार्षिकोत्सव में बिखरी सांस्कृतिक छटा.

विधायक भरत चौधरी ने मेधावियों को किया सम्मानित।
रुद्रप्रयाग। शिक्षा के क्षेत्र में अपनी विशिष्ट पहचान बना चुके देवभूमि चिल्ड्रन एकेडमी सांकला का वार्षिक उत्सव बड़े धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी ने दीप प्रज्वलित कर किया। विद्यालय की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए बताया गया कि बेहतर शिक्षण व्यवस्था और उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम के चलते विद्यालय को वर्ष 2020 से 2024 तक लगातार चार बार प्रदेश स्तर पर 'पंडित दीनदयाल उपाध्याय उत्कृष्ट सम्मान' से नवाजा जा चुका है।

मुख्य अतिथि विधायक भरत सिंह चौधरी ने विद्यालय के अनुशासित माहौल और उच्च शैक्षिक गुणवत्ता की सराहना की। उन्होंने विद्यालय प्रबंधन समिति का आभार व्यक्त करते हुए छात्र-छात्राओं की सुविधा के लिए फर्नीचर और ई-लर्निंग सिस्टम देने की बड़ी घोषणा की। वहीं, विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य श्रीमती नीता बुटोला के प्रतिनिधि ने विद्यालय प्रांगण के सुधारीकरण हेतु लॉक टाइल्स लगाने का आश्वासन दिया।

वार्षिकोत्सव के दौरान छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक रंगारंग प्रस्तुतियां दीं। विशेष रूप से 'सोशल मीडिया के दुष्प्रभाव' और 'अभिभावकों की अनियमित दिनचर्या' का बच्चों के जीवन पर पड़ने वाले असर को दर्शाते हुए किए गए सजीव मंचन ने दर्शकों को सोचने पर मजबूर कर दिया। उपस्थित जनसमूह ने बच्चों की इस कलात्मक और संदेशपरक प्रस्तुति की जमकर सराहना की।

कार्यक्रम में विधायक भरत सिंह चौधरी ने 'वीर बाल दिवस' के संदर्भ में गुरु गोविंद सिंह जी के साहिबजादों के शौर्य और बलिदान की वीरगाथा सुनाई। इतिहास की इस सबसे निर्भीक शहादत का वर्णन सुनकर दर्शक दीर्घा में बैठे लोगों की आंखें नम हो गईं। इस अवसर पर बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 10 मेधावी छात्र-छात्राओं को विधायक द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

मंच का सफल संचालन अमिताभ चमोली द्वारा किया गया। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष मेहरबान सिंह, पूर्व प्रधान डॉ. संजय राणा, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष प्रदीप पंवार, भाजपा जिला उपाध्यक्ष भूपेंद्र भंडारी, भाजपा मण्डल अध्यक्ष सिद्धसौड़ सौकार सिंह, ग्राम प्रधान चंदी पवन राणा, क्षेत्र पंचायत सदस्य शम्भू प्रसाद, जयदीप पंवार, ग्राम प्रधान जाखणी उत्तम सिंह, महिला मंगल दल अध्यक्ष तनुजा देवी सहित बड़ी संख्या में अभिभावक और क्षेत्रवासी मौजूद रहे।

Address

Dehradun

248001

Telephone

+919720904977

Website

http://sachkiawaz.in/

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Sach Ki Awaj posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Sach Ki Awaj:

  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share