DAILY LIVE Bharat

  • Home
  • DAILY LIVE Bharat

DAILY LIVE Bharat हर ख़बर का असर

Permanently closed.
21/12/2024
11/12/2024

 वार्ड नंबर 68 से आम आदमीपार्टी के पुष्पिंदर भनोट व कांग्रेस के हरविंदरपाल रोकी भाटिया और भाजपा से पारस शर्मा में मुक़ाबला

ਭਾਜਪਾ ਪੰਜਾਬ ਵੱਲੋਂ ਨਗਰ ਨਿਗਮ ਦੀਆਂ ਚੋਣਾਂ ਦੇ ਲਈ ਚੁਣੇ ਗਏ ਉਮੀਦਵਾਰਾਂ ਦੀ ਸੂਚੀ
10/12/2024

ਭਾਜਪਾ ਪੰਜਾਬ ਵੱਲੋਂ ਨਗਰ ਨਿਗਮ ਦੀਆਂ ਚੋਣਾਂ ਦੇ ਲਈ ਚੁਣੇ ਗਏ ਉਮੀਦਵਾਰਾਂ ਦੀ ਸੂਚੀ

नगर निगम के पार्षद चुनाव के लिए कांग्रेस की टिकट लिस्ट
10/12/2024

नगर निगम के पार्षद चुनाव के लिए कांग्रेस की टिकट लिस्ट

AAP ने भंग किए ब्लॉक व सर्कल इंचार्ज नए सर्किल व ब्लॉक प्रधान चुने  जाएँगे वही पार्षद चुनावों में उतारने वाले चेहेरे हों...
14/10/2023

AAP ने भंग किए ब्लॉक व सर्कल इंचार्ज नए सर्किल व ब्लॉक प्रधान चुने जाएँगे वही पार्षद चुनावों में उतारने वाले चेहेरे होंगे

(जोनी गोयल लुधियाना):> वहीं, आम आदमी पार्टी इसके लिए तैयारियां भी शुरू कर चुकी हे। AAP ने आज ही ब्लॉक व सर्कल समितियों को भंग कर दिया है। सूचना है कि आने वाले 2 से 5 दिनों में नए सर्किल व ब्लॉक प्रधान चुने जाएंगे। अनुमान है कि इस लिस्ट में 90 प्रतिशत वही चेहरे होंगे, जिन्हें आम आदमी पार्टी पार्षद चुनावों में उतारने वाली है।पंजाब सरकार नवंबर महीने के पहले सप्ताह में नगर निगम चुनाव करवा सकती है। सरकार की कोशिश दिवाली से पहले चुनाव संपन्न करने की है। पंजाब गवर्नर बनवारी लाल पुरोहित के आदेशों पर लोकल बॉडी विभाग की तरफ से चुनाव आयोग को 15 नवंबर से पहले नगर निगम चुनाव करवाने के लिए लिखा गया है। जिसमें अब सिर्फ एक महीना ही बचा है।

09/07/2023

हिमाचल के कुल्लू क्षेत्र में पड़ता गुरुद्वारा मणिकर्ण साहिब के पास का दृश्य

09/07/2023

नंगल डैम पर हाई अलर्ट

09/07/2023

पंजाब में बारिश के चलते हाई अलर्ट DC लुधियाना की ओर से जारी किया गया ऑर्डर और कल बरसात के कारण सभी सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे  जिसमें स्कूलों को भी छुट्टी का ऐलान कर दिया गया 

13/06/2023

पंजाब में अभी अभी हुए भूकंप के झटके महसूस

27/05/2023

राष्ट्रीय अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के पंजाब प्रधान डिंपल राणा की और से करवाया जा रहा है महाराणा प्रताप जी का जयंती समारोह का आयोजन

जोनी गोयल )लु्धियाना :-राष्ट्रीय अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा और महाराणा प्रताप राजपूत सभा पंजाब लुधियाना की ओर से महाराणा प्रताप जी के जन्मदिवस पर 483 वां जयंती समारोह 28 मई को अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के पंजाब प्रधान डिंपल राणा की ओर से जालंधर बाईपास स्थित मल्होत्रा पैलेस में मनाया जा रहा है इस जयंती समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर राष्ट्रीय अखिल भारतीय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेंद्र सिंह तंवर व कांग्रेस के पूर्व स्पीकर के पी राणा और पंजाब के सभी विधायक उपस्थित होंगे डिंपल राणा ने महाराणा प्रताप जी के वीरता से भरे भरपूर जीवन पर रोशनी डालते हुए कहा कि महाराणा प्रताप जी 30 वर्षों तक विदेशी मुग़ल शासकों के समक्ष नहीं झुके और उनके साथ वीरता से मुक़ाबला किया डिंपल राणा ने सभी देश भक्त, और समाज की सभी गणमान्य व्यक्तियों देश प्रेमियों को इस जयंती समारोह में पहुँचने की अपील की है

* महाराणा प्रताप राजपूत सभा और अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की ओर से 13 वें रक्तदान कैंप का आयोजन किया गया * जीवन में एक...
27/01/2023

* महाराणा प्रताप राजपूत सभा और अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की ओर से 13 वें रक्तदान कैंप का आयोजन किया गया

* जीवन में एक बार रक्तदान कर बचाए अनमोल जिंदगीयां : बग्गा / पराशर

जोनी गोयल लुधियानाः—महाराणा प्रताप राजपूत सभा और अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की तरफ से आयोजित 13वें रक्तदान कैंप का शुभारंभ हवन यज्ञ के साथ हुआ। डिंपल राणा व राकेश मिन्हास की अध्यक्षता में स्थानीय ढोलेवाल स्थित महाराणा प्रताप पार्क एवम् लायब्रेरी के प्रांगण में आयोजित कैंप में 225 स्वयंसेवको ने रक्तदान कर मानवता की सेवा में योगदान दिया। इससे पूर्व 74वें गणतंतत्रा दिवस के उपलक्ष्य में विधायक मदन लाल बग्गा व अशोक पराशर पप्पी ने संयुक्त रुप से ध्वजारोहण कर गणतंत्रता दिवस की बधाई दी। कैंप का उदघाटन पार्षद ममता आशू व राजपूत कल्याण बोर्ड के पूर्व चेयरमैन दविन्द्र दर्शी ने महाराणा प्रताप की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जिवलत करके किया। भाजपा के प्रदेश महासचिव जीवन गुप्ता, जिला भाजपा अध्यक्ष रजनीश धीमान, यूथ डिवैलमैंट बोर्ड के चेयरमैन सुखविन्द्र सिंह बिंद्रा, मेयर बलकार सिंह संधू, सीनियर डिप्टी मेयर शाम सुन्दर मल्हौत्रा, जिला कांग्रेस अध्यक्ष संजय तलवाड़, महिला कांग्रेस पंजाब उपाध्यक्ष लीना टपारिया, कांग्रेस नेता ईश्वरजोत सिंह चीमा, भाजपा महासचिव कांतेन्दू शर्मा, भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता गुरदीप सिंह गोशा, पूर्व एडीसीपी सतीश मल्हौत्रा, भाजपा नेता विपन विनायक, पार्षद इकबाल सिंह सोनू डी.को, राजू अरोड़ा, अनिल पारती, जगजीत नौनी, विवेक विक्कू, व्यापारी नेता मनप्रीत सिंह बंटी, पूर्व पार्षद सुमित मल्हौत्रा व सोहन सिंह गोगा, युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव योगेश हांडा, महिला कांग्रेस अध्यक्ष मनीषा कपूर विशेष तौर पर कैंप में शामिल हुए। विधायक मदन लाल बग्गा व अशोक पराशर ने अपने संबोधन में दान की सूची में रक्तदान को मानव जीवन में सबसे बड़ा दान बताते हुए कहा कि दान स्वरुप भेंट की गई एक-एक रक्त की बंूद अनेक मानवीय जिंदगीयो को बचाने में अहम भूमिका अदा करती है। जनमानस को जीवन में एक बार रक्तदान अवश्य करने के लिए प्रेरित करते हुए उन्होने कहा कि अन्न का दान करने से जहां भूखे का पेट भरता है। वहीं रक्तदान करने से गंभीर बीमारियो से पीडि़त मरीजो व दुर्घटनाग्रस्त लोगो को नया जीवन मिलता है। मेयर बलकार संधू, ममता आशू,जीवन गुप्ता,दविन्द्र दर्शी, रजनीश धीमन व सुखविन्द्र बिंद्रा ने दोनों संगठनो की तरफ से किए जा रहे जनहित के कार्यो में हर तरह का योगदान देने का भरोसा दिलाया। डिंपल राणा व राकेश मिन्हास ने पिछले 13 वर्षो से हर वर्ष महाराणा प्रताप राजपूत सभा और अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की तरफ से मानवता की सेवा के प्रयासों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। इस अवसर पर डिंपल राणा,राकेश मिन्हास, अनिल ठाकुर, संत सिंह राणा, राणा रणजीत सिंह, डी.एस राणा, राजेश रत्न भारद्वाज, भगत संजीव कुमार, सोनी राणा, आशू राणा, गौतम पुंडीर, कमल डडवाल, अमरेन्द्रा गोविंद राव, संजीव राणा, ठाकुर चंचल सिंह, विश्वजीत ठाकुर, रविन्द्र पठानिया,राकेश राणा, रंधीर परमार, रंधीर बिट्टा, राज कुमार राणा, कुशल पाल राणा , नरिन्द्र मक्कड़, लक्की सूद, सौरव खरबंदा, ,कुलदीप शर्मा, अमित डोगरा, दिनेश राणा, राजेश राणा, मनोहर सिंह चंदेल, पुरषोतम भाटिया, प्रिंस दोआबा, संजय शर्मा, बिट्टू राणा, मिंटू राणा, कमलप्रीत सिंह बंटी, भजन लाल, राजीव लूथरा, राजेश राणा, कश्मीर सिंह पाटिल, निशांत राणा, हरजिन्द्र रेहमी, सुभाष गुप्ता, ,विशाल खोसला, दीपक डडवाल, अब्बास राजा, रवि वर्मा, अमृतपाल बंटी, कर्मचंद, अशोक जसरोटिया, लव्ली राजपूत, सुनील शुक्ला, नरेश शर्मा, बंटी राणा, बिल्लू राणा, रजनीश सूद, कपिल शक्करवाल, सुरिन्द्र डडवाल, नवदीप परमार, गुलजार गुलजारिया, अभिषेक राणा, प्रदीप कुमार दीपू सहित अन्य ने भी रक्तदान कैंप के आयोजन में सहयोग किया।

11/01/2023

P.c.s अफसरों की हड़ताल पर मुख्यमंत्री भगवंत मान के सख्त निर्देश,2 बजे तक डियूटी ज्वॉइन करो नही तो किया जाएगा

P.C.S अफसरों की हड़ताल पर मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सख्त निर्देश जारी कर दिये हैं,मुख्यमंत्री ने हड़ताल पर चल रहे सभी अधिकारियों के नाम चिट्ठी जारी कर उन्हें आज 2 बजे तक डियूटी ज्वॉइन करने के आदेश जारी किए हैं नही तो डियूटी जवाइन न करनेवाले सभी अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया किया जाएगा । पढ़े मुख्यमंत्री द्वारा जारी चिट्ठी ......

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when DAILY LIVE Bharat posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to DAILY LIVE Bharat:

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share