रिपब्लिक बिहार लाइव सबसे सम्मानित और भारत का तेजी से बढ़ने वाला न्यूज़ पोर्टल मे से एक है.
06/10/2025
मुजफ्फरपुर के सकरा में सीएम नीतीश उद्घाटन, शिलान्यास और लाभुक संवाद कार्यक्रम में शरीक हुए
#सकरा #सकरा_विधानसभा
06/07/2025
मुजफ्फरपुर के बरियारपुर थाना क्षेत्र में मुहर्रम जुलुस के दौरान मारपीट
04/06/2025
PMCH अस्पताल परिसर में 6 घंटे से मुजफ्फरपुर कुढ़नी से आई रेप की शिकार नबालिग तड़पती रही, बेड नहीं मिला। मेडिकल कर्मचारी कोरे कागज पर कुछ दस्तखत करवा रहे थे. कोई बोला नहीं पीड़ित आरोपी का नाम लिख रही हैं। समय से बेड और इलाज होता तो बच्ची आज अपने परिवार के साथ होती शायद..?
14/04/2025
मुजफ्फरपुर से 5 सूअर हुए गायब पुलिस कर रही तलाश
मुजफ्फरपुर जिले के भिखनपुरा निवासी राम सोगारथ मल्लिक ने अपने सूअर के गायब होने की सदर थान में एफआईआर दर्ज कराया हैं। वहीं पुलिस को अब गायब हुए 5 सूअरों की तलाश है।
कुढ़नी के 3 संदिग्धों को सूअरों को गायब करने के मामले में नामजद आरोपित बनाया गया है।।
गायब हुए सूअरों की तलाश में पुलिस सीसीटीवी फुटेज से साक्ष्य तलाश रही है।
12/04/2025
सीनेट के बैठक में छात्र राजद का हंगामा
मुजफ्फरपुर
29/03/2025
मुजफ्फरपुर जिला के सकरा प्रखंड के बिशुनपुर बघनगरी वार्ड नंबर 04के निवासी समाजसेवी अनिल मिश्रा के पुत्र शुभम कुमर ने मैट्रिक में 500 में 354 अंक लाकर अपने पूरे परिवार सहित मुजफ्फरपुर जिले का नाम रौशन किया है l।
Republic Bihar & Jharkhand की टीम इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करती है l
29/03/2025
मनियारी की अन्नु प्रिया मुजफ्फरपुर जिले की
Topper
मुजफ्फरपुर जिला के कुढ़नी प्रखंड के छीतरौलीं निवासी अरुण कुमार के पुत्री अन्नु प्रिया ने मैट्रिक में 500 में 471 अंक लाकर जिला टॉप हुई है।अपने पूरे परिवार सहित मुजफ्फरपुर जिले का नाम रौशन किया है l।
Republic Bihar & Jharkhand की टीम इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करती है l
29/03/2025
समस्तीपुर जिला के कल्याणपुर प्रखंड के फुलहरा निवासी रणजीत कुमार शर्मा के पुत्र प्रियांशु कुमार ने मैट्रिक में 500 में 400 अंक लाकर अपने पूरे परिवार सहित समस्तीपुर जिले का नाम रौशन किया है l।
Republic Bihar & Jharkhand की टीम इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करती है l
29/03/2025
मुजफ्फरपुर जिला के कुढ़नी प्रखंड के रामपुर बलरा निवासी रामेश्वर तिवारी के पुत्र रौनक कुमार ने मैट्रिक में 500 में 406 अंक लाकर अपने पूरे परिवार सहित मुजफ्फरपुर जिले का नाम रौशन किया है l।
Republic Bihar & Jharkhand की टीम इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करती है l
29/03/2025
29/03/2025
मुजफ्फरपुर जिला के सकरा प्रखंड के बिशुनपुर बघनगरी वार्ड नंबर 04के निवासी मुकेश मिश्रा के पुत्र आशीष मिश्रा ने मैट्रिक में 500 में 410 अंक लाकर अपने पूरे परिवार सहित मुजफ्फरपुर जिले का नाम रौशन किया है l।
Republic Bihar & Jharkhand की टीम इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करती है l
25/03/2025
महुआ थानेदार सुभाष प्रसाद अपने सरकारी क्वार्टर में एक लड़की के हाथ में अपना सरकारी हथियार थमाकर फोटो खिंचवाते हुए नजर आ रहे हैं। इस फोटो को पुस्टि Republic Bihar & Jharkhand नहीं करती है।
Be the first to know and let us send you an email when Republic Bihar & Jharkhand posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.