04/06/2025
PMCH अस्पताल परिसर में 6 घंटे से मुजफ्फरपुर कुढ़नी से आई रेप की शिकार नबालिग तड़पती रही, बेड नहीं मिला। मेडिकल कर्मचारी कोरे कागज पर कुछ दस्तखत करवा रहे थे. कोई बोला नहीं पीड़ित आरोपी का नाम लिख रही हैं। समय से बेड और इलाज होता तो बच्ची आज अपने परिवार के साथ होती शायद..?