24 ND MEDIA

24 ND MEDIA सभी छोटी व बड़ी खबरों की अपडेट जानने के लिए आपके आपने चैनल 24ND Media को फॉलो व लाइक करें। [email protected]

पूंडरी के वार्ड नंबर-7 कौल से चौधरी श्याम सुंदर सरपंच जी कोअखिल भारतीय रोड महासभा चुनाव के पहले चरण मेंडेलीगेट सर्वसम्मत...
16/09/2025

पूंडरी के वार्ड नंबर-7 कौल से चौधरी श्याम सुंदर सरपंच जी को
अखिल भारतीय रोड महासभा चुनाव के पहले चरण में
डेलीगेट सर्वसम्मति से चुने जाने पर हार्दिक बधाई 🎉👏

🙏 संपूर्ण वार्डवासी दिल की गहराईयों से धन्यवाद प्रकट करते हैं।

16/09/2025

जिला परिषद कैथल द्वारा गांव कौल के मुख्य स्थानों पर लगाए गए डस्टबिन।

16/09/2025
16/09/2025

गांव कौल में जिला परिषद व ग्राम पंचायत के तत्वावधान में किया गया सफाई अभियान

15/09/2025

ढांड की टूटी सड़कें और अंधेरे में हादसे : राजीव आर्य

ढांड की मुख्य सड़क महीनों से टूटी पड़ी है और जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे हादसों को न्योता दे रहे हैं।
साथ ही सड़क पर लगी स्ट्रीट लाइटें भी लंबे समय से खराब हैं।
अंधेरे और गड्ढों के कारण आए दिन लोग हादसों का शिकार हो रहे हैं।

प्रशासन से अपील है कि जल्द से जल्द टूटी सड़कों की मरम्मत करवाई जाए और स्ट्रीट लाइटों को दुरुस्त किया जाए।

#ढांड #सड़कें #हादसे #जनसमस्या

🚩 ताज़ा अपडेट 🚩पुंडरी वार्ड नंबर 72 से बलकार सिंह पुंडरी सर्वसम्मति से डेलीगेट चुने गए हैं।🙏 सभी कार्यकर्ताओं और लोगों न...
14/09/2025

🚩 ताज़ा अपडेट 🚩
पुंडरी वार्ड नंबर 72 से बलकार सिंह पुंडरी सर्वसम्मति से डेलीगेट चुने गए हैं।

🙏 सभी कार्यकर्ताओं और लोगों ने उन्हें अपना आशीर्वाद व समर्थन दिया।

13/09/2025

🚨 ध्यान दें गाँववासियों 🚨
युवा साथियों की आवाज़
कल रविवार सुबह 11 बजे
स्थान – गाँव की नदी का पुल
गाँव कौल की मुख्य समस्याओं को लेकर
बिजली की दिक़्क़त
🚧 टूटी हुई सड़क
इन मुद्दों पर युवाओं के नेतृत्व में होगा विरोध प्रदर्शन और चक्का जाम।
सभी युवा और बुजुर्ग समय पर अवश्य पहुँचे।
जय हो युवा शक्ति – भाईचारा अमर रहे।

#गाँव_की_आवाज़ #युवा_शक्ति #भाईचारा

अमेरिका में ट्रक में ज ल कर अमित की मौ *त, Body तक नहीं मिली, कैबिन पूरा मेल्ट हुआ, लॉक की वजह से बाहर नहीं निकल सका, दो...
13/09/2025

अमेरिका में ट्रक में ज ल कर अमित की मौ *त, Body तक नहीं मिली, कैबिन पूरा मेल्ट हुआ, लॉक की वजह से बाहर नहीं निकल सका, दो साल पहले डोंकी से अमेरिका गया था अमित, पानीपत के कुराना गांव का परिवार, कई सालों से रहता हैं करनाल

13/09/2025

गांव पाई की बेटियों ने बॉक्सिंग में गोल्ड मेडल जीतकर गांव का नाम रोशन किया 🥇👊
गांव लौटने पर बेटियों का ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया।
युवाओं ने बाजे-ढोल के साथ जीत की खुशी मनाई और बेटियों पर फूल बरसाए। 🌸

👏 खेलों में बेटियों की यह उपलब्धि पूरे क्षेत्र के लिए गर्व की बात है।

किसी भाई का जल भराव के कारण मकान खराब  हो गया है  तो ये फॉर्म है आप इसका प्रिंट निकलवा कर , साथ में मकान का फोटो , आधार ...
13/09/2025

किसी भाई का जल भराव के कारण मकान खराब हो गया है तो ये फॉर्म है आप इसका प्रिंट निकलवा कर , साथ में मकान का फोटो , आधार कार्ड , बैंक खाते की कॉपी लगा कर सरपंच से वेरीफाई करवा कर ,आप अपनी तहसील जमा करवा सकते हैं |

12/09/2025

कुरुक्षेत्र से बड़ी खबर

कुरुक्षेत्र के गांव तिगरी खालसा से जामबा जाने वाली सड़क पर सीआईए-2 की टीम ने रमबा और क्वारखेड़ी के बदमाशों को दबोच लिया। पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को काबू कर लिया है।

आगे की पूछताछ जारी है।

Address

Kaul

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when 24 ND MEDIA posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to 24 ND MEDIA:

Share