BBN TODAY

BBN TODAY Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from BBN TODAY, News & Media Website, .
(1)

मण्डी के यशवंत सिंह गुलेरिया YS Guleria  बने हिमाचल के सबसे बड़े उद्योग संगठन BBNIA के प्रधान! सर्वसम्मति से सौंपी कमान!
03/10/2025

मण्डी के यशवंत सिंह गुलेरिया YS Guleria बने हिमाचल के सबसे बड़े उद्योग संगठन BBNIA के प्रधान! सर्वसम्मति से सौंपी कमान!

नालागढ़ 03 अक्टूबर 2025बद्दी पुलिस द्वारा अवैध खनन के विरुद्ध कठोर कार्यवाही ✍️ देर रात पुलिस जिला बद्दी के थाना नालागढ़...
03/10/2025

नालागढ़ 03 अक्टूबर 2025
बद्दी पुलिस द्वारा अवैध खनन के विरुद्ध कठोर कार्यवाही ✍️
देर रात पुलिस जिला बद्दी के थाना नालागढ़ के अंतर्गत महादेव में अवैध खनन होने पर पुलिस को सूचना मिली जिसके अंतर्गत पुलिस टीम द्वारा मौके पर दबिश दी गई।
इस कार्रवाई के दौरान मौके से 02 जे.सी.बी. व 02 टिपर अवैध खनन कार्य में संलिप्त पाए गए।
जब्त वाहनों को थाना नालागढ़ में लाया गया है तथा दोषियों के पुलिस द्वारा जाती प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि इनके विरुद्ध आगामी कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है तथा बद्दी पुलिस द्वारा क्षेत्र में अवैध खनन गतिविधियों पर पैनी नज़र रखी जा रही है।
जिला पुलिस ने आमजन से भी की है कि यदि कहीं भी अवैध खनन की गतिविधि दिखाई दे तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि दोषियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जा सके।।

साई रोड़ पर आज सुबह से ही जाम की स्थिति बन गई जिससे स्कूल पहुंचने वाले बच्चे देरी से पहुंचे और कंपनियों में जाने वाले का...
03/10/2025

साई रोड़ पर आज सुबह से ही जाम की स्थिति बन गई जिससे स्कूल पहुंचने वाले बच्चे देरी से पहुंचे और कंपनियों में जाने वाले कामगार भी लेट हो गए ।।
अधिवक्ता डॉ संदीप सचदेवा और स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि त्यौहारों के मौसम को देखते हुए साई रोड़ पर सुबह 07 बजे से शाम 09 बजे तक भारी वाहनों की आवाजाही पूर्ण रूप से प्रतिबंधित की जाए ताकि लोगों को परेशानी न झेलनी पड़े।।

30/09/2025

ऊना में GST इंस्पेक्टर 50 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा ✍️
काम करने के बदले सवा लाख रिश्वत मांग रहा था ।

30/09/2025
30/09/2025

NH 105

बचत उत्सव या चपत उत्सव ।।कंपनियों की चालाकी के खेल में सरकार हुई फेल ✍️
30/09/2025

बचत उत्सव या चपत उत्सव ।।
कंपनियों की चालाकी के खेल में सरकार हुई फेल ✍️

29/09/2025

एक प्राइवेट स्कूल से शिक्षिका द्वारा छोटी क्लास के मासूम के साथ बेहरमी से पिटाई करने का मामला सामने आया है हालांकि अभी तक स्कूल का पता नहीं चल पाया है ।।
लेकिन इस वीडियो के सामने आने के बाद लोगों की तीखी प्रतिक्रिया सामने आ रही है जिसमें लोगों द्वारा इस शिक्षिका पर कठोर कार्यवाही करने मांग की जा रही है ।
आइए जानते है इस पर हमारे दर्शकों की की राय है ✍️

वेलफेयर सोसाईटी प्रधान रामबलि सिंह ने नगर निगम को भेजी अवैध निर्माण की शिकायतबीबीएन /  29 सितंबरहाउसिंग बोर्ड फेस 1 व फे...
29/09/2025

वेलफेयर सोसाईटी प्रधान रामबलि सिंह ने नगर निगम को भेजी अवैध निर्माण की शिकायत
बीबीएन / 29 सितंबर
हाउसिंग बोर्ड फेस 1 व फेस 2 में हो रहे अवैध निर्माण तथा बच्चों के खेलने वाले पार्क में लोगों द्वारा अवैध रूप से गाड़ी खडी किए जाने के विरोध में हाउसिंग बोर्ड निवासीयों ने सख्त आपति दर्ज करवाई है । जिसकी एक लिखित प्रतिलिपी वेलफेयर सोसाईटी प्रधान आरबी सिंह ने नगर निगम आयुक्त को सौंपी है । बकायदा इस शिकायत में मकान नम्बर व दुकान नम्बर के साथ पूरे प्रमाण के साथ यह जानकारी दी गई है कि कहां कहां पर अवैध निर्माण हो चुका है और किस स्थान पर वर्तमान में अवैध तरीके से निर्माण किया जा रहा है जिससे समय रहते विभाग द्वारा अवैध व अतिक्रमण पर लगाम कसी जाए व आम जनता को सुविधा उपलब्ध करवाई जा सके ।
रेजिडेंट्स वेलफेयर प्रधान ने जानकारी देते हुए बताया कि हाउसिंग बोर्ड काॅलोनी फेस 2 के मकान नं. 537, 542, 543, 544, 475, 445, 446, 472, 450, 342, 385, 395, 419, 421, 330, 331, 391, 225, 242, 282, तथा फेस 1 के मकान नं. 48, 29, 69, 64, 531, 532, तथा 526 सहित अनेक मकानों में लोगों द्वारा छोडे गए सैटबैक पर धडल्ले से अवैध निर्माण किया गया है जिसके कारण साथ वाले घरों की धूप, हवा पूरी तरह से बंद हो चुकी है । उन्होंने आरोप लगाया कि अधिकतर मकानों में बिना सत्यापन के किरायेदार रहते हैं और देर रात तक हुडदंगबाजी करते हैं जिससे स्थानीय निवासीयों, महिलाओं व स्कूली बच्चों को अनेक प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है ।
उन्होंने कहा कि कामर्शियल काम्पलेक्स के एससीओ नं 1 में एक दूकान के नक्शे को बदलकर पांच दुकानें बना दी गई हैं तथा साथ में पार्किंग की जगह पर स्थाई खोखा लगाकर और सीडियां बनाकर पार्किंग एरिया को पूरी तरह से खत्म कर दिया। गया है । इसके इलावा एससीओ 6 और 7 में वर्तमान में निर्माणाधीन दुकानों में दोनो तरफ अवैध निर्माण किया जा रहा है ।
जिसे तुरंत रोकने की आवश्यकता है ।
प्रधान ने कहा कि स्थानीय निवासियों की शिकायत के आधार पर वेलफेयर सोसाईटी द्वारा नगर निगम को लिखित में अवगत करवा दिया गया है । अब देखना है कितनी जल्दी शिकायत का समाधान होता है । उन्होने विभाग से जल्द से जल्द अवैध निर्माण रूकवाने तथा हो चुके अतिक्रमण को तोडने की मांग की है ।

BBN प्लाँखवाला झाड़माजरी के बेटे आर्यन ठाकुर ने विदेश में लहराया हिंदुस्तान का परचम ✍️
29/09/2025

BBN प्लाँखवाला झाड़माजरी के बेटे आर्यन ठाकुर ने विदेश में लहराया हिंदुस्तान का परचम ✍️

29/09/2025

BADDI नगर निगम को चंडीगढ़ प्रशासन से बहुत कुछ सीखने की जरूरत है ।
आप देखिए चंडीगढ़ से बाहर आते ही खुडा लोहारा में अवैध तौर पर बैठे रेहड़ी वालों को जो ट्रैफिक में बाधा बन रहे थे उनको वहां से खदेड़ दिया है ।
Baddi में हर जगह अवैध कब्जाधारी पैर पसार कर बैठे हुए हैं ।।

Address


Telephone

+919418020700

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when BBN TODAY posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to BBN TODAY:

  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share