29/09/2025
वेलफेयर सोसाईटी प्रधान रामबलि सिंह ने नगर निगम को भेजी अवैध निर्माण की शिकायत
बीबीएन / 29 सितंबर
हाउसिंग बोर्ड फेस 1 व फेस 2 में हो रहे अवैध निर्माण तथा बच्चों के खेलने वाले पार्क में लोगों द्वारा अवैध रूप से गाड़ी खडी किए जाने के विरोध में हाउसिंग बोर्ड निवासीयों ने सख्त आपति दर्ज करवाई है । जिसकी एक लिखित प्रतिलिपी वेलफेयर सोसाईटी प्रधान आरबी सिंह ने नगर निगम आयुक्त को सौंपी है । बकायदा इस शिकायत में मकान नम्बर व दुकान नम्बर के साथ पूरे प्रमाण के साथ यह जानकारी दी गई है कि कहां कहां पर अवैध निर्माण हो चुका है और किस स्थान पर वर्तमान में अवैध तरीके से निर्माण किया जा रहा है जिससे समय रहते विभाग द्वारा अवैध व अतिक्रमण पर लगाम कसी जाए व आम जनता को सुविधा उपलब्ध करवाई जा सके ।
रेजिडेंट्स वेलफेयर प्रधान ने जानकारी देते हुए बताया कि हाउसिंग बोर्ड काॅलोनी फेस 2 के मकान नं. 537, 542, 543, 544, 475, 445, 446, 472, 450, 342, 385, 395, 419, 421, 330, 331, 391, 225, 242, 282, तथा फेस 1 के मकान नं. 48, 29, 69, 64, 531, 532, तथा 526 सहित अनेक मकानों में लोगों द्वारा छोडे गए सैटबैक पर धडल्ले से अवैध निर्माण किया गया है जिसके कारण साथ वाले घरों की धूप, हवा पूरी तरह से बंद हो चुकी है । उन्होंने आरोप लगाया कि अधिकतर मकानों में बिना सत्यापन के किरायेदार रहते हैं और देर रात तक हुडदंगबाजी करते हैं जिससे स्थानीय निवासीयों, महिलाओं व स्कूली बच्चों को अनेक प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है ।
उन्होंने कहा कि कामर्शियल काम्पलेक्स के एससीओ नं 1 में एक दूकान के नक्शे को बदलकर पांच दुकानें बना दी गई हैं तथा साथ में पार्किंग की जगह पर स्थाई खोखा लगाकर और सीडियां बनाकर पार्किंग एरिया को पूरी तरह से खत्म कर दिया। गया है । इसके इलावा एससीओ 6 और 7 में वर्तमान में निर्माणाधीन दुकानों में दोनो तरफ अवैध निर्माण किया जा रहा है ।
जिसे तुरंत रोकने की आवश्यकता है ।
प्रधान ने कहा कि स्थानीय निवासियों की शिकायत के आधार पर वेलफेयर सोसाईटी द्वारा नगर निगम को लिखित में अवगत करवा दिया गया है । अब देखना है कितनी जल्दी शिकायत का समाधान होता है । उन्होने विभाग से जल्द से जल्द अवैध निर्माण रूकवाने तथा हो चुके अतिक्रमण को तोडने की मांग की है ।