Abhinav Pandey Live

  • Home
  • Abhinav Pandey Live

Abhinav Pandey Live Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Abhinav Pandey Live, News & Media Website, .

ऑनलाइन विज्ञापन हेतु संपर्क करें 9956223439,9506082523
harshodaytimesहिंदी समाचार पत्र हर्षोदय टाइम्स के स्वामित्व व उसके अधीन का सोशल मीडिया डिजिटल प्लेटफार्म है। हमारा उद्देश्य रोचक अंदाज में सच लोगों तक पहुंचाना है।

24/07/2025
24/07/2025

अनिल अंबानी के ठिकानों पर ED की छापेमारी

दिल्ली-मुंबई में एक साथ 35+ ठिकानों पर ये रेड चल रही है।
मामला 3 हजार करोड़ रुपए के बैंक लोन से जुड़ा हुआ है।

24/07/2025

इस वक्त की बड़ी खबर!!

2006 मुंबई ट्रेन ब्लास्ट केस!! सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के फैसले पर रोक लगाई.

वनप्लस ने अपना नया टैबलेट OnePlus Pad Lite लॉन्च किया है, जो स्टूडेंट्स, फैमिली यूज और डेली यूजर्स के लिए डिज़ाइन किया ग...
24/07/2025

वनप्लस ने अपना नया टैबलेट OnePlus Pad Lite लॉन्च किया है, जो स्टूडेंट्स, फैमिली यूज और डेली यूजर्स के लिए डिज़ाइन किया गया है। इसकी कीमत और फीचर्स काफी आकर्षक हैं। आइए जानते हैं इसके 9 खास फीचर्स:

- *बड़ा डिस्प्ले*: OnePlus Pad Lite में 11-इंच का LCD डिस्प्ले है, जिसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 85.3% और आस्पेक्ट रेशियो 16:10 है। यह मूवी देखने, पढ़ाई करने या गेम खेलने के लिए एकदम सही है।
- *आंखों की सुरक्षा*: इसमें 10-बिट कलर डेप्थ और 500 निट्स ब्राइटनेस है, साथ ही Eye Comfort टेक्नोलॉजी भी है जो ब्लू लाइट को कम करती है और आंखों पर दबाव नहीं डालती।
- *दमदार स्पीकर*: टैबलेट में Hi-Res Audio सर्टिफाइड क्वाड स्पीकर हैं जो सिनेमा जैसा साउंड अनुभव प्रदान करते हैं।
- *स्मूद परफॉर्मेंस*: OnePlus Pad Lite में MediaTek Helio G100 चिपसेट है और यह OxygenOS 15.0.1 पर चलता है, जो 36 महीनों तक स्मूद परफॉर्मेंस का वादा करता है।
- *प्रीमियम डिज़ाइन*: यह टैबलेट सिर्फ 7.39mm पतला और 530 ग्राम हल्का है, जिसका Aero Blue कलर प्रीमियम और नेचर-इंस्पायर्ड लगता है।
- *डॉल्बी एटमॉस*: इसमें चार स्पीकर्स के साथ Dolby Atmos का सपोर्ट है, जो वीडियो और गेमिंग के दौरान साउंड क्वालिटी को और भी बेहतर बनाता है।
- *वनप्लस डिवाइसेज से कनेक्टिविटी*: आप इसमें Screen Mirroring, Clipboard Sharing और Shared Gallery जैसे फीचर्स का उपयोग कर सकते हैं।
- *बड़ी बैटरी*: OnePlus Pad Lite में 9340mAh की बैटरी है जो 80 घंटे म्यूजिक प्लेबैक या 11 घंटे वीडियो स्ट्रीमिंग दे सकती है, साथ ही 33W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग भी है।
- *कीमत*: इसके दो वेरिएंट्स हैं - 6GB RAM + 128GB स्टोरेज (Wi-Fi) की कीमत ₹12,999 और 8GB RAM + 128GB स्टोरेज (Wi-Fi + 4G LTE) की कीमत ₹14,999 है। लॉन्च ऑफर के साथ ये वैल्यू फॉर मनी साबित होते हैं ¹।

24/07/2025

हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो

24/07/2025

महराजगंज पुलिस अधीक्षक ने किया कई चौकी प्रभारी को इधर उधर देखे सूची

तीन बच्चों का बाप दहेज के लिए पत्नी को कर रहा प्रताड़ित , केस दर्ज
24/07/2025

तीन बच्चों का बाप दहेज के लिए पत्नी को कर रहा प्रताड़ित , केस दर्ज

हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो

 #दिल्ली लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, सपा प्रमुख अखिलेश यादव और कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा सहित विपक...
22/07/2025

#दिल्ली लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, सपा प्रमुख अखिलेश यादव और कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा सहित विपक्षी सांसदों ने संसद के मॉनसून सत्र के दौरान बिहार ने विशेष गहन समीक्षा (SIR) के मुद्दे पर विरोध प्रदर्शन किया। हालांकि, मेरे पास इस घटना के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं है, लेकिन यह विपक्षी दलों द्वारा सरकार की नीतियों या कार्यों के खिलाफ एक आम विरोध का रूप लगता है।

राहुल गांधी के नेता विपक्ष बनने के बाद उनके अधिकार बढ़ गए हैं। नेता विपक्ष के रूप में, उन्हें सीबीआई निदेशक जैसे महत्वपूर्ण पदों के लिए चयन समिति का सदस्य होने और संसद की लोक लेखा समिति का अध्यक्ष होने जैसे अधिकार प्राप्त हैं। यह भूमिका उन्हें संसद में महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करने और सरकार को जवाबदेह ठहराने का अवसर प्रदान करती है ¹।

अखिलेश यादव ने एक अन्य मामले में राहुल गांधी के समर्थन में बयान दिया था, जब राहुल गांधी को संभल नहीं जाने दिया गया था। अखिलेश यादव ने कहा था कि प्रशासन भाजपा के इशारे पर काम कर रहा है और विपक्षी नेताओं को रोका जा रहा है, जो लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है ²।

Abhinaw Sheshmani Pandey ABP News हर्षोदय टाइम्स Mahrajganj Live Zee News Sheshmani PandeyABP Newsहर्षोदय टाइम्सMahrajganj LiveZee News

21/07/2025

केरल के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ मार्क्सवादी नेता वी. एस. अच्युतानंदन का निधन हो गया है। उनकी उम्र 101 वर्ष थी। यह जानकारी भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) ने दी है।

 #दिल्ली_लखनऊ नेशनल हाईवे पर रविवार रात एक बड़ा हादसा हुआ, जिसमें ब्रजघाट के पास कांवड़ियों की बाइक को ट्रैक्टर-ट्रॉली न...
21/07/2025

#दिल्ली_लखनऊ नेशनल हाईवे पर रविवार रात एक बड़ा हादसा हुआ, जिसमें ब्रजघाट के पास कांवड़ियों की बाइक को ट्रैक्टर-ट्रॉली ने टक्कर मार दी। इस हादसे में दो कांवड़ियों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल कांवड़िये को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।

हादसे की जानकारी:

- हादसा रविवार रात 10:15 बजे दिल्ली हाईवे के ओवरब्रिज पर हुआ।
- तीन कांवड़िये मोटर साइकिल से लौट रहे थे, तभी सामने से आ रही ट्रैक्टर-ट्रॉली ने जोरदार टक्कर मार दी।
- टक्कर इतनी जोरदार थी कि दो कांवड़ियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।

मृतकों की जानकारी:

- अनुज (22) और नितिन (21) दोनों एक ही गांव के रहने वाले थे।
- अनुज एक प्राइवेट फैक्ट्री में काम करता था, जबकि नितिन ट्रक चलाता था और कांवड़ लेने के लिए अपने घर आया था।

पुलिस कार्रवाई:

- पुलिस ने घायल कांवड़िये को अस्पताल में भर्ती कराया है।
- ट्रैक्टर ट्रॉली चालक फरार हो गया है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।
- परिजनों से तहरीर मिलने के बाद इस मामले में जांच को आगे बढ़ाया जाएगा। ¹.

Address


Telephone

+919506082523

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Abhinav Pandey Live posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share