23/07/2025
मोहम्मदीपूर (मानियर मठ)में “बिहार बदलाव सभा ” में उमड़े भारी जनसैलाब ने साबित कर दिया है की मोहिउद्दीन नगर विधानसभा में अब यहां का बेटा,भाई यहाँ के लोग विधायक होने जा रहा है। उक्त बातों के साथ
राहुल कुमार सिंह ने किया सभा को संबोधित।
समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीन नगर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत महमद्दीपुर पंचायत के मटिऔर मठ पर बीते कल जन सुराज के जनसभा का आयोजन हुआ। जनसभा में सैकड़ो लोग शामिल हुए मोहिउद्दीन नगर के बेटा के नाम से जाने माने राहुल कुमार सिंह Rahul Kumar Singh ने स्थानीय वर्तमान विधायक एवं पूर्व विधायक पर भारी आरोप लगाए उन्होंने कहा कि बीते 10 वर्षों में वर्तमान और पूर्व विधायकों द्वारा किसी प्रकार की सुविधा का लाभ यहां के स्थानीय लोगों को नहीं मिला ना किसी गली के चौराहे तक रास्ता बनी ना यहां के स्थानीय बेटा को कोई नौकरी मिल सका और ना ही महिलाओं को किसी प्रकार की रोजगार की साधन दिया गया ,तो सहानुभूति और किसी भी पूजापाठ मैं उपस्थित होने से अपने लाखों की वोट ना गवाई और अपने बेटे के लिए अपने परिवार के उत्थान के लिए रोजगार के लिए वोट दीजिए और जन सुराज को चुनिए यहां के बेटा को चुनिए उक्त बातों के साथ सभा के आयोजक राहुल कुमार सिंह ने अपने बात को रखते हुए लोगों को अपने हक की मांग हेतु पलायन रोकने हेतु एवं विधानसभा में ही अच्छी रोजगार के लिए यहां के लोगों को चुनने का अनुरोध किए।।।।
कार्यक्रम के अध्यक्षता श्री सुरेश सिंह एवं संचालन श्री शिवनाथ सिंह ने किया। ।।साथ में श्री संजय गौतम , श्री राम बालक पासवान , श्री साकेत प्रसाद , श्री नवीन कुमार , श्री हेमन्त कुमार , श्री करनजीत ,श्री जेपी सिंह ,श्री जीतू राम ,के साथ हजारों लोग शामिल हुए। ।।
fans Samastipur Ram Mohan Roy Mohiuddin Nagar ReporterRavi
#