Bihar33 News

Bihar33 News संवाद, प्रचार, जन गन की आवाज :मोहिउद्दीन नगर विधानसभा

10/08/2025

समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीन नगर, मोहनपुर, विद्यापति नगर प्रखंड के 12 से अधिक पंचायत बाढ़ग्रस्त है।
लगातार गंगा नदी के उफान से जलस्तर तेजी से बढ़ रहा लोग परेशान होकर कर रहे हैं पलायन या बांध पर बना रहे बसेरा अभी तक किसी प्रकार की सुविधा नहीं मिल पाई लोग त्रस्त होकर इंतजार कर रहे हैं।

#बिहार #समस्तीपुर #मोहिउद्दीननगर ..

08/08/2025

रक्षाबंधन के अवसर पर सड़कों पर लगी भीषण जाम समस्तीपुर मुसरीघरारी मुख्य पद बुरी तरह से जाम में फंसे लोग घंटे करना पड़ रहा है प्रतीक्षा

08/08/2025

परेशान लोग लगा रहे हैं गुहार पर कोई सुनने को नहीं है तैयार।??? वाह मेरे बिहार।

08/08/2025

अब क्या ही कहना, लोग त्रस्त , लाचार बैठे उम्मीद लगाए
#फ्लूड #मोहिउद्दीननगर #समस्तीपुर #बिहार

07/08/2025

घर के अंदर लोग कई दिनों से बंद न जाने आने की साधन न सुविधा न खान-पान की व्यवस्था न राहतमंद सामग्री, न चारा, न देखने वाला और ना कोई सुनने वाला यह हालात स्थिति बाढ़ के इस घड़ी में जबकि लोगों को इन गरीब दलित वंचितों के लिए आगे बढ़कर सहायता करना चाहिए , लेकिन अभी तक किसी प्रकार की कोई सेवा नहीं।
यही है बिहार की विकास यही है मोहिउद्दीन नगर की उन्नति।
#गंगा

07/08/2025
07/08/2025

लोग अपनी समस्याओं को लेकर तरसते हैं ना खाने की सुविधा है ना रहने की साधन है लेकिन अभी तक किसी प्रकार की सेवा सुविधा की बात नहीं कहीं जा रही उन लोगों को किस प्रकार से अपना जीवन यापन करेंगे इसकी क्या व्यवस्था है इसकी बात नहीं कहीं जा रही।
नहीं यहां के स्थानीय जनप्रतिनिधि है नहीं नेता मंत्री है ना ही विधायक जी और ना ही अंचल अधिकारी कोई ना सुनने वाला और ना ही करने वाला ऐसी बाढ़ की स्थिति में ऐसी समस्या जनक घड़ी में आज उनके साथ कोई खड़ा नहीं है अपनी समस्याओं को लेकर यह सड़क पर उतरे गरीब और बेसहाय लोग।

07/08/2025

न कोई देखने वाला और न ही करने वाला,।

07/08/2025

Samastipur :: जिले के मोहिउद्दीन नगर प्रखंड हुआ रेड अलर्ट
सुल्तानपुर गांव हुआ जल में प्रवेश गंगा नदी के उफान में बढ़ते जल पूरे गांव को चारों तरफ से घेर लिया है।

06/08/2025

बढ़ते जल स्तर से ग्रामीण परेशान, रेड एलर्ट हुआ क्षेत्र।
समस्तीपुर जिले के मोहनपुर प्रखंड अंतर्गत बेरी बिशनपुर गांव में जलस्तर तेजी से बढ़ रही वहीं ग्रामीण अपने मवेशी एवं बच्चों को लेकर भागते दिखे।

06/08/2025

#समस्तीपुर :: जिले के मोहनपुर प्रखंड के मटीयौर पंचायत के बेरी विशनपुर से लोग पलायन के स्थिति में । अभी तक किसी प्रकार की सुविधा का प्रबंध नहीं

23/07/2025

मोहम्मदीपूर (मानियर मठ)में “बिहार बदलाव सभा ” में उमड़े भारी जनसैलाब ने साबित कर दिया है की मोहिउद्दीन नगर विधानसभा में अब यहां का बेटा,भाई यहाँ के लोग विधायक होने जा रहा है। उक्त बातों के साथ
राहुल कुमार सिंह ने किया सभा को संबोधित।

समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीन नगर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत महमद्दीपुर पंचायत के मटिऔर मठ पर बीते कल जन सुराज के जनसभा का आयोजन हुआ। जनसभा में सैकड़ो लोग शामिल हुए मोहिउद्दीन नगर के बेटा के नाम से जाने माने राहुल कुमार सिंह Rahul Kumar Singh ने स्थानीय वर्तमान विधायक एवं पूर्व विधायक पर भारी आरोप लगाए उन्होंने कहा कि बीते 10 वर्षों में वर्तमान और पूर्व विधायकों द्वारा किसी प्रकार की सुविधा का लाभ यहां के स्थानीय लोगों को नहीं मिला ना किसी गली के चौराहे तक रास्ता बनी ना यहां के स्थानीय बेटा को कोई नौकरी मिल सका और ना ही महिलाओं को किसी प्रकार की रोजगार की साधन दिया गया ,तो सहानुभूति और किसी भी पूजापाठ मैं उपस्थित होने से अपने लाखों की वोट ना गवाई और अपने बेटे के लिए अपने परिवार के उत्थान के लिए रोजगार के लिए वोट दीजिए और जन सुराज को चुनिए यहां के बेटा को चुनिए उक्त बातों के साथ सभा के आयोजक राहुल कुमार सिंह ने अपने बात को रखते हुए लोगों को अपने हक की मांग हेतु पलायन रोकने हेतु एवं विधानसभा में ही अच्छी रोजगार के लिए यहां के लोगों को चुनने का अनुरोध किए।।।।

कार्यक्रम के अध्यक्षता श्री सुरेश सिंह एवं संचालन श्री शिवनाथ सिंह ने किया। ।।साथ में श्री संजय गौतम , श्री राम बालक पासवान , श्री साकेत प्रसाद , श्री नवीन कुमार , श्री हेमन्त कुमार , श्री करनजीत ,श्री जेपी सिंह ,श्री जीतू राम ,के साथ हजारों लोग शामिल हुए। ।।

fans Samastipur Ram Mohan Roy Mohiuddin Nagar ReporterRavi

#

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Bihar33 News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Bihar33 News:

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share